राज्य सिविल सेवा (PCS) करेंट अफेयर्स क्विज (MCQ) मई 2022

ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। आज ही सब्सक्राइब करें व अपनी सफलता सुनिश्चित करें। TOTAL 300 MCQ PDF IN ONE MONTH. पूरे 30 दिनों का प्रश्नः 55 रुपये, एक साल के लिएः 600 रुपये (PDF) Contact: 07428811251 (E-Mail: [email protected]) ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। यदि आपको केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित प्रश्न चाहिए तो यहां क्लिक करें

GET LAST ONE YEAR CURRENT QUIZ PDF WITH ANS & EXPLANATION HINDI IN RS 450 (CONTACT: 7428811251)

31 MAY 2022 (CLICK FOR PDF) (copyright@gstimes)

प्रश्नः वेस्ट नाइल वायरस से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. मई 2022 में तमिलनाडु में वेस्ट नाइल वायरस से एक व्यक्ति की मौत हो गई।
2. पक्षी वेस्ट नाइल वायरस के प्राकृतिक मेजबान हैं।
3. वेस्ट नाइल वायरस की पहचान सबसे पहले 1937 में युगांडा में हुई थी।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2 और 3
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2
(d) 1, 2 और 3 उत्तर (a) (विस्तृत व्याख्या CLICK)

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः मई 2022 में लाल चंदन की तस्करी के खिलाफ किस संगठन ने ऑपरेशन रक्त चंदन आरम्भ किया था?
(a) राष्ट्रीय जैव विविधता प्राधिकरण
(b) वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो
(c) राजस्व खुफिया निदेशालय
(d) भारतीय वन सर्वेक्षण

प्रश्नः 34 वर्षों तक भारत की सेवा करने के बाद, आईएनएस गोमती को किस नौसेना डॉकयार्ड में सेवामुक्त कर दिया गया?
(a) कोच्चि
(b) विशाखापत्तनम
(c) काकीनाडा
(d) मुंबई उत्तर (d)

प्रश्नः मई 2022 में परम अनंत सुपरकंप्यूटर को कहां देश को समर्पित किया गया?
(a) आईआईटी गांधीनगर
(b) आईआईटी रुड़की
(c) आईआईटी रोपड़
(d) आईआईटी दिल्ली

प्रश्नः कार्डिनल बनने वाले भारत के पहले दलित ईसाई कौन हैं?
(a) जॉर्ज एलेनचेरी
(b) एंथनी पूला
(c) फिलिप नेरी फेराओ
(d) फेलिक्स टोप्पो उत्तर (b) (विस्तृत व्याख्या CLICK)

प्रश्नः किस राज्य सरकार ने अपने एक जिले में “भारत के सबसे बड़े” स्वर्ण भंडार की खोज की अनुमति देने का निर्णय लिया है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) झारखंड
(c) कर्नाटक
(d) बिहार

प्रश्नः प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) को 2021-22 से 2025-26 तक पांच साल तक जारी रखने की मंजूरी दी गई है।
2. श्रम और रोजगार मंत्रालय पीएमईजीपी लागू कर रहा है
3. विनिर्माण इकाइयों के लिए अधिकतम परियोजना लागत को मौजूदा 25 लाख रुपये से बढ़ाकर  50 लाख रुपये कर दिया गया है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2 और 3
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2
(d) 1, 2 और 3 उत्तर (b)

प्रश्नः यूईएफए चैंपियंस लीग 2022 किस टीम ने जीती?
(a) पेरिस सेंट-जर्मेन
(b) चेल्सी
(c) रियल मैड्रिड
(d) लिवरपूल

प्रश्नः किस टीम ने महिला टी20 चैलेंज 2022 जीता?
(a) सुपरनोवा
(b) वेलोसिटी
(c) ट्रेलब्लेज़र
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

आज के प्रश्नों (31 MAY 2022) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

30 MAY 2022 (CLICK FOR PDF) (copyright@gstimes)

प्रश्नः कौन सा देश 2021-22 में भारत का शीर्ष व्यापारिक भागीदार देश बन गया है?
(a) यूएसए
(b) चीन
(c) संयुक्त अरब अमीरात
(d) रूस उत्तर (a) (विस्तृत व्याख्या CLICK)

प्रश्नः दो दिवसीय NADI-3 एशियन कॉन्फ्लुएंस रिवर कॉन्क्लेव 2022 का आयोजन कहां किया गया?
(a) गुवाहाटी
(b) इंफाल
(c) शिलांग
(d) अगरतला

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः कान फिल्म महोत्सव 2022 में किस फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म  का पाम डी’ओर पुरस्कार जीता है?
(a) हॉली स्पाइडर
(b) डिसिजन टू लीव
(c) ब्रोकर
(d) ट्रायंगल ऑफ़ सैडनेस उत्तर (d)

प्रश्नः किस भारतीय डाक्यूमेंट्री ने 75वें कान  फिल्म समारोह में सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री का 2022 एल ‘ऑयल डी’ओर पुरस्कार जीता है?
(a) अल्मा मैटर्स – इनसाइड द आईआईटी ड्रीम
(b) अ नाईट ऑफ़ नोइंग नथिंग
(c) ल दैट ब्रीथ्स
(d) राइटिंग विद फायर

प्रश्नः आईपीएल 2022 के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) ट्रॉफी विजेता: गुजरात टाइटन्स
(b) पर्पल कैप: उमरान मलिक
(c) सबसे मूल्यवान खिलाड़ी: जोस बटलर
(d) ऑरेंज कैप: जोस बटलर उत्तर (b)

प्रश्नः C3iVazra क्या है, जिसका हाल ही में मीडिया में उल्लेख किया गया है?
(a) एक आधुनिक रडार प्रणाली
(b) एक नया एक्सोप्लैनेट
(c) एक निगरानी प्रणाली
(d) एक एंटी टैंक मिसाइल

प्रश्नः जिरकॉन मिसाइल से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः  
1. यह एक हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल है।
2. रूस ने इसका परीक्षण किया है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2 उत्तर (c) (विस्तृत व्याख्या CLICK)

प्रश्नः निम्नलिखित में से कौन सा संगठन एडवांस्ड नॉलेज एंड रूरल टेक्नोलॉजी इम्प्लीमेंटेशन (AKRUTI) प्रोग्राम को लागू कर रहा है?
(a) वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद
(b) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन
(c) सेंटर फॉर डेवलपमेंट फॉर एडवांस कंप्यूटिंग
(d) न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड परमाणु ऊर्जा परियोजना (केकेएनपीपी) के आसपास के गांव में भी चलाने की घोषणा की है।  

प्रश्नः उत्तर भारत के पहले औद्योगिक बायोटेक पार्क का उद्घाटन मई 2022 में कहां किया गया?
(a) चंडीगढ़
(b) लखनऊ
(c) मंडी
(d) कठुआ उत्तर (d)

प्रश्नः भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने गैर-बैंक भारत बिल पेमेंट ऑपरेटिंग यूनिट्स (BBPOUs) के लिए न्यूनतम निवल मूल्य आवश्यकता को 100 करोड़ रुपये से घटाकर कितना कर दिया है?
(a) 50 करोड़ रुपये
(b) 25 करोड़ रुपये
(c) 20 करोड़ रुपये
(d) 10 करोड़ रुपये

आज के प्रश्नों (30 MAY 2022) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

28-29 MAY 2022 (CLICK FOR PDF) (copyright@gstimes)

प्रश्नः इंटरनेशनल बुकर पुरस्कार 2022 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. गीतांजलि श्री ने अपने उपन्यास ‘रेत समाधि’ के लिए अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार जीता है।
2. गीतांजलि श्री के उपन्यास का अंग्रेजी में अनुवाद मिशेल हचिसन ने किया था।
3. पहली बार किसी भारतीय भाषा में मूल रूप से लिखी गई किसी पुस्तक ने अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार जीता है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 3
(d) 1, 2 और 3 उत्तर (b) (विस्तृत व्याख्या CLICK)

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः ओडिशा में सिमलीपाल के बाद दूसरा राष्ट्रीय उद्यान कौन सा है, जहां सामुदायिक वन संसाधन (CFR) अधिकारों को मान्यता दी गई है?
(a) भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान
(b) सुंदरबन राष्ट्रीय उद्यान
(c) एराविकुलम राष्ट्रीय उद्यान
(d) कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान

प्रश्नः उच्चतम न्यायालय की सेवानिवृत्त न्यायाधीश रंजना देसाई की अध्यक्षता में किस राज्य ने समान नागरिक संहिता (UCC) के कार्यान्वयन पर मसौदा तैयार करने के लिए एक समिति का गठन किया है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) उत्तराखंड
(d) कर्नाटक उत्तर (c) (विस्तृत व्याख्या CLICK)

प्रश्नः मई 2022 में प्रथम क्षेत्रीय खिलौना मेला कहाँ आयोजित किया गया था?
(a) वाराणसी
(b) बेंगलुरु
(c) कांचीपुरम
(d) कोलकाता

प्रश्नः एटालिन जलविद्युत परियोजना, जो हाल में चर्चा में रही, किन दो नदियों पर प्रस्तावित है?
(a) कामेंग और पार नदियां
(b) दिहिंग और टांगोन नदियां
(c) टांगोन और द्री नदियां
(d) दिहिंग और पार नदियां

प्रश्नः भारत का सबसे बड़ा ड्रोन महोत्सव-भारत ड्रोन महोत्सव 2022 का उद्घाटन मई 2022 में कहां किया गया?
(a) बेंगलुरु
(b) नागपुर
(c) भोपाल
(d) नई दिल्ली उत्तर (d)

प्रश्नः मंकीपॉक्स से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. मंकीपॉक्स एक जानवर वायरस है जो कभी-कभी किसी बंदर या अन्य जानवर द्वारा काटे जाने या खरोंचने के बाद मनुष्यों को संक्रमित करता है।
2. मंकीपॉक्स के पहला मानव संक्रमण का मामला 1970 में नाइजीरिया में दर्ज किया गया था।
3. मंकीपॉक्स चेचक की तुलना में कम संक्रामक होता है और कम गंभीर बीमारी का कारण बनता है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 3
(d) 1, 2 और 3

प्रश्नः तिरुवनंतपुरम घोषणा, जिसे मई 2022 में अपनाया गया, का संबंध किससे है?
(a) सहकारी संघवाद
(b) महिला आरक्षण
(c) जनजातीय अधिकार
(d) भाषाई विविधता उत्तर (b)

प्रश्नः किस राज्य में बंदर की एक नई प्रजाति ‘सेला मैकाक’ का नाम उस राज्य के एक पहाड़ी दर्रे के नाम पर रखा गया है?
(a) उत्तराखंड
(b) सिक्किम
(c) मणिपुर
(d) अरुणाचल प्रदेश

प्रश्नः किस संस्थान ने डेटा एन्क्रिप्शन में सुधार के लिए ट्रू रैंडम नंबर जेनरेटर (TRNG) विकसित किया है?
(a) आईआईटी मद्रास
(b) आईआईटी बॉम्बे
(c) भारतीय विज्ञान संस्थान
(d) आईआईटी दिल्ली

प्रश्नः मई 2022 में अफगानिस्तान पर चौथी क्षेत्रीय सुरक्षा वार्ता कहां आयोजित की गई थी?
(a) ताशकंद
(b) दुशान्बे
(c) नई दिल्ली
(d) बिश्केक

प्रश्नः चार सर्वेक्षण पोतों में से दूसरा पोत निर्देशक को कहां लॉन्च किया गया?
(a) कोल्लम
(b) दहानु
(c) कट्टूपल्ली
(d) भावनगर उत्तर (c)

प्रश्नः आरोहण 4.0 सम्मेलन का संबंध निम्नलिखित में से किससे था?
(a भारतीय रेलवे के अधिकारी
(b) डाक विभाग के अधिकारी
(c) आशा कार्यकर्ता
(d) डॉक्टर

प्रश्नः भारत का पहला ‘लैवेंडर फेस्टिवल’ कहां आयोजित किया गया?
(a) सोपोर
(b) भद्रवाह
(c) उधमपुर
(d) गांदरबल

