राज्य सिविल सेवा (PCS) करेंट अफेयर्स क्विज (MCQ) अप्रैल 2022
ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। आज ही सब्सक्राइब करें व अपनी सफलता सुनिश्चित करें। TOTAL 300 MCQ PDF IN ONE MONTH. पूरे 30 दिनों का प्रश्नः 55 रुपये, एक साल के लिएः 600 रुपये (PDF) Contact: 07428811251 (E-Mail: [email protected]) ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। यदि आपको केवल UPSC प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित प्रश्न चाहिए तो यहां क्लिक करें।
30 अप्रैल 2022 (उत्तर और व्याख्या (CONTACT us-WHATSAPP: 7428811251)
प्रश्नः स्वदेशी नौवहन प्रणाली से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. एयर इंडिया देश की पहली एयरलाइन बन गई है जिसने स्वदेशी नेविगेशन सिस्टम गगन का उपयोग करके विमान उतारे हैं।
2. भारत मेड इन इंडिया सैटेलाइट नेविगेशन सिस्टम – गगन का उपयोग करके विमान उतारने वाला एशिया प्रशांत क्षेत्र का पहला देश है।
3. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने किशनगढ़ हवाई अड्डे पर गगन का उपयोग करके सफलतापूर्वक उड़ान परीक्षण किया है।
उपर्युक्त गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 3
(d) 1, 2 और 3
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः अप्रैल 2022 में किस उच्च न्यायालय ने ‘मदर नेचर’ को कानूनी अधिकार का दर्जा प्राप्त एक ‘जीवित प्राणी’ घोषित किया है?
(a) उत्तराखंड उच्च न्यायालय
(b) मद्रास उच्च न्यायालय
(c) केरल उच्च न्यायालय
(d) रांची उच्च न्यायालय
प्रश्नः बिटकॉइन को कानूनी मुद्रा के रूप में मान्यता देने वाला विश्व का दूसरा देश कौन-सा है?
(a) सिंगापुर
(b) मध्य अफ्रीकी गणराज्य
(c) इक्वाडोर
(d) केन्या
प्रश्नः वैक्यूम आधारित सीवर वाला कौन सा शहर देश का पहला शहर बन गया है?
(a) इंदौर
(b) कोच्चि
(c) आगरा
(d) नागपुर
प्रश्नः जीरो डिफेक्ट जीरो इफेक्ट प्रथाओं को अपनाने को बढ़ावा देने के लिए निम्नलिखित में से किसने सस्टेनेबल (ZED) प्रमाणन योजना शुरू की है?
(a) एपीडा
(b) एमएसएमई मंत्रालय
(c) नीति आयोग
(d) ट्राइफेड
प्रश्नः किस संगठन ने अपनी ‘स्पेशल 301’ रिपोर्ट के तहत भारत को प्रायोरिटी वॉच लिस्ट में रखा है?
(a) विश्व व्यापार संगठन
(b) विश्व बैंक
(c) अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि
(d) एमनेस्टी इंटरनेशनल
प्रश्नः निम्नलिखित में से किसे अप्रैल 2022 में इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस (आईबीसी) का ‘बेस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट’ पुरस्कार मिला है?
(a) उमलिंगला दर्रा में मोटर योग्य सड़क
(b) अटल सुरंग
(c) चिनाब ब्रिज
(d) सेंट्रल विस्टा
प्रश्नः देश का एकमात्र ऐसा जिला कौन सा बन गया है जहां सभी ग्राम पंचायतों में सामुदायिक पुस्तकालय हैं?
(a) बिष्णुपुर
(b) पूर्वी कामेंग
(c) सांबा
(d) जामताड़ा
प्रश्नः भारत की सबसे बड़ी 1.4 एमटीपीए क्षमता वाली रेबार मिल देश को कहां समर्पित की गई?
(a) अंगुलु
(b) दुर्गापुर
(c) बोकारो
(d) चंद्रपुर
प्रश्नः कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने ‘किसान भागीदारी, प्राथमिकता हमारी’ अभियान का आयोजन कब किया था ?
(a) 20 से 25 अप्रैल, 2022
(b) 25 से 30 अप्रैल, 2022
(c) 15 से 20 अप्रैल, 2022
(d) 10 से 15 अप्रैल, 2022
DOWNLOAD: 1-30 APRIL 2022 के क्विज, उत्तर और विस्तृत व्याख्या की PDF के लिए यहाँ क्लिक करें
29 अप्रैल 2022 (उत्तर और व्याख्या (CONTACT us-WHATSAPP: 7428811251)
प्रश्नः हाल ही में शुरू किए गए निम्नलिखित अभियानों/कार्यक्रमों पर विचार करें:
1. एमएसएमई मंत्रालय द्वारा “एंटरप्राइज इंडिया” लॉन्च किया गया ।
2. ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा ‘आजादी से अंत्योदय तक’ अभियान शुरू किया गया।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः हाल में की गई खुदाई के अनुसार असुरगढ़ राज्य की सबसे पुरानी किलेबंद बस्ती है? (Current Culture)
(a) हरियाणा
(b) गुजरात
(c) ओडिशा
(d) महाराष्ट्र
प्रश्नः केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अप्रैल, 2022 में किस देश में एक नया भारतीय मिशन खोलने की मंजूरी दी है?
(a) लातविया
(b) एस्टोनिया
(c) लिथुआनिया
(d) मोल्दोवा
प्रश्नः आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (ABPMJAY)- सेहत योजना के तहत 100% परिवारों को कवर करने वाला भारत का पहला जिला बन गया है?
(a) कठुआ
(b) सांबा
(c) उधमपुर
(d) रामबन
प्रश्नः हाल में की गई खुदाई के अनुसार असुरगढ़ किस राज्य की सबसे पुरानी किलेबंद बस्ती है?
(a) हरियाणा
(b) गुजरात
(c) ओडिशा
(d) महाराष्ट्र
प्रश्नः हसदेव अरण्य में खनन परियोजना के लिए पेड़ों को काटने से रोकने के लिए किस राज्य में स्थानीय महिलाओं ने वृक्ष को गले लगाने का अभियान शुरू किया है?
(a) छत्तीसगढ़
(b) ओडिशा
(c) पश्चिम बंगाल
(d) हिमाचल प्रदेश
प्रश्नः केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) की स्थापना के लिए परियोजना परिव्यय को 1435 करोड़ रुपये से बढ़ाकर कितना कर दिया है ?
(a) 2133 करोड़ रुपये
(b) 2255 करोड़ रुपये
(c) 2748 करोड़ रुपये
(d) 3177 करोड़ रुपये
प्रश्नः किस देश में मनुष्यों में पहली बार बर्ड फ्लू के H3N8 स्ट्रेन का पता चला है?
(a) सिंगापुर
(b) मंगोलिया
(c) चीन
(d) भारत
प्रश्नः कैनाइन डिस्टेंपर वायरस (सीडीवी) वैक्सीन का पहला परीक्षण पूरा हो गया है। वैक्सीन निम्नलिखित में से किस जानवर के लिए है?
(a) बंगाल टाइगर
(b) एशियाई हाथी
(c) एशियाई शेर
(d) एक सींग वाला गैंडा
प्रश्नः खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2021 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2021 को भारत के राष्ट्रपति द्वारा उद्घाटन किया गया।
2. खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2021 इस खेल का तीसरा संस्करण है।
3. दूसरे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2021 का उद्घाटन समारोह बेंगलुरु के श्री कांतीरवा इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया गया।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 3
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 2
(d) 1, 2 और 3
DOWNLOAD: 1-30 APRIL 2022 के क्विज, उत्तर और विस्तृत व्याख्या की PDF के लिए यहाँ क्लिक करें
28 अप्रैल 2022 (उत्तर और व्याख्या (CONTACT us-WHATSAPP: 7428811251)
प्रश्न: निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) कॉर्बेवैक्स: प्रोटीन सब-यूनिट वैक्सीन
(b) कोवैक्सिन: निष्क्रिय वायरस टीका
(c) स्पुतनिक वी: mRNA वैक्सीन
(d) कोविशील्ड: वायरल वेक्टर वैक्सीन
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः कौन सा क्रिप्टो एक्सचेंज अपने प्लेटफॉर्म पर लोकप्रिय मेटावर्स टोकन ‘ट्रेस’ को सूचीबद्ध करने वाला भारत का पहला एक्सचेंज बन गया है?
(a) सिक्काडीसीएक्स
(b) बिटबन्स
(c) जेबपे
(d) यूनोकॉइन
प्रश्नः रायसीना डायलॉग 2022 कहां आयोजित हुआ?
(a) भोपाल
(b) बेंगलुरु
(c) नई दिल्ली
(d) हैदराबाद
प्रश्नः प्रसिद्ध लंका पोडी उत्सव अप्रैल 2022 में किस राज्य में मनाया गया?
(a) ओडिशा
(b) आंध्र प्रदेश
(c) महाराष्ट्र
(d) असम
प्रश्न: एलोन मस्क ने ट्विटर को खरीदने के लिए कितनी राशि का भुगतान किया है?
(a) 34 अरब डॉलर
(b) 44 अरब डॉलर
(c) 54 अरब डॉलर
(d) 64 अरब डॉलर
प्रश्नः एशिया का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय खाद्य एवं आतिथ्य मेला AAHAR 2022 कहां आयोजित किया गया?
(a) बेंगलुरु
(b) चेन्नई
(c) नई दिल्ली
(d) रांची
प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने ‘आजादी की अमृत कहानियां’ लॉन्च की है?
(a) संस्कृति मंत्रालय
(b) शिक्षा मंत्रालय
(c) गृह मंत्रालय
(d) सूचना और प्रसारण मंत्रालय
प्रश्नः MeghEA पहल के तहत किस राज्य की “e-प्रपोजल सिस्टम’ ने यूएन अवार्ड-वर्ल्ड समिट ऑन द इंफॉर्मेशन सोसाइटी (WSIS) फोरम प्राइज 2022 जीता है?
(a) केरल
(b) ओडिशा
(c) पश्चिम बंगाल
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
प्रश्नः निम्नलिखित में से किसने अप्रैल 2022 में “अभिनव कृषि” पर राष्ट्रीय स्तर की कार्यशाला का आयोजन किया?
(a) नीति आयोग
(b) आईसीएआर
(c) कृषि मंत्रालय
(d) आईएमडी
प्रश्नः 2022-23 के लिए नैसकॉम के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) राजेश गोपीनाथन
(b) कृष्णन रामानुजम
(c) रेखा एम मेनन
(d) सलिल पारेख
प्रश्नः किन दो राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों ने अपनी सरकारों के बीच नॉलेज शेयरिंग एग्रीमेंट (KSA) पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र
(b) केरल और तमिलनाडु
(c) जम्मू और कश्मीर और लद्दाख
(d) पंजाब और दिल्ली
27 अप्रैल 2022 (उत्तर और व्याख्या (CONTACT us-WHATSAPP: 7428811251)
प्रश्नः भारत-यूरोपीय संघ (EU) व्यापार एवं प्रौद्योगिकी परिषद से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह पहली बार है जब भारत अपने किसी साझीदार के साथ इस तरह की व्यापार और प्रौद्योगिकी परिषद स्थापित करने के लिए सहमत हुआ है।
2. यह पहली बार है जब यूरोपीय संघ अपने किसी साझीदार के साथ इस तरह की व्यापार और प्रौद्योगिकी परिषद स्थापित करने के लिए सहमत हुआ है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः ओएनजीसी ने अपस्ट्रीम एक्सप्लोरेशन के क्षेत्रों में सहयोग और साझेदारी के लिए किस देश के इक्विनोर के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) स्वीडन
(b) नॉर्वे
(c) आइसलैंड
(d) डेनमार्क
प्रश्नः हाल में प्रधानमंत्री ने शिवगिरी तीर्थ की 90वीं वर्षगांठ के वर्ष भर चलने वाले संयुक्त समारोह के उद्घाटन समारोह में भाग लिया। शिवगिरी तीर्थ निम्नलिखित में से किनसे संबंधित हैं?
