करेंट अफेयर्स डेली टेस्ट क्विज (MCQ) 29 & 30 अक्टूबर, 2023
[email protected]/ WHATSAPP: 7428811251 (ONLY FOR SELF STUDY)
प्रश्नः इजरायल और हमास के बीच मानवीय आधार पर संघर्ष विराम हेतु 28 अक्टूबर 2023 के संयुक्त राष्ट्र महासभा संकल्प के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. यह संकल्प जॉर्डन द्वारा प्रस्तुत किया गया था।
2. इस संकल्प को अपना लिया गया।
3. भारत ने संकल्प पर मतदान से परहेज किया।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
उत्तर (d)
भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में 28 अक्टूबर 2023 को लाए गए उस रेज़ोल्यूशन पर वोटिंग में भाग नहीं लिया जो गाजा में ‘नागरिकों की सुरक्षा और क़ानूनी और मानवीय कदमों को जारी रखने की वचनबद्धता’ के समर्थन में था। 193 सदस्यीय संयुक्त राष्ट्र महासभा के 10वें आपातकालीन विशेष सत्र में जॉर्डन ने यह रेज़ोल्यूशन लाया था जिसे को-स्पॉन्सर बांग्लादेश, पाकिस्तान, मालदीव, रूस और दक्षिण अफ्रीका समेत 40 देशों ने किया था। रेज़ोल्यूशन में मानवीय आधार पर, गाजा में इजरायल और हमास आतंकवादियों के बीच तत्काल संघर्ष विराम का आह्वान किया गया था। इस संकल्प के पक्ष में 120 वोट पड़े जबकि इसराइल, अमेरिका समेत 14 देशों ने इसके खिलाफ मतदान किया. वहीं 45 देश वोटिंग के समय अनुपस्थित रहे। भारत सहित 45 देशों (जापान, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, जर्मनी, इराक़, इटली, ब्रिटेन, यूक्रेन, साउथ सूडान, ट्यूनीशिया, फिलीपींस, स्वीडन, यूक्रेन और ज़िम्बाब्वे) जैसे देशों ने वोट नहीं डाले।
प्रश्नः हाल ही में निम्नलिखित में से किसके सब्सक्राइबर द्वारा धन की निकासी के लिए ‘पेनी ड्रॉप’ सत्यापन अनिवार्य कर दिया गया है?
(a) कर्मचारी भविष्य निधि संगठन
(b) इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग
(c) राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली
(d) सरकारी प्रतिभूतियां
उत्तर (c)
पेंशन फंड विनियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) ने समय पर फंड ट्रांसफर के लिए राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) के सब्सक्राइबर्स द्वारा धन की निकासी के लिए ‘पेनी ड्रॉप’ (Penny drop) वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया है। ‘पेनी ड्रॉप’ प्रक्रिया के माध्यम से, केंद्रीय रिकॉर्ड कीपिंग एजेंसियां (CRA) बचत बैंक खाते की सक्रिय स्थिति की जांच करती हैं और बैंक खाता संख्या में नाम का PRAN (स्थायी सेवानिवृत्ति खाता संख्या) में दर्शाये गए नाम के साथ या दस्तावेजों के अनुसार मिलान करती हैं। यह प्रावधान NPS, अटल पेंशन योजना (एपीवाई) और NPS लाइट पर सभी प्रकार की निकासी के साथ-साथ सब्सक्राइबर्स के बैंक खाते के विवरण में संशोधन के लिए लागू होंगे। लाभार्थी के बैंक खाते में एक छोटी राशि डालकर और पेनी ड्रॉप रिस्पांस के आधार पर नाम का मिलान करके ‘परीक्षण लेनदेन’ करके खाते की वैधता सत्यापित की जाती है।
प्रश्नः वैज्ञानिकों ने पहली बार अंटार्कटिक क्षेत्र में किस पक्षी में एवियन फ्लू के संक्रमण का पता लगाया है?
