करेंट अफेयर्स (समसामयिकी) ऑब्जेक्टिव 30 & 31मई 2023

ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। पूरे 30 दिनों का प्रश्न एक PDF में व्याख्या सहित: 55 रुपये (ONE MONTH), एक साल के लिए SUBSCRIPTION: 600 रुपये (PDF+ DAILY EXPLANAITON VIEW ON GIVEN LINK). WhatsApp: 7428811251 (E-Mail: [email protected]). ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES

GS TIMES मासिक करेंट अफेयर्स (OBJECTIVE) क्विज व्याख्या सहित PDF DOWNLOAD करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः इसरो के NVS-01 मिशन के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इसे 29 मई, 2023 को श्रीहरिकोटा से लॉन्च किया गया था।
2. इसे GSLV-F12 से लॉन्च किया गया था।
3. NVS-01-01 में पहली बार स्वदेशी परमाणु घड़ी लगाई गई है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1
(d) 1, 2 और 3
उत्तर (d)  

प्रश्नः किस राज्य की अराकू कॉफी और काली मिर्च की फसल को जैविक प्रमाणीकरण प्राप्त हुआ है?
(a) तेलंगाना
(b) केरल
(c) आंध्र प्रदेश
(d) तमिलनाडु
उत्तर (c)

प्रश्नः मई 2023 में गिरीश चंद्र मुर्मू (CAG) को निम्नलिखित में से किस संगठन के बाह्य -ऑडिटर के रूप में फिर से निर्वाचित किया गया है?
(a) विश्व बैंक
(b) यूनेस्को
(c) विश्व व्यापार संगठन
(d) डब्ल्यूएचओ
उत्तर (d)

प्रश्नः 57वें ज्ञानपीठ पुरस्कार से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. दामोदर मौजो को 57वां ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला है।
2. 57वां ज्ञानपीठ पुरस्कार कोंकणी साहित्यकार को दिया गया है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर (c)

प्रश्नः आईपीएल के 16वें संस्करण का खिताब किस टीम ने जीता?
(a) मुंबई इंडियंस
(b) चेन्नई सुपर किंग्स
(c) गुजरात टाइटन्स
(d) लखनऊ सुपर जायंट्स
उत्तर (b)

प्रश्नः आईपीएल 2023 के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है?
(a) ऑरेंज कैप पुरस्कार: शुभमन गिल
(b) पर्पल कैप पुरस्कार: राशिद खान
(c) फेयरप्ले ऑफ़ द सीज़न अवार्ड: दिल्ली कैपिटल्स
(d) मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर ऑफ़ द सीज़न अवार्ड: शुभमन गिल
उत्तर (b)

प्रश्नः किस भारतीय साइकिलिस्ट ने यूसीआई क्लास 1 इवेंट-फिनाले बानेन-टूर्नी 2023 में एलीट मेन्स कीरिन इवेंट में कांस्य पदक जीता?
(a) एसो एल्बेन
(b) रोनाल्डो सिंह लैटनजम
(c) दबोरा हेरोल्ड
(d) नवीन जॉन
उत्तर (a)

प्रश्नः बोला टीनूबू ने किस देश के नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली?
(a) केन्या
(b) नाइजीरिया
(c) इथियोपिया
(d) दक्षिण अफ्रीका
उत्तर (b)

प्रश्नः निम्नलिखित में से किस संस्था ने नए संसद भवन में फौकॉल्ट पेंडुलम का डिजाइन और स्थापना की है?
(a) राष्ट्रीय भौतिक प्रयोगशाला
(b) रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन
(c) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन
(d) राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद
उत्तर (d)

प्रश्नः नए संसद भवन के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. नए लोकसभा कक्ष की थीम राष्ट्रीय पक्षी मोर पर आधारित है।
2. नए  राज्य सभा कक्ष को इसकी थीम के रूप में कमल से सजाया गया है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर (c)

आज के प्रश्नों 30 & 31 मई 2023 के उत्तर-व्याख्या के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की PDFके लिए यहाँ क्लिक करें

करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं व्याख्या की पीडीएफ माह के अंत में उपलब्ध होती है। आप इसे 60 रुपये का भुगतान कर एक महीने के लिए या 600 रुपये का भुगतान कर एक साल के लिए अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं। CLICK HERE

E-Mail: [email protected]/WhatsApp: 7428811251

error: Content is protected !!