(a) पेरियार ई.वी. रामासामी
(b) गोपाल हरि देशमुख
(c) श्री नारायण गुरु
(d) कंदुकुरी वीरसलिंगम
प्रश्नः विश्व के उस सबसे बुजुर्ग व्यक्ति का क्या नाम है, जिनकी 119 वर्ष की आयु में अप्रैल 2022 में मृत्यु हो गयी?
(a) कज़ुको इज़ुमिक
(b) केन तनाका
(c) अकाने मोरिको
(d) साची मिडोरीक
प्रश्नः राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. भारत 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाता है।
2. राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस उस ऐतिहासिक दिन को चिह्नित करने के लिए मनाया जाता है जब पंचायत राज प्रणाली को पहली बार राजस्थान राज्य द्वारा अपनाया गया था।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
प्रश्नः प्रथम “लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार” से किसे सम्मानित किया गया है?
(a) ए आर रहमान
(b) सचिन तेंदुलकर
(c) अमिताभ बच्चन
(d) श्री नरेंद्र मोदी
प्रश्नः हाल में किन दो देशों ने कुरील द्वीप समूह पर अपनी संप्रभुता का दावा किया है?
(a) चीन और जापान
(b) रूस और यूक्रेन
(c) रूस और जापान
(d) यूनाइटेड किंगडम और अर्जेंटीना
प्रश्नः किस राज्य ने 78,220 तिरंगे झंडे एक साथ लहराकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया ?
(a) वाराणसी, उत्तर प्रदेश
(b) हरिद्वार, उत्तराखंड
(c) सागर द्वीप, पश्चिम बंगाल
(d) भोजपुर, बिहार
प्रश्नः रतले और क्वार जलविद्युत परियोजनाओं के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प सही है?
(a) रतले और क्वार, दोनों परियोजनाओं का निर्माण चिनाब नदी पर किया जा रहा है।
(b) रतले और क्वार, दोनों परियोजनाओं का निर्माण झेलम नदी पर किया जा रहा है।
(c) झेलम नदी पर रतले का निर्माण किया जा रहा है जबकि चिनाब नदी पर क्वार का निर्माण किया जा रहा है।
(d) चिनाब नदी पर रतले का निर्माण किया जा रहा है जबकि झेलम नदी पर क्वार का निर्माण किया जा रहा है।
26 अप्रैल 2022 (उत्तर और व्याख्या (CONTACT us-WHATSAPP: 7428811251)
प्रश्नः फ्रांस के राष्ट्रपति चुनाव 2022 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इमैनुएल मैक्रों 20 साल में दोबारा चुने जाने वाले पहले मौजूदा राष्ट्रपति हैं।
2. इमैनुएल मैक्रों के राजनीतिक दल का नाम नेशनल रैली है।
3. इमैनुएल मैक्रों ने चार साल के कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति चुनाव जीता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1
(d) 1, 2 और 3
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) के अनुसार, वर्ष 2021 में विश्व में सैन्य खर्च करने वाले तीन सबसे बड़े देश कौन-से थे?
(a) यूएसए, चीन और रूस
(b) यूएसए, रूस और चीन
(c) चीन, यूएसए और भारत
(d) यूएसए, चीन और भारत
प्रश्नः कौन सा देश डेफलिम्पिक्स 2021 की मेजबानी कर रहा है?
(a) फ्रांस
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) ब्राजील
(d) जापान
प्रश्नः किस राज्य सरकार के iCreate ने CSIR के साथ भरोसेमंद तकनीकी स्टार्ट-अप के लिए एक सहयोगी सहायता प्रणाली स्थापित करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) कर्नाटक
(b) केरल
(c) तेलंगाना
(d) गुजरात
प्रश्नः लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड 2022 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. एम्मा राडुकानू ने लॉरियस वर्ल्ड ब्रेकथ्रू ऑफ द ईयर पुरस्कार जीता।
2. मैक्स वर्स्टापेन ने लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
प्रश्नः भारत में किस देश ने इस्लास माल्विनास/फ़ॉकलैंड द्वीप समूह पर क्षेत्रीय विवाद के समाधान के लिए ‘कमीशन फॉर डायलाग” की शुरुआत की है?
(a) ब्राजील
(b) अर्जेंटीना
(c) यूनाइटेड किंगडम
(d) जापान
प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने सतत विकास लक्ष्यों (SDG) के स्थानीयकरण पर यूएनडीपी के साथ एक संयुक्त अभिकथन पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) ग्रामीण विकास मंत्रालय
(b) पंचायती राज मंत्रालय
(c) पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय
(d) जल शक्ति मंत्रालय
प्रश्नः किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश का पल्ली गांव कार्बन न्यूट्रल बनने वाला देश का पहला पंचायत बन गया है?
(a) राजस्थान
(b) गुजरात
(c) जम्मू और कश्मीर
(d) कर्नाटक
प्रश्नः ऊर्जा प्रवाह नाम के भारतीय तटरक्षक जहाज को किस जगह भारतीय तटरक्षक बल में शामिल किया गया है?
(a) मुंबई
(b) कोच्चि
(c) चेन्नई
(d) भरूच
प्रश्नः किस राज्य ने 23 अप्रैल को खोंगजोम युद्ध स्मारक परिसर में खोंगजोम दिवस मनाया?
(a) मणिपुर
(b) मिजोरम
(c) नागालैंड
(d) असम
24-25 अप्रैल 2022 (उत्तर और व्याख्या (CONTACT us-WHATSAPP: 7428811251)
प्रश्नः उन्नत भारत अभियान (UBA 2.0) से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इस योजना ने अप्रैल 2022 में पांच साल पूरे किए।
2. यह योजना शिक्षा मंत्रालय द्वारा शुरू की गई है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः 48वीं अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान कांग्रेस का आयोजन अप्रैल 2022 में कहां किया गया था?
(a) हैदराबाद
(b) चंडीगढ़
(c) भोपाल
(d) लखनऊ
प्रश्नः डेफकनैक्ट 2.0 (DefConnect 2.0) के दौरान निम्नलिखित में से कौन सी पहल शुरू नहीं की गई?
(a) iDEX प्राइम
(b) डिस्क-6
(c) इनोवेट4डिफेंस
(d) डेफ्टसॉफ्ट
प्रश्नः उलानबटार में आयोजित एशियन चैंपियनशिप 2022 में किस पहलवान ने स्वर्ण पदक जीता है?
(a) दीपक पुनिया
(b) रवि दहिया
(c) बजरंग पुनिया
(d) गौरव बलियान
प्रश्नः युवा पीढ़ी को किनके वीरता के कारनामों से अवगत कराने के उद्देश्य से चल रहे ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत 23 अप्रैल, 2022 को ‘विजयोत्सव’ का आयोजन किया गया?
(a) रानी लक्ष्मीबाई
(b) तात्या टोपे
(c) वीर कुंवर सिंह
(d) चंद्र शेखर आज़ाद
प्रश्नः किस राज्य ने अप्रैल 2022 में एक साथ 77 हजार 900 राष्ट्रीय ध्वज फहराने का विश्व रिकॉर्ड बनाया?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) बिहार
(c) मध्य प्रदेश
(d) असम
प्रश्नः नोबेल पुरस्कार विजेता जोस रामोस-होर्ता को किस देश के राष्ट्रपति चुनाव में विजयी घोषित किया गया है?
(a) सोलोमन द्वीप समूह
(b) त्रिनिदाद और टोबैगो
(c) फिजी
(d) पूर्वी तिमोर
प्रश्नः अलमनैक के 2022 संस्करण में विजडन क्रिकेटर्स ऑफ द ईयर में किन दो भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया गया है?
(a) विराट कोहली और रोहित शर्मा
(b) रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह
(c) ऋषभ पंत और मोहम्मद सामी
(d) जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत
प्रश्नः रावी-ब्यास जल ट्रिब्यूनल के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित
(b) न्यायमूर्ति ए.एम. खानविलकर
(c) न्यायमूर्ति एल नागेश्वर राव
(d) न्यायमूर्ति अशोक भूषण
प्रश्नः अप्रैल 2022 में किस संस्थान में बायोनेस्ट-बायोइनक्यूबेटर का उद्घाटन किया गया?
(a) आईआईटी दिल्ली
(b) आईआईआईएम जम्मू
(c आईआईटी बॉम्बे
(d) आईआईटी मद्रास
22-23 अप्रैल 2022 (उत्तर और व्याख्या (CONTACT us-WHATSAPP: 7428811251)
प्रश्नः आईएनएस वागशीर से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह फ्रेंच स्कॉर्पीन श्रेणी की पनडुब्बियों में छठी और आखिरी है।
2. इसे 20 अप्रैल को मुंबई के मझगांव डॉक में पानी में जलावतरण किया गया।
3. वागशीर का नाम सैंड फिश के नाम पर रखा गया है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 1 और 2
(d) 1, 2 और 3
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः निम्नलिखित में से किस संस्थान ने ‘फिन्क्लुवेशन’ की शुरुआत की है?
(a) नीति आयोग
(b) भारतीय रिजर्व बैंक
(c) सेबी
(d) इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक
प्रश्नः चैंपियंस ऑफ द अर्थ लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड 2021 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. डेविड एटनबरो को चैंपियंस ऑफ द अर्थ लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड 2021 से सम्मानित किया गया।
2. चैंपियंस ऑफ द अर्थ लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड 2021 यूरोपीय संघ द्वारा दिया गया।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
प्रश्नः कॉसमॉस मालाबारिकस परियोजना के लिए किस राज्य सरकार ने नीदरलैंड के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) किया है?
(a) कर्नाटक
(b) महाराष्ट्र
(c) केरल
(d) गोवा
प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने देश में 700+ स्थानों पर राष्ट्रीय प्रशिक्षुता मेला 2022 का आयोजन किया था?
(a) शिक्षा मंत्रालय
(b) एमएसएमई मंत्रालय
(c) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(d) कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय
प्रश्नः प्रश्नः किस सिख गुरु का 400वां प्रकाश पर्व 21 अप्रैल, 2022 को लाल किले में आयोजित किया गया?
(a) गुरु हर कृष्ण
(b) गुरु गोबिंद सिंह
(c) गुरु तेग बहादुर
(d) गुरु हरगोबिंद
प्रश्नः किस कंपनी ने असम में “भारत का पहला 99.999% शुद्ध” ग्रीन हाइड्रोजन संयंत्र चालू किया है?
(a) इंडियन ऑयल
(b) ऑयल इंडिया लिमिटेड
(c) एचपीसीएल
(d) ओएनजीसी
प्रश्नः भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार (पीएसए) के रूप में किन्हें नियुक्त किया गया है?
(a) अजय कुमार सूद
(b) पी एन रंगराजन
(c) सतीस सी राघवन
(d) गगनदीप कांग
प्रश्नः किस राज्य सरकार ने उस्मानसागर और हिमायतसागर जलाशयों से संबंधित GO 111 को समाप्त कर दिया है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) कर्नाटक
(c) पश्चिम बंगाल
(d) तेलंगाना
प्रश्नः हाल की एक रिपोर्ट के अनुसार, वैज्ञानिकों ने निम्न में से किस चन्द्रमा पर डबल रिज कहलाने वाली संरचनाओं के नीचे पानी की प्रचुरता पाई है?
