करेंट अफेयर्स (समसामयिकी) ऑब्जेक्टिव 16 मार्च 2023
ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। पूरे 30 दिनों का प्रश्न एक PDF में व्याख्या सहित: 55 रुपये (ONE MONTH), एक साल के लिए SUBSCRIPTION: 600 रुपये (PDF+ DAILY EXPLANAITON VIEW ON GIVEN LINK). WhatsApp: 7428811251 (E-Mail: [email protected]). ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES
GS TIMES मासिक करेंट अफेयर्स (OBJECTIVE) क्विज व्याख्या सहित PDF DOWNLOAD करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः सरस्वती सम्मान वर्ष 2022 के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. शिवशंकरी को वर्ष 2022 के सरस्वती सम्मान के लिए चुना गया है।
2. तमिल लेखक/लेखिका को वर्ष 2022 के सरस्वती सम्मान के लिए चुना गया है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर (c)
आज के 10 MCQs की विस्तृत व्याख्या और उत्तर: यहां क्लिक करें
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः अंतरराष्ट्रीय प्रकाशन सेंट्रल बैंकिंग द्वारा वर्ष 2023 के लिए ‘गवर्नर ऑफ द ईयर’ पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है?
(a) डॉ जोआचिम नागल
(b) जेरोम पॉवेल
(c) क्रिस्टीन लेगार्ड
(d) शक्तिकांत दास
उत्तर (d)
प्रश्नः किस संस्था ने एटीएल सारथी का शुभारंभ किया है?
(a) सीबीएसई
(b) आरबीआई
(c) नीति आयोग
(d) सेबी
उत्तर (c)
प्रश्नः बोल्ड कुरुक्षेत्र अभ्यास के 13वें संस्करण में किन दो सेनाओं ने भाग लिया?
(a) ब्रिटिश सेना और भारतीय सेना
(b) सिंगापुर सेना और भारतीय सेना
(c) भारतीय सेना और अमेरिकी सेना
(d) भारतीय सेना और फ्रांसीसी सेना
उत्तर (b)
प्रश्नः मलावी और मोजाम्बिक में किस चक्रवात से 300 से अधिक लोगों की मौत हुई?
(a) चक्रवात मेरबोक
(b) चक्रवात डुमाको
(सc) चक्रवात हलीमा
(d) चक्रवात फ्रेडी
उत्तर (d)
प्रश्नः हाल में खबरों में रहा पीटीओ शाफ्ट किससे संबंधित है?
(a) विमान
(b) पनडुब्बी
(c) टीका
(d) रडार
उत्तर (a)
CLICK HERE FOR UPSC PRELIMS CURRENT AFFAIRS DAILY TEST QUIZ HINDI
प्रश्नः पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण (PFRDA) का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
(a) रमेश दामोदरन
(b) मोहिंदर पुरी
(c) ममता शंकर
(d) दीपक मोहंती
उत्तर (d)
प्रश्नः भारत में अमेरिकी राजदूत किसे नियुक्त किया गया है?
(a) जॉन बूज़मैन
(b) एरिक गारसेटी
(c) माइकल बेनेट
(d) क्रिस मर्फी
उत्तर (b)
प्रश्नः मार्च 2023 में आरबीआई ने किस देश के सेंट्रल बैंक के साथ फिनटेक के विभिन्न उभरते क्षेत्रों, विशेषकर सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDCs) को बढ़ावा देने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए?
(a) सिंगापुर
(b) संयुक्त अरब अमीरात
(c) सऊदी अरब
(d) श्रीलंका
उत्तर (b)
प्रश्नः किस देश की संसद में मार्च 2023 में ‘अरुणाचल प्रदेश राज्य को भारतीय क्षेत्र के रूप में पुन: पुष्टि और दक्षिण एशिया में चीनी जनवादी गणराज्य के उकसावे की निंदा’ शीर्षक से एक प्रस्ताव पेश किया गया?
(a) यूके
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) यू.एस
(d) ऑस्ट्रेलिया
उत्तर (b)
आज के प्रश्नों (16 MARCH 2023) के उत्तर-व्याख्या के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)
PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की PDFके लिए यहाँ क्लिक करें
करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं व्याख्या की पीडीएफ माह के अंत में उपलब्ध होती है। आप इसे 60 रुपये का भुगतान कर एक महीने के लिए या 600 रुपये का भुगतान कर एक साल के लिए अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं। CLICK HERE
E-Mail: [email protected]/WhatsApp: 7428811251