करेंट अफेयर्स टेस्ट क्विज (MCQ)-एकदिवसीय परीक्षा-8 & 9 दिसंबर, 2023
ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। पूरे 30 दिनों का प्रश्न एक PDF में व्याख्या सहित: 55 रुपये (ONE MONTH), एक साल के लिए SUBSCRIPTION: 600 रुपये (PDF+ DAILY EXPLANAITON VIEW ON GIVEN LINK). WhatsApp: 7428811251 (E-Mail: [email protected]). ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES
GS TIMES मासिक करेंट अफेयर्स (OBJECTIVE) क्विज व्याख्या सहित PDF DOWNLOAD करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः जम्मू एवं कश्मीर आरक्षण (संशोधन) विधेयक, 2023 के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. विधेयक के तहत जम्मू और कश्मीर विधानसभा में सीटों की कुल संख्या 83 से बढ़ाकर 90 कर दिया गया है।
2. विधेयक के तहत जम्मू और कश्मीर विधानसभा में अनुसूचित जनजातियों के लिए नौ सीटें आरक्षित हैं।
3. विधेयक के तहत कश्मीरी प्रवासी समुदाय से दो सदस्यों और पाक अधिकृत कश्मीर से विस्थापित व्यक्तियों का प्रतिनिधित्व करने वाले एक व्यक्ति को विधानसभा में नामांकित करने का प्रावधान किया गया है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा सही है?
(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 3
(c) केवल 1 और 2
(d) 1, 2 और 3
Ans (d)
प्रश्नः किस राज्य की लाकाडोंग हल्दी को भौगोलिक संकेतक (GI) टैग से सम्मानित किया गया है?
(a) मणिपुर
(b) मेघालय
(c) मिजोरम
(d) नागालैंड
उत्तर (b)
प्रश्नः लालदूहोमा ने किस राज्य के के नये मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली?
(a) मणिपुर
(b) मेघालय
(c) मिजोरम
(d) नागालैंड
उत्तर (c)
UPSC प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा डेली करेंट अफेयर्स टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः किस समिति की सिफारिश पर तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा को लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया?
(a) नियम समिति
(b) याचिका समिति
(c) आचार समिति
(d) लाभ के पद संबंधी संयुक्त समिति
उत्तर (c)
प्रश्नः निम्नलिखित में से किस संस्थान ने आम दर्द निवारक दवा मेफ्टाल (मेफेनैमिक एसिड) के बारे में दवा सुरक्षा चेतावनी जारी की है?
a) भारत के औषधि महानियंत्रक
(b) भारतीय फार्माकोपिया आयोग
(c) इंडियन मेडिकल एसोसिएशन
(d) विश्व स्वास्थ्य संगठन
उत्तर (b)
प्रश्नः फोर्ब्स की सर्वाधिक शक्तिशाली महिलाओं की सूची 2023 में प्रथम स्थान पर कौन है?
(a) उर्सुला वॉन डेर लेयेन
(b) क्रिस्टीन लेगार्ड
(c) कमला हैरिस
(d) जियोर्जिया मेलोनी
उत्तर (a)
UPSC प्रारंभिक परीक्षा वीकली करेंट अफेयर्स टेस्ट (45 प्रश्न) के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्न: फोर्ब्स की 2023 की सबसे शक्तिशाली महिलाओं की सूची में शामिल चार भारतीय महिलाएं शामिल हैं। निम्नलिखित में से कौन उन चार भारतीय महिलाओं में शामिल नहीं है?
(a) सोमा मंडल
(b) निर्मला सीतारमण
(c) रोशनी नादर
(d) माधबी पुरी बुच
Ans (d)
प्रश्नः जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक (CCPI) 2024 के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. यह सूचकांक UNEP द्वारा जारी किया गया।
2. सूचकांक में भारत 7वें स्थान पर है।
3. किसी भी देश को पहली रैंक हासिल नहीं हुई है.
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2 और 3
(b) केवल 2
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
Ans (a)
प्रश्नः निम्नलिखित में से किसने “ग्लोबल कूलिंग वॉच रिपोर्ट 2023” जारी की है?
(a) जर्मनवॉच
(b) यूएनईपी
(c) आईयूसीएन
(d) विश्व बैंक
उत्तर (b)
प्रश्नः किस देश ने दुनिया का पहला चौथी पीढ़ी का परमाणु रिएक्टर शुरू करने की घोषणा की है?
(a) रूस
(b) चीन
(c) फ्रांस
(d) यूएसए
उत्तर (b)
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की PDFके लिए यहाँ क्लिक करें
करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं व्याख्या की पीडीएफ माह के अंत में उपलब्ध होती है। आप इसे 60 रुपये का भुगतान कर एक महीने के लिए या 600 रुपये का भुगतान कर एक साल के लिए अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं। CLICK HERE
E-Mail: [email protected]/WhatsApp: 7428811251