करेंट अफेयर्स (समसामयिकी) ऑब्जेक्टिव 22 मार्च 2023

ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। पूरे 30 दिनों का प्रश्न एक PDF में व्याख्या सहित: 55 रुपये (ONE MONTH), एक साल के लिए SUBSCRIPTION: 600 रुपये (PDF+ DAILY EXPLANAITON VIEW ON GIVEN LINK). WhatsApp: 7428811251 (E-Mail: [email protected]). ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES

GS TIMES मासिक करेंट अफेयर्स (OBJECTIVE) क्विज व्याख्या सहित PDF DOWNLOAD करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः वर्ष 2023 में दिवसों के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस 22 मार्च को मनाया गया।
2. विश्व जल दिवस  22 मार्च को मनाया गया।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर (b)

आज के 10 MCQs की विस्तृत व्याख्या और उत्तर: यहां क्लिक करें

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

 प्रश्न: विधानसभा में स्वास्थ्य का अधिकार विधेयक पारित करने वाला देश का पहला राज्य कौन सा बन गया है?
(a) तमिलनाडु
(b) केरल
(c) राजस्थान
(d) गुजरात
उत्तर (c)

प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने ‘कॉल बिफोर यू डिग’ (CBuD) एप लॉन्च किया है?
(a) संचार मंत्रालय
(b) पर्यावरण मंत्रालय
(c) खान मंत्रालय
(d) सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय
उत्तर (a)

 प्रश्नः एंटी-सबमरीन आईएनएस ‘एंड्रोथ’ का नाम एंड्रोथ द्वीप के नाम पर रखा गया है जो  स्थित है:
(a) पश्चिम बंगाल में
(b) आंध्र प्रदेश में
(c) लक्षद्वीप में
(d) अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में
उत्तर (c)

प्रश्न: मछली उत्पादन के मामले में विश्व में भारत की रैंकिंग क्या है?
(a) पहली
(b) दूसरी
(c) तीसरी
(d) चौथी
उत्तर (c)

प्रश्न: BARC के एक अध्ययन के अनुसार, निम्न में से किस जिले में उच्च रेडिएशन स्तर अधिक है?
(a) कोझिकोड
(b) पलक्कड़
(c) कोल्लम
(d) कन्नूर
उत्तर (c)

CLICK HERE FOR UPSC PRELIMS CURRENT AFFAIRS DAILY TEST QUIZ HINDI

प्रश्नः मार्च 2023 में किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में एशिया के सबसे बड़े ट्यूलिप गार्डन को जनता के लिए खोल दिया गया?
(a) सिक्किम
(b) केरल
(c) जम्मू और कश्मीर
(d) अरुणाचल प्रदेश
उत्तर (c)

 प्रश्नः किस शहर में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने मार्च 2023 में ‘एलीवेट’ का आयोजन किया?
(a) शंघाई
(b) दुबई
(c) सिडनी
(d) जिनेवा
उत्तर (b)

प्रश्नः आयकर विभाग ने करदाताओं के लिए कौन सा मोबाइल ऐप लॉन्च किया है?
(a) AIS  फॉर टैक्सपेयर
(b) ATS फॉर टैक्सपेयर
(c)  AIT फॉर टैक्सपेयर
(d)  ATA फॉर टैक्सपेयर
उत्तर (a)

 प्रश्नः किस राज्य के विरुधुनगर में प्रधानमंत्री  मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपैरल पार्क का उदघाटन किया गया?
(a) कर्नाटक
(b) तमिलनाडु
(c) आंध्र प्रदेश
(d) असम
उत्तर (b)

आज के प्रश्नों (22 MARCH 2023) के उत्तर-व्याख्या के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की PDFके लिए यहाँ क्लिक करें

करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं व्याख्या की पीडीएफ माह के अंत में उपलब्ध होती है। आप इसे 60 रुपये का भुगतान कर एक महीने के लिए या 600 रुपये का भुगतान कर एक साल के लिए अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं। CLICK HERE

E-Mail: [email protected]/WhatsApp: 7428811251

error: Content is protected !!