करेंट अफेयर्स (समसामयिकी) ऑब्जेक्टिव 28 जनवरी 2023
ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। आज ही सब्सक्राइब करें व अपनी सफलता सुनिश्चित करें। TOTAL 300 MCQ PDF IN ONE MONTH. पूरे 30 दिनों का प्रश्नः 60 रुपये, एक साल के लिएः 600 रुपये (PDF) Contact: 07428811251 (E-Mail: [email protected]) ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES
मासिक करेंट अफेयर्स (OBJECTIVE) क्विज PDF DOWNLOAD के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः ऑपरेशन कनक किस क्षेत्र में भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए लॉन्च किया गया था?
(a) खाद्यान्न खरीद
(b) मनरेगा मजदूरी वितरण
(c) पीएम आवास योजना लाभार्थियों की पहचान
(d) सोने का मूल्य निर्धारण
उत्तर (a)
आज के 10 MCQs की विस्तृत व्याख्या और उत्तर: यहां क्लिक करें
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः एशिया का दूसरा व देश का पहला केबल सस्पेंशन ब्रिज “बजरंग सेतु” किस स्थान पर बनाया जा रहा है?
(a) वाराणसी
(b) ऋषिकेश
(c) जोरहाट
(d) महाबलेश्वर
उत्तर (b)
प्रश्नः अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने किसे अमेरिकी वायु सेना का ब्रिगेडियर जनरल नामित किया है?
(a) विक्रम पंडित
(b) राज चेट्टी
(c) राजा जे चारी
(d) सुब्रा सुरेश
उत्तर (c)
प्रश्नः ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 महिला एकल का खिताब किसने जीता?
(a) एरीना सबलेंका
(b) एलेना रयबाकिना
(c) विक्टोरिया अजारेंका
(d) मैग्डा लिनेट
उत्तर (a)
प्रश्नः पहला इंडिया स्टैक डेवलपर सम्मेलन किसके द्वारा आयोजित किया गया था?
(a) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
(b) वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय
(c) इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(d) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
उत्तर (c)
प्रश्नः किस जगह स्थित गैलाथिया बे में मेगा इंटरनेशनल कंटेनर ट्रांसशिपमेंट पोर्ट (आईसीटीपी) विकसित किया जा रहा है?
(a) ग्रेट निकोबार द्वीप
(b) लक्षद्वीप
(c) गोवा
(d) पाक की खाड़ी
CLICK HERE FOR UPSC PRELIMS CURRENT AFFAIRS DAILY TEST QUIZ HINDI
प्रश्नः किस संगठन ने संशोधित “निधि आपके निकट कार्यक्रम” के माध्यम से देश के सभी जिलों में व्यापक जिला आउटरीच कार्यक्रम शुरू किया है?
(a) ESCI
(b) LIC
(c) EPFO
(d) RBI
प्रश्नः “आदि शौर्य: पर्व पराक्रम का” आयोजन किसके द्वारा आयोजित किया गया था?
(a) संस्कृति मंत्रालय
(b) पर्यटन मंत्रालय
(c) शिक्षा मंत्रालय
(d) जनजातीय कार्य मंत्रालय
प्रश्नः एटिकोप्पका लकड़ी के खिलौने के शिल्पकार सी.वी. राजू को पद्म श्री से सम्मानित किया गया है। एटिकोप्पका खिलौने किस राज्य में बनाये जाते हैं ?
(a) तमिलनाडु
(b) कर्नाटक
(c) केरल
(d) आंध्र प्रदेश
प्रश्नः अपने करियर के आखिरी ग्रैंड स्लैम-ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 में सानिया मिर्जा ने कौन से परिणाम प्राप्त किये?
(a) मिश्रित युगल फाइनल की विजेता रहीं
(b) मिश्रित युगल फाइनल में उप-विजेता रहीं
(c) महिला युगल फाइनल की विजेता रहीं
(d) महिला युगल फाइनल की उप-विजेता रहीं
आज के प्रश्नों (28 JANUARY 2023) के उत्तर-व्याख्या के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)
PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की PDFके लिए यहाँ क्लिक करें
करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं व्याख्या की पीडीएफ माह के अंत में उपलब्ध होती है। आप इसे 60 रुपये का भुगतान कर एक महीने के लिए या 600 रुपये का भुगतान कर एक साल के लिए अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं। CLICK HERE
E-Mail: [email protected]/WhatsApp: 742881125