करेंट अफेयर्स टेस्ट क्विज (MCQ)-एकदिवसीय परीक्षा 3 जनवरी 2025

FOR: UPPCS, BPSC, JPSC, MPPSC, UKPPSC, RPSC, HPSC, CGPSC, NDA, CDS, SSC, RAILWAY, BANKING ETC EXAMINATIONS. (WhatsApp: 9818187354/7428811251 for monthly pdf)

प्रश्न: निम्नलिखित में से कौन मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार 2024 के विजेताओं में शामिल नहीं है?
(a) मनु भाकर
(b) हरमनप्रीत सिंह
(c) डी गुकेश
(d) अमन सेहरावत
उत्तर (d)

प्रश्नः भारत में पहली बार तटीय और वेडर पक्षियों की गणना किस राज्य में आयोजित की गई?
(a) गुजरात
(b) तमिलनाडु
(c) ओडिशा
(d) केरल
उत्तर (a)

प्रश्न: निम्नलिखित में से कौन नियमित और आजीवन श्रेणियों में उत्कृष्ट कोच के लिए द्रोणाचार्य पुरस्कार  2024 के विजेताओं में से नहीं है?
(a) श्री एस मुरलीधरन
(b) सुश्री दीपाली देशपांडे
(c) श्री सुभाष राणा
(d) श्री मुरलीकांत राजाराम पेटकर
उत्तर (d)

प्रश्न: किस संस्थान ने मौलाना अबुल कलाम आज़ाद (MAKA) ट्रॉफी 2024 जीती?
(a) चंडीगढ़ विश्वविद्यालय
(b) लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी
(c) गुरु नानक देव विश्वविद्यालय
(d) पंजाब विश्वविद्यालय
उत्तर (a)

प्रश्न: बाघिन जीनत की हालिया यात्रा के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. उसे मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से ओडिशा के सिमलीपाल टाइगर रिजर्व में ले जाया गया।
2. बाघिन जीनत को पश्चिम बंगाल में बेहोश करके पकड़ा गया।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर (b)

प्रश्न: भारत की चौथी द्विवार्षिक अद्यतन रिपोर्ट (BUR-4) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. 2005 और 2020 के बीच इसके सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की उत्सर्जन तीव्रता में 50% की कमी आई।
2. अक्टूबर 2024 तक, भारत की स्थापित बिजली उत्पादन क्षमता में गैर-जीवाश्म स्रोतों की हिस्सेदारी 46.52% थी।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर (b)

प्रश्न: किस राज्य सरकार ने दिसंबर 2024 में बेमौसम बारिश को प्राकृतिक आपदा घोषित किया?
(a) तमिलनाडु
(b) उत्तर प्रदेश
(c) ओडिशा
(d) गुजरात
उत्तर (c)

प्रश्न: थोक मूल्य सूचकांक (WPI) की वर्तमान श्रृंखला के आधार वर्ष को 2011-12 से संशोधित कर 2022-23 करने के लिए किस कार्य समूह का गठन किया गया है?
(a) एन. के. सिंह कार्य समूह
(b) शक्तिकांत दास कार्य समूह
(c) रमेश चंद कार्य समूह
(d) अरविंद पनगढ़िया कार्य समूह
उत्तर (c)

प्रश्न: 1 जनवरी, 2025 से, किस देश ने सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं के हिजाब, बुर्का या किसी अन्य प्रकार से चेहरा ढंकने पर प्रतिबंध लगा दिया है?
(a) स्वीडन
(b) फ़िनलैंड
(c) नॉर्वे
(d) स्विटज़रलैंड
उत्तर (d)

प्रश्न: हाल ही में किस संस्थान के शोधकर्ताओं ने ऐसे बैक्टीरिया की पहचान की है जो मिट्टी में मौजूद जहरीले प्रदूषकों को खा सकते हैं और उपोत्पाद के रूप में सहायक पोषक तत्व पैदा कर सकते हैं?
(a) IIT मद्रास
(b) IIT रुड़की
(c) IIT बॉम्बे
(d) IIT गुवाहाटी
उत्तर (c)

PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की कम्पाईल्ड PDF के लिए यहाँ क्लिक करें

ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। पूरे 30 दिनों का प्रश्न एक PDF में व्याख्या सहित: 60 रुपये (ONE MONTH), एक साल के लिए SUBSCRIPTION: 600 रुपये (PDF for 12 months ). Pay directly to 9818187354 (Google Pay or Paytm or Phone pe) and WHATAPP to 9818187354/7428811251 (E-Mail: [email protected]). ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES

error: Content is protected !!