करेंट अफेयर्स (समसामयिकी) ऑब्जेक्टिव 9 मई 2023

ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। पूरे 30 दिनों का प्रश्न एक PDF में व्याख्या सहित: 55 रुपये (ONE MONTH), एक साल के लिए SUBSCRIPTION: 600 रुपये (PDF+ DAILY EXPLANAITON VIEW ON GIVEN LINK). WhatsApp: 7428811251 (E-Mail: [email protected]). ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES

GS TIMES मासिक करेंट अफेयर्स (OBJECTIVE) क्विज व्याख्या सहित PDF DOWNLOAD करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः भारतीय वायुसेना (IAF) के हेरिटेज सेंटर का उद्घाटन कहां किया गया?
(a) अहमदाबाद
(b) अंबाला
(c) चंडीगढ़
(d) बेंगलुरु
उत्तर (c)  

प्रश्नः मई 2023 में किस देश को अरब लीग में दोबारा शामिल किया गया?
(a) जॉर्डन
(b) मिस्र
(c) इराक
(d) सीरिया
उत्तर (d)

प्रश्नः लंदन में किंग चार्ल्स तृतीय एवं महारानी कैमिला के राज्याभिषेक समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया?
(a) राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू
(b) उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़
(c) प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी
(d) विदेश मंत्री श्री एस जयशंकर
उत्तर (b)

प्रश्नः मई 2023 में किस शहर में मध्य एशियाई फ्लाईवे (CAF) के रेंज देशों की बैठक हुई?
(a) उदयपुर
(b) हैदराबाद
(c) गुवाहाटी
(d) नई दिल्ली
उत्तर (d)

प्रश्नः किस संगठन ने “स्टार्ट (START)” नामक एक नया प्रारंभिक स्तर का ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया है?
(a) डीआरडीओ
(c) सीएसआईआर
(c) इसरो
(d) नीति आयोग
उत्तर (c)

प्रश्नः निम्नलिखित में से किसने ‘मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल के साथ स्टेशन क्षेत्र विकास’ (प्रोजेक्ट-स्मार्ट) के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) रेल मंत्रालय, वित्त मंत्रालय और विश्व बैंक
(b) आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय , रेल मंत्रालय और जापान अंतर्राष्ट्रीय सहयोग एजेंसी
(c) आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय, रेल मंत्रालय और विश्व बैंक
(d) रेल मंत्रालय, महाराष्ट्र सरकार और गुजरात सरकार
उत्तर (b)

प्रश्नः किस राज्य के डेगाना जिले में लिथियम के भंडार खोजे जाने की रिपोर्ट छपी थी?
(a) ओडिशा
(b) छत्तीसगढ़
(c) राजस्थान
(d) जम्मू-कश्मीर
उत्तर (c)

CLICK HERE FOR UPSC PRELIMS CURRENT AFFAIRS DAILY TEST QUIZ HINDI

प्रश्नः राज्य में रोबोटिक इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिए रोडमैप प्रदान करने हेतु रोबोटिक्स फ्रेमवर्क शुरू करने वाला देश का पहला राज्य कौन सा है?
(a) तेलंगाना
(b) तमिलनाडु
(c) कर्नाटक
(d) आंध्र प्रदेश
उत्तर (a)

प्रश्नः किस राज्य सरकार ने रोबो पार्क स्थापित करने की घोषणा की है?
(a) तेलंगाना
(b) तमिलनाडु
(c) कर्नाटक
(d) केरल
उत्तर (a)

प्रश्नः मास्को में आयोजित वुशु स्टार्स चैंपियनशिप 2023 में भारत की महिला एथलीटों ने कितने पदक जीते?
(a) 7
(b) 10
(c) 17
(d) 21
उत्तर (c)

आज के प्रश्नों (9 मई 2023) के उत्तर-व्याख्या के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की PDFके लिए यहाँ क्लिक करें

करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं व्याख्या की पीडीएफ माह के अंत में उपलब्ध होती है। आप इसे 60 रुपये का भुगतान कर एक महीने के लिए या 600 रुपये का भुगतान कर एक साल के लिए अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं। CLICK HERE

E-Mail: [email protected]/WhatsApp: 7428811251

error: Content is protected !!