करेंट अफेयर्स टेस्ट क्विज (MCQ)-एकदिवसीय परीक्षा- 1 & 2 मार्च 2024
प्रश्नः टायलर पुरस्कार 2024 के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. 2024 का टायलर पुरस्कार जोहान रॉकस्ट्रॉम को प्रदान किया गया।
2. टायलर पुरस्कार पर्यावरण संबंधी कार्यों के लिए प्रदान किया जाता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
उत्तर (c)
प्रश्नः इंटरनेशनल बिग कैट एलायंस (IBCA) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. इसका मुख्यालय भारत में स्थापित किया जाएगा।
2. इसे यूनियन नेशन एनवायरनमेंट प्रोग्राम द्वारा लॉन्च किया गया है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
उत्तर (a)
प्रश्न: फरवरी 2024 में किस राज्य में राज्यसभा चुनाव के एक उम्मीदवार को ड्रॉ द्वारा विजेता घोषित किया गया?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) कर्नाटक
(c) महाराष्ट्र
(d) हिमाचल प्रदेश
उत्तर (d)
UPSC प्रारंभिक परीक्षा वीकली करेंट अफेयर्स टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः हाल ही में किस देश ने पार्स-I रिमोट सेंसिंग एवं इमेजिंग उपग्रह लॉन्च करने की घोषणा की?
(a) ईरान
(b) पाकिस्तान
(c) थाईलैंड
(d) यूएई
उत्तर (a)
प्रश्न: भारत में तेंदुओं की स्थिति 2022 रिपोर्ट के अनुसार, भारत में कितने तेंदुए हैं?
(a) 10,195
(b) 13,874
(c) 16,661
(d) 21,227
उत्तर (b)
प्रश्नः भारत में तेंदुए की स्थिति 2022 के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. देश में तेंदुओं की सबसे अधिक आबादी महाराष्ट्र में है।
2. सबसे अधिक तेंदुए की आबादी वाला टाइगर रिजर्व नागार्जुनसागर श्रीशैलम है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
उत्तर (b)
UPSC प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा डेली करेंट अफेयर्स टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः केंद्रीय मंत्रिमंडल ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वन हेल्थ के निदेशक के रूप में एक पद के सृजन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वन हेल्थ कहां स्थित है?
(a) चेन्नई
(b) हैदराबाद
(c) नागपुर
(d) अहमदाबाद
उत्तर (c)
प्रश्नः 2024 पीएम-सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. यह एक करोड़ परिवारों को हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान करेगी।
2. यह योजना 2 किलोवाट सिस्टम के लिए सिस्टम लागत का 60% केंद्रीय वित्तीय सहायता (CFA) प्रदान करेगी।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
उत्तर (c)
प्रश्नः हाल ही में भारत ने किस देश के साथ जैव विविधता संरक्षण पर एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है जिसमें बाघों को भेजने का भी प्रस्ताव है?
(a) थाईलैंड
(b) फ्रांस
(c) श्रीलंका
(d) कंबोडिया
उत्तर (d)
प्रश्नः समुद्र लक्ष्मण अभ्यास 2024 के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. यह भारतीय और थाईलैंड की नौसेनाओं के बीच एक संयुक्त अभ्यास था।
2. यह विशाखापत्तनम के पास समुद्र में आयोजित किया गया।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
उत्तर (b)
ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। पूरे 30 दिनों का प्रश्न एक PDF में व्याख्या सहित: 60 रुपये (ONE MONTH), एक साल के लिए SUBSCRIPTION: 600 रुपये (PDF for 12 months ). Pay directly to 9818187354 (Google Pay or Paytm or Phone pe) and WHATAPP to 9818187354/7428811251 (E-Mail: [email protected]). ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES
PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की PDFके लिए यहाँ क्लिक करें