प्रधानमंत्री ने ‘JITO Connect 2022’ के उद्घाटन सत्र को संबोधित किया

PM addressing JITO Connect 2022

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 6 मई, 2022 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जैन अंतरराष्ट्रीय व्यापार संगठन के ‘जीतो कनेक्ट 2022’ (JITO Connect 2022) के उद्घाटन सत्र को संबोधित किया।

  • जैन अंतरराष्ट्रीय व्यापार संगठन (JITO-Jain International Trade Organisation) दुनिया भर में जैनियों को जोड़ने वाला एक वैश्विक संगठन है।
  • जीतो कनेक्ट आपसी नेटवर्किंग एवं व्यक्तिगत संवाद का एक अवसर प्रदान करते हुए व्यापार और उद्योग जगत की मदद करने का एक प्रयास है।
  • ‘जीतो कनेक्ट 2022’ पुणे के गंगाधाम एनेक्स में 6 से 8 मई तक आयोजित किया गया एक तीन-दिवसीय कार्यक्रम था और इसमें व्यापार एवं अर्थव्यवस्था से संबंधित विविध मुद्दों पर कई सत्र शामिल थे।
  • प्रधानमंत्री ने उपस्थित जनसमुदाय से ‘EARTH– अर्थ’  के लिए काम करने का आग्रह किया। उन्होंने विस्तार से बताया कि ‘E’ का अर्थ है; एनवायरमेंट यानि पर्यावरण की समृद्धि। उन्होंने उनसे इस पर भी चर्चा करने का आग्रह किया कि वे अगले वर्ष 15 अगस्त तक हर जिले में कम से कम 75 अमृत सरोवर बनाने के प्रयासों को कैसे समर्थन कर सकते हैं।
  • ‘A’ का अर्थ है; एग्रीकल्चर, यानि कृषि को अधिक लाभकारी बनाना और प्राकृतिक खेती, कृषि प्रौद्योगिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में अधिक से अधिक निवेश करना।
  • ‘R’ का अर्थ है; रीसाईकल यानि पुनर्चक्रण और चक्रीय अर्थव्यवस्था पर जोर देना, पुन: उपयोग, कम उपयोग और पुनर्चक्रण के लिए काम करना।
  • ‘T’ का अर्थ है; टेक्नोलॉजी यानि प्रौद्योगिकी को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक ले जाना। उन्होंने लोगों से इस बात पर विचार करने का आग्रह किया कि वे ड्रोन तकनीक जैसी अन्य उन्नत तकनीक को और अधिक सुलभ कैसे बना सकते हैं।
  • ‘H’ का अर्थ है; हेल्थकेयर, यानि स्वास्थ्य देखभाल, उन्होंने कहा कि आज सरकार देश के हर जिले में स्वास्थ्य देखभाल और मेडिकल कॉलेज जैसी व्यवस्थाओं के लिए बहुत काम कर रही है।

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

error: Content is protected !!