करेंट अफेयर्स (समसामयिकी) ऑब्जेक्टिव 20 अप्रैल 2023
ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। पूरे 30 दिनों का प्रश्न एक PDF में व्याख्या सहित: 55 रुपये (ONE MONTH), एक साल के लिए SUBSCRIPTION: 600 रुपये (PDF+ DAILY EXPLANAITON VIEW ON GIVEN LINK). WhatsApp: 7428811251 (E-Mail: [email protected]). ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES
GS TIMES मासिक करेंट अफेयर्स (OBJECTIVE) क्विज व्याख्या सहित PDF DOWNLOAD करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः पीटीपी-एनईआर योजना (PTP-NER) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना है।
2. इसे पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय द्वारा लॉन्च किया गया है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर (a)
आज के 10 MCQs की विस्तृत व्याख्या और उत्तर: यहां क्लिक करें
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः चुनाव आयोग ने निम्नलिखित में से किन मतदाता समूहों के लिए “वोट फॉर होम” का विकल्प पेश किया है?
(a) वे व्यक्ति जो 60 वर्ष से अधिक आयु के हैं या दिव्यांग हैं
(b) वे व्यक्ति जो 80 वर्ष से अधिक आयु के हैं या दिव्यांग हैं
(c) वे व्यक्ति जो 70 वर्ष से अधिक उम्र के हैं या महिला मतदाता हैं।
(d) वे व्यक्ति जो विदेश में हैं या दिव्यांग हैं
उत्तर (b)
प्रश्नः प्रतिष्ठित संतोकबा मानवतावादी पुरस्कार 2023 किसे प्राप्त हुआ है?
(a) सोनम वांगचुक
(b) रतन टाटा
(c) नरेंद्र मोदी
(d) एन आर नारायण मूर्ति
उत्तर (a)
प्रश्नः वर्जीनिया नॉरवुड, जिनका हाल में देहांत हो गया, किस क्षेत्र में अपने कार्य के लिए प्रसिद्ध थीं?
(a) पाश्चात्य संगीत
(b) साहित्य
(c) एयरोस्पेस
(d) जेनेटिक्स
उत्तर (c)
प्रश्नः नवीनतम हुरुन ग्लोबल यूनिकॉर्न इंडेक्स में भारत का कौन सा स्थान है?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा
उत्तर (c)
CLICK HERE FOR UPSC PRELIMS CURRENT AFFAIRS DAILY TEST QUIZ HINDI
प्रश्नः उत्तर प्रदेश के किन जिलों में दो पीएम मित्र पार्क का शुभारंभ किया गया है?
(a) वाराणसी और प्रयागराज
(b) नोएडा और लखनऊ
(c) हरदोई और वाराणसी
(d) लखनऊ और हरदोई
उत्तर (d)
प्रश्नः इंडिया स्टील 2023 सम्मेलन का मेजबान शहर कौन सा था?
(a) रांची
(b) कोलकाता
(c) मुंबई
(d) दिल्ली
उत्तर (c)
प्रश्नः एनटीपीसी ने किस जगह बांस आधारित बायो-रिफाइनरी स्थापित करने की व्यवहार्यता का पता लगाने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) बोंगाईगांव
(b) दुर्गापुर
(c) शिलांग
(d) दीमापुर
उत्तर (a)
प्रश्नः विश्व में समुद्र में प्लास्टिक का सबसे बड़ा संचय को निम्नलिखित में से किस नाम से जाना जाता है?
(a) ग्रेट इंडियन ओशन गारबेज पैच
(b) द ग्रेट पैसिफिक गारबेज पैच
(c) द ग्रेट अटलांटिक गारबेज पैच
(d) द ग्रेट सदर्न ओशन गारबेज पैच
उत्तर (b)
प्रश्नः वार्षिक स्टेट ऑफ वर्ल्ड पॉपुलेशन रिपोर्ट के अनुसार 2023 के मध्य में भारत की जनसंख्या होगी:
(a) 1223 मिलियन
(b) 1336 मिलियन
(c) 1428 मिलियन
(d) 1531 मिलियन
उत्तर (c)
आज के प्रश्नों (20 APRIL 2023) के उत्तर-व्याख्या के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)
PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की PDFके लिए यहाँ क्लिक करें
करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं व्याख्या की पीडीएफ माह के अंत में उपलब्ध होती है। आप इसे 60 रुपये का भुगतान कर एक महीने के लिए या 600 रुपये का भुगतान कर एक साल के लिए अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं। CLICK HERE
E-Mail: [email protected]/WhatsApp: 7428811251