फ़ॉकलैंड द्वीप पर कमीशन फॉर डायलाग का गठन

अर्जेंटीना के विदेश मामलों के मंत्री, सैंटियागो कैफिएरो ने 24 अप्रैल 2022 को नयी दिल्ली में फ़ॉकलैंड द्वीप (माल्विनास द्वीप समूह) समूह पर यूनाइटेड किंगडम के साथ वार्ता के लिए एक आयोग (The Commission for Dialogue) शुरू किया है।

  • आयोग का शुभारंभ करते हुए श्री सैंटियागो कैफिएरो ने “क्षेत्रीय विवाद” को हल करने के लिए भारत के पारंपरिक समर्थन को स्वीकार किया और कहा, “अर्जेंटीना और भारत समान उपनिवेशवाद विरोधी विरासत और मूल्यों को साझा करते हैं।”
  • यह आयोग संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों और माल्विनास द्वीप समूह के प्रश्न पर अन्य अंतरराष्ट्रीय मंचों की घोषणाओं के अनुपालन को बढ़ावा देना चाहता है, जो शांतिपूर्ण और निश्चित समाधान खोजने के लिए अर्जेंटीना और यूनाइटेड किंगडम के बीच वार्ता को फिर से शुरू करने का आह्वान करता है।
  • फ़ॉकलैंड द्वीप समूह (अर्जेंटीना में माल्विनास) दक्षिण अटलांटिक महासागर में पेटागोनियन शेल्फ पर एक द्वीपसमूह है। संयुक्त राष्ट्र के चार्टर के अनुच्छेद 73 ई के तहत यूनाइटेड किंगडम ऑफ ग्रेट ब्रिटेन और उत्तरी आयरलैंड द्वारा 1946 से गैर-स्वशासी क्षेत्रों की संयुक्त राष्ट्र सूची में हैं।
  • वर्तमान में यह यूनाइटेड किंगडम ऑफ ग्रेट ब्रिटेन और उत्तरी आयरलैंड के प्रशासन के अधीन है।
  • अर्जेंटीना का कहना है कि ब्रिटेन ने इसे अपना उपनिवेश बना रखा है। इस द्वोप को लेकर दोनों देशों के बीच 1982 में फ़ॉकलैंड युद्ध भी हो चुका है।

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

UPC प्रारंभिक परीक्षा दैनिक/वार्षिक  सामान्य अध्ययन-1 अभ्यास (हिंदी माध्यम मानक अभ्यास)

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

error: Content is protected !!