UPSC (IAS) प्रीलिम्स + मुख्य परीक्षा करेंट अफेयर्स डेली अभ्यास 11 & 12 जनवरी 2025
मुख्य परीक्षा: आज का मॉडल प्रश्न
प्रश्न: प्रश्न: भारत का कृषि क्षेत्र सीमित मात्रा में निकाले जा सकने वाले सिंचाई योग्य भूजल संसाधनों—————————–आप क्या उपाय सुझाइएगा? (GS-1)
प्रारंभिक परीक्षा: आज के टेस्ट प्रश्न (WHATSAPP: 7428811251/9818187354 FOR MONTHLY PDF)
प्रश्नः सोपस्टोन के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. यह एक रूपांतरित चट्टान है
2. इसे ‘लघु खनिज’ घोषित किया गया है।
3. भारत में सोपस्टोन के भंडार केवल राजस्थान में पाए जाते हैं।
उपर्युक्त में से कितने कथन सत्य हैं?
(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) सभी तीन
(d) कोई नहीं
प्रश्नः पैंगोलिन के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. पैंगोलिन मुख्यतः रात्रिचर प्राणी हैं।
2. भारतीय पैंगोलिन भारत में पाई जाने वाली एकमात्र पैंगोलिन प्रजाति है।
3. चींटियाँ उनका पसंदीदा आहार हैं।
उपर्युक्त में से कितने कथन सत्य हैं?
(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) सभी तीन
(d) कोई नहीं
प्रश्नः निम्नलिखित में से किस संदर्भ में ‘फॉस-चेक’ (Phos-Chek) टर्म का उल्लेख किया जाता ?
(a) अग्निरोधक
(b) जीन एडिटिंग
(c) क्वांटम संचार
(d) साइबर सुरक्षा
प्रश्नः टोल्यूनि (toluene) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. टोल्यूनि सुगंधित हाइड्रोकार्बन है जो प्राकृतिक रूप से पाया जाता है।
2. भारत में टोल्यूनि का उत्पादन नहीं होता है।
3. इसका उपयोग दवा उद्योग में भी किया जाता है।
उपर्युक्त में से कितने कथन सत्य हैं?
(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) सभी तीन
(d) कोई नहीं
प्रश्नः “आधिकारिक सांख्यिकी के लिए बिग डेटा और डेटा साइंस पर संयुक्त राष्ट्र विशेषज्ञ समिति (UN-CEBD)” के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इसकी स्थापना 2014 में हुई थी और इसका पहला अध्यक्ष ऑस्ट्रेलिया था।
2. भारत इस समिति का सदस्य नहीं है।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
(ए) केवल 1
(बी) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
प्रश्नः सिल्वर नैनोवायर-आधारित कंडक्टिव इंक के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1.इसका उपयोग आमतौर पर प्रिंटेड सर्किट बोर्डों पर सर्किट की मरम्मत या सुधार के लिए किया जाता है।
2. भारत सिल्वर नैनोवायर-आधारित प्रवाहकीय स्याही का निवल (नेट) निर्यातक देश है।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
(ANSWER & EXPLANATION: पूरे एक माह की कम्पाइल्ड क्विज, उत्तर और व्याख्या PDF में उपलब्ध है। इसके अलावा एक सप्ताह के क्विज के साथ उत्तर और विस्तृत व्याख्या UPSC करंट अफेयर्स साप्ताहिक टेस्ट (36 MCQ) के साथ भी उपलब्ध हैं। उत्तर और व्याख्या के साथ यूपीएससी करंट MCQ देखने के लिए साप्ताहिक टेस्ट को सब्सक्राइब कीजिये। साप्ताहिक टेस्ट देने के लिए यहां क्लिक करें।
पूर्ण टेस्ट कैसे एक्सेस करें: UPSC करेंट अफेयर्स टेस्ट MCQ, उत्तर और विस्तृत व्याख्या एक्सेस करने के लिए आपको एक वर्ष के लिए सब्सक्राइब करने की आवश्यकता है। एक साल का टेस्ट शुल्क 1500 रुपये है। प्रतिदिन 6 प्रश्न UPSC प्रारंभिक परीक्षा स्तर के होंगे, जैसा कि आप ऊपर देख सकते हैं। सब्सक्राइब करने के बाद, आपकी ईमेल आईडी हमारे डेटाबेस में जोड़ दी जाएगी। आपको हर महीने के अंत में उत्तर और व्याख्या के साथ दैनिक संकलित UPSC current affairs MCQs + mains model की मासिक PDF भी ईमेल से प्राप्त होंगी। (नोट: आप प्रतिमाह भी टेस्ट MCQ + Mains model question PDF खरीद सकते हैं। एक माह की PDF (180 MCQs+ 25 UPSC GS mains model ) 130 रुपये का भुगतान कर भी खरीद सकते हैं।) पेमेंट कैसे करें: आप सीधे 1500 रुपये (एक वर्ष सब्सक्रिप्शन) या 130 रुपये (एक महीने की PDF) मोबाइल नंबर 9818187354 पर GOOGLE PAY/PAYTM/PHONE PE के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं। WHATSAPP: 9818187354/7428811251