(a) एन्सेलेडस
(b) यूरोपा
(c) टाइटन
(d) गेनीमेड
प्रश्नः किस खाड़ी देश ने भारतीय बैंक खातों वाले पर्यटकों या प्रवासियों को अपने यहाँ दुकानों, खुदरा प्रतिष्ठानों पर यूपीआई भुगतान करने की अनुमति दी है?
(a) सऊदी अरब
(b) कतर
(c) संयुक्त अरब अमीरात
(d) ओमान
प्रश्नः अप्रैल 2022 में किस देश ने अपने यहाँ ‘इंडिया आउट’ अभियान पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया है?
(a) श्रीलंका
(b) नेपाल
(c) भूटान
(d) मालदीव
प्रश्नः किस राज्य सरकार ने अप्रैल 2022 में मेटावर्स में अपना स्पेसटेक फ्रेमवर्क लॉन्च किया है?
(a) कर्नाटक
(b) तमिलनाडु
(c) केरल
(d) तेलंगाना
21 अप्रैल 2022 (उत्तर और व्याख्या (CONTACT us-WHATSAPP: 7428811251)
प्रश्नः यूजीसी ने विदेशी विश्वविद्यालयों के सहयोग से निम्नलिखित में से किन तीन प्रकार के डिग्री कार्यक्रमों की अनुमति दी है?
(a) दोहरी, संयुक्त और जुड़वां
(b) सार्वभौमिक, दोहरी और जुड़वां
(c) संयुक्त, सार्वभौमिक और दोहरी
(d) जुड़वां, एकल और दोहरी
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के अनुसार देश में ग्रिड से जुड़ी नवीकरणीय ऊर्जा की उच्चतम संस्थापित क्षमता वाले शीर्ष दो राज्य कौन से हैं?
(a) कर्नाटक और तमिलनाडु
(b) राजस्थान और गुजरात
(c) गुजरात और कर्नाटक
(d) राजस्थान और तमिलनाडु
प्रश्नः असैन्य हवाई क्षेत्र में ड्रोन (हेर्मेस स्टारलाइनर) की अनुमति देने वाला पहला देश कौन सा देश बन गया है?
(a) यूएसए
(b) रूस
(c) इज़राइल
(d) फ्रांस
प्रश्नः उपराष्ट्रपति ने 19 अप्रैल, 2022 को विशाखापत्तनम के निकट पंडरंगी गांव का दौरा किया, जो निम्नलिखित में किनकी जन्मस्थली भी है?
(a) पिंगली वेंकय्या
(b) पोट्टी श्रीरामुलु
(c) अल्लूरी सीताराम राजू
(d) आचार्य एनजी रंगा
प्रश्नः किस देश ने सरमत अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का पहला परीक्षण किया है?
(a) यूक्रेन
(b) रूस
(c) सऊदी अरब
(d) इज़राइल
प्रश्नः ग्लोबल आयुष इन्वेस्टमेंट एंड इनोवेशन समिट 2022 का आयोजन कहां किया गया?
(a) हैदराबाद
(b) नई दिल्ली
(c) गुवाहाटी
(d) गांधीनगर
प्रश्नः अप्रैल 2022 में, नौसेनाध्यक्ष (सीएनएस), एडमिरल आर. हरि कुमार ने किन दो देशों का संयुक्त रूप से निर्मित प्रथम नेविगेशन चार्ट का अनावरण किया?
(a) भारत और श्रीलंका
(b) भारत और मालदीव
(c) भारत और ऑस्ट्रेलिया
(d) भारत और जिबूती
प्रश्नः हाल ही में किस बाघ अभयारण्य में एक हथिनी ने एक दुर्लभ घटना में जुड़वां बछड़ों को जन्म दिया है?
(a) बांदीपुर टाइगर रिजर्व
(b) काजीरंगा टाइगर रिजर्व
(c) पेरियार टाइगर रिजर्व
(d) पलामू टाइगर रिजर्व
प्रश्नः केरल और पश्चिम बंगाल से खोजी गई एरियोसोमा इंडिकम किसकी नई प्रजाति है?
(a) साँप
(b) मेंढक
(c) ईल
(d) छिपकली
प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने “राष्ट्रीय धातुकर्मी पुरस्कार 2021” की मेजबानी की?
(a) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(b) पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय
(c) खान मंत्रालय
(d) इस्पात मंत्रालय
20 अप्रैल 2022 (उत्तर और व्याख्या (CONTACT us-WHATSAPP: 7428811251)
प्रश्नः नैटपोलरेक्स-VIII (NATPOLREX-VIII) से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह भारतीय तटरक्षक बल द्वारा आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तर का प्रदूषण प्रतिक्रिया अभ्यास था।
2. यह अभ्यास गोवा के मोरमुगाओ बंदरगाह पर आयोजित किया गया ।
3. इस अभ्यास में किसी विदेशी पर्यवेक्षक ने भाग नहीं लिया।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2
(d) 1, 2 और 3
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः L-रूट सर्वर प्राप्त करने वाला देश का पहला राज्य कौन सा है?
(a) राजस्थान
(b) तमिलनाडु
(c) गुजरात
(d) आंध्र प्रदेश
प्रश्नः किन दो जगहों को बारहमासी संपर्क प्रदान करने के लिए सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने शिंकुला दर्रे के नीचे दुनिया की सबसे लंबी सुरंग बनाने की योजना बनाई है?
(a) हिमाचल प्रदेश और लद्दाख
(b) सिक्किम और पश्चिम बंगाल
(c) अरुणाचल प्रदेश और असम तक
(d) लद्दाख और जम्मू-कश्मीर
प्रश्नः हाल में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के खिलाफ लड़ने वाले तमिल स्वतंत्रता सेनानी धीरेन चिन्नामलाई की जयंती मनाई गई। वह किस संघर्ष के कमांडरों में से एक थे?
(a) कुरिचिया विद्रोह
(b) पजहस्सी विद्रोह
(c) सावंतवाड़ी विद्रोह
(d) पॉलीगर युद्ध
प्रश्न: चीन ने किस देश के साथ एक सुरक्षा समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं जो विदेशों में चीनी सुरक्षा समझौतों का मार्ग प्रशस्त कर सकता है?
(a) किरिबाती
(b) मार्शल द्वीप समूह
(c) वानुअतु
(d) सोलोमन द्वीप समूह
प्रश्नः खरीफ अभियान 2022-23 के लिए कृषि पर राष्ट्रीय सम्मेलन अप्रैल 2022 में कहाँ आयोजित किया गया?
(a) भोपाल
(b) लखनऊ
(c) अमृतसर
(d) नई दिल्ली
प्रश्नः जामनगर में डब्ल्यूएचओ ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन (जीसीटीएम) के शिलान्यास समारोह में कौन मौजूद नहीं थे?
(a) भारत के राष्ट्रपति
(b) भारत के प्रधानमंत्री
(c) मॉरीशस के प्रधानमंत्री
(d) डब्ल्यूएचओ महानिदेशक
प्रश्नः अप्रैल 2022 में भारत के पहले पोर्टेबल सोलर रूफटॉप सिस्टम का उद्घाटन कहां किया गया?
(a) कोझीकोड
(b) कोवलम
(c) गांधीनगर
(d) चेन्नई
प्रश्नः त्रिशक्ति कोर द्वारा कृपाण शक्ति अभ्यास का आयोजन अप्रैल 2022 में कहां किया गया ?
(a) पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज में
(b) महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में
(c) तीस्ता फील्ड फायरिंग रेंज में
(d) देवलाली फायरिंग रेंज में
प्रश्नः चीनी उत्पादन और निर्यात से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. भारत ने दुनिया भर के 121 देशों को चीनी का निर्यात किया है।
2. ब्राजील के बाद भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा चीनी उत्पादक है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
19 अप्रैल 2022 (उत्तर और व्याख्या (CONTACT us-WHATSAPP: 7428811251)
प्रश्नः वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान कंपनी पंजीकरण से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय (एमसीए) ने 1.67 लाख से अधिक कंपनी पंजीकृत किए।
2. वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान, सबसे अधिक कंपनियों के पंजीकरण वाला राज्य कर्नाटक था।
3. वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान, व्यवसाय सेवाओं में अधिकतम कंपनियों को पंजीकृत किया गया था।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-से सही हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः श्रीलंका ने अपनी अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए किस संगठन से रैपिड फाइनेंसिंग इंस्ट्रूमेंट (RFI) के लिए अनुरोध किया?
(a) न्यू डेवलपमेंट बैंक
(b) विश्व बैंक
(c) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(d) एशियाई विकास बैंक
प्रश्नः किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश का पल्ली गांव देश का पहला कार्बन मुक्त सौर पंचायत बन गया है?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) उत्तराखंड
(c) सिक्किम
(d) जम्मू और कश्मीर
प्रश्नः क्वांटम कंप्यूटिंग पर वर्चुअल नेटवर्क केंद्र स्थापित करने के लिए भारत ने अप्रैल 2022 में किस देश के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए?
(a) नॉर्वे
(b) स्वीडन
(c) फिनलैंड
(d) डेनमार्क
प्रश्नः नए सेना प्रमुख मनोज पांडे के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
1. वह भारत के 29वें सेना प्रमुख हैं।
2. वह कोर ऑफ इंजीनियर्स से थल सेनाध्यक्ष बनने वाले पहले अधिकारी हैं।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
प्रश्नः अप्रैल 2022 में आयोजित राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा घटना प्रतिक्रिया अभ्यास का क्या नाम था?
(a) इंडिया साइबर अभ्यास (ICX)
(b) राष्ट्रीय साइबर अभ्यास (NCX)
(c) मल्टी-एजेंसी साइबर अभ्यास (MACX)
(d) अंतर-सरकारी साइबर अभ्यास (IGCX)
प्रश्नः केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने अप्रैल 2022 में किन दो पोर्टलों का शुभारंभ किया?
(a) CROP and PQMS
(b) CROP and SMRS
(c) BIMA and PQMS
(d) BIMA and SMRS
प्रश्नः 12वीं सीनियर पुरुष राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप किस राज्य ने जीती है?
(a) तमिलनाडु
(b) पंजाब
(c) ओडिशा
(d) हरियाणा
प्रश्नः अप्रैल 2022 में तीन दिवसीय “स्मार्ट सिटीज, स्मार्ट शहरीकरण” सम्मेलन कहां आयोजित किया गया था?
(a) हैदराबाद
(b) तिरुवनंतपुरम
(c) सूरत
(d) शिलांग
प्रश्नः किस संगठन ने ‘कार्बन रेवेन्यू फ्रॉम इंटरनेशनल शिपिंग’ शीर्षक से रिपोर्ट जारी की है?
(a) अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन
(b) विश्व बैंक
(c) संयुक्त राष्ट्रीय पर्यावरण कार्यक्रम
(d) विश्व आर्थिक मंच
18 अप्रैल 2022 (उत्तर और व्याख्या (CONTACT us-WHATSAPP: 7428811251)
प्रश्नः भारत में चरम गरीबी पर विश्व बैंक की रिपोर्ट के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. भारत में, चरम गरीबी अनुपात 2011 के 22.5% से कम होकर 2019 में 10.2% हो गई।
2. ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में गरीबी के स्तर में 14.7 और 7.9 प्रतिशत अंकों की गिरावट आई है।
3. विश्व बैंक ने भारत में ‘चरम गरीबी में रहने’ को क्रय शक्ति समता (पीपीपी) के आधार पर $1.9 या उससे कम पर जीवन यापन के रूप में परिभाषित किया है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 2
(d) 1, 2 और 3
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः निम्नलिखित में से किस विभाग/संगठन ने हाल ही में राइट ऑफ वे (RoW) दिशा-निर्देशों का मसौदा जारी किया है?
