राज्य सिविल सेवा (PCS) करेंट अफेयर्स क्विज 1अक्टूबर 2022
सितंबर 2021 से सितंबर 2022 तक के मासिक करेंट अफेयर्स क्विज के लिए यहाँ क्लिक करें
Whatsapp-7428811251, [email protected]
प्रश्नः वैश्विक नवाचार सूचकांक (GII) 2022 के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. विश्व बौद्धिक संपदा संगठन द्वारा GII 2022 जारी किया गया।
2. भारत ने GII 2022 में 40वां स्थान हासिल किया है।
3. सिंगापुर ने GII 2022 में पहला स्थान हासिल किया है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-से सही हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
उत्तर (a) (विस्तृत व्याख्या CLICK)
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः प्रधानमंत्री ने ‘दुनिया के पहले CNG (संपीड़ित प्राकृतिक गैस) टर्मिनल’ की आधारशिला कहां रखी?
(a) भावनगर
(b) पोरबंदर
(c) मुंद्रा
(d) भद्रक
उत्तर (a)
प्रश्नः मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेगनेंसी रूल्स 2003 के किस नियम के तहत सुप्रीम कोर्ट ने अविवाहित और सिंगल महिलाओं के 24 सप्ताह के गर्भ के सुरक्षित और कानूनी गर्भपात का अधिकार दिया है?
(a) नियम 3B
(b) नियम 4A
(c) नियम 5B
(d) नियम 6A
प्रश्नः बहुराष्ट्रीय समुद्री अभ्यास काकाडू 2022 की मेजबानी किस देश ने की?
(a) भारत
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) यूएसए
(d) फ्रांस
उत्तर (b)
प्रश्नः भारत सरकार ने सूचना प्रौद्योगिकी (मध्यस्थ दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) नियम, 2021 के किस प्रावधान के तहत इंटरनेट सेवा प्रदाताओं को 67 अश्लील वेबसाइटों को अवरुद्ध करने का आदेश दिया है?
(a) नियम 3(2)(b)
(b) नियम 4(1)(a)
(c) नियम 5(2)(c))
(d) नियम 6(1)(a)
UPSC (IAS) प्रारंभिकी परीक्षा करेंट अफेयर्स आधारित DAILY अभ्यास QUIZ के लिए यहां क्लिक करें
प्रश्नः 32वें बिहारी पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है?
(a) मनीषा कुलश्रेष्ठ
(b) डॉ हेमंत शेष
(c) डॉ नंद किशोर पांडे
(d) डॉ माधव हाडा
उत्तर (d)
प्रश्नः सीबीआई ने किसके खिलाफ ‘ऑपरेशन गरुड़’ चलाया था?
(a) नकली मुद्रा
(b) बाल अश्लीलता
(c) नशीली दवाओं की तस्करी
(d) नकली दवा
प्रश्नः प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत कितना खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाता है?
(a) प्रति परिवार प्रति माह 5 किलो खाद्यान्न
(b) प्रति व्यक्ति प्रति माह 5 किलो खाद्यान्न
(c) प्रति परिवार प्रति माह 10 किलो खाद्यान्न
(d) प्रति व्यक्ति प्रति माह 10 किलो खाद्यान्न
प्रश्नः किस संगठन ने भारत के 50 विशिष्ट और आइकोनिक विरासत टेक्सटाइल शिल्पों की सूची जारी की है?
(a) विश्व वस्त्र सूचना नेटवर्क
(b) यूनेस्को
(c) अंतर्राष्ट्रीय स्मारक और स्थल परिषद
(d) विश्व व्यापार संगठन
उत्तर (b)
प्रश्नः किस देश के राष्ट्रपति पॉल-हेनरी दामिबा को 30 सितंबर, 2022 को सैनिकों ने पद हटा दिया?
(a) घाना
(b) सेनेगल
(c) लाइबेरिया
(d) बुर्किना फासो
आज के प्रश्नों (1 OCTOBER 2022) के उत्तर-व्याख्या के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)
सितंबर 2021 से सितंबर 2022 तक के मासिक करेंट अफेयर्स क्विज के लिए यहाँ क्लिक करें
करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं व्याख्या की पीडीएफ माह के अंत में उपलब्ध होती है। आप इसे 55 रुपये का भुगतान कर या एक साल के लिए 600 रुपये का भुगतान कर अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं। CLICK HERE
CONTACT US: 07428811251, E-Mail: [email protected]/ [email protected], WhatsApp: 7428811