करेंट अफेयर्स (समसामयिकी) ऑब्जेक्टिव 24 & 25 मई 2023
ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। पूरे 30 दिनों का प्रश्न एक PDF में व्याख्या सहित: 55 रुपये (ONE MONTH), एक साल के लिए SUBSCRIPTION: 600 रुपये (PDF+ DAILY EXPLANAITON VIEW ON GIVEN LINK). WhatsApp: 7428811251 (E-Mail: [email protected]). ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES
GS TIMES मासिक करेंट अफेयर्स (OBJECTIVE) क्विज व्याख्या सहित PDF DOWNLOAD करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार 2023 के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. जॉर्जी गोस्पोडिनोव ने मूल रूप से बल्गेरियाई भाषा में प्रकाशित अपने उपन्यास के लिए पुरस्कार जीता है।
2. टाइम शेल्टर उपन्यास ने अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार 2023 जीता है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर (c)
प्रश्नः किस शहर में पीपुल्स बायोडायवर्सिटी रजिस्टर (PBR) के अपडेशन एंड वेरिफिकेशन के लिए राष्ट्रीय अभियान शुरू किया गया?
(a) गोवा
(b) गुवाहाटी
(c) नैनीताल
(d) कोच्चि
उत्तर (a)
प्रश्नः सेंगोल के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. नए संसद भवन में लोकसभा अध्यक्ष की सीट के बगल में स्थापित सेंगोल वही है, जिसे 14 अगस्त, 1947 की रात को जवाहरलाल नेहरू को सौंप दिया गया था।
2. इसे तमिलनाडु के आधीनम (पुजारियों) द्वारा सौंपा गया था।
3. इसका निर्माण वुम्मिदी एथिराजुलु और वुम्मिदी सुधाकर ने किया था।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 3
(d) 1, 2 और 3
उत्तर (d)
प्रश्नः भारत के किस एआई सुपरकंप्यूटर को टॉप 500 ग्लोबल सुपरकंप्यूटिंग लिस्ट के 61वें संस्करण में 75वां स्थान मिला है?
(a) परम अनंत
(b) परम शक्ति
(c) ऐरावत
(d) परम गंगा
उत्तर (c)
प्रश्नः टॉप 500 ग्लोबल सुपरकंप्यूटिंग सूची के 61वें संस्करण में निम्नलिखित में से किसे सबसे तेज सुपरकंप्यूटर का दर्जा दिया गया है?
(a) फुगाकू
(b) लुमी
(c) लियोनार्डो
(d) फ्रंटियर
उत्तर (d)
प्रश्नः तीसरे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का मेजबान राज्य कौन सा था?
(a) मध्य प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश
(c) हरियाणा
(d) उत्तराखंड
उत्तर (b)
प्रश्नः हाल में लॉन्च किए गए उड़ान 5.1 का उद्देश्य क्या है?
(A) हेलीकाप्टरों के माध्यम से दूरदराज के क्षेत्रों में कनेक्टिविटी प्रदान करना
(b) भारत की सांस्कृतिक विरासत को वायु मार्ग से जोड़ना
(c) हेलीकाप्टरों के माध्यम से राष्ट्रीय उद्यानों और वन्यजीव अभ्यारण्यों को कनेक्टिविटी प्रदान करना
(d) एक जिला एक उत्पाद को बढ़ावा देना
उत्तर (A)
प्रश्नः वर्ष 2023-24 के लिए आर. दिनेश को किस संगठन का अध्यक्ष चुना गया है?
(a) फिक्की
(b) एसोचैम
(c) सीआईआई
(d) पीएचडीसीसीआई
उत्तर (c)
प्रश्नः किस देश ने अल्कोहल उत्पादों पर स्वास्थ्य चेतावनी लेबल लगाया है?
(a) नॉर्वे
(b) न्यूजीलैंड
(c) स्वीडन
(d) आयरलैंड
उत्तर (d)
प्रश्नः भारत ने मई 2023 में किस देश के साथ माइग्रेशन एंड मोबिलिटी पार्टनरशिप एग्रीमेंट (MMPA) पर हस्ताक्षर किए?
(a) जापान
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) यूएसए
(d) यूके
उत्तर (b)
आज के प्रश्नों 24 & 25 मई 2023 के उत्तर-व्याख्या के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की PDFके लिए यहाँ क्लिक करें
करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं व्याख्या की पीडीएफ माह के अंत में उपलब्ध होती है। आप इसे 60 रुपये का भुगतान कर एक महीने के लिए या 600 रुपये का भुगतान कर एक साल के लिए अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं। CLICK HERE
E-Mail: [email protected]/WhatsApp: 7428811251