आज के प्रश्नों (28-29 MAY 2022) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

27 MAY 2022 (CLICK FOR PDF) (copyright@gstimes)

प्रश्नः राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण (एनएएस) 2021 रिपोर्ट से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः  
1. सर्वेक्षण शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी किया गया।
2. यह सर्वेक्षण कक्षा III से XII में बच्चों की सीखने की क्षमता का मूल्यांकन करने के लिए किया गया था।
3. इस देशव्यापी सर्वेक्षण को सीबीएसई द्वारा एक ही समय में एक ही दिन में प्रशासित किया गया था।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 3
(d) केवल 2 और 3 Ans (a)(विस्तृत व्याख्या CLICK)

प्रश्नः परम पोरुल सुपरकंप्यूटर का उद्घाटन मई 2022 में कहां किया गया था? (Current Science)
(a) आईआईटी हैदराबाद
(b) एनआईटी तिरुचिरापल्ली
(c) आईआईआईटी-इलाहाबाद
(d) आईआईटी बॉम्बे  

प्रश्नः भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई) ने देश की पहली नरम गेहूं किस्म विकसित की है, जिसका नाम है:
(a) पूसा सॉफ्ट व्हीट 1
(b) इंडिया सॉफ्ट व्हीट 1
(c) किसान सॉफ्ट व्हीट 1
(d) गोल्ड सॉफ्ट व्हीट 1 Ans (a)

प्रश्नः आर्मी एविएशन कोर में कॉम्बैट एविएटर के रूप में शामिल होने वाली पहली महिला कौन बनी हैं?
(a) सुनीता शंकर
(b) सुरभि आचार्य
(c) नीलिमा कंठ
(d) अभिलाषा बराक

प्रश्नः दलित समुदाय से संबंधित स्थानीय लंदन परिषद की पहली महिला मेयर  हैं:
(a) चरणजीत के चुहरा
(b) सुमन सिंह रामगढ़िया
(c) मोहिंदर के मिधा
(d) गौतम कुमार दास Ans (c) (विस्तृत व्याख्या CLICK)

प्रश्नः जॉन्स हॉपकिंस ब्लूमबर्ग स्कूल द्वारा डीन मेडल से किसे सम्मानित किया गया है?
(a) मनसुख मंडाविया
(b) डी वी कृष्णम राजू
(c) साइरस एस पूनावाला
(d) कृष्णा एला

प्रश्नः मई 2022 में किस राज्य सरकार ने स्थानीय निकायों को जंगली सूअरों को मारने का अधिकार दिया है जो कृषि फसलों या मानव जीवन के लिए खतरा हैं?
(a) केरल
(b) उत्तराखंड
(c) असम
(d) ओडिशा Ans (a)

प्रश्नः मई 2022 में विश्व बाल पुरस्कार (डब्ल्यूसीपी) बाल अधिकार हीरो समारोह में प्रतिष्ठित मानद पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है?
(a) कृति भारती
(b) अशोक दयालचंद
(c) कैलाश सत्यार्थी
(d) सुनीता कृष्णन

प्रश्नः राष्ट्रीय महिला विधायक सम्मेलन-2022 का आयोजन कहां किया गया?
(a) चेन्नई
(b) शिलांग
(c) हैदराबाद
(d) तिरुवनंतपुरम Ans (d)

प्रश्नः निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. ऑपरेशन नमकीन नशीली दवाओं के खिलाफ शुरू किया गया था।
2. परियोजना निगाह कंटेनरों को ट्रैक करने के लिए शुरू की गई थी।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

आज के प्रश्नों (27 MAY 2022) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

26 MAY 2022 (CLICK FOR PDF) (copyright@gstimes)

प्रश्नः फर्स्ट मूवर्स कोएलिशन से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः  
1. यह एक वैश्विक पहल है जिसका उद्देश्य समुद्री संसाधनों के सतत उपयोग को बढ़ावा देना है।
2. इसे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और  विश्व आर्थिक मंच द्वारा लॉन्च किया गया है।
3. भारत भी फर्स्ट मूवर्स गठबंधन में शामिल हो गया है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2 और 3
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 3
(d) केवल 1 और 2 Ans (a) (विस्तृत व्याख्या CLICK))

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः  
1. इसे आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा लॉन्च किया गया है।
2. इसे ‘जीरो गारबेज सिटीज’ की थीम के साथ लॉन्च किया गया है।
3. यह स्वच्छ सर्वेक्षण का 8वां संस्करण है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 3
(d) 1, 2 और 3

प्रश्नः सड़क दुर्घटनाओं में उल्लेखनीय कमी लाने के उद्देश्य से iRASTE परियोजना किस शहर में लागू की जा रही है?
(a) हैदराबाद
(b) नागपुर
(c) चेन्नई
(d) गुरुग्राम उत्तर (b) (विस्तृत व्याख्या CLICK)

प्रश्नः मई 2022 में शिरुई लिली महोत्सव 2022 का आयोजन किस राज्य में किया गया?
(a) नागालैंड
(b) मेघालय
(c) मिजोरम
(d) मणिपुर

प्रश्नः किस विश्व स्वास्थ्य सभा में डॉ. टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस को दूसरे कार्यकाल के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन  के महानिदेशक के रूप में निर्वाचित किया गया?
(a) 72वीं विश्व स्वास्थ्य सभा
(b) 73वीं विश्व स्वास्थ्य सभा
(c) 74वीं विश्व स्वास्थ्य सभा
(d) 75वीं विश्व स्वास्थ्य सभा

प्रश्नः क्वाड लीडर्स समिट का आयोजन मई 2022 में कहां किया गया ?
(a) नई दिल्ली
(b) सिडनी
(c) टोक्यो
(d) वाशिंगटन डी.सी उत्तर (c)

प्रश्नः 75वीं विश्व स्वास्थ्य सभा में समिति बी के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) मनसुख मंडाविया
(b) राजेश भूषण
(c) रणदीप गुलेरिया
(d) बलराम भार्गव

प्रश्नः क्वाड समिट ने Q-CHAMP का शुभारंभ किया है जिसका उद्देश्य है:
(a) आपूर्ति श्रृंखला को सुदृढ़ बनाना
(b) सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देना
(c) मैन्युफैक्चरिंग में चीन का मुकाबला करना
(d) हरित पहल को बढ़ावा देना
उत्तर (d)
 जापान के टोक्यो में क्वाड के चार देशों के प्रमुखों (Quad Leaders’ Summit) की शिखर बैठक में   एक क्वाड जलवायु परिवर्तन कार्रवाई तथा शमन पैकेज (Quad Climate Change Action and Mitigation Package: Q-CHAMP) की घोषणा की गयी है जो ग्रीन शिपिंग, ग्रीन हाइड्रोजन समेत स्वच्छ ऊर्जा और जलवायु व आपदा सहनीय अवसंरचना की दिशा में प्रयासों को मजबूत करेगी। 

प्रश्नः श्रीमती सुषमा स्वराज स्त्री शक्ति सम्मान-2022 से किसे सम्मानित किया गया है?
(a) नजमा अख्तर
(b) शांतिश्री धूलिपुडी पंडित
(c) निर्मला सीतारमण
(d) के के शैलजा उत्तर (b)

प्रश्नः किस फुटबॉल क्लब को 2021/22 प्रीमियर लीग चैंपियन का ताज पहनाया गया है?
(a) एस्टन विला
(b) रियल मैड्रिड
(c) मैनचेस्टर सिटी
(d) वूल्व्स  

आज के प्रश्नों (26 MAY 2022) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

25 MAY 2022 (CLICK FOR PDF) (copyright@gstimes)

 प्रश्नः यात्रा और पर्यटन विकास सूचकांक (TTDI) 2021 के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:  
1. यह सूचकांक संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन द्वारा जारी किया गया है।
2. इस सूचकांक में स्विट्जरलैंड को शीर्ष रैंकिंग प्राप्त हुई है।
3. इस सूचकांक में भारत 54वें स्थान पर है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 3
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) केवल 1 और 3  Ans (a) (विस्तृत व्याख्या CLICK))

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः भारत ने मई 2022 में किस देश के साथ निवेश प्रोत्साहन समझौते (IIA) पर हस्ताक्षर किए है?
(a) जापान
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) यूएसए
(d) फ्रांस

प्रश्नः भारत सरकार ने अंतरराज्यीय परिषद का पुनर्गठन किया है। इस परिषद का अध्यक्ष कौन हैं?
(a) भारत के राष्ट्रपति
(b) भारत के प्रधान मंत्री
(c) भारत के गृह मंत्री
(d) नीति आयोग के उपाध्यक्ष
उत्तर (b)

प्रश्नः यूनियन ऑफ इंडिया बनाम मोहित मिनरल्स प्राइवेट लिमिटेड केस में सर्वोच्च न्यायालय ने किस विवाद पर फैसला सुनाया है?
(a) खनन पर रॉयल्टी
(b) वस्तु और सेवा कर
(c) पर्यावरण प्रभाव आकलन
(d) जीवन का अधिकार

प्रश्नः किस संगठन ने ‘अलायंस ऑफ सीईओ क्लाइमेट एक्शन लीडर्स इंडिया’ की शुरुआत की है?
(a) विश्व बैंक
(b) संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण
(c) विश्व आर्थिक मंच
(d) न्यू डेवलपमेंट बैंक Ans (c) (विस्तृत व्याख्या CLICK))

प्रश्नः हाइपरलूप टेक्नोलॉजी के लिए उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने के लिए रेल मंत्रालय किस संस्थान के साथ सहयोग कर रहा है?
(a) आईआईटी दिल्ली
(b) आईआईटी हैदराबाद
(c) आईआईटी मद्रास
(d) आईआईटी बॉम्बे

प्रश्नः वर्ष 2022 की ग्लोबल एयर पॉवर्स रैंकिंग में भारतीय वायु सेना की रैंकिंग क्या है?
(a) तीसरी
(b) चौथी
(c) पाँचवीं
(d) छठी
उत्तर (a)

प्रश्नः इंडियन गैस एक्सचेंज पर घरेलू गैस का व्यापार करने वाली भारत की पहली खोज एवं उत्पादन (ईएंडपी) कंपनी कौन सी बन गई है?
(a) बीपीसीएल
(b) ऑयल इंडिया लिमिटेड
(c) गेल इंडिया लिमिटेड
(d) ओएनजीसी

प्रश्नः जैव विविधता का विस्तृत रजिस्टर तैयार करने वाला भारत का पहला प्रमुख महानगर कौन सा बन गया है?
(a) मुंबई
(b) हैदराबाद
(c) कोच्चि
(d) कोलकाता

प्रश्नः आईपीएल के इतिहास में 700 चौके लगाने वाले पहले खिलाड़ी कौन बने हैं?
(a) डेविड वार्नर
(b) विराट कोहली
(c) केन विलियमसन
(d) शिखर धवन  

आज के प्रश्नों (25 MAY 2022) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

24 MAY 2022 (CLICK FOR PDF) (copyright@gstimes)

प्रश्नः ‘प्रॉफिटिंग फ्रॉम पेन ”  रिपोर्ट से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह रिपोर्ट विश्व बैंक द्वारा जारी की गई है।
2. रिपोर्ट के अनुसार, COVID-19 महामारी ने हर 30 घंटे में एक नया अरबपति बनाया।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2 (Ans: b, विस्तृत व्याख्या CLICK)

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः टाइम पत्रिका ने किन तीन भारतीयों को 2022 के विश्व के 100 सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों में शामिल किया है?
(a) मुकेश अंबानी, गौतम अदानी और निर्मला सीतारमण
(b) नरेंद्र मोदी, करुणा नंदी और निर्मला सीतारमण
(c) गौतम अदानी, करुणा नंदी और खुर्रम परवेज
(d) नरेंद्र मोदी, गौतम अदानी और खुर्रम परवेज Ans (c)

प्रश्नः किसे साउथवार्क के लंदन बरो का दूसरी बार मेयर चुना गया है?
(a) सुनील चोपड़ा
(b) सुरिंदर बस्सी
(c) आलोक शर्मा
(d) रमेश खट्टर

