करेंट अफेयर्स टेस्ट क्विज (MCQ)-एकदिवसीय परीक्षा 31 दिसंबर, 2024
FOR: UPPCS, BPSC, JPSC, MPPSC, UKPPSC, RPSC, HPSC, CGPSC, NDA, CDS, SSC, RAILWAY, BANKING ETC EXAMINATIONS. (WhatsApp: 9818187354/7428811251 for monthly pdf)
प्रश्न: इसरो के स्पेस डॉकिंग एक्सपेरिमेंट (SpaDeX) मिशन के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. इसे PSLV C55 रॉकेट से लॉन्च किया गया।
2. इसे 30 दिसंबर 2024 को लॉन्च किया गया।
3. इसे 470 किलोमीटर की गोलाकार कक्षा में लॉन्च किया गया।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा सही है / हैं?
(a) केवल 3
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
उत्तर (c)
प्रश्न: एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में सबसे अमीर मुख्यमंत्री कौन हैं?
(a) एन चंद्रबाबू नायडू
(b) एम के स्टालिन
(c) पेमा खांडू
(d) सिद्धारमैया
उत्तर (a)
प्रश्न: अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (IEA) की हालिया रिपोर्ट के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. 2050 तक भारत तीसरी सबसे बड़ी नेक्स्ट जनरेशन भूतापीय विद्युत क्षमता वाला बाजार होगा।
2. वर्तमान में, भूतापीय ऊर्जा वैश्विक ऊर्जा मांग का 5 प्रतिशत पूरा करती है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है / हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर (a)
प्रश्न: किस संस्थान के शोधकर्ताओं ने शॉक सिरिंज विकसित की है?
(a) IIT मद्रास
(b) IIT बॉम्बे
(c) IIT दिल्ली
(d) IIT गुवाहाटी
उत्तर (b)
प्रश्न: हाल ही में, किस देश में पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी मिखाइल कैवेलशविली को औपचारिक रूप से राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई गई?
(a) जॉर्जिया
(b) मोल्दोवा
(c) आर्मेनिया
(d) लातविया
उत्तर (a)
प्रश्न: दिसंबर 2024 में, पैंगोंग झील के तट पर निम्नलिखित में से किस व्यक्तित्व की प्रतिमा का अनावरण किया गया?
(a) सरदार वल्लभभाई पटेल
(b) छत्रपति शिवाजी
(c) केएम करियप्पा
(d) गौतम बुद्ध
उत्तर (b)
प्रश्न: किंग कप इंटरनेशनल बैडमिंटन ओपन 2024 के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. भारत के लक्ष्य सेन ने रजत पदक जीता।
2. यह सिंगापुर में आयोजित किया गया था।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा सही है / हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
उत्तर (a)
प्रश्न: डॉ. पियरे-सिल्वेन फिलिओज़ैट, जिनका हाल ही में निधन हो गया, कौन थे?
(a) इतालवी-भारतीय आयुर्वेदाचार्य
(b) स्पेनिश-भारतीय योग गुरु
(c) फ्रांसीसी-भारतीय संस्कृत विद्वान
(d) स्वीडिश-भारतीय मानवविज्ञानी
उत्तर (c)
प्रश्न: त्रिनिदाद और टोबैगो की सरकार ने किस घटना को देखते हुए दिसंबर 2024 में आपातकाल की उद्घोषणा की?
(a) जंगल की आग के कारण
(b) तूफान के कारण
(c) मारबर्ग वायरस के प्रकोप के कारण
(d) व्यापक हिंसा के कारण
उत्तर (d)
प्रश्न: हाल ही में, अमेरिका में नोरोवायरस के कई मामले दर्ज किये गए। नोरोवायरस के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. यह आंतों की सूजन से संबंधित है।
2. यह संक्रामक वायरस नहीं है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर (a)
PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की कम्पाईल्ड PDF के लिए यहाँ क्लिक करें
ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। पूरे 30 दिनों का प्रश्न एक PDF में व्याख्या सहित: 60 रुपये (ONE MONTH), एक साल के लिए SUBSCRIPTION: 600 रुपये (PDF for 12 months ). Pay directly to 9818187354 (Google Pay or Paytm or Phone pe) and WHATAPP to 9818187354/7428811251 (E-Mail: [email protected]). ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES