करेंट अफेयर्स टेस्ट क्विज (MCQ)-एकदिवसीय परीक्षा 5 नवंबर, 2024

FOR: UPPCS, BPSC, JPSC, MPPSC, UKPPSC, RPSC, HPSC, CGPSC, NDA, CDS, SSC, RAILWAY, BANKING ETC EXAMINATIONS. (WhatsApp: 9818187354/7428811251 for monthly pdf) (Copyright@GSTIMES)

प्रश्नः हाल ही में किस राज्य सरकार ने हीटवेव को राज्य-विशिष्ट आपदा के रूप में अधिसूचित किया है?
(a) ओडिशा
(b) गुजरात
(c) तमिलनाडु
(d) केरल
उत्तर (c)

प्रश्न: डुमो बोको को किस देश का नया राष्ट्रपति चुना गया है?
(a) युगांडा
(b) केन्या
(c) बोत्सवाना
(d) नाइजीरिया
उत्तर (c)

प्रश्न: दुनिया में लकड़ी से बने उपग्रह के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. इसका नाम लिग्नोसैट है।
2. इसे जापान द्वारा लॉन्च किया गया।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1,  न ही 2
उत्तर (c)

प्रश्न: नमो ड्रोन दीदी योजना के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. यह केंद्रीय क्षेत्र की योजना है।
2. इसे कृषि उद्देश्यों के लिए लॉन्च किया गया है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा सही है / हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
उत्तर (c) 

प्रश्न: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. डब्ल्यूएचओ की वैश्विक क्षय रोग रिपोर्ट 2024 के अनुसार, भारत में 2015 से 2023 तक टीबी के मामलों में 17.7 प्रतिशत की गिरावट आई है।
2. भारत ने 2025 तक “टीबी को समाप्त” करने के लक्ष्य को हासिल करने का संकल्प लिया है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
उत्तर (c) 

प्रश्न: हाल ही में, किस देश में माउंट लेवोटोबी लाकी-लाकी ज्वालामुखी में उद्गार हुआ था?
(a) जापान
(b) आइसलैंड
(c) टोंगा
(d) इंडोनेशिया
उत्तर (d)  

प्रश्नः हाल ही में किस राज्य के थाडौ समुदाय ने राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) को लागू करने के कदम का समर्थन करने के लिए एक प्रस्ताव पारित किया?
(a) असम
(b) मिजोरम
(c) मणिपुर
(d) नागालैंड
उत्तर (c)

प्रश्न: नवंबर 2024 में किस राज्य में निंगोल चाकौबा त्यौहार मनाया गया?
(a) असम
(b) मिजोरम
(c) मणिपुर
(d) नागालैंड
उत्तर (c)

प्रश्न: जैव विविधता पर संयुक्त राष्ट्र कन्वेंशन के पक्षकारों के 16वें सम्मेलन  (CBD-COP16) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. यह कोलंबिया में आयोजित किया गया।
2. शिखर सम्मेलन ने स्वदेशी लोगों के लिए एक स्थायी निकाय के निर्माण को मंजूरी दी।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
उत्तर (c)

प्रश्न: हाल ही में खबरों में रहा “कैली फंड” किससे संबंधित है?
(a) स्वच्छ ऊर्जा ट्रांजीशन
(b) डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर
(c) वन हेल्थ एप्रोच
(d) डिजिटल सीक्वेंस इनफार्मेशन
उत्तर (d)

PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की कम्पाईल्ड PDF के लिए यहाँ क्लिक करें

ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। पूरे 30 दिनों का प्रश्न एक PDF में व्याख्या सहित: 60 रुपये (ONE MONTH), एक साल के लिए SUBSCRIPTION: 600 रुपये (PDF for 12 months ). Pay directly to 9818187354 (Google Pay or Paytm or Phone pe) and WHATAPP to 9818187354/7428811251 (E-Mail: [email protected]). ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES

error: Content is protected !!