प्रश्नः किस देश में एक विशाल सिंकहोल के तल पर एक प्राचीन जंगल की खोज की गयी है?
(a) इंडोनेशिया
(b) ब्राजील
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) चीन

प्रश्नः किस राज्य के ऊर्जा विभाग ने शिकायतों, योजनाओं, कार्यक्रमों और नीतियों की निगरानी के लिए ‘संभव’ प्लेटफॉर्म/पोर्टल लॉन्च किया है?
(a) राजस्थान
(b) उत्तर प्रदेश
(c) मध्य प्रदेश
(d) बिहार Ans (b)

प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने “BioRRAP” पोर्टल लॉन्च किया है?
(a) पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय
(b) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
(c) रसायन और उर्वरक मंत्रालय
(d) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय (Ans: b, विस्तृत व्याख्या CLICK)

प्रश्नः संस्कृति मंत्रालय ने  किसकी 250वीं जयंती के उपलक्ष्य में  वर्ष भर चलने वाले उत्सव का 22 मई, 2022 को उद्घाटन  किया?
(a) दयानंद सरस्वती
(b) केशव चंद्र सेन
(c) श्री नारायण गुरु
(d) राजा राम मोहन रॉय

प्रश्नः किस देश में चुकनगर नरसंहार का 51वां स्मरण दिवस आयोजित किया गया?
(a) बांग्लादेश
(b) नेपाल
(c) अफगानिस्तान
(d) श्रीलंका  

प्रश्नः दिल्ली का नया उपराज्यपाल किसे नियुक्त किया गया है?
(a) सुशील चंद्रा
(b) राजीव महर्षि
(c) सुनील अरोड़ा
(d) विनय कुमार सक्सेना

प्रश्नः आस्ट्रेलियाई चुनाव 2022 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. ऑस्ट्रेलिया के नए प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज लिबरल पार्टी के नेता हैं।
2. पेनी वोंग ऑस्ट्रेलिया के ऐसे पहले विदेश मंत्री हैं जिनका जन्म विदेश में हुआ है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

आज के प्रश्नों (24 MAY 2022) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

23 MAY 2022 (CLICK FOR PDF) (copyright@gstimes)

प्रश्नः फ्रांस में कान फिल्म महोत्सव 2022 की आधिकारिक यात्रा के दौरान, सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने सेंट-ट्रोपेज का दौरा किया जहां उन्होंने निम्नलिखित से से किन्हें  पुष्पांजलि अर्पित की?
1. महाराजा रणजीत सिंह
2. जीन-बैप्टिस्ट वेंतुरा
3. राजकुमारी बन्नू पान देई
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 2
(d) 1, 2 और 3

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः 18वां शुमंग लीला निंगथम महोत्सव मई 2022 में किस राज्य में आयोजित किया गया?
(a) नागालैंड
(b) मणिपुर
(c) मेघालय
(d) अरुणाचल प्रदेश

प्रश्नः वर्ष 2021-22 के तीसरे अग्रिम अनुमान के अनुसार देश में खाद्यान्न उत्पादन का अनुमान है:
(a) 314.51 मिलियन टन
(b) 324.32 मिलियन टन
(c) 334.43 मिलियन टन
(d) 304.56 मिलियन टन

प्रश्नः हाल में चर्चा में रहा नेचिफू सुरंग  किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में स्थित  है?
(a) सिक्किम
(b) लद्दाख
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) हिमाचल प्रदेश

प्रश्नः विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं तक सीधी पहुंच प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका के लिए निम्नलिखित में से किसे सम्मानित किया गया?
(a) भारतीय नर्सों को
(b) भारतीय चिकित्सकों को
(c) प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल केंद्रों को
(d) आशा कार्यकर्ताओं  को  

प्रश्नः किस जांच आयोग ने सिफारिश की है कि 2019 में हैदराबाद में पशुचिकित्सक के साथ सामूहिक बलात्कार और हत्या के कथित आरोपियों की न्यायेतर हत्या करने वाले पुलिस अधिकारियों पर हत्या का मुकदमा चलाया जाना चाहिए?
(a) न्यायमूर्ति वी.एस. सिरपुरकर जांच आयोग
(b) न्यायमूर्ति रोहिंटन फली नरीमन जांच आयोग
(c) न्यायमूर्ति अशोक भूषण जांच आयोग
(d) न्यायमूर्ति अभय मनोहर सप्रे जांच आयोग

प्रश्नः न्यू डेवलपमेंट बैंक (NDB) ने किस राज्य में अपना भारतीय क्षेत्रीय कार्यालय (आईआरओ) शुरू करने की घोषणा की है?
(a) महाराष्ट्र
(b) कर्नाटक
(c) गुजरात
(d) गोवा

प्रश्नः भारतीय रिजर्व बैंक के केंद्रीय निदेशक मंडल की 596वीं बैठक से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. भारतीय रिजर्व बैंक ने लेखा वर्ष 2021-22 के लिए केंद्र सरकार को अधिशेष के रूप में 30,307 करोड़ रुपये के हस्तांतरण को मंजूरी दी है।
2. आरबीआई ने आकस्मिक जोखिम बफर (सीआरबी) को 7.50 प्रतिशत पर बनाए रखने का निर्णय लिया है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः दिल्ली के तीन नगर निकायों का एकीकरण 22 मई, 2022 से लागू हो गया है। निम्नलिखित में से कौन दिल्ली के उन तीन नगर निकायों में से नहीं है?
(a दक्षिण दिल्ली नगर निगम
(b) उत्तरी दिल्ली नगर निगम
(c) केंद्रीय दिल्ली नगर निगम
(d) पूर्वी दिल्ली नगर निगम

प्रश्नः महारानी एलिजाबेथ द्वितीय से ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर का मानद कमांडर किसे प्राप्त हुआ है?
(a) एन.आर. नारायण मूर्ति
(b) अजय जी पीरामल
(c) रतन टाटा
(d) गौतम अदानी

आज के प्रश्नों (23 MAY 2022) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

21-22 MAY 2022 (CLICK FOR PDF) (copyright@gstimes)

प्रश्नः सुप्रीम कोर्ट ने जीएसटी के बारे में अपने हाल के फैसले में क्या निर्णय दिया है ?
1. जीएसटी परिषद की सिफारिशें संघ और राज्यों के लिए बाध्यकारी हैं।
2. केंद्र और राज्यों को जीएसटी पर कानून बनाने का समान अधिकार है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः वित्तीय वर्ष 2021-22 में, भारत ने अब तक का सर्वाधिक वार्षिक प्रत्यक्ष विदेश निवेश प्राप्त किया है, जो है:
(a) 63.27 अरब अमरीकी डालर
(b) 73.37 अरब अमरीकी डालर
(c) 83.57 अरब अमरीकी डालर
(d) 93.67 अरब अमरीकी डालर

प्रश्नः वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान रिपोर्ट किए गए कुल एफडीआई इक्विटी प्रवाह में 38% हिस्सेदारी के साथ शीर्ष एफडीआई प्राप्तकर्ता राज्य कौन सा था?
(a) महाराष्ट्र
(b) दिल्ली
(c) कर्नाटक
(d) उत्तर प्रदेश

प्रश्नः सर्वोच्च न्यायालय ने किन राज्यों में सबसे अधिक चेक बाउंस के लंबित मामलों को देखते हुए  विशेष अदालतें लगाने का आदेश दिया है?
(a) दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान और उत्तर प्रदेश
(b) कर्नाटक, गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश
(c) गुजरात, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, दिल्ली और राजस्थान
(d) दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश

प्रश्नः राष्ट्रीय संकटापन्न प्रजाति दिवस कब मनाया जाता है?
(a) हर साल मई में तीसरे शुक्रवार को
(b) हर साल मई में तीसरे रविवार को
(c) हर साल मई में तीसरे बुधवार को
(d) हर साल मई में तीसरे शनिवार को

प्रश्नः वर्ष 2022 फोर्ब्स ग्लोबल 2000 सूची में शीर्ष क्रम की भारतीय कम्पनी कौन सी है?
(a) भारतीय स्टेट बैंक
(b) रिलायंस इंडस्ट्रीज
(c) अदानी समूह
(d) ओएनजीसी

प्रश्नः किस संगठन ने स्टेट ऑफ द ग्लोबल क्लाइमेट 2021 रिपोर्ट जारी की है?
(a) विश्व आर्थिक मंच
(b) संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम
(c) विश्व मौसम विज्ञान संगठन
(d) आईयूसीएन

 प्रश्नः भारत एक नया स्वीकृत “भारत में निर्मित” टीबी संक्रमण त्वचा परीक्षण शुरू करेगा, जिसे नाम दिया गया है:
(a) a-TB
(b) c-TB
(c) d-TB
(d) i-TB

प्रश्नः निखत जरीन से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. उन्होंने विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में जुतामास जितपोंग को पराजित कर ख़िताब जीता।
2. वह आईबीए वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप जीतने वाली तीसरी भारतीय महिला हैं।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः मई 2022 में किन दो देशों ने नाटो में शामिल होने के लिए एक संयुक्त आवेदन दिया है?
(a) ऑस्ट्रिया और साइप्रस
(b) स्विट्जरलैंड और फिनलैंड
(c) फिनलैंड और स्वीडन
(d) स्वीडन और ऑस्ट्रिया

प्रश्नः  “ड्राउट इन नंबर्स’ रिपोर्ट 2022 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह रिपोर्ट रोडमैप फॉर ग्लोबल फूड सिक्योरिटी-कॉल टू एक्शन शिखर सम्मेलन के दौरान जारी की गई।
2. रिपोर्ट के अनुसार भयंकर सूखे के प्रभाव ने 1998 से 2017 के बीच में भारत के सकल घरेलू उत्पाद में 2-5% की कमी की है।
3. रिपोर्ट के अनुसार जहां सूखा प्राकृतिक आपदाओं का 15 प्रतिशत के लिए जिम्मेदार था वहीं इस अवधि के दौरान लगभग 650,000 मौतों का कारण बना।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 2
(d) 1, 2 और 3

प्रश्नः केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पेट्रोल में एथेनॉल के 20 प्रतिशत मिश्रण के एथनॉल मिश्रण लक्ष्य को संशोधित कर दिया है:
(a) 2030 से घटाकर 2025-26 तक
(b) 2029-30 से घटाकर  2035 तक
(c) 2030 से घटाकर  2027-28 तक
(d) 2030 से घटाकर  2024-25 तक  

आज के प्रश्नों (21-22 MAY 2022) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

20 MAY 2022 (CLICK FOR PDF) (copyright@gstimes)

प्रश्नः भारत में असमानता की स्थिति रिपोर्ट से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह रिपोर्ट नीति आयोग द्वारा जारी की गई है।
2. रिपोर्ट के अनुसार जितनी संख्या में कमाने वाले लोग होते हैं, उनमें से शुरुआती 10% का मासिक वेतन 25,000 है।
3. सबसे कम आय वाले वर्ग में  स्वरोजगार वाले कर्मचारियों की संख्या सबसे ज्यादा है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2 और 3
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2
(d) 1, 2 और 3

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः किस देश की ताम न्गु हाओ 2 गुफा में मानव के विलुप्त हो चुके समूह डेनिसोवान का एक प्राचीन दांत खोजा गया है?  
(a) लाओस
(b) इंडोनेशिया
(c) भारत
(d) थाईलैंड

प्रश्नः भारत के राष्ट्रपति की मई 2022 में जमैका यात्रा से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. किसी भारतीय राष्ट्रपति की यह पहली जमैका यात्रा थी।
2. राष्ट्रपति ने किंग्स्टन में अंबेडकर एवेन्यू का उद्घाटन किया।
3. इस यात्रा के दौरान भारत-जमैका मैत्री उद्यान का भी उद्घाटन किया गया।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2
(d) 1, 2 और 3

प्रश्नः अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस 2022 की थीम क्या थी?
(a) संग्रहालय की शक्ति
(b) संग्रहालय-द लिविंग पास्ट
(c) सीमा से परे संग्रहालय
(d) समानता के लिए संग्रहालय: विविधता और समावेश