(a) दूरसंचार विभाग
(b) भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण
(c) न्याय विभाग
(d) विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग
प्रश्नः हाल की एक रिपोर्ट के अनुसार, वैक्विटा पोरपोइज़ विलुप्त होने के कगार पर है और शेष आबादी को बचाने के लिए तत्काल उपायों की जरूरत है। विश्व में एकमात्र स्थान कौन सा है जहाँ वैक्विटा पोरपोइज़ पायी जाती है?
(a) अदन की खाड़ी
(b) कारपेंटरिया की खाड़ी
(c) कैलिफोर्निया की खाड़ी
(d) मन्नार की खाड़ी
प्रश्नः विश्व विरासत दिवस 2022 की थीम क्या थी?
(a) विरासत और युद्ध
(b) विरासत और लोग
(c) विरासत और जलवायु
(d) विरासत और शांति
प्रश्नः आईएमडी के अनुसार, भारत को वर्ष 2022 में दीर्घावधि औसत (LPA) की 99% वर्षा प्राप्त होगी। वर्ष 2022 के मानसून सीजन के लिए दीर्घावधि औसत (LPA) क्या है?
(a) 94 सेमी
(b) 89 सेमी
(c) 87 सेमी
(d) 78 सेमी
प्रश्नः दृष्टिहीन लोगों के लिए भारत के पहले रेडियो चैनल का क्या नाम है?
(a) रेडियो दिव्य
(b) रेडियो विजन
(c) रेडियो अक्ष
(d) रेडियो भुवन
प्रश्नः प्रधानमंत्री ने किस राज्य के मोरबी में हनुमान जी की 108 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया?
(a) महाराष्ट्र
(b) मध्य प्रदेश
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) गुजरात
UPSC (IAS) प्रारंभिकी परीक्षा करेंट अफेयर्स आधारित DAILY अभ्यास QUIZ के लिए यहां क्लिक करें
प्रश्नः “इनोवेशन (सामान्य) – केंद्रीय” श्रेणी के तहत लोक प्रशासन 2020 में उत्कृष्टता हेतु प्रधान मंत्री पुरस्कार के लिए किस योजना का चयन किया गया?
(a) अटल टिंकरिंग लैब्स
(b) आकांक्षी जिला कार्यक्रम
(c) उड़ान
(d) जल जीवन मिशन
प्रश्नः अप्रैल 2022 में पना संक्रांति को किस राज्य में नव वर्ष के रूप में मनाया गया?
(a) ओडिशा
(b) कर्नाटक
(c) गुजरात
(d) महाराष्ट्र
प्रश्नः प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत देश में पहली बार किस राज्य में सीवीड पार्क (समुद्री शैवाल पार्क) स्थापित किया जाएगा?
(a) गुजरात
(b) ओडिशा
(c) तमिलनाडु
(d) केरल
16-17 अप्रैल 2022 (उत्तर और व्याख्या (CONTACT us-WHATSAPP: 7428811251)
प्रश्नः यूपीआई लाइट (UPI lite) से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1.UPI lite फीचर फोन में भी काम करता है, विशेष रूप से कम मूल्य के लेनदेन के लिए।
2. यूजर्स को ऐप में अपने बैंक अकाउंट से फंड आवंटित करना होगा।
3. UPI lite से एक व्यक्ति किसी भी क्यूआर कोड को स्कैन करऔर बिना किसी इंटरनेट कनेक्शन के भुगतान कर सकता है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
प्रश्नः जीआई टैग वाले अंजीर किस राज्य से पहली बार यूरोप को निर्यात किए गए हैं?
(a) गुजरात
(b) आंध्र प्रदेश
(c) कर्नाटक
(d) महाराष्ट्र
प्रश्नः हाल में शुरू किए गए ‘e-DAR’ वेब पोर्टल का क्या उद्देश्य है?
(a) जरूरतमंद लोगों को उनके घर तक मुफ्त राशन उपलब्ध कराना
(b) ड्रोन का उपयोग करके दूरस्थ क्षेत्रों में तत्काल दवा वितरण सुनिश्चित कराना
(c) ग्रामीण क्षेत्रों में मां और नवजात शिशु को तत्काल स्वास्थ्य देखभाल प्रदान कराना
(d) सड़क दुर्घटनाओं पर तत्काल जानकारी प्रदान कराना
प्रश्नः भारत को संयुक्त राष्ट्र आर्थिक एवं सामाजिक परिषद (UN ECOSOC) के चार मुख्य निकायों के लिए चुना गया है। निम्नलिखित में से कौन-सा संगठन उन चार निकायों में शामिल नहीं है?
(a) जनसंख्या और विकास पर आयोग
(b) गैर-सरकारी संगठनों पर समिति
(c) आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक अधिकारों के लिए समिति
(d) सामाजिक विकास आयोग
प्रश्नः किस राज्य सरकार ने 40 किलोमीटर लंबी साइक्लोपियन दीवार को यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल में सूचीबद्ध कराने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) को एक नया प्रस्ताव भेजा है?
(a) पंजाब
(b) पश्चिम बंगाल
(c) तमिलनाडु
(d) बिहार
प्रश्नः किस संस्थान ने 15-17 अप्रैल 2022 के बीच तीन दिवसीय वार्षिक विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी उत्सव, ‘ट्राइस्ट’ का आयोजन किया?
(a) आईआईटी-दिल्ली
(b) आईआईटी-मद्रास
(c) आईआईटी-रोपड़
(d) आईआईटी-बॉम्बे
प्रश्नः प्रधानमंत्री संग्रहालय (प्रधानमंत्री संग्रहालय) से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. संग्रहालय का उद्घाटन डॉक्टर बीआर अम्बेडकर की जयंती पर किया गया।
2. यह संग्रहालय लाल किला, दिल्ली में स्थित है
3. यह संग्रहालय आजादी के बाद से देश के सभी 14 पूर्व प्रधानमंत्रियों के योगदान को समर्पित है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
प्रश्नः रूस के ब्लैक सी फ्लीट के उस पोत का क्या नाम है, जो यूक्रेन की एंटी-शिप क्रूज मिसाइल के हमले के बाद डूब गया?
(a) कामा
(b) वोल्गा
(c) पिकोरा
(d) मोस्कवा
प्रश्नः किस देश ने स्वदेश में ही एंटी-शिप क्रूज मिसाइल नेपच्यून विकसित किया है?
(a) उत्तर कोरिया
(b) यूक्रेन
(c) रूस
(d) इज़राइल
प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने “सबका विकास महाक्विज” सीरीज शुरू की है?
(a) संस्कृति मंत्रालय
(b) शिक्षा मंत्रालय
(c) इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(d) प्रसारण सूचना मंत्रालय
प्रश्नः अप्रैल, 2022 में भारत-फ्रांस संयुक्त स्टाफ वार्ता का 20वां संस्करण कहां आयोजित हुआ ?
(a) नई दिल्ली
(b) पेरिस
(c) सेंट-डेनिस
(d) गोवा
प्रश्नः किस देश ने अपने यहाँ शरण चाहने शरणार्थियों को पूर्वी अफ्रीकी देश रवांडा में भेजने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) फ्रांस
(b) यूएसए
(c) यूके
(d) यूक्रेन
15 अप्रैल 2022 (उत्तर और व्याख्या (CONTACT us-WHATSAPP: 7428811251)
प्रश्नः संशोधित राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान (RGSA) से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह एक केंद्र प्रायोजित योजना है।
2. योजना के तहत कोई स्थायी पद सृजित नहीं किया जाएगा।
3. यह योजना देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लागू होगी।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
प्रश्नः कौन सा देश स्ट्रीट चाइल्ड क्रिकेट विश्व कप 2023 की मेजबानी करेगा?
(a) भारत
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) इंग्लैंड
(d) नेपाल
प्रश्नः कौन से दो शहर 2023 एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप की मेजबानी करेंगे?
(a) कटक और पुरी
(b) भुवनेश्वर और राउरकेला
(c) भुवनेश्वर और कटक
(d) राउरकेला और पुरी
प्रश्नः किसे वर्ष 2022 का मैल्कम आदिशेशैया पुरस्कार दिया गया है?
(a) कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम
(b) जयती घोष
(c) प्रभात पटनायक
(d) इला पटनायक
प्रश्नः अप्रैल 2022 में किस देश ने सभी विदेशी ऋण के सभी भुगतानों पर डिफॉल्ट घोषित कर दिया है?
(a) पाकिस्तान
(b) श्रीलंका
(c) बांग्लादेश
(d) नेपाल
प्रश्नः हाल में खबरों में रहा व्हाइट स्पॉट सिंड्रोम वायरस मुख्य रूप से किसे संक्रमित करता है?
(a) झींगा
(b) जंगली सूअर
(c) चूहे
(d) मवेशी
प्रश्न: आम धूमकेतुओं से 50 गुना बड़े नुक्लियस वाला धूमकेतु 22,000 मील प्रति घंटे की रफ्तार से पृथ्वी की ओर बढ़ रहा है। इस धूमकेतु का नाम क्या है?
(a) कॉपरनिकस-केप्लर
(b) बर्नार्डिनेली-बर्नस्टीन
(c) गैलीली-बर्नस्टीन
(d) बर्नार्डिनेली-कोपरनिकस
प्रश्नः विश्व बैंक की ‘साउथ एशिया इकोनॉमिक फोकस रिशेपिंग नॉर्म्स: ए न्यू वे फॉरवर्ड’ रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2022-23 में भारत के विकास दर कितनी रहेगी ?
(a) 5%
(b) 7%
(c) 7%
(d) 8%
प्रश्नः पिछले 11 वर्षों में पहली बार किस तिमाही में भारतीय पेटेंट कार्यालय में घरेलू पेटेंट फाइलिंग की संख्या अंतरराष्ट्रीय पेटेंट फाइलिंग की संख्या को पार कर गई है?
(a) अक्टूबर-दिसंबर 2021
(b) जनवरी-मार्च 2022
(c) जुलाई-सितंबर 2021
(d) अप्रैल-जुलाई 2021
प्रश्नः किस राज्य ने घोषणा की है कि 14 अप्रैल को डॉ बीआर अंबेडकर की जयंती को ‘समानता दिवस’ (इक्वलिटी डे) के रूप में मनाया जाएगा?
(a) महाराष्ट्र
(b) पंजाब
(c) तमिलनाडु
(d) मध्य प्रदेश
14 अप्रैल 2022 (उत्तर और व्याख्या (CONTACT us-WHATSAPP: 7428811251)
प्रश्नः ‘स्वनिधि से समृद्धि’ कार्यक्रम से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह कार्यक्रम वित्त मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया है।
2. इसे 12 अप्रैल, 2022 को 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के अतिरिक्त 126 शहरों में लॉन्च किया गया।
3. इस योजना का उद्देश्य स्ट्रीट वेंडर्स को एक किफायती कार्यशील पूंजी ऋण प्रदान करना है
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1
(d) 1, 2 और 3
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः किन दो शहरों ने “2021 ट्री सिटी ऑफ वर्ल्ड” का खिताब जीता है?
