करेंट अफेयर्स टेस्ट क्विज (MCQ)-एकदिवसीय परीक्षा- 15 & 16 फरवरी 2024
प्रश्न: सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बांड योजना (EBS) को किस अनुच्छेद में निहित सूचना के अधिकार का उल्लंघन मानकर रद्द कर दिया?
(a) संविधान का अनुच्छेद 19(1)(a)।
(b) संविधान का अनुच्छेद 19(1)(c)।
(c) संविधान का अनुच्छेद 19(1)(g)।
(d) संविधान का अनुच्छेद 21
उत्तर (a)
प्रश्नः फरवरी 2024 में मंदी में फंसने के बाद किस देश ने दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का अपना स्थान खो दिया?
(a) जर्मनी
(b) फ्रांस
(c) जापान
(d) यूनाइटेड किंगडम
उत्तर (c)
प्रश्नः बीपीसीएल ने निम्नलिखित में से किस परिसर में विश्व का पहला ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट स्थापित करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) कालीकट हवाई अड्डा
(b) कोचीन हवाई अड्डा
(c) गोवा हवाई अड्डा
(d) सूरत हवाई अड्डा
उत्तर (b)
UPSC प्रारंभिक परीक्षा वीकली करेंट अफेयर्स टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः फरवरी 2024 में किस निजी कंपनी के ओडीसियस लैंडर को स्पेसएक्स फाल्कन 9 रॉकेट द्वारा लॉन्च किया गया?
(a) पेरेग्रीन
(b) इंटूटिव मशीन्स
(c) ब्लू ओरिजिन
(d) यूरोलुना
उत्तर (b)
प्रश्न बीमा सुगम के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. इसे IRDAI द्वारा लॉन्च किया गया है।
2. यह एक एकीकृत बीमा पॉलिसी है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
उत्तर (a)
प्रश्नः निम्नलिखित में से किस केंद्रीय मंत्रालय ने ‘संगम: डिजिटल ट्विन’ पहल का अनावरण किया है?
(a) इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय
(b) संचार मंत्रालय
(c) सूचना और प्रसारण मंत्रालय
(d) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
उत्तर (b)
UPSC प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा डेली करेंट अफेयर्स टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः हाल ही में खासी समुदाय के स्वतंत्रता सेनानी यू तिरोत सिंह की प्रतिमा का अनावरण कहां किया गया?
(a) नेपीडॉ
(b) काठमांडू
(c) ढाका
(d) बैंकॉक
उत्तर (c)
प्रश्नः पहला डिजिटल इंडिया फ्यूचर स्किल्स शिखर सम्मेलन कहां आयोजित हुआ?
(a) बेंगलुरु
(b) हैदराबाद
(c) चेन्नई
(d) गौहाटी
उत्तर (d)
प्रश्नः “ई-जागृति” पोर्टल किस उद्देश्य से लॉन्च किया गया है?
(a) स्वच्छता लाभों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए
(b) केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी के लिए
(c) उपभोक्ता शिकायतों का निवारण के लिए
(d) मौलिक कर्तव्यों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए
उत्तर (c)
प्रश्नः हाल ही में, किस सागर में पाषाण युग में उपयोग की जाने वाली सबसे पुरानी ज्ञात मानव निर्मित शिकार संरचनाओं में से एक की खोज की गई?
(a) बाल्टिक सागर
(b) बंगाल की खाड़ी
(c) लाल सागर
(d) कैरेबियन सागर
उत्तर (a)
ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। पूरे 30 दिनों का प्रश्न एक PDF में व्याख्या सहित: 60 रुपये (ONE MONTH), एक साल के लिए SUBSCRIPTION: 600 रुपये (PDF for 12 months ). Pay directly to 9818187354 (Google Pay or Paytm or Phone pe) and WHATAPP to 9818187354/7428811251 (E-Mail: [email protected]). ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES
PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की PDFके लिए यहाँ क्लिक करें