प्रश्नः मई 2022 में  इंटरसोलर यूरोप 2022 का आयोजन कहां किया गया ?
(a) म्यूनिख
(b) ओस्लो
(c) पेरिस
(d) बर्लिन

प्रश्नः निम्नलिखित में से किसने हंसा-एनजी 2 विकसित किया है?
(a) डीआरडीओ
(b) राष्ट्रीय एयरोस्पेस प्रयोगशाला
(c) हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड
(d) इसरो

प्रश्नः कपास पर अनौपचारिक समिति के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) श्री जयेश भाई पटेल
(b) श्री रमेश भाई शारदा
(c) श्री सुरेश भाई कोटक
(d) श्री सुरेंद्र भाई भंसाली

प्रश्नः सर्वोच्च न्यायालय ने संविधान के किस अनुच्छेद के तहत विशेष शक्तियों का प्रयोग करते हुए राजीव गांधी हत्याकांड के सात दोषियों में से एक एजी पेरारिवलन को रिहा करने का आदेश दिया?
(a) अनुच्छेद 132
(b) अनुच्छेद 142
(c) अनुच्छेद 152
(d) अनुच्छेद 209

प्रश्नः सैन्य और खुफिया लेखन के लिए विलियम ई. कोल्बी पुरस्कार 2022 किसने जीता है?
(a) एलिस वाकर
(b) माइकल चैबोन
(c) वेस्ले मॉर्गन
(d) स्टीफन किंग

प्रश्नः मई 2022 में किस हेलीकॉप्टर से  डीआरडीओ और भारतीय नौसेना ने स्वदेश में विकसित नौसेना एंटी-शिप मिसाइल का पहला उड़ान परीक्षण  किया?
(a) सीबर्ड 40बी
(b) सीबर्ड 38 सी
(c) सीकिंग 40B
(d)  सीकिंग 42B

प्रश्नः किस राज्य सरकार ने CSpace नामक एक ओवर-द-टॉप (OTT) प्लेटफॉर्म लॉन्च करने की  घोषणा की है?
(a) महाराष्ट्र
(b) तमिलनाडु
(c) कर्नाटक
(d) तेलंगाना

आज के प्रश्नों (19 MAY 2022) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

19 MAY 2022 (CLICK FOR PDF) (copyright@gstimes)

प्रश्नः लैंसेट प्लैनेटरी हेल्थ से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. वर्ष 2019 में भारत में 16.7 लाख मौतों के लिए वायु प्रदूषण जिम्मेदार था।
2. विश्व स्तर पर, वर्ष 2019 में अनुमानित 90 लाख मौतों के लिए प्रदूषण जिम्मेदार था।
3. विश्व स्तर पर, वायु प्रदूषण अकेले 66.7 लाख मौतों में योगदान देता है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 2
(d) 1, 2 और 3

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः सियोल वन घोषणापत्र को किस  विश्व वानिकी कांग्रेस में अपनाया गया है?
(a) XI विश्व वानिकी कांग्रेस
(b) XVI विश्व वानिकी कांग्रेस
(c) XIV विश्व वानिकी कांग्रेस
(d) XV विश्व वानिकी कांग्रेस

प्रश्नः पश्चिम मध्य रेलवे ने बैटरी से चलने वाला ड्यूल मोड वाला लोकोमोटिव विकसित किया है, जिसका नाम है:
(a) नवशक्ति
(b) नवदूत
(c) नवकिरण
(d) नवसागर

प्रश्नः NFHS-5 के अनुसार, किस राज्य की महिलाएं एकमात्र ऐसा वर्ग हैं, जिनमें पुत्रियों की अपेक्षा पुत्रों को अधिक वरीयता देने के बजाय पुत्रों से अधिक पुत्रियों को वरीयता देने की प्रवृत्ति है?
(a) केरल
(b) नागालैंड
(c) मिजोरम
(d) मेघालय

प्रश्नः निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. आईएनएस सूरत P17A श्रेणी का चौथा गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर है।
2. आईएनएस उदयगिरि P15A श्रेणी का दूसरा स्टेल्थ फ्रिगेट है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः देश का पहला स्वदेशी  5G टेस्टबेड को किस संस्थान के नेतृत्व में आठ संस्थानों द्वारा एक बहु-संस्थान सहयोगी परियोजना के रूप में विकसित किया गया है?
(a) आईआईटी मद्रास
(b) आईआईटी दिल्ली
(c) आईआईटी बॉम्बे
(d) आईआईटी कानपुर

प्रश्नः हाल में खबरों में रही ज्ञानवापी मस्जिद कहां स्थित है?
(a) मथुरा
(b) आगरा
(c) वाराणसी
(d) गोरखपुर

प्रश्नः बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) बी.पी. कानूनगो
(b) डॉ विरल वी आचार्य
(c) डॉ एम डी पात्रा
(d) एस एस मुंद्रा

प्रश्नः किस राज्य ने 12वीं हॉकी इंडिया सीनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप जीती है?
(a) ओडिशा
(b) कर्नाटक
(c) पंजाब
(d) केरल

प्रश्नः टेस्ट क्रिकेट में 5000 रन बनाने वाले पहले बांग्लादेशी बल्लेबाज कौन  हैं?
(a) शाकिब अल हसन
(b) महमुदुल्लाह
(c) मुशफिकुर रहीम
(d) तमीम इकबाल

आज के प्रश्नों (19 MAY 2022) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

18 MAY 2022 (CLICK FOR PDF) (copyright@gstimes)

प्रश्नः निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. मार्चे डू फिल्म 2022 में भारत आधिकारिक रूप से ‘सम्मानित देश’ था।
2. भारत ‘कान नेक्स्ट’ में भी  सम्मानित देश था।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः बैंक ऑफ इंग्लैंड की ब्याज दर निर्धारण समिति के बाहरी सदस्य के रूप में नियुक्त होने वाली भारतीय मूल की पहली  महिला कौन हैं?
(a) डॉ स्वाति ढींगरा
(b) डॉ सुपर्णा  राजदान
(c) डॉ स्नेहा खन्ना
(d) डॉ गीतिका मूर्ति

प्रश्नः एंडोसल्फान कीटनाशक पीड़ितों के लिए “कुछ नहीं” करने के लिए सर्वोच्च न्यायालय ने किस राज्य सरकार की आलोचना की है?
(a) तमिलनाडु
(b) आंध्र प्रदेश
(c) गुजरात
(d) केरल

प्रश्नः किस देश ने उबर कप चैंपियन 2022 का खिताब जीता है?
(a) भारत
(b) चीन
(c) दक्षिण कोरिया
(d) थाईलैंड

प्रश्नः एलिजाबेथ बोर्न को किस देश की प्रधानमंत्री नियुक्त हुईं हैं?
(a) स्पेन
(b) स्वीडन
(c) फ्रांस
(d) नॉर्वे

प्रश्नः प्रधानमंत्री की लुंबिनी यात्रा से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. प्रधानमंत्री ने लुंबिनी में अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र में 2554वें बुद्ध जयंती समारोह में भाग लिया।
2. प्रधान मंत्री ने इंडिया इंटरनेशनल सेंटर फॉर बौद्ध कल्चर एंड हेरिटेज के निर्माण के लिए शिलान्यास समारोह में भाग लिया।
3. प्रधानमंत्री ने मायादेवी मंदिर का भी दौरा किया।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 2
(d) 1, 2 और 3

 प्रश्नः मई, 2022 में  पाकिस्तान, रूस, चीन और चार मध्य एशियाई देशों के आतंकवाद  रोधी अधिकारी किस जगह बैठक में शामिल हुए ?
(a) नई दिल्ली
(b) बीजिंग
(c) इस्लामाबाद
(d) नूर-सुल्तान

प्रश्नः यूएस नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज के लिए किसे चुना गया है?
(a) डॉ कमल बावा
(b) पंपोश भट
(c) बिस्वजीत प्रधान
(a) डॉ त्रिलोचन महापात्र

प्रश्नः फोर्ब्स की वर्ष 2022 में सर्वाधिक कमाई करने वाले एथलीटों की वार्षिक सूची के अनुसार विश्व का सबसे अधिक भुगतान पाने वाला एथलीट कौन है?
(a) क्रिस्टियानो रोनाल्डो
(b) लेब्रॉन जेम्स
(c) लियोनेल मेस्सी
(d) रोजर फेडरर

आज के प्रश्नों (18 MAY 2022) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

17 MAY 2022 (CLICK FOR PDF) (copyright@gstimes)

प्रश्नः रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह भारत का 52वां टाइगर रिजर्व है।
2. यह राजस्थान का चौथा टाइगर रिजर्व है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः कौन सा देश 2021-22 (वित्त वर्ष 22) में भारत का पांचवां सबसे बड़ा निर्यात गंतव्य बनकर उभरा है?
(a) यूनाइटेड किंगडम
(b) जर्मनी
(c) बांग्लादेश
(d) नीदरलैंड

प्रश्नः भारत के पहले “अमृत सरोवर” का उद्घाटन कहां किया गया?
(a) भोपाल
(b) हरिद्वार
(c) रामपुर
(d) वाराणसी

प्रश्नः ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स, जिनका हाल में निधन हो गया, ऑस्ट्रेलिया की किन  विश्व कप विजेता टीमों के सदस्य थे?
(a) 1999 और 2003
(b) 2003 और 2007
(c) 2007 और 2015
(d) 1999 और 2015

प्रश्नः रूस के निलंबन के बाद उसकी जगह किस देश को मानवाधिकार परिषद (HRC) का सदस्य चुना गया है?
(a) फिनलैंड
(b) ब्राजील
(c) सर्बिया
(d) चेक गणराज्य

प्रश्नः स्काई ब्रिज 721 नामक विश्व का सबसे लंबा सस्पेंशन फुटब्रिज मई 2022 में किस देश में खोला गया?
(a) नॉर्वे
(b) न्यूजीलैंड
(c) चेक गणराज्य
(d नीदरलैंड

प्रश्नः किस मंत्रालय ने केंद्रीकृत राइट ऑफ वे (RoW) मंजूरी के लिए “गतिशक्ति संचार” पोर्टल लॉन्च किया है?
(a) संचार मंत्रालय
(b) सूचना और प्रसारण मंत्रालय
(c) इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय
(d) सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय

प्रश्नः संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति और अबू धाबी के शासक शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान के निधन पर भारत की ओर से संवेदना व्यक्त करने के लिए अबू धाबी का दौरा किसने किया था ?
(a) भारत के राष्ट्रपति
(b) भारत के उपराष्ट्रपति
(c) भारत के प्रधान मंत्री
(d) भारत के विदेश मंत्री

प्रश्नः पोप फ्रांसिस द्वारा संत घोषित किए जाने वाले पहले भारतीय कौन बने हैं?
(a) सहोदरन अय्यप्पन
(b) देवसहायम पिल्लई
(c) पद्मनाभन पालपु
(d) सहोदरन कुन्हीरमन

प्रश्नः संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान
(b) सैफ बिन जायद अल नाहयान
(c) मंसूर बिन जायद अल नाहयान
(d) नाहयान बिन मुबारक अल नाहयान

प्रश्नः मई 2022 में किस राज्य में टोमेटो फ्लू के संक्रमण के मामले सामने आए थे?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) महाराष्ट्र
(c) केरल
(d) अरुणाचल प्रदेश

आज के प्रश्नों (17 MAY 2022) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

15-16 MAY 2022 (CLICK FOR PDF) (copyright@gstimes)

प्रश्नः थॉमस कप 2022 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम ने पहली बार थॉमस कप जीता है।
2. भारत ने जापान को हराकर थॉमस कप 2022 जीता।
3. थॉमस कप चैंपियनशिप 1982 के बाद से हर दो साल में आयोजित की जाती रही है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2 और 3
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 1
(d) 1, 2 और 3

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः वैज्ञानिकों ने 1969 और 1972 में नासा के मिशनों के दौरान चन्द्रमा प्राप्त मिट्टी के नमूनों में हाल में पहली बार बीज उगाए हैं। चन्द्रमा की मिट्टी में किस पौधे के बीज उगाए गए है?  
(a) सोलनम नाइग्रम
(b) सिचोरियम इंटीबस
(c) अरेबिडोप्सिस थालियाना
(d) हाइपरिकम परफोरेटम

