करेंट अफेयर्स (समसामयिकी) ऑब्जेक्टिव 4 MARCH 2023

ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। आज ही सब्सक्राइब करें व अपनी सफलता सुनिश्चित करें। TOTAL 300 MCQ PDF IN ONE MONTH. पूरे 30 दिनों का प्रश्नः 55 रुपये, एक साल के लिएः 600 रुपये (PDF) Contact: 07428811251 (E-Mail: [email protected]) ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES

GS TIMES मासिक करेंट अफेयर्स (OBJECTIVE) क्विज व्याख्या सहित PDF DOWNLOAD करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने 7वें अंतरराष्ट्रीय धर्म धम्म सम्मेलन का उद्घाटन कहां किया?
(a) वाराणसी
(b) बोधगया
(c) भोपाल
(d) नई दिल्ली
उत्तर (c)

आज के 10 MCQs की विस्तृत व्याख्या और उत्तर: यहां क्लिक करें

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः विश्व वन्यजीव दिवस 2023 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह 3 मार्च को मनाया गया।
2. यह दिवस विश्व वन्यजीव कोष की स्थापना के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(a) न तो 1 और न ही 2
उत्तर (a)

प्रश्नः अडाणी समूह पर लगे आरोपों की जांच के लिए सर्वोच्च न्यायालय ने किस समिति का गठन किया है?
(a) न्यायमूर्ति अर्जन कुमार सीकरी समिति
(b) न्यायमूर्ति अजय माणिकराव खानविलकर समिति
(c) न्यायमूर्ति अभय मनोहर सप्रे समिति
(d) जस्टिस रोहिंटन फली नरीमन समिति
उत्तर (c)

प्रश्नः हेकानी जखालू ने किस राज्य विधानसभा के लिए निर्वाचित होने वाली प्रथम महिला बनकर इतिहास रच दिया?
(a) त्रिपुरा विधानसभा
(b) मिजोरम विधानसभा
(c) मेघालय विधानसभा
(d) नागालैंड विधानसभा
उत्तर (d)

प्रश्नः भारत और किस देश ने 2 मार्च, 2023 को शैक्षिक और कौशल योग्यता की पारस्परिक मान्यता के लिए एक रूपरेखा फ्रेमवर्क पर हस्ताक्षर किए?
(a) जर्मनी
(b) इटली
(c) यूएसए
(d) ऑस्ट्रेलिया
उत्तर (d)

प्रश्नः आजादी के बाद पहली बार किस राज्य के ताली निर्वाचन क्षेत्र को सड़क मार्ग से जोड़ा गया है?
(a) नागालैंड
(b) सिक्किम
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) मणिपुर
उत्तर (c)

प्रश्नः रायसीना डायलॉग 2023 के आठवें संस्करण में मुख्य अतिथि कौन थे/थीं?
(a) जियोर्जिया मेलोनी
(b) मार्क रुट
(c) ऋषि सुनक
(d) फुमियो किशिदा
उत्तर (a)

प्रश्नः किस डिजिटल प्लेटफार्म  पर “स्वायत्त” (SWAYATT) पहल का क्रियान्वयन  किया जा रहा है?
(a) eNAM
(b) GeM  
(c) PMGDISHA
(d) UMANG
उत्तर (b)

CLICK HERE FOR UPSC PRELIMS CURRENT AFFAIRS DAILY TEST QUIZ HINDI

प्रश्नः किस शहर ने गॉव गेम्स (Gov games) के चौथे संस्करण की मेजबानी की?
(a) पेरिस
(b) लंदन
(c) दुबई
(d) नागपुर
उत्तर (c)

प्रश्नः भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश ए एम अहमदी, जिनका हाल में देहांत हो गया, थे:
(a) भारत के 26 वें मुख्य न्यायाधीश
(b) भारत के 28वें मुख्य न्यायाधीश
(c) भारत के 30 वें मुख्य न्यायाधीश
(d) भारत के 38वें मुख्य न्यायाधीश
उत्तर (a)

आज के प्रश्नों (4 MARCH 2023) के उत्तर-व्याख्या के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की PDFके लिए यहाँ क्लिक करें

करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं व्याख्या की पीडीएफ माह के अंत में उपलब्ध होती है। आप इसे 60 रुपये का भुगतान कर एक महीने के लिए या 600 रुपये का भुगतान कर एक साल के लिए अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं। CLICK HERE

E-Mail: [email protected]/WhatsApp: 742881125

error: Content is protected !!