करेंट अफेयर्स टेस्ट क्विज (MCQ)-एकदिवसीय परीक्षा 30 नवंबर, 2024

FOR: UPPCS, BPSC, JPSC, MPPSC, UKPPSC, RPSC, HPSC, CGPSC, NDA, CDS, SSC, RAILWAY, BANKING ETC EXAMINATIONS. (WhatsApp: 9818187354/7428811251 for monthly pdf)

प्रश्न: अग्नि वारियर 2024 (Agni Warrior 2024) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. यह भारतीय सशस्त्र बलों और रॉयल थाई सशस्त्र बलों के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास था।
2. यह अभ्यास महाराष्ट्र के देवलाली में आयोजित किया गया।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
उत्तर (b)

प्रश्न: पैन 2.0 पहल के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. यह आयकर विभाग की  ई-गवर्नेंस पहल है।
2. पैन 2.0 सभी पैन/टैन-संबंधित सेवाओं को एक ही पोर्टल के तहत एकीकृत करेगा।
3. पैन 2.0 पूरी तरह से ऑनलाइन, कागज रहित प्रक्रिया है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 3
(d) 1, 2 और 3
उत्तर (d)

प्रश्न: किस राज्य सरकार ने 16 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए सोशल मीडिया को प्रतिबंधित करने के लिए ऑनलाइन सुरक्षा संशोधन (सोशल मीडिया न्यूनतम आयु) विधेयक 2024 को मंजूरी दी?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) नॉर्वे
(c) न्यूजीलैंड
(d) यूनाइटेड किंगडम
उत्तर (a)

प्रश्न: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. नवंबर 2024 में, हेमंत सोरेन ने झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।
2. हेमंत सोरेन चौथी बार झारखंड के मुख्यमंत्री बनने वाले पहले राजनेता बन गए हैं।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
उत्तर (c)

प्रश्न: 2024 के झारखंड विधानसभा चुनाव के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. चुनाव एक चरण में संपन्न हुआ।
2. विधानसभा के 81 सदस्यों को चुनने के लिए चुनाव हुए थे।
3. झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 56 सीटें हासिल कीं।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 3
(d) 1, 2 और 3
उत्तर (b)

प्रश्न: किस राज्य के राजस्व विभाग ने ऑपरेशन स्माइल नामक परियोजना के तहत कोरगा समुदाय को भूमि का स्वामित्व (पट्टा) प्रदान करने के लिए कदम उठाए हैं?
(a) कर्नाटक
(b) तमिलनाडु
(c) केरल
(d) आंध्र प्रदेश
उत्तर (c)

प्रश्न: हाल ही में, किस कार्यकाल के लिए भारत, संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना आयोग (PBC) के लिए फिर से चुना गया है?
(a) 2024-2026 कार्यकाल
(b) 2025-2026 कार्यकाल
(c) 2025-2027 कार्यकाल
(d) 2025-2028 कार्यकाल
उत्तर (b)

प्रश्नः हाल ही में, केंद्रीय खान मंत्रालय ने अपतटीय क्षेत्रों में कितने खनिज ब्लॉकों को सौंपने के लिए भारत की पहली नीलामी लॉन्च की?
(a) 6 खनिज ब्लॉक
(b) 9 खनिज ब्लॉक
(c) 13 खनिज ब्लॉक
(d) 15 खनिज ब्लॉक
उत्तर (c)

प्रश्न: मेजर एटमॉस्फेरिक चेरेनकोव एक्सपेरीमेंट (MACE) दूरबीन के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. इसे हाल ही में माउंट आबू में स्थापित किया गया।
2. यह जमीन पर स्थित गामा-रे दूरबीन है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
उत्तर (b)

प्रश्न: पहली बार, वैज्ञानिकों ने किसी दूसरी आकाशगंगा में स्थित एक तारे की ज़ूम-इन तस्वीर लेने में सफलता प्राप्त की है। इस तारे का नाम क्या है?
(a) WOH G64
(b) SOS U72
(c) UNS F68
(d) STG D28
उत्तर (a)

प्रश्न: भारत और किस संगठन ने बागवानी फसल किसानों की प्रमाणित रोग-मुक्त रोपण सामग्री तक पहुँच में सुधार के लिए 98 मिलियन डॉलर के ऋण पर हस्ताक्षर किए?
(a) विश्व बैंक
(b) IMF
(c) न्यू डेवलपमेंट बैंक
(d) एशियाई विकास बैंक
उत्तर (d)

PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की कम्पाईल्ड PDF के लिए यहाँ क्लिक करें

ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। पूरे 30 दिनों का प्रश्न एक PDF में व्याख्या सहित: 60 रुपये (ONE MONTH), एक साल के लिए SUBSCRIPTION: 600 रुपये (PDF for 12 months ). Pay directly to 9818187354 (Google Pay or Paytm or Phone pe) and WHATAPP to 9818187354/7428811251 (E-Mail: [email protected]). ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES

error: Content is protected !!