प्रश्नः मई 2022 में इसरो ने HS200 का परीक्षण सफलतापूर्वक पूरा किया। HS200 क्या है?
(a) विशेष रूप से डिजाइन किया गया स्पेससूट
(b) ठोस रॉकेट बूस्टर
(c) एक शक्तिशाली कैमरा
(d) रोवर

प्रश्नः निम्नलिखित में से किस स्थान की हाल ही में की गई खुदाई के रेडियोकार्बन डेटिंग ने पुष्टि की है कि लोहे का उपयोग 2172 ईसा पूर्व में किया गया था?
(a) कप्पलवादी
(b) वेदारथट्टक्कल
(c) मयिलाडुम्पराई
(d) सप्पमुत्लु

प्रश्नः निम्नलिखित में से किसने सभी के सार्वजनिक उपयोग के लिए नेशनल डेटा एंड एनालिटिक्स प्लेटफॉर्म (NDAP) लॉन्च किया है?
(a) सीईआरटी-इन
(b) नीति आयोग
(c) इसरो
(d) सी-डैक

प्रश्नः वैज्ञानिकों ने किस जगह से  दुर्लभ मैडसोइइडे सांप के लगभग 35 मिलियन वर्ष पुराने जीवाश्म की खोज की है?
(a) लद्दाख
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) उत्तराखंड
(d) सिक्किम

प्रश्नः 2022 का टेंपलटन पुरस्कार किसने जीता है?
(a) एरिक डेमाइन
(b) निकोलाई ज़ेल्डोविच
(c) फ्रैंक विल्ज़ेक
(d) जॉन गुट्टागो

प्रश्नः इतिहासकारों के एक दल ने किस राज्य के कासिपेटा के निकट एक छोटी पहाड़ी पर मध्यपाषाण काल ​​के प्राचीन शैल कला पेंटिंग स्थल की खोज की है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) तेलंगाना
(c) तमिलनाडु
(d) ओडिशा

प्रश्नः हाल में सर्वोच्च न्यायालय ने संविधान के किस अनुच्छेद के प्रावधान का उपयोग करते हुए केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (CAT)  के सदस्यों को उनके कार्यकाल के बाद भी पद पर बने रहने का निर्देश दिया?
(a) अनुच्छेद 123
(b) अनुच्छेद 132
(c) अनुच्छेद 142
(d) अनुच्छेद 152

प्रश्नः निम्नलिखित में से किस पीएसयू ने मध्य प्रदेश के विजयपुर में भारत में सबसे बड़े प्रोटॉन एक्सचेंज मेम्ब्रेन इलेक्ट्रोलाइजर में से एक स्थापित करने का ठेका दिया है?
(a) एचपीसीएल
(b) ओएनजीसी
(c) गेल
(d) एचपीसीएल

प्रश्नः कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने मई 2022 में किस संगठन के साथ प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना  और किसान क्रेडिट कार्ड-संशोधित ब्याज सबवेंशन योजना के लिए तकनीकी सहायता प्राप्त करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) विश्व बैंक
(b) यूएन-एफएओ
(c) यूएसएआईडी
(d) यूएनडीपी

प्रश्नः उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित खुदरा मुद्रास्फीति अप्रैल 2022 में बढ़कर  पिछले 8 वर्ष के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। खुदरा मुद्रास्फीति अप्रैल 2022 में कितनी थी?
(a) 7.79 प्रतिशत
(b) 7.49 प्रतिशत
(c) 8.21 प्रतिशत
(d) 8.34 प्रतिशत

आज के प्रश्नों (15-16 MAY 2022) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

14 MAY 2022 (CLICK FOR PDF) (copyright@gstimes)

प्रश्नः ‘सैजिटेरियस ए’  से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. खगोलविदों ने ‘सैजिटेरियस ए’ की छवि खींची है जो पृथ्वी से लगभग 27,000 प्रकाश वर्ष दूर स्थित एक सुपरमैसिव ब्लैक होल है।
2. ‘सैजिटेरियस ए’ के चित्र इवेंट होराइजन टेलीस्कोप द्वारा लिए गए हैं।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः 20वीं पशुधन गणना पर आधारित पशुधन एवं पॉल्ट्री की नस्लवार रिपोर्ट से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. विदेशी और क्रॉसब्रेड जानवर भारत में कुल मवेशी आबादी का लगभग 26.5%  है।
2. भारत में कुल विदेशी/क्रॉसब्रेड मवेशियों में, क्रॉसब्रेड जर्सी का हिस्सा सबसे ज्यादा है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः 12 मई, 2022 को ब्रह्मोस एयर लॉन्चेड क्रूज मिसाइल (ALCM) के विस्तारित रेंज संस्करण का सफल प्रक्षेपण निम्नलिखित में से किस विमान से किया गया?
(a)  सुखोई -30 एमकेआई
(b) मिराज 2000 एच/आई
(c) डसॉल्ट राफेल
(d) मिग -21 बाइसन

प्रश्नः भारत टैप पहल का शुभारंभ किसने किया?
(a) श्री हरदीप एस पुरी
(b) जी किशन रेड्डी
(c) गजेंद्र सिंह शेखावत
(d) अर्जुन मुंडा

प्रश्नः भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) के हाल के निर्देशों के अनुसार, कितनी आयु तक के बच्चों को आयुर्वेद आहार देने की सलाह नहीं दी गयी है?
(a)  2 साल तक
(b) 5 साल  तक
(c) 7 साल तक
(d) 10 साल तक

प्रश्नः इंडिया हाइपरटेंशन कंट्रोल इनिशिएटिव के अनुसार 32.8% पुरुषों और 30.9% महिलाओं में हाइपरटेंशन के निदान के साथ कौन सा राज्य सर्वोच्च स्थान पर है?
(a) महाराष्ट्र
(b) गोवा
(c) केरल
(d) कर्नाटक

प्रश्नः इंटरपोल की मैच फिक्सिंग टास्क फोर्स (IMFTF ) की 12वीं बैठक मई 2022 में कहां आयोजित हुई?
(a) म्यूनिख
(b) जेनेवा
(c) नई दिल्ली
(d) अबू धाबी

प्रश्नः एयर इंडिया (एआई) के सीईओ और एमडी के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) कैंपबेल विल्सन
(b) गोह चून फोंग
(c) शॉन डोयल
(d) कार्स्टन स्पोह्र

प्रश्नः निम्नलिखित में से किस नेता ने द्वितीय वैश्विक कोविड वर्चुअल शिखर सम्मेलन की मेजबानी की है?
(a) जोसेफ बाइडेन
(b) नरेंद्र मोदी
(c) टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस
(d) एंटोनियो गुटेरेस

प्रश्नः किस जगह स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर को विकसित करने के लिए मई 2022 में एक समझौता ज्ञापन का आदान-प्रदान किया गया?
(a) अमृतसर
(b) हैदराबाद
(c) बेंगलुरु
(d) वाराणसी

प्रश्नः रानिल विक्रमसिंघे को मई 2022 में श्रीलंका का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया:
(a) चौथी बार
(b) पांचवीं बार
(c) छठी बार
(d) तीसरी बार

प्रश्नः 2022-23 के लिए सीआईआई के अध्यक्ष के रूप में किसने पदभार ग्रहण किया है?
(a) टीवी नरेंद्रन
(b) संजीव बजाज
(c) रघुनंदन सरन
(d) आर दिनेश

प्रश्नः भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. राजीव कुमार भारत के 23वें मुख्य चुनाव आयुक्त हैं।
2. सीईसी और चुनाव आयुक्तों का कार्यकाल छह साल या 65 साल की उम्र, दोनों में से जो भी पहले हो, तक होता है।  
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-से सही हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

आज के प्रश्नों (14 MAY 2022) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

13 MAY 2022 (CLICK FOR PDF) (copyright@gstimes)

प्रश्नः राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण-5 (2019-21) से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. भारत की 27% आबादी 15 साल से कम उम्र की है।
2. भारत की 52% आबादी 30 साल से कम उम्र की है।
3. भारत में परिवार का औसत  आकार 4.4 है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः आईपीसी की किस धारा में कहा गया है कि पति  द्वारा अपनी पत्नी के साथ यौन संबंध बनाना बलात्कार नहीं है?
(a) भारतीय दंड संहिता की धारा 375 का अपवाद 1
(b) भारतीय दंड संहिता की धारा 375 का अपवाद 2
(c) भारतीय दंड संहिता की धारा 377 का अपवाद 1
(d) भारतीय दंड संहिता की धारा 377  का अपवाद 2

प्रश्नः आयकर (पंद्रहवां संशोधन) नियम, 2022 के अनुसार, एक वित्तीय वर्ष में एक या एक से अधिक बैंक खातों या डाकघरों में कितनी राशि से अधिक नकद जमा या निकासी के लिए पैन या आधार संख्या बताना अनिवार्य होगा?
(a) 10 लाख रुपये
(b)  20 लाख रुपये
(c)  30 लाख रुपये
(d)  40 लाख रुपये

प्रश्नः भारत को सर्वसम्मति से एसोसिएशन ऑफ एशियन इलेक्शन अथॉरिटीज ( AAEA) का नया अध्यक्ष चुना गया है:
(a) 2022-2024 के लिए
(b) 2022-2025 के लिए
(c) 2023-2025 के लिए
(d) 2023-2026 के लिए

प्रश्नः किस अंतरिक्ष मिशन ने मंगल ग्रह पर अब तक के सबसे बड़े भूकंप का पता लगाया है?
(a) तियानवेन -1
(b) होप
(c) इनसाइट
(d) परसेवेरेन्स

प्रश्नः “कविता बितान” नामक कविता संग्रह के लेखक/लेखिका कौन हैं?
(a) अनादिरंजन बिस्वास
(b) रत्ना राशिद बंदोपाध्याय
(c) ममता बनर्जी
(d) अमर्त्य सेन

प्रश्नः स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के जलवायु परिवर्तन और स्थिरता पर केंद्रित नए स्कूल का  डीन किसे नामित किया गया है?
(a) सुबोध सहाय
(b) अरुण मजूमदार
(c) शिवम पालेकर
(d) राहुल बनर्जी

प्रश्नः अल जजीरा की उस महिला पत्रकार का क्या नाम है, जिनकी  मई 2022 में पश्चिमी किनारा में इजरायली छापेमारी को कवर करने के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी?
(a) शिरीन अबू अकलेह
(b) फरजाना सालेह
(c) रुबीना अबू सालेह
(d) शाकिबा सांगा अमाज

प्रश्नः हाल ही में राज्य सरकार की चार प्रमुख योजनाओं के किस जिले में  शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के उपलक्ष्य में उत्कर्ष समारोह का आयोजन किया गया था?
(a) वाराणसी
(b) इंदौर
(c) मंडी
(d) भरूच

प्रश्नः कौन सा देश नाटो के साइबर रक्षा समूह में शामिल होने वाला एशिया का पहला देश बन गया है?
(a) जापान
(b) सिंगापुर
(c) भारत
(d) दक्षिण कोरिया

आज के प्रश्नों (13 MAY 2022) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

12 MAY 2022 (CLICK FOR PDF) (copyright@gstimes)

प्रश्नः पंडित शिवकुमार शर्मा से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. वह एक संतूर वादक थे।
2. उन्होंने कई हिंदी फिल्मों के संगीतकार भी थे।
3. उनका जन्म उत्तर प्रदेश में हुआ था।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 3
(d) 1, 2 और 3

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः मई 2022 में किस राज्य ने 3.3 लाख हेक्टेयर क्षेत्र को डीम्ड वन  के रूप में अधिसूचित किया है?
(a) केरल
(b) ओडिशा
(c) झारखंड
(d) कर्नाटक

प्रश्नः निम्नलिखित में से किस संगठन ने AIM-प्राइम प्लेबुक लॉन्च किया है?
(a) सीआईआई
(b) भारतीय रिजर्व बैंक
(c) नीति आयोग
(d) प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार का कार्यालय

प्रश्नः फर्डिनेंड मार्कोस को किस देश में मई 2022 में हुए राष्ट्रपति चुनाव का विजेता घोषित किया गया?
(a) स्पेन
(b) फिलीपींस
(c) फिजी
(d) गुयाना