(a) शिलांग और हैदराबाद
(b) मुंबई और चेन्नई
(c) हैदराबाद और मुंबई
(d) शिलांग और नई दिल्ली
प्रश्नः हाल ही में किस धार्मिक संरचना को आयकर अधिनियम के तहत “ऐतिहासिक महत्व के स्थान और प्रसिद्ध सार्वजनिक पूजा स्थल” का दर्जा देते हुए दान पर कर छूट दिया गया है?
(a) काशी विश्वनाथ मंदिर
(b) ख्वाजा मोइन-उद-दीन चिश्ती की दरगाह
(c) सोमनाथ मंदिर
(d) वैष्णो देवी मंदिर
प्रश्नः किस जगह उत्तर पूर्वी क्षेत्र के लिए पहला उड़ान प्रशिक्षण संगठन (FTO) का उद्घाटन किया गया?
(a) लीलाबारी, असम
(b) पासीघाट, अरुणाचल प्रदेश
(c) उमरोई, मेघालय
(d) कमालपुर, त्रिपुरा
प्रश्नः 80वें स्कोच समिट और स्कॉच पुरस्कार समारोह में किस संगठन को एक स्वर्ण और एक रजत पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
(a) ओएनजीसी
(b) एनएमडीसी
(c) सेल
(d) एनटीपीसी
प्रश्नः हाल में किस संगठन ने ‘पहले संकट, फिर आपदा’ ( फर्स्ट क्राइसिस, देन कैटास्ट्रोफ) शीर्षक से एक रिपोर्ट जारी की है?
(a) विश्व आर्थिक मंच
(b) आईएमएफ
(c) विश्व बैंक
(d) ऑक्सफैम
प्रश्नः कुष्ठ रोग के लिए अंतरराष्ट्रीय गांधी पुरस्कार, 2021 किसे प्रदान किया गया?
(a) डॉ भूषण कुमार
(b) डॉ पूर्णेंदु शेखर
(c) डॉ रत्ना सोलंकी
(d) डॉ प्रभुदास नारायण
प्रश्नः भारत की पहली मेड इन इंडिया उड़ान डॉर्नियर, जिसे अप्रैल 2022 में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, का क्या नाम है?
(a) Do-118
(b) Do-228
(c) Do-365
(d) Do-247
प्रश्नः राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन (NMP) के तहत सरकार ने 2021-22 में कितनी राशि का लेनदेन पूरा किया है?
(a) 46,000 करोड़ रुपये
(b) 66,000 करोड़ रुपये
(c) 88,000 करोड़ रुपये
(d) 96,000 करोड़ रुपये
प्रश्नः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 अप्रैल को किस देश के पूर्व राष्ट्रपति जूलियस न्येरेरे को उनकी 100वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी?
(a) इथियोपिया
(b) नाइजीरिया
(c) अंगोला
(d) तंजानिया
प्रश्नः किस मंत्रालय ने उत्सव पोर्टल की शुरुआत की है?
(a) संस्कृति मंत्रालय
(b) पर्यटन मंत्रालय
(c) अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय
(d) सूचना और प्रसारण मंत्रालय
13 अप्रैल 2022 (उत्तर और व्याख्या (CONTACT us-WHATSAPP: 7428811251)
प्रश्नः भारत-अमेरिका ‘2+2’ वार्ता से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. अप्रैल 2022 में भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच चौथी ‘2+2’ वार्ता वाशिंगटन डीसी में आयोजित की गयी।
2. भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच पहली 2+2 वार्ता वाशिंगटन डीसी में सितंबर 2018 में आयोजित की गयी।
3. 2+2 वार्ता भारत और अमेरिका के विदेश और वाणिज्य मंत्रियों की संयुक्त वार्ता है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1
(d) 1, 2 और 3
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः राज्य ऊर्जा और जलवायु सूचकांक-राउंड-1 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह सूचकांक नीति आयोग द्वारा जारी किया गया।
2. सूचकांक में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) को चार मापदंडों पर रैंक किया गया है।
3. गुजरात को बड़े राज्यों की श्रेणी में शीर्ष प्रदर्शनकर्ता के रूप में स्थान दिया गया है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1
(d) 1, 2 और 3
प्रश्नः अप्रैल 2022 में आयोजित प्रतिष्ठित रेकजाविक ओपन शतरंज टूर्नामेंट किसने जीता है?
(a) आर प्रगनंदा
(b) डी गुकेश
(c) एस.एल. नारायणन
(d) निहाल सरीन
प्रश्नः किस टीम ने FIH जूनियर महिला हॉकी विश्व कप 2022 का खिताब जीता है?
(a) इंग्लैंड
(b) नीदरलैंड
(c) जर्मनी
(d) ऑस्ट्रेलिया
प्रश्नः जंगली जानवरों के कानूनी अधिकारों को मान्यता देने वाला विश्व का पहला देश कौन सा है?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) न्यूजीलैंड
(c) इक्वाडोर
(d) ब्राजील
प्रश्नः भारत की पहली विश्व महिला युगल स्क्वैश चैंपियन कौन बनी है?
(a) दीपिका पल्लीकल और तन्वी खन्ना
(b) तन्वी खन्ना और आकांक्षा सालुंखे
(c) दीपिका पल्लीकल और जोशना चिनप्पा
(d) जोशना चिनप्पा और आकांक्षा सालुंखे
प्रश्नः किस राज्य सरकार ने स्कूलों में ‘मो स्कूल हॉकी क्लब’ पहल शुरू करने की घोषणा की है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) असम
(c) त्रिपुरा
(d) ओडिशा
प्रश्नः विश्व बैंक द्वारा संकलित “महिला, व्यापार और कानून” 2022 सूचकांक में भारत की रैंकिंग क्या है?
(a) 123वीं
(b) 90वीं
(c) 111वीं
(d) 134वीं
प्रश्नः सीमा दर्शन परियोजना के तहत किस राज्य में नडाबेट में सीमा दर्शन केंद्र का उद्घाटन किया गया?
(a) उत्तराखंड
(b) असम
(c) गुजरात
(d) राजस्थान
प्रश्नः इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14 साल के इतिहास में “रिटायर आउट” होने वाले पहले खिलाड़ी कौन बन गए हैं?
(a) मोहम्मद शमी
(b) मोहम्मद सिराज
(c) रवींद्र जडेजा
(d) रविचंद्रन अश्विन
प्रश्नः लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित होने वाले प्रथम व्यक्ति कौन हैं?
(a) नरेंद्र मोदी
(b) अमिताभ बच्चन
(c) सचिन तेंदुलकर
(d) गुलजार
12 अप्रैल 2022 (उत्तर और व्याख्या (CONTACT us-WHATSAPP: 7428811251)
प्रश्नः पाकिस्तान की राजनीति के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. शहबाज शरीफ पाकिस्तान के 23वें प्रधानमंत्री हैं।
2. शहबाज शरीफ को देश की नेशनल असेंबली द्वारा पाकिस्तान का प्रधानमंत्री चुना गया।
3. इमरान खान अविश्वास प्रस्ताव हारने वाले पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री बन गए हैं।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2 और 3
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 1
(d) 1, 2 और 3
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः कौन सा शहर ‘ग्लोबल नेटवर्क ऑफ़ सिल्क सिटीज’ में शामिल होने वाला पहला भारतीय शहर बन गया है?
(a) मुर्शिदाबाद
(b) बेंगलुरु
(c) तेजपुर
(d) वाराणसी
प्रश्नः हाल ही में किस देश ने भारतीय केले और बेबी कॉर्न के लिए बाजार पहुंच प्रदान करने की घोषणा की है?
(a) आस्ट्रेलिया
(b) कनाडा
(c) दक्षिण अफ्रीका
(d) चीन
प्रश्नः इतिहास में पहली बार राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) की बैठक राष्ट्रीय राजधानी के बाहर हुई। यह बैठक अप्रैल 2022 में कहाँ हुई थी?
(a) पक्के टाइगर रिजर्व में
(b) काजीरंगा टाइगर रिजर्व में
(c) केइबुल लामजाओ राष्ट्रीय उद्यान में
(d) दम्पा टाइगर रिजर्व में
प्रश्नः भारत के राष्ट्रपति ने अप्रैल 2022 में किस राज्य में पांच दिवसीय माधवपुर घेड मेले का उद्घाटन किया?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) ओडिशा
(c) छत्तीसगढ़
(d) गुजरात
प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग एंड कॉमिक्स (एवीजीसी) प्रमोशन टास्क फोर्स का गठन किया है?
(a) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(b) इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय
(c) सूचना और प्रसारण मंत्रालय
(d) संस्कृति मंत्रालय
प्रश्नः निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. वर्ष 2021-22 में भारत के सकल कर राजस्व में 34% की वृद्धि दर्ज की गयी।
2. वर्ष 2020-21 में भारत का कर-जीडीपी अनुपात 11.7% था।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
प्रश्नः 56वां ज्ञानपीठ पुरस्कार किसे प्रदान किया गया?
(a) अनुराधा शर्मा पुजारी
(b) चिन्मय गुहा
(c) नीलमणि फूकन
(d) जॉर्ज ओनाक्कुर
प्रश्नः 1990 से 2018 की अवधि में प्रतिशत की दृष्टि से किस तटीय राज्य के लगभग 60.5% तट को कटाव का सामना करना पड़ा है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) तमिलनाडु
(c) केरल
(d) गुजरात
प्रश्नः हेलिना, जिसका 11 अप्रैल, 2022 को सफल परीक्षण किया गया, क्या है?
(a) एक एंटी-बैलिस्टिक मिसाइल
(b) एक टैंक रोधी निर्देशित मिसाइल
(c) एक पनडुब्बी रोधी मिसाइल
(d) एक विकिरण रोधी मिसाइल
10-11 अप्रैल 2022 (उत्तर और व्याख्या (CONTACT us-WHATSAPP: 7428811251)
प्रश्नः सरकारी कार्यक्रमों के तहत फोर्टिफाइड चावल वितरित करने की योजना के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (Current Scheme)
1. यह योजना सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (UT) में 2024 तक चरणबद्ध तरीके से लागू की जाएगी।
2. योजना को चार चरणों में लागू किया जाएगा।
3. योजना के तहत फोर्टिफाइड चावल केवल पीएम-पोषण योजना के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1
(d) 1, 2 और 3
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः अप्रैल 2022 में अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए प्रक्षेपित सभी निजी यात्रियों वाला पहला अंतरिक्ष मिशन का नाम क्या है?
(a) एक्सिओम -1
(b) स्पेस -1
(c) सेंटिनल -1
(d) डिस्कवरी -1
प्रश्नः अप्रैल 2022 में किस राज्य में ‘राम वन गमन पर्यटन सर्किट’ परियोजना के तहत पुनर्निर्मित शिवरीनारायण मंदिर का उद्घाटन किया गया?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) ओडिशा
(c) छत्तीसगढ़
(d) आंध्र प्रदेश
प्रश्नः किस संस्थान के वैज्ञानिकों ने एक 53 वर्षीय महिला की त्वचा कोशिकाओं का स्टेम सेल के जरिये कायाकल्प कर 23 वर्षीय महिला के त्वचा में बदल दिया है?
(a) रोसलिन संस्थान
(b) हिरोशिमा विश्वविद्यालय
(c) कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय
(d) पेकिंग विश्वविद्यालय
प्रश्नः किस संगठन ने स्वयं सहायता समूहों के लिए ‘अवसर’ (AVSAR) पहल शुरू की है?
(a) ट्राइफेड
(b) भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण
(c) नीति आयोग
(d) राष्ट्रीय महिला आयोग
प्रश्नः किस राज्य ने ‘1064 एंटी-करप्शन मोबाइल ऐप’ लॉन्च किया है?
