UPSC (IAS) प्रीलिम्स + मुख्य परीक्षा करेंट अफेयर्स डेली अभ्यास 13 फरवरी 2025

मुख्य परीक्षा: आज का मॉडल प्रश्न

प्रश्न: ट्रम्प की पारस्परिक (reciprocal ) टैरिफ —————–पर चर्चा कीजिये? (GS-3)

प्रारंभिक परीक्षा: आज के टेस्ट प्रश्न (WHATSAPP: 7428811251/9818187354 FOR MONTHLY PDF)

प्रश्न: मिशन अमृत सरोवर (Mission Amrit Sarovar) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. इसे केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया।
2. इस मिशन का उद्देश्य प्रत्येक जिले में 75 तालाब बनाना या जीर्णोद्धार करना है।
3. मिशन अमृत सरोवर के अंतर्गत कार्यों को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (MGNREGS) जैसी विभिन्न योजनाओं के समन्वय से लागू किया जा रहा है।
उपर्युक्त कितने कथन सही हैं?
(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) सभी तीन
(d) कोई नहीं

प्रश्न: “राज्यों में पंचायतों को वित्तीय हस्तांतरण की स्थिति – एक साक्ष्य आधारित रैंकिंग” (Status of Devolution to Panchayats in StatesAn Indicative Evidence Based Ranking) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को छह मापदंडों के आधार पर रैंक किया गया।
2. इस रैंकिंग में पहले पाँच राज्य क्रमशः कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश रहे।
3. वित्तीय हस्तांतरण की स्थिति 2013-14 में 39.9% से बढ़कर 2021-22 में 43.9% हो गई।
उपर्युक्त कितने कथन सही हैं?
(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) सभी तीन
(d) कोई नहीं

प्रश्न: स्वायत्त प्रणालियों के उद्योग गठबंधन (Autonomous Systems Industry Alliance – ASIA) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. इसे भारत और अमेरिका ने 2025 में प्रधानमंत्री की अमेरिका यात्रा के दौरान लॉन्च किया।
2. यह पहल पानी के अंदर डोमेन जागरूकता प्रौद्योगिकियों (Underwater Domain Awareness Technologies) में सहयोग पर केंद्रित होगी।
उपर्युक्त कितने कथन सही हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2

प्रश्न: केसर (Saffron) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. केसर पौधे (Crocus Sativus) के सूखे वर्तिकाग्र (stigmata) से प्राप्त होता है।
2. भारत दुनिया का सबसे बड़ा केसर उत्पादक देश है।
3. भारत में उत्पादित 90% केसर जम्मू और कश्मीर में उगाया जाता है, जिसमें अधिकांश रामबन जिले में उगाया जाता है।
उपर्युक्त कितने कथन सही हैं?
(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) सभी तीन
(d) कोई नहीं  

प्रश्न: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. खनिज संसाधन संपन्न शहर गोमा (Goma) सूडान और दक्षिण सूडान की सीमा पर स्थित है।
2. M23 विद्रोही गुट (M23 Militia) यमन में सक्रिय है।
उपर्युक्त में से कितने कथन सही हैं?
(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) दोनों सही
(d) दोनों गलत

प्रश्न: आपदा रोधी अवसंरचना गठबंधन (Coalition for Disaster Resilient Infrastructure – CDRI) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. यह एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है जिसे भारत के प्रधानमंत्री द्वारा लॉन्च किया गया।
2. इसे UNFCCC-COP21 में लॉन्च किया गया।
3. इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है।
उपर्युक्त में से कितने कथन सही हैं?
(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) सभी तीन
(d) कोई नहीं

(ANSWER & EXPLANATION: पूरे एक माह की कम्पाइल्ड क्विज, उत्तर और व्याख्या PDF में उपलब्ध है। इसके अलावा एक सप्ताह के क्विज के साथ उत्तर और विस्तृत व्याख्या UPSC करंट अफेयर्स साप्ताहिक टेस्ट (36 MCQ) के साथ भी उपलब्ध हैं। उत्तर और व्याख्या के साथ यूपीएससी करंट MCQ देखने के लिए साप्ताहिक टेस्ट को सब्सक्राइब कीजिये। साप्ताहिक टेस्ट देने के लिए यहां क्लिक करें।

पूर्ण टेस्ट कैसे एक्सेस करें: UPSC करेंट अफेयर्स टेस्ट MCQ, उत्तर और विस्तृत व्याख्या एक्सेस करने के लिए आपको एक वर्ष के लिए सब्सक्राइब करने की आवश्यकता है। एक साल का टेस्ट शुल्क 1300 रुपये है। प्रतिदिन 6 प्रश्न UPSC प्रारंभिक परीक्षा स्तर के होंगे, जैसा कि आप ऊपर देख सकते हैं। सब्सक्राइब करने के बाद, आपकी ईमेल आईडी हमारे डेटाबेस में जोड़ दी जाएगी। आपको हर महीने के अंत में उत्तर और व्याख्या के साथ दैनिक संकलित UPSC current affairs MCQs + mains model की मासिक PDF भी ईमेल से प्राप्त होंगी। (नोट: आप प्रतिमाह भी टेस्ट MCQ + Mains model question PDF खरीद सकते हैं। एक माह की PDF (180 MCQs+ 25 UPSC GS mains model ) 120 रुपये का भुगतान कर भी खरीद सकते हैं।) पेमेंट कैसे करें: आप सीधे 1300 रुपये (एक वर्ष सब्सक्रिप्शन) या 120 रुपये (एक महीने की PDF) मोबाइल नंबर 9818187354 पर GOOGLE PAY/PAYTM/PHONE PE के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं। WHATSAPP: 9818187354/7428811251 

error: Content is protected !!