प्रश्नः संयुक्त राष्ट्र मरुस्थलीकरण रोकथाम अभिसमय (UNCCD) के  पक्षकारों के 15 सम्मेलन (CoP-15) से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह नैरोबी में आयोजित किया गया ।
2. इसकी थीम थी “भूमि, जीवन और विरासत: अभाव से समृद्धि की ओर’।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस 2022 की थीम क्या थी?
(a) लोगों के लिए विज्ञान और विज्ञान के लिए लोग
(b) एक सतत भविष्य के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी
(c) सतत भविष्य के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी में एकीकृत दृष्टिकोण
(d) विज्ञान और प्रौद्योगिकी के माध्यम से अर्थव्यवस्था का कायाकल्प

प्रश्नः  मई 2022 में खादी उत्कृष्टता केंद्र (CoEK) हब का उद्घाटन कहां किया गया?
(a) निफ्ट, गांधीनगर
(b) निफ्ट, चेन्नई
(c) निफ्ट, बैंगलोर
(d) निफ्ट, नई दिल्ली

प्रश्नः यूरी एवरबख, जिनका हाल में देहांत हो गया, किस खेल के विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक थे?
(a) हॉकी
(b) आइस हॉकी
(c) स्पीड स्केटिंग
(d) शतरंज

प्रश्नः कैटलिन नोवाक ने किस देश की पहली महिला राष्ट्रपति का पदभार ग्रहण किया है?
(a) बेल्जियम
(b) स्वीडन
(c) हंगरी
(d) ऑस्ट्रिया

प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने खेल प्रसारण सिग्नल (प्रसार भारती के साथ अनिवार्य साझाकरण) अधिनियम के तहत राष्ट्रीय महत्व के कई खेल आयोजनों को अधिसूचित किया है?
(a) खेल और युवा मामले मंत्रालय
(b) गृह मंत्रालय
(c) इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय
(d) सूचना और प्रसारण मंत्रालय

आज के प्रश्नों (12 MAY 2022) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

11 MAY 2022 (CLICK FOR PDF) (copyright@gstimes)

प्रश्नः वास्तुकला के लिए विश्व के सर्वोच्च सम्मानों में से एक, रॉयल गोल्ड मेडल 2022 से किसे सम्मानित किया गया?
(a) हफीज ठेकेदार
(b) बृंदा सोमया
(c) राहुल मेहरोत्रा
(d) बी वी दोशी

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (NFHS-5) 2019-2021 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. देश में  15-49 आयु वर्ग की केवल 1% महिलाएं ही शराब पीती हैं।
2. पुरुषों में शराब का सेवन सबसे ज्यादा गोवा में दर्ज किया गया है।
3. शराब का सेवन करने वाली महिलाओं का प्रतिशत नागालैंड में सबसे ज्यादा है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1
(d) 1, 2 और 3

प्रश्नः निम्नलिखित में से किस सुरक्षा बल ने हाल ही में ऑपरेशन दुधी के जीवित बचे सैनिकों को सम्मानित किया?
(a) भारत-तिब्बत सीमा पुलिस
(b) सीमा सुरक्षा बल
(c) असम राइफल्स
(d) केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल

प्रश्नः मई 2022 में दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति के रूप में किसने शपथ ली?
(a) चुंग यूई-योंग
(b) किम मायोंगसू
(c) ली जू-योल
(d)  यूं सुक-योल

प्रश्नः किन तीन योजनाओं ने मई 2022 में सामाजिक सुरक्षा उपलब्ध करते हुए सात वर्ष पूरे कर लिए ?
(a) PMSBY, PMMVY और APY
(b) PMSBY, PMJJBY और  APY
(c) PMJJBY, PMMVY और  PMFBY
(d) PMFBY, PMJDY और   PMSBY

प्रश्नः निम्नलिखित में से कौन पुलित्जर पुरस्कार 2022 के विजेताओं में शामिल नहीं है?
(a) अदनान आबिदी
(b) सना इरशाद मट्टू
(c) दानिश सिद्दीकी
(d) रबीका खान

प्रश्नः स्टेट ऑफ वर्ल्ड्स बर्ड्स रिपोर्ट 2022 के अनुसार, दुनिया भर में ज्ञात पक्षियों की 10,994 प्रजातियों में से कितने प्रतिशत की संख्या में गिरावट देखी जा रही है?
(a) 28%
(b) 38%
(c) 48%
(d) 58%

प्रश्नः 9 मई, 2022 को मोहाली स्थित पंजाब पुलिस के इंटेलिजेंस विंग मुख्यालय पर हमले के लिए किस हथियार का प्रयोग किया गया?
(a) बजूका  
(b) डिस्पोजेबल रॉकेट लॉन्चर
(c) मल्टी-शॉट रॉकेट लॉन्चर
(d) रॉकेट चालित ग्रेनेड

प्रश्नः हाल में खबरों में रही पीएम-वाणी योजना का संबंध किससे है?
(a) जल संरक्षण
(b) वाई-फाई एक्सेस
(c) कौशल विकास
(d) अपशिष्ट प्रबंधन

प्रश्नः हांगकांग के नेता के रूप में किसे चुना गया है?
(a) जॉन ली
(b) चेनुंग कुई-नुंग
(c) चान सिउ-ची
(d) झोउ कियान्ग

प्रश्नः किस राज्य ने लाडली लक्ष्मी योजना-2.0 शुरू की है?
(a) हरियाणा
(b) राजस्थान
(c) मध्य प्रदेश
(d) उत्तराखंड

आज के प्रश्नों (11 MAY 2022) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

10 MAY 2022 (CLICK FOR PDF) (copyright@gstimes)

प्रश्नः चक्रवात असानी से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह अरब सागर के ऊपर बना है।
2. इसका नाम श्रीलंका ने रखा था।
3. इस चक्रवात का अर्थ है ‘क्रोध’ ।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-से सही हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः हाल की एक रिपोर्ट के अनुसार, जुलाई 2022 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में एक सांसद के वोट का मूल्य क्या होगा?
(a) 708 से घटकर 704
(b) 710 से घटकर 702
(c) 708 से घटकर 700
(d) 710 से घटकर 705

प्रश्नः किस राज्य ने “ई-अधिगम” योजना शुरू की है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) हरियाणा
(c) राजस्थान
(d) बिहार

प्रश्नः किस राज्य सरकार ने जीवनशैली संबंधी बीमारियों के निदान और नियंत्रण के उद्देश्य से ‘शैली ऐप’ लॉन्च करने की घोषणा की है?
(a) केरल
(b) तमिलनाडु
(c) पश्चिम बंगाल
(d) गोवा

प्रश्नः हाल में राखीगढ़ी में उत्खनन से निम्नलिखित में से क्या खोजे गए हैं?
1. जल निकासी प्रणाली
2. आभूषण बनाने वाला एक उद्योग  
3. दो महिलाओं के कंकाल
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

प्रश्नः भारत के पहले क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) का पहला ट्रेनसेट राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) को कहाँ स्थित विनिर्माण कारखाने में सौंपा गया?
(a) सावली, गुजरात
(b) रत्नागिरी, महाराष्ट्र
(c) होसुर, तमिलनाडु
(d) मदिकोंडा, तेलंगाना

प्रश्नः अर्थशास्त्री एवं पूर्व वित्त मंत्री रोड्रिगो चावेस ने किस देश के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है?
(a) डोमिनिका
(b) सूरीनाम
(c) बहामास
(d) कोस्टा रिका

प्रश्नः दिल्ली के प्रगति मैदान में हॉल ऑफ नेशंस और हैदराबाद के सालारजंग म्यूजियम समेत देश की कुछ सबसे प्रतिष्ठित इमारतों के स्ट्रक्चरल इंजीनियर का हाल ही में निधन हो गया है। उसका क्या नाम था?
(a) नीलोत्पल सेन
(b) सुरेंद्र साहनी
(c) महेंद्र राज
(d) वीरेंद्र सोबती

प्रश्नः किस देश के न्याय विभाग ने पर्यावरण न्याय का नया कार्यालय स्थापित किया है?
(a) यूनाइटेड किंगडम
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका
(c) स्वीडन
(d) जर्मनी

प्रश्नः माउंट एवरेस्ट को रिकॉर्ड 26वीं बार किसने फतह किया है?
(a) आपा शेरपा
(b) लखपा शेरपा
(c) जंको ताबेई
(d) कामी रीता शेरपा

प्रश्नः किस जिले में अल्लूरी सीतारामराजू नामक एक नया जिला बनाया गया है?
(a) ओडिशा
(b) आंध्र प्रदेश
(c) तेलंगाना
(d) केरल

प्रश्नः निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में, सिन फेन पार्टी ने 1921 के बाद से सबसे अधिक सीटें जीती हैं?
(a) क्यूबेक
(b) कैटेलोनिया
(c) उत्तरी आयरलैंड
(d) स्कॉटलैंड

आज के प्रश्नों (10 MAY 2022) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

8-9 MAY 2022 (CLICK FOR PDF) (copyright@gstimes)

प्रश्नः न्यायमूर्ति जमशेद बुर्जोर परदीवाला से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. वे सर्वोच्च न्यायालय में पारसी समुदाय  के छठे न्यायाधीश हैं।
2. सुप्रीम कोर्ट में पदोन्नति से पहले, न्यायमूर्ति परदीवाला गुवाहाटी उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश थे।
3. न्यायमूर्ति परदीवाला मई 2028 में भारत के मुख्य न्यायाधीश बन सकते हैं।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1
(d) 1, 2 और 3

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्न: हाल में किस सन्दर्भ में  ‘रो बनाम वेड’ मामले का उल्लेख मीडिया में किया गया था?
(a) क्लोनिंग और नैतिक मुद्दे
(b) गर्भपात अधिकार
(c) अंग दान और नैतिकता
(d) प्रवासियों के अधिकार

प्रश्नः किस राज्य ने “आपके निर्वाचन क्षेत्र में मुख्यमंत्री” नामक एक नई योजना की घोषणा की है?
(a) केरल
(b) आंध्र प्रदेश
(c) कर्नाटक
(d) तमिलनाडु

प्रश्नः किस राज्य की पोउमइ जनजाति (Poumai tribe) ने घोषित किया है कि पोउमइ आबादी वाले क्षेत्र नशा मुक्त क्षेत्र होंगे?
(a) मिजोरम
(b) असम
(c) मणिपुर
(d) अरुणाचल प्रदेश

प्रश्नः किस संगठन ने 2022 ग्लोबल गैस फ्लेयरिंग ट्रैकर रिपोर्ट जारी की है?
(a) विश्व बैंक
(b) विश्व आर्थिक मंच
(c) संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण
(d) अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी

प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने ट्रेड सर्टिफिकेट से संबंधित मसौदा अधिसूचना जारी की है?
(a) वाणिज्य और व्यापार मंत्रालय
(b) वित्त मंत्रालय
(c) सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय
(d) बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय

प्रश्नः प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने किस जगह आयोजित ‘जीतो कनेक्ट 2022’ (JITO Connect 2022)  के उद्घाटन सत्र को संबोधित किया?
(a) पुणे
(b) जयपुर
(c) गुवाहाटी
(d) गांधीनगर

प्रश्नः मई 2022 में किस राज्य में शिगेला संक्रमित चिकन शवरमा खाने से एक 16 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई?
(a) तमिलनाडु
(b) आंध्र प्रदेश
(c) तेलंगाना
(d) केरल

प्रश्नः राष्ट्रीय सागरमाला शीर्ष समिति (NSAC) की बैठक की अध्यक्षता किसके द्वारा की जाती है?
(a) प्रधानमंत्री
(b) उपाध्यक्ष, नीति आयोग
(c) केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री
(d) सचिव, पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय

प्रश्नः केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री से किस संस्थान के प्रोजेक्ट अर्थ एवं  इनेक्टस को “गो काश्त” (Go Kasht)  मशीन प्राप्त हुई है?
(a) आईआईटी रोपड़
(b) आईआईटी रुड़की
(c) आईआईटी दिल्ली
(d) आईआईटी मद्रास

