करेंट अफेयर्स (समसामयिकी) ऑब्जेक्टिव 28 & 29 अप्रैल 2023
ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। पूरे 30 दिनों का प्रश्न एक PDF में व्याख्या सहित: 55 रुपये (ONE MONTH), एक साल के लिए SUBSCRIPTION: 600 रुपये (PDF+ DAILY EXPLANAITON VIEW ON GIVEN LINK). WhatsApp: 7428811251 (E-Mail: [email protected]). ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES
GS TIMES मासिक करेंट अफेयर्स (OBJECTIVE) क्विज व्याख्या सहित PDF DOWNLOAD करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः किस राज्य ने “स्टेट वाइड अटेंशन ऑन ग्रीवांसेज बाय एप्लीकेशन ऑफ टेक्नोलॉजी” यानी स्वागत पहल के 20 वर्ष पूरे होने का उत्सव मनाया?
(a) गुजरात
(b) असम
(c) केरल
(d) आंध्र प्रदेश
उत्तर (a)
प्रश्नः भारत सरकार के किस विभाग ने “नेशनल मैन्युफैक्चरिंग इनोवेशन सर्वे (NMIS) 2021-22: समरी फॉर पॉलिसी मेकर्स” जारी किया?
(a) उपभोक्ता मामले विभाग
(b) आर्थिक कार्य विभाग
(c) वाणिज्य विभाग
(d) विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग
उत्तर (d)
प्रश्नः प्रताप सुब्रह्मण्यम सेंटर फॉर डिजिटल इंटेलिजेंस, सिक्योरिटी हार्डवेयर एंड आर्किटेक्चर सेंटर (PS CDISHA) का उद्घाटन किस संस्थान में किया गया?
(a) आईआईटी-दिल्ली
(b) आईआईटी-बॉम्बे
(c) आईआईटी-मद्रास
(d) आईआईटी-पलक्कड़
उत्तर (c)
प्रश्नः संयुक्त सैन्य अभ्यास “अजेय वारियर-23” का 7वां संस्करण किनके बीच आयोजित किया गया?
(a) भारत और यूएसए
(b) भारत और थाईलैंड
(c) भारत और फ्रांस
(d) भारत और यूनाइटेड किंगडम
उत्तर (d)
प्रश्नः तमिलनाडु के मनमदुरई गांव के किस उत्पाद को जीआई टैग मिला है?
(a) मिठाई
(b) आम
(c) मिट्टी के बर्तन
(d) वस्त्र
उत्तर (c)
CLICK HERE FOR UPSC PRELIMS CURRENT AFFAIRS DAILY TEST QUIZ HINDI
प्रश्न: द बिग कैच-अप अभियान किस उद्देश्य से लॉन्च किया गया है?
(a) मलेरिया का उन्मूलन करने के लिए
(b) महासागर प्लास्टिक को साफ करने के लिए
(c) टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए
(d) जलवायु परिवर्तन को रोकने के लिए
Ans (c)
प्रश्नः अप्रैल 2023 में रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) को प्राप्त हुआ:
(a) मिनिरत्न -1 दर्जा
(b) महारत्न का दर्जा
(c) नवरत्न दर्जा
(d) मिनीरत्न -2 दर्जा
उत्तर (c)
प्रश्नः निम्नलिखित में से किसने “सारा” नामक विश्व की पहली रोबोटिक चेक-इन असिस्टेंट का अनावरण किया है?
(a) सिंगापुर एयरलाइंस
(b) एमिरेट्स एयरलाइंस
(c) एतिहाद एयरवेज
(d) एयर इंडिया
उत्तर (b)
प्रश्नः हाल में विमोचित पुस्तक ‘रिफ्लेक्शंस’ के लेखक कौन हैं?
(a) नारायणन वाघुल
(b) कल्पना मोरपारिया
(c) के.वी. कामथ
(d) अजय पीरामल
उत्तर (a)
प्रश्नः किस देश ने अप्रैल 2023 में पहली बार ओरल गर्भपात की गोली की बिक्री को मंजूरी दी?
(a) दक्षिण कोरिया
(b) जापान
(c) इंडोनेशिया
(d) ब्राजील
उत्तर (b)
आज के प्रश्नों (28 & 29 APRIL 2023) के उत्तर-व्याख्या के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की PDFके लिए यहाँ क्लिक करें
करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं व्याख्या की पीडीएफ माह के अंत में उपलब्ध होती है। आप इसे 60 रुपये का भुगतान कर एक महीने के लिए या 600 रुपये का भुगतान कर एक साल के लिए अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं। CLICK HERE
E-Mail: [email protected]/WhatsApp: 7428811251