करेंट अफेयर्स टेस्ट क्विज (MCQ)-एकदिवसीय परीक्षा-7 दिसंबर, 2023
ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। पूरे 30 दिनों का प्रश्न एक PDF में व्याख्या सहित: 55 रुपये (ONE MONTH), एक साल के लिए SUBSCRIPTION: 600 रुपये (PDF+ DAILY EXPLANAITON VIEW ON GIVEN LINK). WhatsApp: 7428811251 (E-Mail: [email protected]). ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES
GS TIMES मासिक करेंट अफेयर्स (OBJECTIVE) क्विज व्याख्या सहित PDF DOWNLOAD करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः दिसंबर 2023 में किस देश की अंतरिक्ष एजेंसी ने जानवरों को ले जाने वाला बायो-कैप्सूल अंतरिक्ष में भेजा?
(a) यूनाइटेड किंगडम
(b) चीन
(c) जापान
(d) ईरान
उत्तर (d)
प्रश्नः कौन सा देश औपचारिक रूप से चीन की बेल्ट एंड रोड इंफ्रास्ट्रक्चर पहल (BRI) से हट गया है?
(a) दक्षिण अफ्रीका
(b) यूएई
(c) इटली
(d) स्पेन
उत्तर (c)
प्रश्नः यूनेस्को द्वारा किस राज्य के गरबा नृत्य को अमूर्त सांस्कृतिक विरासत (ICH) की सूची में शामिल किया गया है?
(a) महाराष्ट्र
(b) गोवा
(c) गुजरात
(d) असम
उत्तर (c)
UPSC प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा डेली करेंट अफेयर्स टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः भारतीय मूल के समीर शाह को किस मीडिया हाउस के नए अध्यक्ष नामित किया गया है?
(a) बीबीसी
(b) सीएनएन
(c) अल जज़ीरा
(d) एमएसएनबीसी
उत्तर (a)
प्रश्नः किस देश की रिक्शा पेंटिंग को यूनेस्को ने अमूर्त सांस्कृतिक विरासत (ICH) की सूची में शामिल किया है?
(a) पाकिस्तान
(b) थाईलैंड
(c) बांग्लादेश
(d) श्रीलंका
उत्तर (c)
प्रश्नः डाकघर विधेयक 2023 के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. यह विधेयक औपनिवेशिक युग के भारतीय डाकघर अधिनियम 1898 की जगह लेगा।
2. केंद्र सरकार को अब लिखित आदेश जारी करने की आवश्यकता के बिना किसी भी वस्तु को जब्त करने का अधिकार है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
उत्तर (c)
UPSC प्रारंभिक परीक्षा वीकली करेंट अफेयर्स टेस्ट (45 प्रश्न) के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्न: संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने गाजा पर इजरायल के युद्ध से वैश्विक खतरे के बारे में औपचारिक रूप से सुरक्षा परिषद को आगाह करने के उद्देश्य से संयुक्त राष्ट्र चार्टर के किस अनुच्छेद का उपयोग किया?
(a) अनुच्छेद 48
(b) अनुच्छेद 67
(c) अनुच्छेद 99
(d) अनुच्छेद 105
उत्तर (c)
प्रश्नः किस राज्य में भारत के पहले पोम्पे बीमारी के रोगी का 24 वर्ष की आयु में नवंबर 2023 में निधन हो गया?
(a) केरल
(b) महाराष्ट्र
(c) कर्नाटक
(d) तमिलनाडु
उत्तर (c)
प्रश्नः किस राज्य के तिरियानी ब्लॉक ने एस्पिरेशनल ब्लॉक प्रोग्राम (ABP) की पहली डेल्टा रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) तेलंगाना
(c) कर्नाटक
(d) ओडिशा
उत्तर (b)
प्रश्नः निम्नलिखित में से किसने मानव-सदृश व्यवहार करने के लिए प्रशिक्षित एक AI- मॉडल प्रोजेक्ट जेमिनी लॉन्च किया है?
(a) गूगल
(b) माइक्रोसॉफ्ट
(c) सेब
(d) टेस्ला
उत्तर (a)
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की PDFके लिए यहाँ क्लिक करें
करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं व्याख्या की पीडीएफ माह के अंत में उपलब्ध होती है। आप इसे 60 रुपये का भुगतान कर एक महीने के लिए या 600 रुपये का भुगतान कर एक साल के लिए अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं। CLICK HERE
E-Mail: [email protected]/WhatsApp: 7428811251