प्रश्नः सुफला 10:26:26, जिसे हाल में लॉन्च किया गया, क्या है ?
(a) उर्वरक
(b) चावल की किस्म
(c) गेहूं की किस्म
(d) एक प्रकार का जैविक खाद्य प्रदार्थ

प्रश्नः अंटार्कटिका में किस आइस स्ट्रीम में भारी मात्रा में पानी की खोज की गई है?
(a) शिमीज़ू आइस स्ट्रीम
(b) वालकॉट नॉर्थ स्ट्रीम
(c) हॉर्लिक आइस स्ट्रीम
(d) व्हिलन्स आइस स्ट्रीम

आज के प्रश्नों (8-9 MAY 2022) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

6-7 MAY 2022 (CLICK FOR PDF) (copyright@gstimes)

प्रश्नः विश्व खाद्य पुरस्कार से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. डॉ. सिंथिया रोसेनज़वेग को 2022 विश्व खाद्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
2. डॉ. एम.एस. स्वामीनाथन को 1987 में पहला विश्व खाद्य पुरस्कार दिया गया था।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः हाल में जारी राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (NFHS-5) के अनुसार किन राज्यों में प्रजनन दर प्रतिस्थापन स्तर 2.1 से ऊपर हैं?
(a) बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल
(b) बिहार, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल
(c) मध्य प्रदेश, मेघालय, झारखंड, मणिपुर और असम
(d) बिहार, मेघालय, उत्तर प्रदेश, झारखंड और मणिपुर

प्रश्नः हाल में जारी राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (NFHS-5) के अनुसार राष्ट्रीय स्तर पर कुल प्रजनन दर (TFR) क्या थी?
(a) 2.0
(b) 2.1
(c) 2.3
(d) 2.4

प्रश्नः जम्मू एवं कश्मीर परिसीमन आयोग की रिपोर्ट से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. परिसीमन आयोग की अध्यक्षता न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) रंजना प्रकाश देसाई ने की।
2. नई जम्मू और कश्मीर विधानसभा में 90 सीटें होंगी, जिसमें कश्मीर में 47 और जम्मू में 43 सीटें होंगी।
3. नई जम्मू-कश्मीर विधानसभा में अनुसूचित जनजातियों के लिए कोई सीट आरक्षित नहीं की गई है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1
(d) 1, 2 और 3

प्रश्नः संस्कृति मंत्रालय द्वारा मई 2022 में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम मुक्ति-मातृका  का आयोजन कहां किया गया था?
(a) अमृतसर
(b) पटना
(c) कोलकाता
(d) गुवाहाटी

प्रश्नः इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन डिजास्टर रेजिलिएंट इन्फ्रास्ट्रक्चर से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. प्रधानमंत्री ने मई 2022 में आपदा रोधी अवसंरचना पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के चौथे संस्करण के उद्घाटन सत्र को संबोधित किया।
2. वर्ष 2015 में पेरिस में भारत के प्रधानमंत्री ने एक वैश्विक आपदा रोधी अवसंरचना गठबंधन  (सीडीआरआई)  शुरू किया था।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रश्नः भारत का पहला ‘फ्लो केमिस्ट्री टेक्नोलॉजी हब’ कहां स्थापित किया गया है?
(a) अहमदाबाद
(b) चंडीगढ़
(c) हैदराबाद
(d) बेंगलुरु

प्रश्नः मैत्री संग्रहालय की आधारशिला 5 मई, 2022 को कहां रखी गई ?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) उत्तराखंड
(c) गुजरात
(d) असम

प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने राष्ट्रीय फिल्म विरासत मिशन (NFHM) के तहत विश्व की सबसे बड़ी फिल्म संरक्षण परियोजना शुरू की है?
(a) संस्कृति मंत्रालय
(b) गृह मंत्रालय
(c) इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(d) सूचना और प्रसारण मंत्रालय

प्रश्नः सुंदरबन के दुर्गम क्षेत्रों की सुरक्षा के लिए हाल ही में उद्घाटन की गयी तीन फ्लोटिंग सीमा चौकियों  (BOP) के नाम क्या हैं?
(a कावेरी, महानदी और ब्रह्मपुत्र:
(b) गंगा, गोदावरी और कावेरी
(c) सतलुज, कावेरी और नर्मदा
(d) गंगा, यमुना और ब्रह्मपुत्र

प्रश्नः इसरो ने वीनस परियोजना की घोषणा की है, जिसे प्रक्षेपण के लिए निर्धारित किया गया है:
(a) दिसंबर 2023 में
(b) दिसंबर 2024 में
(c) अप्रैल 2023 में
(d) दिसंबर 2025 में

प्रश्नः मई 2022 में किस राज्य सरकार ने गिरफ्तार व्यक्तियों और रिमांड कैदियों की चिकित्सा जांच से संबंधित मेडिको-लीगल प्रोटोकॉल को मंजूरी दी है?
(a) केरल
(b) तमिलनाडु
(c) कर्नाटक
(d) आंध्र प्रदेश

आज के प्रश्नों (6-7 MAY 2022) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

5 MAY 2022 (CLICK FOR PDF) (copyright@gstimes)

प्रश्नः भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. दूसरा भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन मई 2022 में स्टॉकहोम में आयोजित किया गया।
2. पहला भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन 2018 में कोपेनहेगन में आयोजित किया गया।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले के अनुसार, संविधान के किस अनुच्छेद के तहत किसी व्यक्ति की शारीरिक अखंडता की रक्षा की जाती है और किसी भी व्यक्ति को टीका लगाने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता है?
(a) अनुच्छेद 19(1) (ए)
(b) अनुच्छेद 13(1)
(c) अनुच्छेद 21
(d) अनुच्छेद 23

 प्रश्नः किस राज्य में एक मेडिकल कॉलेज के डीन को नए छात्रों के एक बैच को ‘महर्षि चरक शपथ’ दिलाए जाने के विवाद के बाद बाद पद से हटा दिया गया था?
(a) तमिलनाडु
(b) पश्चिम बंगाल
(c) कर्नाटक
(d) तेलंगाना

प्रश्नः नागरिक पंजीकरण प्रणाली रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2020 में किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में जन्म के समय सर्वाधिक लिंगानुपात दर्ज किया गया?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) अंडमान और निकोबार द्वीप समूह
(c) लद्दाख
(d) केरल

प्रश्नः खाद्य संकट  पर वार्षिक वैश्विक रिपोर्ट 2022 के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. 2020 की तुलना में 2021 में वैश्विक स्तर पर लगभग 40 मिलियन अधिक लोगों ने गंभीर खाद्य असुरक्षा (acute food insecurity ) का सामना किया।
2. 2021 में भूख से जूझ रहे लोगों की संख्या बढ़कर 193 मिलियन हो गई।
3. यह रिपोर्ट विश्व आर्थिक मंच द्वारा जारी की गई है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2
(d) 1, 2 और 3

प्रश्नः जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की किस धारा के तहत चुनाव आयोग (ईसी) ने झारखंड के मुख्यमंत्री को उनके नाम पर खनन पट्टा आवंटन के मामले में लाभ के पद के आरोप में नोटिस भेजा?
(a) धारा 9ए
(b) धारा 11ए
(c) धारा 13ए
(d) धारा 17ए

प्रश्नः विश्व स्नूकर चैंपियनशिप 2022 किसने जीता है?
(a) ज्यूड ट्रम्प
(b) मार्क सेल्बी
(c) रोनी ओ’सुल्लीवन
(d) नील रॉबर्टसन

प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने राज्यों से UDID ​​योजना के क्रियान्वयन में तेजी लाने को कहा है?
(a) पंचायती राज मंत्रालय
(b) आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय
(c) सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय
(d) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय

प्रश्नः ब्रिटिश ‘रेसिंग डेंटिस्ट’, जो 1950 के दशक से फॉर्मूला वन के अंतिम जीवित ग्रैंड प्रिक्स विजेता थे, का 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। उनका नाम क्या है?
(a) माइक हॉथोर्न
(b) टोनी ब्रूक्स
(c) जैक ब्राभम
(d) जैकी स्टीवर्ट

प्रश्नः देशी और संकटापन्न जानवरों, फसलों, समुद्री और जैविक प्रजातियों के संरक्षण के लिए किस राज्य ने जीन बैंक परियोजना स्थापित करने का निर्णय लिया है?
(a) तमिलनाडु
(b) असम
(c) उत्तर प्रदेश
(d) महाराष्ट्र

आज के प्रश्नों (5 MAY 2022) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

4 MAY 2022 (CLICK FOR PDF) (copyright@gstimes)

प्रश्नः खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2021 में किस विश्वविद्यालय को ओवरऑल चैंपियन का खिताब प्रदान किया गया?
(a) लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी
(b) पंजाब विश्वविद्यालय
(c) जैन डीम्ड-टू-बी विश्वविद्यालय
(d) कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः इंटरनेशनल डार्क स्काई वीक 2022 कब मनाया गया?
(a) 22-30 अप्रैल
(b) 20-28 अप्रैल
(c) 15-23 अप्रैल
(d) 1-9 मई

प्रश्नः विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक 2022 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. 180 देशों में भारत 150वें स्थान पर था।
2. 180 देशों में न्यूजीलैंड पहले स्थान पर था।
3. 180 देशों की सूची में चीन निम्नतम रैंकिंग पर है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2
(d) 1, 2 और 3

प्रश्नः निम्नलिखित में से कौन-सा भारत का 100वां यूनिकॉर्न बन गया है?
(a) ऑक्सीजो एफ
(b) क्रेडिट एवेन्यू
(c) डीलशेयर
(d) ओपन

प्रश्नः किस संगठन ने स्टेट ऑफ द वर्ल्ड्स फॉरेस्ट 2022 (SOFO 2022) जारी किया है?
(a)  UNEP
(b)  UN-FAO
(c)  IUCN
(d)  ग्रीनपीस

प्रश्नः 15वीं वर्ल्ड फॉरेस्ट्री कांग्रेस मई 2022 में कहां आयोजित की गई थी?
(a) पेरिस
(b) लंदन
(c) नैरोबी
(d) सियोल

प्रश्नः किस अंतरिक्ष एजेंसी ने स्ट्रेटोस्फेरिक ऑब्जर्वेटरी फॉर इन्फ्रारेड एस्ट्रोनॉमी (SOFIA) मिशन के  आठ साल के सफल अभियान के बाद समाप्त करने का निर्णय लिया है?
(a) नासा
(b) जाक्सा
(c) यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी
(d) रोस्कोस्मोस

 प्रश्नः मई 2022 में प्रधानमंत्री की जर्मनी यात्रा के दौरान निम्नलिखित में से किस समझौते पर हस्ताक्षर नहीं किए गए?
(a) इंडो-जर्मन हाइड्रोजन टास्क फोर्स  
(b) वन परिदृश्य बहाली  
(c) कृषि पारिस्थितिकी और प्राकृतिक संसाधनों के सतत प्रबंधन
(d) इंडो-जर्मन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टास्क फोर्स

प्रश्नः किस संगठन ने 5 अप्रैल से 30 अप्रैल, 2022 तक “ऑपरेशन सतर्क” नाम से अभियान चलाया था?
(a) भारतीय नौसेना
(b) रेलवे सुरक्षा बल
(c) सीमा सुरक्षा बल
(d) केंद्रीय सतर्कता आयोग
उत्तर (b)
रेलवे सुरक्षा बल ने 5 अप्रैल से 30 अप्रैल, 2022 तक “ऑपरेशन सतर्क” के तहत केंद्रित प्रयास शुरू किया था। कर चोरी/तस्करी/अपराध के उद्देश्य से अवैध शराब/एफआईसीएन/अवैध तंबाकू उत्पादों/बेहिसाबी सोने/नकद/कीमती वस्तुओं/रेलवे नेटवर्क के माध्यम से परिवहन किए जा रहे किसी भी अन्य सामान के खिलाफ कार्रवाई करने के उद्देश्य से ऑपरेशन सतर्क’ शुरू किया गया था।  