(a) पंजाब
(b) गोवा
(c) उत्तराखंड
(d) कर्नाटक
प्रश्नः किस राज्य सरकार ने 16वीं शताब्दी के संत गुरु नाभा दास की जयंती पर 8 अप्रैल को राजपत्रित अवकाश की घोषणा की है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) पंजाब
(c) ओडिशा
(d) असम
प्रश्नः केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मार्च 2023 तक अटल इनोवेशन मिशन (एआईएम) को जारी रखने की मंजूरी दी है। अटल इनोवेशन मिशन (एआईएम) किसके द्वारा कार्यान्वित किया जा रहा है?
(a) भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार
(b) नीति आयोग
(c) विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार
(d) सी-डैक
प्रश्नः किस क्षेत्र में पहली बार पश्मीना उत्पादों का उत्पादन लेह-लद्दाख और जम्मू-कश्मीर क्षेत्र के बाहर किया जा रहा है?
(a) मेघालय
(b) वाराणसी
(c) बैंगलोर
(d) कोलकाता
प्रश्नः सॉलिड फ्यूल डक्टेड रैमजेट (SFDR) बूस्टर से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. श्रीहरिकोटा में इसका सफल परीक्षण किया गया।
2. SFDR-आधारित प्रणोदन मिसाइल को सुपरसोनिक गति से बहुत लंबी दूरी पर हवाई खतरों को रोकने में सक्षम बनाता है।
3. डीआरडीओ द्वारा इसका सफलतापूर्वक उड़ान परीक्षण किया गया।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 2
(d) 1, 2 और 3
प्रश्नः निम्नलिखित में से किसने यूएसए से खरीदे गए एमएच-60आर मल्टी-रोल हेलीकॉप्टर (एमआरएच) को अपने बेड़े में शामिल किया है ?
(a) भारतीय नौसेना
(b) भारतीय वायु सेना
(c) भारतीय सेना
(d) सीआरपीएफ
प्रश्नः हाल में विमोचित पुस्तक “द मेवरिक इफेक्ट” के लेखक कौन हैं?
(a) एन.आर. नारायण मूर्ति
(b) नंदन नीलेकणि
(c) हरीश मेहता
(d) टी वी मोहनदास पाई
प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने जिला गंगा समितियों (डीजीसी) के प्रदर्शन निगरानी प्रणाली ( GDPMS ) के लिए डिजिटल डैशबोर्ड लॉन्च किया है?
(a) पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय
(b) जल शक्ति मंत्रालय
(c) पर्यावरण मंत्रालय
(d) संस्कृति मंत्रालय
9 अप्रैल 2022 (उत्तर और व्याख्या (CONTACT us-WHATSAPP: 7428811251)
प्रश्नः निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. रूस ऐसा दूसरा देश है जिससे संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (HRC) में सदस्यता का अधिकार छीना गया है।
2. सीरिया ऐसा पहला देश था जिससे संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (HRC) में सदस्यता का अधिकार छीना गया था।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-से सही हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) केवल 1 और 2
(d) न तो 1 न ही 2
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः स्टैंडिंग डिपॉजिट फैसिलिटी (SDF) के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) इसे 8 अप्रैल, 2022 को आरबीआई द्वारा घोषित मौद्रिक नीति में पेश किया गया ।
(b) इसकी घोषणा अतिरिक्त तरलता (लिक्विडिटी) को कम करने के लिए की गई है।
(c) इसकी घोषणा 3.75 प्रतिशत की ब्याज दर पर की गई है।
(d) स्टैंडिंग डिपॉजिट फैसिलिटी के तहत कोलैटरल के रूप में सिक्योरिटी देना होता है।
प्रश्नः निम्नलिखित में से किसने आई-स्प्रिंट’21 ग्लोबल फिनटेक हैकथॉन लॉन्च किया?
(a) नीति आयोग
(b) अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण
(c) भारतीय रिजर्व बैंक
(d) भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड
प्रश्नः लद्दाख में बिजली लोड डिस्पैच को असफल रूप से लक्षित करने के लिए चीन के एक संगठन ने किस दुर्भावनापूर्ण सॉफ़्टवेयर का उपयोग किया गया था?
(a) स्लैमर
(b) शैडोपैड
(c) क्रीपर
(d) कोड रेड
प्रश्नः अमेरिकी सर्वोच्च न्यायालय की प्रथम अश्वेत महिला न्यायाधीश के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) कैरल मोसले ब्रौन
(b) लिसा ब्लंट रोचेस्टर
(c) शोंटेल ब्राउन
(d) केतनजी ब्राउन जैक्सन
प्रश्नः इलेक्ट्रिक साइकिल खरीदारों को प्रोत्साहन देने के लिए नीति पेश करने वाला पहला राज्य/केंद्र शासित प्रदेश कौन सा है?
(a) दिल्ली
(b) महाराष्ट्र
(c) कर्नाटक
(d) गोवा
प्रश्नः किस फोटोग्राफर की तस्वीर ‘कमलूप्स रेजिडेंशियल स्कूल’ को वर्ल्ड प्रेस फोटो ऑफ द ईयर 2022 घोषित किया गया है?
(a) मैथ्यू एबॉट
(b) एम्बर ब्रैकेन
(c) लालो डी अल्मेडा
(d) इसाडोरा रोमेरो
प्रश्नः किस देश ने गाओफेन-3-03 मिशन का प्रक्षेपण किया है?
(a) जापान
(b) दक्षिण कोरिया
(c) इज़राइल
(d) चीन
प्रश्नः किस राज्य ने मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना शुरू की है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) हरियाणा
(d) राजस्थान
प्रश्नः हाल में किस मिशन/कार्यक्रम के तहत ‘मिशन इंटीग्रेटेड बायो-रिफाइनरीज’ का शुभारंभ किया गया?
(a) अटल इनोवेशन मिशन
(b) मिशन इनोवेशन
(c) संवर्द्धित ऊर्जा दक्षता पर राष्ट्रीय मिशन
(d) हरित भारत के लिए राष्ट्रीय मिशन
8 अप्रैल 2022 (उत्तर और व्याख्या (CONTACT us-WHATSAPP: 7428811251)
प्रश्नः आपराधिक प्रक्रिया (पहचान) विधेयक, 2022 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह विधेयक बन्दी शनाख्त अधिनियम, 1920 की जगह लेता है।
2. माप/मेजरमेंट का रिकॉर्ड संग्रह की तारीख से 25 साल की अवधि के लिए रखा जाएगा।
3. केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) रिकॉर्ड के भंडारण और रखरखाव के लिए जवाबदेह होगा।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) 1 और 3 दोनों
(d) 1, 2 और 3
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः हिन्दी उपन्यास ‘रेत समाधि’ ने अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार 2022 की लंबी सूची में जगह बनाकर इतिहास रच दिया है। इस उपन्यास के लेखक कौन हैं?
(a) बालेंदु द्विवेदी
(b) अशोक वाजपेयी
(c) गीतांजलि श्री
(d) मेहरुन्निसा परवेज
प्रश्नः भारत सरकार ने किस राज्य में वन हेल्थ सपोर्ट यूनिट द्वारा वन हेल्थ फ्रेमवर्क को लागू करने के लिए पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है?
(a) उत्तराखंड
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) केरल
(d) अरुणाचल प्रदेश
प्रश्नः IMF द्वारा हाल ही में किए गए एक अध्ययन पत्र के अनुसार भारत में चरम गरीबी में रहने वाले लोगों का अनुपात कितना है ?
(a) 0.8%
(b) 4.6%
(c) 6.7%
(d) 8.9%
प्रश्नः किस राज्य में एक रक्तदाता में दुर्लभ रक्त समूह Ael की पहचान की गई है?
(a) केरल
(b) गुजरात
(c) कर्नाटक
(d) असम
प्रश्नः दिवंगत चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत की स्मृति में किस देश ने भारत के साथ संयुक्त रूप से यंग डिफेंस ऑफिसर्स एक्सचेंज प्रोग्राम की स्थापना की है?
(a) फ्रांस
(b) इज़राइल
(c) यूनाइटेड किंगडम
(d) ऑस्ट्रेलिया
प्रश्नः केंद्रीय वित्त मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार, कितनी राशि तक के कर योग्य आय वाले करदाताओं के लिए मामलों का फेसलेस निपटान उपलब्ध होगा?
(a) 10 लाख रुपये
(b) 20 लाख रुपये
(c) 25 लाख रुपये
(d) 50 लाख रुपये
प्रश्नः सरकार ने किसकी अध्यक्षता में सेमीकॉन इंडिया सलाहकार समिति का गठन किया है ?
(a) इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री
(b) सचिव, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(c) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री
(d) उपाध्यक्ष, नीति आयोग
प्रश्नः एक क्रांतिकारी नेता की हत्या के मामले में किस देश के पूर्व राष्ट्रपति ब्लेज कॉम्पोरे को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है?
(a) रवांडा
(b) बुरुंडी
(c) सूडान
(d) बुर्किना फासो
प्रश्नः किस समूह ने भारत के पहले सुपर एप “न्यू” (Neu) का अनावरण किया है?
(a) रिलायंस इंडस्ट्रीज
(b) अदानी एंटरप्राइजेज
(c) इंफोसिस
(d) टाटा संस
7 अप्रैल 2022 (उत्तर और व्याख्या (CONTACT us-WHATSAPP: 7428811251)
प्रश्नः भारत से कृषि निर्यात के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. वर्ष 2021-22 के लिए कृषि उत्पादों (समुद्री और वृक्षारोपण उत्पादों सहित) का निर्यात 50 बिलियन अमरीकी डालर को पार कर गया है।
2. गेहूं निर्यात 2021-22 में चार गुना बढ़कर 2119 मिलियन डॉलर हो गया।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह किस उद्देश्य से ‘मेहर बाबा’ प्रतियोगिता के दूसरे संस्करण का अनावरण किया?
(a) विशिष्ट खाद्य उत्पाद विकसित करने के लिए
(b) तटीय खतरे की चेतावनी प्रणाली विकसित करने के लिए
(c) महिला सुरक्षा के लिए मोबाइल ऐप विकसित करने के लिए
(d) स्वार्म ड्रोन विकसित करने के लिए
प्रश्नः यूजीसी ने किस राज्य के महान संत के नाम पर विश्वविद्यालयों में भीमा भोई चेयर स्थापित करने की घोषणा की है?
(a) असम
(b) छत्तीसगढ़
(c) राजस्थान
(d) ओडिशा
प्रश्न: रूसी भाषा के उस अवैध डार्कनेट मार्केटप्लेस का क्या नाम है जिसे जर्मन पुलिस ने प्रतिबंधित कर दिया है?
(a) वोल्गो
(b) अन्या
(c) इनेसा
(d) हाइड्रा
प्रश्नः किस नौसैनिक पोत ने अप्रैल 2022 में अपनी 14 देशों की यात्रा, लोकयान 2022 शुरू की?
(a) आईएनएस तरकाश
(b) आईएनएस खंजर
(c) आईएनएस सुकन्या
(d) आईएनएस तरंगिनी
प्रश्नः “बिरसा मुंडा-जनजाति नायक” नामक पुस्तक के लेखक/लेखिका कौन हैं?
(a) टीवी कट्टिमनी
(b) कामिनी कुमार
(c) आलोक चक्रवाल
(d) योगेश सिंह
प्रश्नः हिमाचल प्रदेश के बकलोह में संयुक्त विशेष बल अभ्यास का नौवां संस्करण किन दो देशों के बीच आयोजित किया गया?
