करेंट अफेयर्स (समसामयिकी) ऑब्जेक्टिव 16 जनवरी 2023

ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। आज ही सब्सक्राइब करें व अपनी सफलता सुनिश्चित करें। TOTAL 300 MCQ PDF IN ONE MONTH. पूरे 30 दिनों का प्रश्नः 60 रुपये, एक साल के लिएः 600 रुपये (PDF) Contact: 07428811251 (E-Mail: [email protected]) ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES

मासिक करेंट अफेयर्स (OBJECTIVE) क्विज PDF DOWNLOAD के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः राष्ट्रीय शिक्षा अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) ने किस उद्देश्य से परख (PARAKH) को अधिसूचित किया है?
(a) छात्र मूल्यांकन के लिए दिशानिर्देश निर्धारित करने के लिए
(b) शिक्षकों की गुणवत्ता मूल्यांकन के लिए दिशानिर्देश निर्धारित  करने के लिए
(c) पाठ्य पुस्तकें लिखने और प्रकाशित करने के लिए दिशानिर्देश निर्धारित करने के लिए
(d) बच्चों के बीच नैतिक मूल्यों को विकसित करने के लिए
उत्तर (a)  

आज के 10 MCQs की विस्तृत व्याख्या और उत्तर: यहां क्लिक करें

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें 

प्रश्नः दृष्टि के अधिकार को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से दृष्टिहीनता को नियंत्रित करने की नीति लागू करने वाला देश का पहला राज्य कौन सा है?
(a) तमिलनाडु
(b) राजस्थान
(c) कर्नाटक
(d) महाराष्ट्र
उत्तर (b)

प्रश्नः मिस यूनिवर्स 2022 का ताज किसे पहनाया गया है?
(a) एंड्रीना मार्टिनेज
(b) अमांडा डुडमेल
(c) आर’बॉनी गेब्रियल
(d) एशले कैरिनो
उत्तर (c)

प्रश्नः किस एयरलाइंस का एटीआर 72 विमान 15 जनवरी, 2023 को नेपाल के पोखरा में  में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 72 लोग सवार थे?
(a) हिमालय एयरलाइंस
(b) बुद्धा एयरलाइंस
(c) यति एयरलाइंस
(d) शौर्य एयरलाइंस
उत्तर (c)

प्रश्नः भारत ने किस देश को हराकर वनडे क्रिकेट इतिहास में जीत का सबसे बड़ा अंतर दर्ज किया?
(a) आयरलैंड
(b) श्रीलंका
(c) जिम्बाब्वे
(d) अफगानिस्तान

प्रश्नः किस संस्था ने ‘वर्ल्ड सोशल रिपोर्ट 2023: लीविंग नो वन बिहाइंड इन ए एजिंग वर्ल्ड’ प्रकाशित की है?
(a) विश्व आर्थिक मंच
(b) विश्व बैंक
(c) आईएमएफ
(d) संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक मामलों के विभाग

CLICK HERE FOR UPSC PRELIMS CURRENT AFFAIRS DAILY TEST QUIZ HINDI

प्रश्नः किस संस्था ने “सरवाइवल ऑफ द रिचेस्ट” रिपोर्ट प्रकाशित की है?
(a) विश्व आर्थिक मंच
(b) विश्व बैंक
(c) आईएमएफ
(d) ऑक्सफैम इंटरनेशनल

प्रश्नः जनवरी 2023 में लंदन के एक निजी संग्रहालय से लाई गई 9वीं से 10वीं शताब्दी की नटराज की मूर्ति किस राज्य को सौंपी गई?
(a) तमिलनाडु
(b) राजस्थान
(c) कर्नाटक
(d) उत्तर प्रदेश

प्रश्नः 14 जनवरी, 2023 को किस पहल में ‘वुमनिया’ की सफलता पर एक समारोह आयोजित किया गया?
(a) गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (GeM)
(b) राष्ट्रीय कृषि बाजार (eNam)
(c) ई-दाखिल
(d) ई-श्रम पोर्टल

प्रश्नः विश्व आर्थिक मंच (WEF) के 53वें संस्करण की वार्षिक बैठक 2023 की थीम क्या थी?
(a) द ग्रेट रीसेट
(b) वर्किंग टुगेदर, रेस्टोरिंग ट्रस्ट
(c) स्टेकहोल्डर्स फॉर अ कोहेसिव एंड सस्टेनेबल वर्ल्ड
(d) कोऑपरेशन इन अ फ्रैग्मेंटेड वर्ल्ड

आज के प्रश्नों (16 JANUARY 2023) के उत्तर-व्याख्या के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की PDFके लिए यहाँ क्लिक करें

करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं व्याख्या की पीडीएफ माह के अंत में उपलब्ध होती है। आप इसे 60 रुपये का भुगतान कर एक महीने के लिए या 600 रुपये का भुगतान कर एक साल के लिए अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं। CLICK HERE

E-Mail: [email protected]/WhatsApp: 742881125

error: Content is protected !!