करेंट अफेयर्स टेस्ट क्विज (MCQ)-एकदिवसीय परीक्षा- 8 & 9 मार्च 2024
FOR: UPPCS, BPSC, JPSC, MPPSC, UKPPSC, RPSC, HPSC, CGPSC, NDA, CDS, SSC, RAILWAYM BANKING ETC EXAMINATIONS.
प्रश्नः नाटो के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. स्वीडन नाटो का 32वां सदस्य है।
2. नाटो का मुख्यालय वाशिंगटन में स्थित है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
Ans (a)
प्रश्नः अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2024 के अवसर पर भारत की राष्ट्रपति ने राज्यसभा के लिए किसे मनोनीत किया ?
(a) सुधा मूर्ति
(b) वैजयंती माला
(c) वहीदा रहमान
(d) किरण मजूमदार शॉ
उत्तर (a)
प्रश्न: पहला नेशनल क्रिएटर अवार्ड 2024 कितनी अलग-अलग श्रेणियों में दिया गया?
(a) 10
(b) 15
(c) 20
(d) 25
उत्तर (c)
UPSC प्रारंभिक परीक्षा वीकली करेंट अफेयर्स टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः मार्च 2024 में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (NCSC) का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया?
(a) श्री नारायण स्वामी
(b) श्री एस.पी. सिंह बघेल
(c) किशोर मकवाना
(d) श्री गिरीश चंद्र
उत्तर (c)
प्रश्नः मार्च 2024 में RBI और किस देश के केंद्रीय बैंक ने स्थानीय मुद्राओं के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए एक फ्रेमवर्क स्थापित करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए?
(a) थाईलैंड
(b) श्रीलंका
(c) इंडोनेशिया
(d) दक्षिण अफ्रीका
उत्तर (c)
UPSC प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा डेली करेंट अफेयर्स टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः पाकिस्तान के 14वें राष्ट्रपति के रूप में किसे चुना गया है?
(a) नवाज शरीफ
(b) अयाज सादिक
(c) राजा परवेज अशरफ
(d) आसिफ अली जरदारी
उत्तर (d)
प्रश्नः 71वें मिस वर्ल्ड समारोह 2024 के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. चेक गणराज्य की क्रिस्टीना पिस्ज़कोवा को 71वीं मिस वर्ल्ड का ताज पहनाया गया है।
2. 71वां मिस वर्ल्ड समारोह 2024 मुंबई में आयोजित किया गया।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
Ans (c)
प्रश्नः मार्च 2024 में पहला “इंडिया बाय द क्रीक” उत्सव किस शहर में आयोजित किया गया?
(a) दुबई
(b) दोहा
(c) रियाद
(d) कोलंबो
उत्तर (a)
प्रश्नः किस देश ने विशेष रूप से भारतीय प्रवासियों, विशेषकर ब्लू-कॉलर कामगारों के लिए डिज़ाइन की गई “लाइफ सिक्योरिटी प्लान (LPP)” लॉन्च की है?
(a) सिंगापुर
(b) यूएसए
(c) यूएई
(d) सऊदी अरब
उत्तर (c)
प्रश्नः हाल ही में भारत को किस बीमारी को रोकने के लिए प्रयास करने हेतु चैंपियन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
(a) कोविड
(b) पोलियो
(c) हेपेटाइटिस बी
(d) खसरा और रूबेला
Ans (d)
ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। पूरे 30 दिनों का प्रश्न एक PDF में व्याख्या सहित: 60 रुपये (ONE MONTH), एक साल के लिए SUBSCRIPTION: 600 रुपये (PDF for 12 months ). Pay directly to 9818187354 (Google Pay or Paytm or Phone pe) and WHATAPP to 9818187354/7428811251 (E-Mail: [email protected]). ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES
PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की PDFके लिए यहाँ क्लिक करें