करेंट अफेयर्स (समसामयिकी) ऑब्जेक्टिव 1 अप्रैल 2023
ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। पूरे 30 दिनों का प्रश्न एक PDF में व्याख्या सहित: 55 रुपये (ONE MONTH), एक साल के लिए SUBSCRIPTION: 600 रुपये (PDF+ DAILY EXPLANAITON VIEW ON GIVEN LINK). WhatsApp: 7428811251 (E-Mail: [email protected]). ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES
GS TIMES मासिक करेंट अफेयर्स (OBJECTIVE) क्विज व्याख्या सहित PDF DOWNLOAD करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः हिंदूफोबिया की निंदा करने वाला प्रस्ताव पारित करने वाला पहला अमेरिकी राज्य कौन सा बन गया है?
(a) जॉर्जिया
(b) टेक्सास
(c) फ्लोरिडा
(d) एरिजोना
उत्तर (a)
आज के 10 MCQs की विस्तृत व्याख्या और उत्तर: यहां क्लिक करें
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः विदेश व्यापार नीति (FTP) 2023 ने किस वर्ष तक 2 ट्रिलियन डॉलर के वस्तु और सेवाओं का निर्यात हासिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया है?
(a) वर्ष 2026
(b) वर्ष 2028
(c) वर्ष 2030
(d) वर्ष 2032
उत्तर (c)
प्रश्नः अमेरिकी इतिहास में आपराधिक मुकदमों का सामना करने वाले प्रथम पूर्व-राष्ट्रपति कौन बन गए हैं?
(a) बराक ओबामा
(b) बिल क्लिंटन
(c) जॉर्ज डब्ल्यू बुश
(d) डोनाल्ड ट्रम्प
उत्तर (d)
प्रश्नः किस राज्य के सुगंधित चावल नगरी दुबराज को भौगोलिक संकेत (GI ) टैग मिला है?
(a) ओडिशा
(b) केरल
(c) छत्तीसगढ़
(d) उत्तराखंड
उत्तर (c)
CLICK HERE FOR UPSC PRELIMS CURRENT AFFAIRS DAILY TEST QUIZ HINDI
प्रश्नः राष्ट्रीय समुद्री सप्ताह 2023 का आयोजन किया गयाः
(a) 30 मार्च से 05 अप्रैल तक
(b) 25 मार्च से 31 मार्च तक
(c) 1 अप्रैल से 07 अप्रैल तक
(d) 20 मार्च से 26 मार्च तक
उत्तर (a)
प्रश्नः सेबी ने निम्नलिखित में से किसके लिए “कॉरपोरेट डेब्ट मार्केट डेवलपमेंट फंड (CDMDF)” को मंजूरी दी है?
(a) हाई नेट वर्थ व्यक्तियों के लिए
(b) शहरी सहकारी बैंक के लिए
(c) म्युचुअल फंड के लिए
(d) खुदरा निवेशक के लिए
उत्तर (c)
प्रश्नः रक्षा मंत्रालय ने भारतीय नौसेना के लिए 13 लिंक्स-U2 फायर कंट्रोल सिस्टम की खरीद के लिए किस संगठन के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किया?
(a) डीआरडीओ
(b) बीईएल
(c) भेल
(d) एचएएल
उत्तर (b)
प्रश्नः ‘साइलेंसिंग द गन्स’ पहल किससे संबंधित है?
(a) चीन
(b) अफ्रीका
(c) यूएसए
(d) लैटिन अमेरिका
उत्तर (b)
प्रश्नः इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) ने निम्नलिखित में से किसके सहयोग से नई दिल्ली में IPPB ग्राहकों के लिए व्हाट्सएप बैंकिंग सेवा शुरू करने की घोषणा की?
(a) वोडाफोन
(b) एयरटेल
(c) एमटीएनएल
(d) जियो
उत्तर (b)
आज के प्रश्नों (1 APRIL 2023) के उत्तर-व्याख्या के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)
PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की PDFके लिए यहाँ क्लिक करें
करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं व्याख्या की पीडीएफ माह के अंत में उपलब्ध होती है। आप इसे 60 रुपये का भुगतान कर एक महीने के लिए या 600 रुपये का भुगतान कर एक साल के लिए अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं। CLICK HERE
E-Mail: [email protected]/WhatsApp: 7428811251