करेंट अफेयर्स टेस्ट क्विज (MCQ)-एकदिवसीय परीक्षा-6 दिसंबर, 2023
ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। पूरे 30 दिनों का प्रश्न एक PDF में व्याख्या सहित: 55 रुपये (ONE MONTH), एक साल के लिए SUBSCRIPTION: 600 रुपये (PDF+ DAILY EXPLANAITON VIEW ON GIVEN LINK). WhatsApp: 7428811251 (E-Mail: [email protected]). ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES
GS TIMES मासिक करेंट अफेयर्स (OBJECTIVE) क्विज व्याख्या सहित PDF DOWNLOAD करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः माउंट उलावुन ज्वालामुखी विस्फोट के मद्देनजर भारत ने किस देश को दस लाख डॉलर की तत्काल राहत सहायता की घोषणा की है?
(a) टोंगा
(b) पापुआ न्यू गिनी
(c) वानुअतु
(d) तुवालु
उत्तर (b)
प्रश्नः निम्नलिखित में से किसने 1,000 से अधिक क्यूबिट वाले पहले क्वांटम कंप्यूटर कॉन्डोर (Condor) का अनावरण किया है?
(a) इंटेल कॉर्प
(b) आईबीएम
(c) क्वालकॉम इंक
(d) माइक्रोन टेक्नोलॉजी इंक
उत्तर (b)
प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने भौगोलिक सूचना प्रणाली (GIS) एप्लिकेशन “ग्राम मंच” लॉन्च किया है?
(a) ग्रामीण विकास मंत्रालय
(b) जल शक्ति मंत्रालय
(c) भारत का सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय
(d) पंचायती राज मंत्रालय
उत्तर (d)
UPSC प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा डेली करेंट अफेयर्स टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्न: mActionSoft के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. इसे केंद्रीय पंचायती राज मंत्रालय द्वारा लॉन्च किया गया है।
2. इसे जियो-टैग के साथ फोटो खींचने में मदद के लिए लॉन्च किया गया है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
उत्तर (c)
प्रश्नः दुनिया के सबसे बड़े और सबसे उन्नत टोकामक-प्रकार के फ्यूजन रिएक्टर- JT-60SA का उद्घाटन कहां किया गया?
(a) फ्रांस
(b) चीन
(c) रूस
(d) जापान
उत्तर (d)
UPSC प्रारंभिक परीक्षा वीकली करेंट अफेयर्स टेस्ट (45 प्रश्न) के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्न: हाल में खबरों में रहा भिडे वाडा के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. यह पुणे में स्थित है।
2. यह वह स्थान है जहां महात्मा ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले ने लड़कियों के लिए भारत का पहला स्कूल शुरू किया गया था।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
उत्तर (c)
प्रश्नः हाल ही में सिडनी में कार्यस्थल पर सुरक्षा एवं स्वास्थ्य पर आयोजित 23वें विश्व कांग्रेस में निम्नलिखित में से किसे “ISSA विजन जीरो 2023” पुरस्कार प्राप्त हुआ है?
(a) ESIC
(b) EPFO
(c) PFRDA
(d) LIC
उत्तर (a)
प्रश्नः दिसंबर 2023 में किस देश के राष्ट्रपति विलियम सामोई रुटो ने भारत का दौरा किया?
(a) नाइजीरिया
(b) इथियोपिया
(c) केन्या
(d) दक्षिण अफ्रीका
उत्तर (c)
प्रश्नः तालिबान द्वारा नामित अधिकारी को राजनयिक दर्जा देने वाला पहला देश कौन सा बन गया है?
(a) पाकिस्तान
(b) सऊदी अरब
(c) तुर्की
(d) चीन
उत्तर (d)
प्रश्न: चंद्रयान-3 प्रोपल्शन मॉड्यूल को चन्द्रमा कक्षा से पृथ्वी की कक्षा में ले जाने के बाद, मॉड्यूल पर कौन सा पेलोड अब पृथ्वी अवलोकन के लिए उपयोग किया जाएगा?
(a) SHAPE
(b) ChaSTE
(c) ILSA
(d) APXS
Ans (a)
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की PDFके लिए यहाँ क्लिक करें
करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं व्याख्या की पीडीएफ माह के अंत में उपलब्ध होती है। आप इसे 60 रुपये का भुगतान कर एक महीने के लिए या 600 रुपये का भुगतान कर एक साल के लिए अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं। CLICK HERE
E-Mail: [email protected]/WhatsApp: 7428811251