करेंट अफेयर्स (समसामयिकी) ऑब्जेक्टिव 1 जुलाई 2023

ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। पूरे 30 दिनों का प्रश्न एक PDF में व्याख्या सहित: 55 रुपये (ONE MONTH), एक साल के लिए SUBSCRIPTION: 600 रुपये (PDF+ DAILY EXPLANAITON VIEW ON GIVEN LINK). WhatsApp: 7428811251 (E-Mail: [email protected]). ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES

GS TIMES मासिक करेंट अफेयर्स (OBJECTIVE) क्विज व्याख्या सहित PDF DOWNLOAD करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन (NSCEM) 2047 के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. इसे मध्य प्रदेश के  शहडोल से लॉन्च किया गया।
2. इसे देशभर के 17 हाई-फोकस राज्यों में लागू किया जाएगा।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर (c)

प्रश्नः किस राज्य सरकार ने जून 2023 में छह दिवसीय रानी दुर्गावती गौरव यात्रा शुरू की?
(a) राजस्थान
(b) मध्य प्रदेश
(c) छत्तीसगढ़
(d) उत्तर प्रदेश
उत्तर (b)

प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने कार्बन क्रेडिट ट्रेडिंग योजना, 2023 को अधिसूचित किया है?
(a) पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय
(b) विद्युत मंत्रालय
(c) पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय
(d) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
उत्तर (b)

प्रश्नः भारत सरकार ने किसी नाम से ‘सल्फर लेपित यूरिया’ को  मंजूरी दी है?
(a) यूरिया गोल्ड
(b) यूरिया सिल्वर
(c) यूरिया ग्रीन
(d) यूरिया किसान
उत्तर (a)

प्रश्नः सुबनसिरी लोअर जलविद्युत परियोजना स्थित हैः
(a) मणिपुर और असम में
(b) अरुणाचल प्रदेश और असम  में
(c) हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड  में
(d) अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड  में
उत्तर (b)

प्रश्नः प्रधानमंत्री ने किस तिथि को रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती राष्ट्रीय स्तर पर मनाने की घोषणा की है?
(a) 20 सितंबर 2023
(b) 30 सितंबर 2023
(c) 5 अक्टूबर, 2023
(d) 30 अक्टूबर 2023
उत्तर (c)

प्रश्नः भारत सरकार के किस विभाग ने टोमेटो ग्रैंड चैलेंज (TGC) हैकथॉन की घोषणा की है?
(a) उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग
(b) कृषि अनुसंधान और शिक्षा विभाग
(c) उपभोक्ता मामले विभाग
(d) खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग
उत्तर (c)

प्रश्नः जून 2023 में इंडिया पोस्ट ने इंटरनेशनल ट्रैक्ड पैकेट सर्विस (ITPS) शुरू करने के लिए निम्नलिखित में से किसके साथ समझौता किया?
(a) कनाडा पोस्ट
(b) रॉयल मेल, यूके
(c) संयुक्त राज्य डाक सेवा
(d) ऑस्ट्रेलिया पोस्ट
उत्तर (a)

प्रश्नः किस संगठन ने “सॉलिडेरिटी-2023” नामक संयुक्त सीमा अभियान चलाने की घोषणा की है?
(a) यूरोपीय संघ
(b) सार्क
(c) बिम्सटेक
(d) SCO
उत्तर (d)

प्रश्नः निम्नलिखित में से किसने “रिपोर्ट फिश डिजीज (RFD)” ऐप विकसित किया है?
(a) ICAR-NBAGR
(b) ICAR-NBFGR
(c) ICAR-CIPHET
(d) ICAR-NAARM
Ans (b)

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की PDFके लिए यहाँ क्लिक करें

करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं व्याख्या की पीडीएफ माह के अंत में उपलब्ध होती है। आप इसे 60 रुपये का भुगतान कर एक महीने के लिए या 600 रुपये का भुगतान कर एक साल के लिए अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं। CLICK HERE

E-Mail: [email protected]/WhatsApp: 7428811251

error: Content is protected !!