करेंट अफेयर्स (समसामयिकी) प्रश्न 16 दिसंबर, 2022

ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। आज ही सब्सक्राइब करें व अपनी सफलता सुनिश्चित करें। TOTAL 300 MCQ PDF IN ONE MONTH. पूरे 30 दिनों का प्रश्नः 60 रुपये, एक साल के लिएः 600 रुपये (PDF) Contact: 07428811251 (E-Mail: [email protected]) ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@gs-times

अक्टूबर 2021 से नवंबर 2022 तक के मासिक करेंट अफेयर्स क्विज PDF के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः अग्नि-5 के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह परमाणु-सक्षम अंतर-महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल है।
2. यह सामरिक बल कमान द्वारा संचालित है।
3. 15 दिसंबर 2022 को पहली बार इसका सफल परीक्षण किया गया।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 3
(d) 1, 2 और 3
उत्तर (a)

आज के 10 MCQs की विस्तृ व्याख्या और उत्तर: यहां क्लिक करें

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः भारत के किस कार्यक्रम को संयुक्त राष्ट्र ने प्राकृतिक दुनिया को पुनर्जीवित करने के लिए शीर्ष 10 वर्ल्ड रिस्टोरेशन फ्लैगशिप में से एक के रूप में चुना है?
(a) नमामि गंगे
(b) प्रोजेक्ट टाइगर
(c) प्रजाति पुनर्प्राप्ति कार्यक्रम
(d) नेशनल मिशन फॉर ए ग्रीन इंडिया
उत्तर (a)

प्रश्नः सूर्य किरण अभ्यास का 16वां संस्करण किनके बीच आयोजित किया गया?
(a) भारत और बांग्लादेश
(b) भारत और नेपाल
(c) भारत और मालदीव
(d) भारत और थाईलैंड
उत्तर (b)

प्रश्नः किस राज्य ने प्रसिद्ध बेपोर उरू (Beypore Uru) के लिए भौगोलिक संकेतक (जीआई) टैग प्राप्त करने के लिए आवेदन किया है?
(a) तमिलनाडु
(b) कर्नाटक
(c) आंध्र प्रदेश
(d) केरल
उत्तर (d)

प्रश्नः कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने कृषि-निर्णय समर्थन प्रणाली (Krishi-DSS) विकसित करने के लिए किसके साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है?
(a) रसायन और पेट्रोकेमिकल्स विभाग
(b) दूरसंचार विभाग
(c) अंतरिक्ष विभाग
(d) जैव प्रौद्योगिकी विभाग
उत्तर (c)

प्रश्नः सुश्री मेटे फ्रेडरिकसेन किस देश की प्रधानमंत्री के रूप में पुन: निर्वाचित हुई हैं?
(a) नॉर्वे
(b) डेनमार्क
(c) स्वीडन
(d) आइसलैंड

प्रश्नः जनवरी 2018 से नवंबर 2022 तक इसरो ने 19 देशों के कितने विदेशी उपग्रह प्रक्षेपित किए ?
(a) 137
(b) 147
(c) 167
(d) 177

CLICK HERE FOR UPSC PRELIMS CURRENT AFFAIRS DAILY TEST QUIZ HINDI

प्रश्नः भारत जल प्रभाव शिखर सम्मेलन (IWIS) का 7वां संस्करण दिसंबर 2022 में कहां आयोजित हुआ?
(a) भोपाल
(b) बेंगलुरु
(c) वाराणसी
(d) नई दिल्ली

प्रश्नः दिसंबर 2022 में किस संस्था ने टर्नकी वर्क्स के लिए स्टैंडर्ड बिडिंग डॉक्यूमेंट जारी किया?
(a) ओएनजीसी
(b) एनटीपीसी
(c) एनएमडीसी
(d) कोल इंडिया

प्रश्नः प्रधानमंत्री विरासत का संवर्धन (पीएम विकास) योजना किसके द्वारा कार्यान्वित की जा रही है?
(a) अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय
(b) संस्कृति मंत्रालय
(c) शिक्षा मंत्रालय
(d) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय

आज के प्रश्नों (16 DECEMBER 2022) के उत्तर-व्याख्या के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की PDFके लिए यहाँ क्लिक करें

करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं व्याख्या की पीडीएफ माह के अंत में उपलब्ध होती है। आप इसे 60 रुपये का भुगतान कर एक महीने के लिए या 600 रुपये का भुगतान कर एक साल के लिए अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं। CLICK HERE

E-Mail: [email protected]/WhatsApp: 7428811251

error: Content is protected !!