(a) भारत और जापान
(b) भारत और संयुक्त अरब अमीरात
(c) भारत और इंडोनेशिया
(d) भारत और किर्गिस्तान
प्रश्नः एनटीपीसी ने पाइप्ड प्राकृतिक गैस में हरित हाइड्रोजन के सम्मिश्रण की पहल कहां शुरू की है?
(a) एनटीपीसी कोरबा
(b) एनटीपीसी रामागुंडम
(c) एनटीपीसी फरक्का
(d) एनटीपीसी कवास
प्रश्नः किस राज्य ने अपने प्रत्येक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र को एक जिले से मिलाने के इरादे से 13 नए जिलों का उद्घाटन किया है?
(a) तेलंगाना
(b) आंध्र प्रदेश
(c) ओडिशा
(d) कर्नाटक
प्रश्नः किस लेखक ने अपनी लघु कहानी “गॉनबुरो” के लिए ओ. हेनरी पुरस्कार जीता है?
(a) अमर मित्रा
(b) येशे दोरजी थोंगचि
(c) हसु याज्ञनिक
(d) अनुष्का जसराज
6 अप्रैल 2022 (उत्तर और व्याख्या (CONTACT us-WHATSAPP: 7428811251)
प्रश्नः दिल्ली नगर निगम (संशोधन) विधेयक, 2022 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह विधेयक दिल्ली नगर निगम अधिनियम, 1957 में संशोधन करता है।
2. इस विधेयक के तहत तीन नगर निगमों को दिल्ली नगर निगम नामक एकीकृत निगम में बदल दिया गया है।
3. इस विधेयक के अनुसार नए निगम में सीटों की कुल संख्या 150 से अधिक नहीं होनी चाहिए।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 1 और 3
(d) केवल 1
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः हाल में किस उद्देश्य से शुभंकर ‘प्रकृति’ लॉन्च किया गया है?
(a) जल संरक्षण के लिए
(b) जैविक खेती के लिए
(c) एकल उपयोग प्लास्टिक प्रबंधन के लिए
(d) शहरी क्षेत्रों में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए
प्रश्नः अप्रैल 2022 में भारत के राष्ट्रपति किस देश में स्थायी मित्रता के प्रतीक के तौर पर ट्यूलिप के एक नस्ल को “मैत्री” नाम देने के एक समारोह में शामिल हुए थे?
(a) पोलैंड
(b) रोमानिया
(c) नीदरलैंड
(d) स्पेन
प्रश्नः भारत के नए विदेश सचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) विनय मोहन क्वात्रा
(b) तरनजीत सिंह संधू
(c) प्रदीप कुमार रावत
(d) श्री वाई.के. सिन्हा
प्रश्नः ब्रॉडकास्ट सेवा पोर्टल किसके लिए शुरू किया गया है?
(a) फेक न्यूज के खिलाफ शिकायत दर्ज करने के लिए
(b) युवा पत्रकारों को प्रशिक्षण देने के लिए
(c) प्रसारण लाइसेंस देने में तेजी लाने के लिए
(d) सोशल मीडिया की निगरानी के लिए
प्रश्नः देश के विभिन्न जिलों में कितनी डिजिटल बैंकिंग इकाइयां (DBUs) स्थापित की जाएंगी?
(a) 75
(b) 110
(c) 150
(d) 225
प्रश्नः अप्रैल 2022 में किस राज्य में गणगौर पर्व मनाया गया?
(a) गुजरात
(b) छत्तीसगढ़
(c) राजस्थान
(d) ओडिशा
प्रश्नः प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करने के लिए किस राज्य ने 4 अप्रैल को स्कूल चलो अभियान शुरू किया है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) बिहार
(d) उत्तर प्रदेश
प्रश्नः देश के आर्थिक संकट और भोजन, ईंधन और दवाओं की कमी के चलते जनता के आक्रोश के बीच किस देश में सभी कैबिनेट मंत्रियों ने 3 अप्रैल को इस्तीफा दे दिया?
(a) नेपाल
(b) पाकिस्तान
(c) इंडोनेशिया
(d) श्रीलंका
प्रश्नः आरिफा जौहरी को किस क्षेत्र में कार्य करने के लिए चमेली देवी जैन पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया गया है ?
(a) वन्यजीव संरक्षण
(b) जनजातीय शिक्षा
(c) पत्रकारिता
(d) जल संरक्षण
5 अप्रैल 2022 (उत्तर और व्याख्या (CONTACT us-WHATSAPP: 7428811251)
प्रश्नः सरस्वती सम्मान से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. प्रो रामदरश मिश्रा को सरस्वती सम्मान, 2021 के लिए उनके कविता संग्रह ‘में तो यहां हूं’ के लिए चुना गया है।
2. सरस्वती सम्मान हर साल किसी भारतीय नागरिक द्वारा किसी भी भारतीय भाषा में लिखे गए और पिछले 10 वर्षों के भीतर प्रकाशित उत्कृष्ट साहित्यिक कृति को दिया जाता है।
3. यह पुरस्कार के के बिड़ला फाउंडेशन द्वारा दिया जाता है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-से सही हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) 1 और 3 दोनों
(d) 1, 2 और 3
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. विक्टर ओरबान ने सर्बिया में प्रधानमंत्री के रूप में चौथे कार्यकाल के लिए चुनाव जीता है ।
2. अलेक्जेंडर वुसिक ने हंगरी में दूसरे कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति चुनाव जीता है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
प्रश्नः हाल में किस देश में भारतीय आर्थिक क्षेत्र ( IEZ) की स्थापना के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए?
(a) बांग्लादेश
(b) नेपाल
(c) मालदीव
(d) श्रीलंका
प्रश्नः पाकिस्तान के संविधान के किस अनुच्छेद के तहत डिप्टी स्पीकर ने इमरान खान सरकार के खिलाफ विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया?
(a) अनुच्छेद 4
(b) अनुच्छेद 5
(c) अनुच्छेद 7
(d) अनुच्छेद 9
प्रश्नः निम्नलिखित में से किसने नियर फील्ड कम्युनिकेशन (एनएफसी) तकनीक का उपयोग करने वाले ‘टैप टू पे फॉर UPI’ नामक एक नई सुविधा को भारत में लॉन्च किया है?
(a) फोन पे
(b) गूगल पे
(c) पेटीएम
(d) योनो
प्रश्नः 64वें वार्षिक ग्रैमी पुरस्कारों में पुरस्कार जीतने वाले दो भारतीयों के नाम क्या हैं?
(a) फाल्गुनी शाह और राजा कुमारी
(b) कर्श काले और रिकी केज
(c) फाल्गुनी शाह और रिकी केज
(d) राजा कुमारी और कर्श काले
प्रश्नः श्री मंदिर परिक्रमा परियोजना (SMPP) के तहत किस मंदिर का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है?
(a) काशी विश्वनाथ मंदिर, वाराणसी
(b) जगन्नाथ मंदिर, पुरी
(c) बृहदेश्वर मंदिर, तंजावुर
(d) महाबलीपुरम मंदिर
प्रश्नः किस राज्य के मुख्यमंत्री ने अप्रैल 2022 में लोटस फुटवियर पार्क की नींव रखी?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) महाराष्ट्र
(c) तमिलनाडु
(d) केरल
प्रश्नः पेरियार मेमोरियल समथुवपुरम का उद्घाटन अप्रैल 2022 में किस राज्य में किया गया?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) कर्नाटक
(c) तमिलनाडु
(d) केरल
प्रश्नः किस राज्य सरकार ने “चीफ मिनिस्टर-जी हक्सेलगी तेंगबांग (सीएमएचटी) योजना के तहत अस्पताल में मुफ्त भर्ती का लाभ को प्रति परिवार प्रति वर्ष पांच लाख रुपये तक बढ़ाने का फैसला किया है?
(a) मिजोरम
(b) नागालैंड
(c) मेघालय
(d) मणिपुर
3-4 अप्रैल 2022 (उत्तर और व्याख्या (CONTACT us-WHATSAPP: 7428811251)
प्रश्नः भारत ने अप्रैल 2022 में ऑस्ट्रेलिया के साथ किस समझौते पर हस्ताक्षर किए?
(a) व्यापक आर्थिक सहयोग समझौता (CECA)
(b) व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौता (CEPA)
(c) आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौता (ECTA)
(d) द्विपक्षीय व्यापार और निवेश समझौते ( BTIA)
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने प्रधानमंत्री विरासत का संवर्धन (PM VIKAS) योजना शुरू की है?
(a) संस्कृति मंत्रालय
(b) अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय
(c) शिक्षा मंत्रालय
(d) सूचना और प्रसारण मंत्रालय
प्रश्नः इग्ला-एस प्रणाली से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. भारतीय सेना ने हाल ही में इज़राइल से खरीदे गए इग्ला-एस सिस्टम की एक छोटी संख्या को शामिल किया है।
2. ये मैन पोर्टेबल एयर डिफेंस सिस्टम (MANPADS) हैं।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
प्रश्नः किस देश ने विश्व का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक क्रूज शिप लॉन्च किया है?
(a) चीन
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) ब्राजील
(d) थाईलैंड
प्रश्नः ग्लोबल वार्मिंग के खिलाफ कार्रवाई को बढ़ावा देने के लिए संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस द्वारा गठित एक उच्च स्तरीय समूह के सदस्य के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) सुनीता नारायण
(b) कार्तिकेय साराभाई
(c) सुमैरा अब्दुलालिक
(d) अरुणाभा घोष
केवल UPSC (IAS) PT परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स आधारित DAILY अभ्यास QUIZ के लिए यहां क्लिक करें
प्रश्नः नेपाल के प्रधानमंत्री की अप्रैल 2022 में भारत यात्रा के दौरान निम्नलिखित में से कौन से कदम उठाये गए?
1. सोलू कॉरिडोर 132 केवी पावर ट्रांसमिशन लाइन का उद्घाटन किया गया।
2. जयनगर और कुर्था के बीच 35 किलोमीटर लंबी सीमा पार यात्री ट्रेन सेवा का उद्घाटन किया गया।
3. नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) के फ्रेमवर्क समझौते पर हस्ताक्षर करने वाला 105वां सदस्य देश बन गया।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1
(d) 1, 2 और 3
प्रश्नः हाल में किस उद्देश्य से भारत में छह नई और दुर्लभ संदर्भ सामग्री (रेफेरेंस मटेरियल्स) को स्वदेशी रूप से विकसित किया गया है?
(a) जल शुद्धिकरण के लिए
(b) डोपिंग रोधी विश्लेषण के लिए
(c) हाइड्रोकार्बन अन्वेषण के लिए
(d) जैविक खेती के लिए
प्रश्नः ‘टेम्पल 360’ वेबसाइट, जहां कोई भी भारत के किसी कोने से किसी भी समय और कहीं से भी अपनी पसंद के मंदिर का दर्शन कर सकता है, का शुभारंभ किसने किया?
(a) श्री एम वेंकैया नायडू
(b) श्री नरेंद्र मोदी
(c) श्री अमित शाह
(d) श्रीमती मीनाक्षी लेखी
प्रश्नः अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ (आईटीयू) के प्रशासन और प्रबंधन पर परिषद की स्थायी समिति में उपाध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) सुश्री अपराजिता शर्मा
(b) सुश्री सुवर्णा मिश्रा
(c) सुश्री सुलेखा आनंद
(d) श्री वर्षा जोशी
प्रश्नः निम्नलिखित में से कौन सी रिपोर्ट “सीइंग द अनसीनः द केस फॉर एक्शन इन नेग्लेक्टेड क्राइसिस ऑफ अनइंटेन्टेड प्रेग्नेंसी” शीर्षक से जारी की गई?