 प्रश्नः निम्नलिखित में से कौन-सा संगठन भारत के पहले ग्लोबल हाइड्रोजन फ्यूल इलेक्ट्रिक वेसल्स का निर्माण करेगा?
(a) कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड
(b) मझगांव डॉक लिमिटेड,
(c) हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड
(d) गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स

प्रश्नः किस राज्य ने मुख्यमंत्री मितान योजना शुरू की है?
(a) राजस्थान
(b) मध्य प्रदेश
(c) छत्तीसगढ़
(d) ओडिशा

आज के प्रश्नों (4 MAY 2022) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

3 MAY 2022 (उत्तर और व्याख्या (CONTACT us-WHATSAPP: 7428811251) (COPY PROHIBITED)

प्रश्नः स्वर्ण आभूषणों की अनिवार्य हॉलमार्किंग से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. प्रत्येक सोने के आभूषण पर एक यूनिक छह अंकों का अल्फ़ान्यूमेरिक कोड डाला जाता है।
2. भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) का लोगो प्रत्येक सोने के आभूषण पर लगाया जाता है।
3. प्रत्येक सोने के आभूषण पर शुद्धता ग्रेड का निशान लगाया जाता है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-से सही हैं?
(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 2
(d) 1, 2 और 3

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः मई 2022 के पहले सप्ताह में भारत के प्रधानमंत्री के ‘तीन दिवसीय, तीन देशों’ के यूरोप दौरे में कौन सा देश शामिल नहीं था?
(a) जर्मनी
(b) फ्रांस
(c) नॉर्वे
(d) डेनमार्क
उत्तर (c)
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का यूरोप का ‘तीन दिवसीय, तीन-राष्ट्र’ दौरा, जो 2 मई को शुरू हुआ था, ऐसे समय में  हुआ जब यह क्षेत्र रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण कई चुनौतियों का सामना कर रहा है। अपनी यात्रा के इस चरण में प्रधानमंत्री ने जर्मनी, डेनमार्क और फ्रांस की यात्रा की।

प्रश्नः उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू ने 2 मई को किसके द्वारा प्रकाशित ‘भूमि सुपोषण’ नामक पुस्तक का विमोचन किया ?
(a) एमएस स्वामीनाथन रिसर्च फाउंडेशन
(b) नीति आयोग
(c) अक्षय कृषि परिवार
(d) भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद

प्रश्नः नेशनल ओपन एक्सेस रजिस्ट्री (NOAR) 1 मई 2022 से सफलतापूर्वक लाइव हो गई है। नेशनल ओपन एक्सेस रजिस्ट्री (NOAR) निम्नलिखित में से किसके लिए एक एकीकृत सिंगल विंडो इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफॉर्म  है ?
(a) पावर ट्रांसमिशन
(b) कोयला खरीद
(c) स्पेक्ट्रम नीलामी
(d) उर्वरक मूल्य निर्धारण और उपलब्धता

प्रश्नः ट्रैवल डाटा प्रदाता OAG के अनुसार मार्च 2022 में दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे को पीछे छोड़कर कौन सा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा दुनिया का दूसरा सबसे व्यस्त हवाईअड्डा बनकर उभरा है?
(a) छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, मुंबई
(b) केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे बेंगलुरु
(c) राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, हैदराबाद
(d) इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डा, दिल्ली

प्रश्नः विनय मोहन क्वात्रा,  भारत के नए विदेश सचिव का पदभार ग्रहण करने से ठीक पहले किस देश में भारत के राजदूत के रूप में कार्यरत थे ?
(a) श्रीलंका
(b) नेपाल
(c) फ्रांस
(d) यूएसए

प्रश्नः मई 2022 में  किस राज्य में नृपतुंगा विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया  गया?
(a) तेलंगाना
(b) कर्नाटक
(c) तमिलनाडु
(d) केरल

प्रश्नः नेशनल इंटेलिजेंस ग्रिड (NATGRID) परिसर का उद्घाटन मई 2022 में कहां किया गया?
(a) बेंगलुरु
(b) हैदराबाद
(c) नोएडा
(d) चंडीगढ़

प्रश्नः हेराक्लिओन में आयोजित आईडब्ल्यूएफ जूनियर विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर किसने प्रथम भारतीय बनकर इतिहास  रचा दिया?
(a) अंजलि पटेल
(b) हर्षदा शरद गरुड़
(b) संतोषी मात्सो
(d) नंगबम सोनिया चानु

प्रश्नः संतोष ट्रॉफी राष्ट्रीय टूर्नामेंट 2022 किस टीम ने जीता?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) कर्नाटक
(c) मणिपुर
(d) केरल

आज के प्रश्नों (3 MAY 2022) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

2 MAY 2022 (उत्तर और व्याख्या (CONTACT us-WHATSAPP: 7428811251) (COPY PROHIBITED)

प्रश्नः कौन सा मुक्त व्यापार समझौता 1 मई, 2022 को लागू हुआ?
(a) भारत-ऑस्ट्रेलिया ईसीटीए
(b) भारत-यूके मुक्त व्यापार समझौता
(c) भारत-यूएई सीईपीए
(d) भारत-यूरोपीय संघ एफटीए

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री ने अधिकारियों से अनंग ताल झील के संरक्षण कार्य में तेजी लाने को कहा है ताकि इस स्थल को राष्ट्रीय स्मारक घोषित किया जा सके। अनंग ताल झील कहाँ स्थित है?
(a) जयपुर
(b) ग्वालियर
(c) नागपुर
(d) दिल्ली

प्रश्नः किस केंद्रीय विश्वविद्यालय ने 1 मई, 2022 को अपना स्थापना दिवस मनाकर वर्ष भर चलने वाले शताब्दी समारोह की शुरुआत की?
(a) दिल्ली विश्वविद्यालय
(b) विश्व भारती विश्वविद्यालय
(c) अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय
(d) इलाहाबाद विश्वविद्यालय

प्रश्नः निम्नलिखित में से किसने वर्ष 2021-22 के लिए मुद्रा और वित्त (आरसीएफ) पर रिपोर्ट जारी की है?
(a) नीति आयोग
(b) भारतीय स्टेट बैंक
(c) भारतीय रिजर्व बैंक
(d) सेबी

प्रश्नः भलस्वा डंपसाइट, जो हाल में आग लगने के कारण चर्चा में रहा, कहां स्थित है?
(a) मुंबई
(b) लखनऊ
(d) कोलकाता
(d) दिल्ली

प्रश्नः निम्नलिखित में से किसने असम के तिनसुकिया जिले में पायलट आधार पर M15 पेट्रोल लॉन्च किया है?
(a) बीपीसीएल
(b) एचपीसीएल
(c) आईओसीएल
(d) अदानी ग्रीन

प्रश्नः निम्नलिखित में से किसने पहली बार एक वित्त वर्ष में 1.15 लाख करोड़ रुपये का बड़ा कारोबार दर्ज किया है, जो देश की किसी भी एफएमसीजी कंपनी के लिए सर्वाधिक है?
(a) पतंजलि
(b) ट्राइफेड
(c) केवीआईसी
(d) हिंदुस्तान यूनिलीवर

प्रश्नः उज्जवला दिवस 2022 कब मनाया गया?
(a) 30 अप्रैल
(b) 1 मई
(c) 2 मई
(d) 25 अप्रैल

प्रश्नः अमेरिकी सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (CIA) का पहला मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी किसे नियुक्त किया गया है?
(a) नंद मूलचंदानी
(b) सौम्या प्रदीप
(c) नीलकंठ प्रसन्ना
(d) शोभना वशिष्ठ

प्रश्नः पीवी सिंधु ने बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप 2022 में कौन सा पदक जीता?
(a) स्वर्ण पदक
(b) रजत पदक
(c) कांस्य पदक
(d) उन्होंने कोई पदक नहीं जीता

आज के प्रश्नों (2 MAY 2022) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

1 MAY 2022 (उत्तर और व्याख्या (CONTACT us-WHATSAPP: 7428811251) (COPY PROHIBITED)

प्रश्नः व्हिटली पुरस्कार 2022 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. वन्यजीव संरक्षणवादी चारुदत्त मिश्रा को व्हाइटली गोल्ड अवार्ड से सम्मानित किया गया।
2. व्हाइटली गोल्ड अवार्ड IUCN द्वारा दिया जाता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः भारत के पहले ग्रीनफील्ड अनाज आधारित इथेनॉल संयंत्र का उद्घाटन कहाँ किया गया ?
(a)  फजिल्का
(b) अमरावती
(c) पूर्णिया
(d) बीदर

प्रश्नः डिजिटल कॉमर्स के लिए ओपन नेटवर्क (ONDC) का पायलट चरण पांच शहरों में शुरू किया गया है। कौन सा शहर उन पांच शहरों में शामिल नहीं है?
(a) कोयंबटूर
(b) बेंगलुरु
(c) शिलांग
(d) हैदराबाद

प्रश्नः ‘नेशनल बिहेवियर चेंज कम्युनिकेशन फ्रेमवर्क’ निम्नलिखित में से किस लक्ष्य के लिए शुरू किया गया है?
(a) कचरा मुक्त शहर
(b) यातायात भीड़ मुक्त शहर
(c) सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त शहर
(d) सार्वजनिक स्थानों पर थूकना की कुप्रवृति से मुक्त शहर

प्रश्नः निम्नलिखित में से किस संगठन ने मेन्थॉल सिगरेट और फ्लेवर्ड सिगार पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव जारी किया है?
(a) विश्व स्वास्थ्य संगठन
(b) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
(c) अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन
(d) यूके स्वास्थ्य विभाग

प्रश्नः भारत का पहला केबल स्टे ब्रिज- अंजी खाड ब्रिज किस रेल मार्ग पर स्थित है ?
(a) देकारगांव-नाहरलागुन मार्ग
(b) सिलचर-रानी गाइदिनल्यू स्टेशन मार्ग  
(c) ऋषिकेश-कर्णप्रयाग मार्ग
(d) उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला मार्ग

UPSC (IAS) प्रारंभिकी परीक्षा करेंट अफेयर्स आधारित DAILY अभ्यास QUIZ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः किस पूर्व टेनिस स्टार को ब्रिटेन की एक अदालत द्वारा 2017 के दिवालियेपन से संबंधित आरोपों में दोषी पाए जाने के बाद ढाई साल की जेल की सजा हुई है?
(a) बोरिस बेकर
(b) आंद्रे अगासी
(c) पीट सम्प्रास
(d) जॉन मैकेनरो

प्रश्नः किस जहाज ने मिशन सागर IX के तहत श्रीलंका को 7107 प्रकार की 760 किलोग्राम से अधिक महत्वपूर्ण जीवन रक्षक दवाएं पहुंचाई है?
(a) आईएनएस मगर
(b) आईएनएस केसरी
(c) आईएनएस घड़ियाल
(d) आईएनएस ऐरावत

प्रश्नः सेमीकॉनइंडिया सम्मेलन 2022 का उद्घाटन अप्रैल 2022 में कहां किया गया?
(a) बेंगलुरु
(b) चेन्नई
(c) हैदराबाद
(d) पुणे

प्रश्नः हाल में डीएनए आधारित एक अध्ययन के अनुसार अजनाला कस्बे के एक परित्यक्त कुएं में खोजे गए 282 मानव अवशेष किस घटना में मार  दिए गए लोगों के हैं ?
(a) भारत छोड़ो आंदोलन
(b) 1857 विद्रोह
(c) मान्यम विद्रोह
(d) असहयोग आंदोलन

आज के प्रश्नों (1 MAY 2022) के उत्तर और व्याख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं व्याख्या की पीडीएफ माह के अंत में उपलब्ध होती है। आप इसे 55 रुपये का भुगतान कर या एक साल के लिए 600 रुपये का भुगतान कर अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं। CLICK HERE

केवल इस माह (MAY 2022 )के जीएस टाइम्स करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें। मूल्यः 55 रुपये। आप गूगल पे, फोन पे, पेटीएम पर 55 रुपये का 9818187354 पर भुगतान कर अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं।

CONTACT US: 07428811251, E-Mail: [email protected]/ [email protected], WhatsApp: 7428811251

error: Content is protected !!