करेंट अफेयर्स (समसामयिकी) ऑब्जेक्टिव 1 & 2 जनवरी 2023

ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। आज ही सब्सक्राइब करें व अपनी सफलता सुनिश्चित करें। TOTAL 300 MCQ PDF IN ONE MONTH. पूरे 30 दिनों का प्रश्नः 60 रुपये, एक साल के लिएः 600 रुपये (PDF) Contact: 07428811251 (E-Mail: [email protected]) ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES

मासिक करेंट अफेयर्स (OBJECTIVE) क्विज PDF DOWNLOAD के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने राष्ट्रीय भू-स्थानिक नीति, 2022 (National Geospatial Policy, 2022) को अधिसूचित किया है?
(a) पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय
(b) रक्षा मंत्रालय
(c) गृह मंत्रालय
(d) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
Ans (d)

आज के 10 MCQs की विस्तृत व्याख्या और उत्तर: यहां क्लिक करें

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः पोप बेनेडिक्ट XVI के बारे में कौन-सा कथन सही है?
(a) वह त्यागपत्र देने वाले एकमात्र पोप थे।
(b) वह 600 वर्षों में त्यागपत्र देने वाले पहले पोप थे।
(c) उन्होंने 2018 में त्यागपत्र दे दिया था।
(d) उन्होंने राजनीतिक मजबूरियों के कारण त्यागपत्र दे दिया था।
उत्तर (b)

प्रश्नः भारत ने 1 जनवरी, 2023 को किसकी पूर्ण बैठक की अध्यक्षता ग्रहण की?
(a) ऑस्ट्रेलिया समूह
(b) परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह
(c) वासेनार अरेंजमेंट
(d) संयुक्त राष्ट्र महासभा
उत्तर (c)

प्रश्नः 31 दिसंबर 2022 को किसने परमाणु ऊर्जा विनियामक बोर्ड (AERB) के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया?
(a) एम प्रकाश रेड्डी
(b) आर. राजगोपालन
(c) दिनेश कुमार शुक्ला
(d) अनुपम कुमार मित्रा
उत्तर (c)

प्रश्नः पुर्तगाल की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो किस देश के क्लब अल नस्र के साथ करार किया है?
(a) कतर
(b) संयुक्त अरब अमीरात
(c) मिस्र
(d) सऊदी अरब
उत्तर (d)

प्रश्नः केंद्रीय गृह मंत्री ने किस राज्य के देवनहल्ली में सेंट्रल डिटेक्टिव ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (CDTI) की आधारशिला रखी?
(a) तमिलनाडु
(b) कर्नाटक
(c) पुडुचेरी
(d) आंध्र प्रदेश

प्रश्नः राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत 2023 में 81 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को मुफ्त अनाज उपलब्ध कराने के लिए केंद्र ने कौन सी योजना शुरू की है?
(a) एकीकृत खाद्य सुरक्षा योजना
(b) केंद्रीय खाद्य सुरक्षा योजना
(c) भारत खाद्य सुरक्षा योजना
(d) प्रधानमंत्री खाद्य सुरक्षा योजना

CLICK HERE FOR UPSC PRELIMS CURRENT AFFAIRS DAILY TEST QUIZ HINDI

प्रश्न: लम्पी चर्मरोग (Lumpy skin disease) है:
(a) बैक्टीरिया जनित रोग
(b) वायरल रोग
(c) फंगल रोग
(d) प्रोटोजोअल रोग

प्रश्नः रक्षा मंत्रालय ने 100 और  K9-वज्र तोपों की खरीद की घोषणा की है, जिनका निर्माण भारत में किसके द्वारा किया गया है?
(a) हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड
(b) लार्सन एंड टुब्रो
(c) भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड
(d) भारत डायनामिक्स लिमिटेड

प्रश्नः बारबरा वाल्टर्स, जिनका हाल में देहांत हो गया, कौन थीं?
(a) टेलीविजन एंकर
(b) उपन्यासकार
(c) अंतरिक्ष यात्री
(d) अभिनेत्री

आज के प्रश्नों (1 & 2 JANUARY 2023) के उत्तर-व्याख्या के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की PDFके लिए यहाँ क्लिक करें

करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं व्याख्या की पीडीएफ माह के अंत में उपलब्ध होती है। आप इसे 60 रुपये का भुगतान कर एक महीने के लिए या 600 रुपये का भुगतान कर एक साल के लिए अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं। CLICK HERE

E-Mail: [email protected]/WhatsApp: 7428811251

error: Content is protected !!