करेंट अफेयर्स (समसामयिकी) ऑब्जेक्टिव 5 & 6 MARCH 2023
ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। आज ही सब्सक्राइब करें व अपनी सफलता सुनिश्चित करें। TOTAL 300 MCQ PDF IN ONE MONTH. पूरे 30 दिनों का प्रश्नः 55 रुपये, एक साल के लिएः 600 रुपये (PDF) Contact: 07428811251 (E-Mail: [email protected]) ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES
GS TIMES मासिक करेंट अफेयर्स (OBJECTIVE) क्विज व्याख्या सहित PDF DOWNLOAD करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय को पोर्टर पुरस्कार 2023 प्रदान किया गया है?
(a) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
(b) जनजातीय मामलों के मंत्रालय
(c) इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय
(d) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
उत्तर (d)
आज के 10 MCQs की विस्तृत व्याख्या और उत्तर: यहां क्लिक करें
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः महाराष्ट्र में विदर्भ के वाणी-वरोरा राजमार्ग पर स्थापित विश्व के पहले बैम्बू क्रैश बैरियर का क्या नाम है?
(a) बांस बल्ली
(b) बाहु बल्ली
(c) बालकोआ बल्ली
(d) देशम-बल्ली
उत्तर (b)
प्रश्नः 76वीं संतोष ट्रॉफी राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप किस टीम ने जीती है?
(a) कर्नाटक
(b) केरल
(c) मेघालय
(d) पंजाब
उत्तर (a)
प्रश्नः किस राज्य ने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना शुरू की है?
(a) राजस्थान
(b) मध्य प्रदेश
(c) बिहार
(d) उत्तर प्रदेश
उत्तर (b)
प्रश्नः संयुक्त राष्ट्र के सदस्य किस स्थान पर मार्च 2023 में खुले समुद्र में समुद्री जीवन की रक्षा के लिए एक नई ऐतिहासिक संधि पर सहमत हुए हैं?
(a) सिडनी
(b) बैंकॉक
(c) न्यूयॉर्क
(d) केटोवाइस
उत्तर (c)
प्रश्नः वो वान थुओंग ने किस देश के नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली?
(a) थाईलैंड
(b) लाओस
(c) वियतनाम
(d) दक्षिण कोरिया
Ans (c)
प्रश्नः पहला ‘SCO B2B सम्मेलन एवं पारंपरिक चिकित्सा पर एक्सपो’ कहां आयोजित हुआ?
(a) कोच्चि
(b) गुवाहाटी
(c) गांधीनगर
(d) भोपाल
उत्तर (b)
CLICK HERE FOR UPSC PRELIMS CURRENT AFFAIRS DAILY TEST QUIZ HINDI
प्रश्नः किस जहाज ने अंतरराष्ट्रीय समुद्री अभ्यास/कटलैस एक्सप्रेस 2023 (IMX/CE-23) में भाग लिया?
(a) आईएनएस तलवार
(b) आईएनएस त्रिकंद
(c) आईएनएस कमोर्ता
(d) आईएनएस खंजर
उत्तर (b)
प्रश्नः किस देश की एक अदालत ने नोबेल शांति पुरस्कार विजेता एवं मानवाधिकार कार्यकर्ता एलेस बालियात्स्की को 10 साल कैद की सजा सुनाई है?
(a) रूस
(b) कजाकिस्तान
(c) यूक्रेन
(d) बेलारूस
उत्तर (d)
प्रश्नः हाल में किस राष्ट्रीय उद्यान ने अपनी 151वीं वर्षगांठ मनाई?
(a) येलोस्टोन नेशनल पार्क
(b) सेरेन्गेटी राष्ट्रीय उद्यान
(c) क्रूगर नेशनल पार्क
(d) जिउझाई घाटी राष्ट्रीय उद्यान
उत्तर (a)
प्रश्नः किस रेलवे स्टेशन से 3 मार्च, 2023 को जन औषधि ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गई?
(a) वाराणसी
(b) बेंगलुरु
(c) नई दिल्ली
(d) गुवाहाटी
उत्तर (c)
आज के प्रश्नों (5 & 6 MARCH 2023) के उत्तर-व्याख्या के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)
PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की PDFके लिए यहाँ क्लिक करें
करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं व्याख्या की पीडीएफ माह के अंत में उपलब्ध होती है। आप इसे 60 रुपये का भुगतान कर एक महीने के लिए या 600 रुपये का भुगतान कर एक साल के लिए अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं। CLICK HERE
E-Mail: [email protected]/WhatsApp: 742881125