(a) ग्लोबल जेंडर गैप रिपोर्ट 2022
(b) स्टेट ऑफ़ द वर्ल्ड पापुलेशन रिपोर्ट
(c) असमानता की स्थिति रिपोर्ट 2022
(d) वैश्विक जोखिम रिपोर्ट 2022
प्रश्न: उस कृत्रिम बुद्धि का नाम क्या है जो प्राचीन यूनानी शिलालेखों में लापता शब्दों की भविष्यवाणी करने और प्राचीन शिलालेखों की समय सीमा और भौगोलिक उत्पत्ति का अनुमान लगाने में सक्षम है?
(a) नारसीसा
(b) वासिलकी Vasiliki
(c) अकन्था
(d) इथाका
प्रश्नः किस देश ने महिला विश्व कप 2022 का खिताब जीता है?
(a) इंग्लैंड
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) दक्षिण अफ्रीका
(d) न्यूजीलैंड
2 अप्रैल 2022 (उत्तर और व्याख्या (CONTACT us-WHATSAPP: 7428811251)
प्रश्नः निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. विंध्य बेसिन भारत का नौवां हाइड्रोकार्बन उत्पादक बेसिन है।
2. विंध्य बेसिन ओएनजीसी द्वारा आठवां हाइड्रोकार्बन उत्पादक बेसिन है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्न: पहली बार संपूर्ण मानव जीनोम की मैपिंग की घोषणा की है। इस मानव जीनोम का क्या नाम है?
(a) T2T-CHM13
(b) S2S-PHM14
(c) T2T-HGP15
(d) S2S-PHM14
प्रश्नः मार्च 2022 के अंतिम सप्ताह में किस संस्थान में दुनिया की पहली ऑन-कैंपस गैस टरबाइन परीक्षण सुविधा का उद्घाटन किया गया?
(a) आईआईटी मद्रास
(b) आईआईटी पलक्कड
(c) आईआईटी दिल्ली
(d) आईआईटी बॉम्बे
प्रश्नः मार्च 2022 में उच्च तापमान के कारण पूर्वी अंटार्कटिका बर्फ का एक विशाल चट्टान (Ice Shelf ) टूटकर अलग हो गया है। इस आइस शेल्फ का क्या नाम है?
(a) एमरी आइस शेल्फ
(b) शेकेलटन आइस शेल्फ
(c) कोंगर आइस शेल्फ
(d) विल्किंस आइस शेल्फ
प्रश्नः हाल में किस राज्य के डार्लोंग समुदाय को आधिकारिक रूप से अनुसूचित जनजातियों की सूची में शामिल किया गया?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) मेघालय
(c) त्रिपुरा
(d) मिजोरम
प्रश्नः हाल में लॉन्च किए गए ‘फास्टर’ डिजिटल प्लेटफॉर्म का उद्देश्य क्या है?
(b) लंबित मामलों का त्वरित निपटान सुनिश्चित करना
(b) गरीब लोगों को मुफ्त और त्वरित कानूनी सहायता प्रदान करना
(c) दिवाला कार्यवाही का त्वरित निपटान सुनिश्चित करना
(d) सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का तेजी से वितरण सुनिश्चित करना
प्रश्नः किस राज्य में, शोधकर्ताओं ने विशाल “रहस्यमय” मेगालिथिक जार की खोज की है जिनका उपयोग प्राचीन मानव दफन प्रथाओं के लिए किया जाता था?
(a) गुजरात
(b) हरियाणा
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) असम
प्रश्नः इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट के टी.एन. शेषन चेयर के प्रथम अतिथि प्रोफेसर के रूप में किसे नामित किया गया है?
(a) मधुलिका बनर्जी
(b) संगीत कुमार रागी
(c) प्रताप भानु मेहता
(d) आशुतोष कुमार
प्रश्नः निम्नलिखित में से किसने 2 अप्रैल, 2022 को मानव तस्करी रोधी प्रकोष्ठ (Anti-Human Trafficking Cell) शुरू किया है?
(a) राष्ट्रीय महिला आयोग
(b) भारत का राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग
(c) भारत का सर्वोच्च न्यायालय
(d) भारत की संसद
प्रश्नः खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2021 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इसका आयोजन हैदराबाद में होगा।
2. इसका आधिकारिक शुभंकर वीरा है।
3. KIUG 2021 में पहली बार प्रतियोगिता श्रेणी में योगासन और मलखंब को शामिल किया गया है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 3
(b) केवल 2 और 3
(c) 1 और 2 दोनों
(d) 1, 2 और 3
1 अप्रैल 2022 (उत्तर और व्याख्या (CONTACT us-WHATSAPP: 7428811251)
प्रश्न:बिम्सटेक के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. 5वीं बंगाल की खाड़ी बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग पहल (बिम्सटेक) शिखर सम्मेलन की मेजबानी भारत द्वारा की गई।
2. 5वें बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के दौरान पहली बार बिम्सटेक चार्टर को अपनाया गया और उस पर हस्ताक्षर किए गए।
3. बिम्सटेक सदस्यों ने सहयोग के लिए सात स्तंभों की पहचान की। .
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 3
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 2
(d) 1, 2 और 3
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः भारत ने किस देश के साथ मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) में पहली बार सरकारी खरीद को शामिल किया है?
(a) यूनाइटेड किंगडम
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) संयुक्त अरब अमीरात
(d) आसियान
उत्तर (c)
भारत ने फरवरी 2022 में हस्ताक्षरित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के तहत संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के लिए अपना सरकारी खरीद बाजार (government procurement) खोल दिया है। भारत-यूएई व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते (सीईपीए) में, सरकार ने विस्तार करने पर सहमति व्यक्त की है ” कई सुरक्षा उपायों और अपवादों के साथ यूएई की फर्मों के लिए भारत की कंपनियों की तरह व्यवहार किया जायेगा। यह केंद्र सरकार की निविदाओं के लिए बोली लगाते समय यूएई की कंपनियों को भारतीय कंपनियों के समान राष्ट्रीय व्यवहार का दर्जा देगा। मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) में सरकारी खरीद का भारत का यह पहला उदाहरण है।
प्रश्नः इसरो के प्रोजेक्ट नेत्र का क्या उद्देश्य है?
(a) युवाओं को अंतरिक्ष विज्ञान को करियर विकल्प के रूप में चुनने के लिए प्रोत्साहित करना
(b) अंतरिक्ष मलबे का पता लगाना
(c) चंद्र सतह पर खनिज संसाधनों का पता लगाना
(d) छोटे उपग्रहों के निर्माण के लिए निजी संस्थानों को प्रोत्साहित करना
प्रश्नः भारत सरकार ने 31 मार्च को निम्नलिखित किन राज्यों के कुछ हिस्सों में सशस्त्र बल (विशेष शक्तियां) अधिनियम (AFSPA) के तहत “अशांत क्षेत्रों” को कम कर दिया है ?
(a) असम, मणिपुर और नागालैंड
(b) असम, मिजोरम और मेघालय
(c) मणिपुर, नागालैंड और मेघालय
(d) अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम और असम
प्रश्न: हाल ही में घोषित RAMP योजना के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:
1. यह योजना एमएसएमई क्षेत्र के लिए शुरू की गई है।
2. यह विश्व बैंक से सहायता प्राप्त कार्यक्रम है।
3. यह एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-से सही हैं?
(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 2
(d) 1, 2 और 3
प्रश्नः सरकार ने I-STEM पोर्टल के माध्यम से मैटलैब सॉफ्टवेयर सूट को एक्सेस करने की अनुमति दी है। I-STEM पोर्टल किसके द्वारा आरम्भ एक पहल है?
(a) नीति आयोग
(b) प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार का कार्यालय, भारत सरकार
(c) सीएसआईआर
(d) विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग
प्रश्नः किस राज्य के भोगता समुदाय को अनुसूचित जातियों की सूची से बाहर करने के लिए संविधान (अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति) आदेश (संशोधन) विधेयक, 2022 पारित किया गया?
(a) ओडिशा
(b) झारखंड
(c) मध्य प्रदेश
(d) आंध्र प्रदेश
प्रश्नः भारतीय और फ्रांसीसी नौसेनाओं के बीच द्विपक्षीय नौसेना अभ्यास “वरुण” का 20वां संस्करण कहां आयोजित किया गया?
(a) इंग्लिश चैनल
(b) सोम्मे की खाड़ी
(c) अरब सागर
(d) बंगाल की खाड़ी
प्रश्नः किस देश को पूर्वी अफ्रीकी समुदाय (EAC) के सातवें सदस्य के रूप में शामिल किया गया?
(a) डीआर कांगो
(b) रवांडा
(c) तंजानिया
(d) बुरुंडी
प्रश्नः हेनले को डार्क स्काई सैंक्चुअरी के रूप में विकसित करने के लिए किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश ने त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर करने की घोषणा की है?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) उत्तराखंड
(d) लद्दाख
प्रश्नः किन दो राज्यों ने 29 मार्च को अपने पांच दशक पुराने अंतर्राज्यीय सीमा विवाद के एक हिस्से को सुलझाने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए?
(a) मणिपुर और मिजोरम
(b) असम और अरुणाचल प्रदेश
(c) असम और मणिपुर
(d) असम और मेघालय
प्रश्नः एसोचैम के अध्यक्ष का पदभार किसने ग्रहण किया है?
(a) अजय सिंह
(b) राजीव बजाज
(c) किरण मजूमदार-शॉ
(d) सुमंत सिन्हा
प्रश्नः हिंद महासागर नौसेना संगोष्ठी (आईओएनएस) समुद्री अभ्यास 2022 (IMEX-22) का पहला संस्करण कहां आयोजित किया गया?
(a) गोवा
(b) चेन्नई
(c) अंडमान और निकोबार
(d) विशाखापत्तनम
प्रश्नः बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमेन ऑफ द ईयर का 2021 का पुरस्कार किसे दिया गया?
(a) पी वी सिंधु
(b) मीराबाई चानू
(c) लवलीना बोर्गोहिन
(d) गनेमत सेखों
प्रश्नः निम्नलिखित में से किस व्यक्ति के विजुअल इफेक्ट्स और एनिमेशन कंपनी डीनेग ने फिल्म “द ड्यून” के लिए सर्वश्रेष्ठ विजुअल इफेक्ट्स का ऑस्कर अवार्ड 2022 जीता?
(a) एसएस राजामौली
(b) सखी एल्सा
(c) श्वेता श्रीनिवास
(d) नमित मल्होत्रा
प्रश्नः पेटास्केल सुपरकंप्यूटर “परम शक्ति” का लोकार्पण कहां किया गया?
(a) आईआईटी दिल्ली
(b) आईआईटी खड़गपुर
(c) आईआईटी कानपुर
(d) आईआईटी मद्रास
करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं व्याख्या की पीडीएफ माह के अंत में उपलब्ध होती है। आप इसे 55 रुपये का भुगतान कर या एक साल के लिए 600 रुपये का भुगतान कर अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं। CLICK HERE
केवल इस माह (APRIL 2022 )के जीएस टाइम्स करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें। मूल्यः 55 रुपये। आप गूगल पे, फोन पे, पेटीएम पर 55 रुपये का 9818187354 पर भुगतान कर अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं।
CONTACT US: 07428811251, E-Mail: [email protected]/ [email protected], WhatsApp: 7428811251