(a) स्नो पैट्रेल
(b) एम्परर पेंगुइन
(c) केल्प गल
(d) ब्राउन स्कुआ
उत्तर (d)
वैज्ञानिकों ने पहली बार अंटार्कटिक क्षेत्र में एवियन फ्लू के संक्रमण का पता लगाया है। इससे इस सुदूर क्षेत्र में रहने वाली पेंगुइन और सील की आबादी के लिए खतरा बढ़ गयाहै। ब्रिटिश अंटार्कटिक सर्वे (बीएएस) के शोधकर्ताओं द्वारा प्रकाशित रिसर्च में हाइली पैथोजेनिक एवियन इन्फ्लुएंस (Highly Pathogenic Avian Influence: HPAI) की उपस्थिति की पुष्टि की गई है। HPAI को दक्षिण जॉर्जिया के बर्ड आइलैंड पर ब्राउन स्कुआ/brown skua (एक शिकारी समुद्री पक्षी) की आबादी में पाया गया। अंटार्कटिक क्षेत्र में किसी पक्षी में HPAI के संक्रमण का यह पहला ज्ञात मामला है। यूरोप, उत्तरी अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका में देखे गए ट्रेंड के आधार पर, वैज्ञानिकों को डर है कि HPAI से अंटार्कटिक क्षेत्र में रहने वाले वल्नरेबल नाजुक वन्यजीवों की ब्रीडिंग आबादी में गिरावट आ सकती है। वायरल बीमारी HPAI या एवियन इन्फ्लूएंजा, विशेष रूप से H5 और H7 स्ट्रेन, पक्षियों को ज्यादातर संक्रमित करते हैं। ये स्ट्रेन अत्यधिक रोगजनक हैं और घरेलू स्तर पर पाली जाने वाली मुर्गियों में पाए गए हैं। इसके परिणामस्वरूप यदि वे जंगली पक्षियों की आबादी तक पहुंचने में कामयाब होते हैं तो उच्च मृत्यु दर दर्ज की है। यह ज्ञात है कि यह वायरस संक्रमित पक्षियों को खाने वाले शिकारियों और मुर्दाखोरों के कारण पक्षियों और स्तनधारियों में फैलता है। हाल के मामलों में समुद्री स्तनधारी भी इस वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। HPAI H5N1 का मौजूदा प्रकोप पहली बार 2022 में रिपोर्ट किया गया था। वैज्ञानिकों ने रिपोर्ट में कहा कि जुलाई 2022 में, उत्तरी गोलार्ध के वन्यजीव, विशेष रूप से समुद्री पक्षियों में प्रकोप की सूचना मिली थी। इससे यह आशंका बढ़ गई कि यह महामारी दक्षिणी महासागर के समुद्री पक्षियों की आबादी में भी फैल सकती है।
प्रश्नः भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने भारतीय समुद्री विश्वविद्यालय (IMU) के 8वें दीक्षांत समारोह में भाग लिया और संबोधित किया। IMU का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(a) गोवा
(b) गांधीनगर
(c) चेन्नई
(d) कोलकाता
उत्तर (C)
भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने 27 अक्टूबर, 2023 को चेन्नई में भारतीय समुद्री विश्वविद्यालय (Indian Maritime University) के 8वें दीक्षांत समारोह में भाग लिया और संबोधित किया। IMU का मुख्यालय चेन्नई में है। IMU की स्थापना 14 नवंबर, 2008 को गुणवत्तापूर्ण समुद्री शिक्षा, प्रशिक्षण और अनुसंधान प्रदान करने के लिए सात विरासत संस्थानों को मिलाकर एक केंद्रीय विश्वविद्यालय के रूप में की गई थी।
प्रश्नः अक्टूबर 2023 में भारत सरकार ने निम्नलिखित में से किस फसल के लिए न्यूनतम निर्यात मूल्य (MEP) अधिसूचित किया?
(a) गेहूं
(b) अरहर दाल
(c) प्याज
(d) आलू
उत्तर (c)
उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने 29 अक्टूबर, 2023 से 31 दिसंबर, 2023 तक प्याज निर्यात पर 800 अमेरिकी डॉलर प्रति मीट्रिक टन आधार पर न्यूनतम निर्यात मूल्य (MEP) अधिसूचित किया। घरेलू उपभोक्ताओं को किफायती कीमतों परप्याज की पर्याप्त उपलब्धता बनाए रखने के लिए यह उपाय किया गया है। 800 अमेरिकी डॉलर प्रति मीट्रिक टन का एमईपी लगभग 67 रुपये/किग्रा होता है।
प्रश्नः निम्नलिखित में से कौन सा संगठन अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा नेटवर्क (ICN) की 18 सदस्यीय संचालन समिति का हिस्सा बन गया है?
(a) भारतीय रिजर्व बैंक
(b) भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड
(c) नीति आयोग
(d) भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग
उत्तर (d)
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा नेटवर्क (International Competition Network: ICN) की प्रतिष्ठित 18 सदस्यीय संचालन समिति का हिस्सा बन गया है। संचालन समिति ICN की सर्वोच्च संस्था है। ICN 129 देशों के 141 प्रतिस्पर्धा प्राधिकरणों का एक विशेष लेकिन अनौपचारिक नेटवर्क है, जो गैर-सरकारी सलाहकारों (NGA) की भागीदारी से समृद्ध है। ICN एकमात्र वैश्विक निकाय है जो विशेष रूप से प्रतिस्पर्धा कानून लागू करने के लिए समर्पित है और इसके सदस्य राष्ट्रीय और बहुराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा प्राधिकरणों का प्रतिनिधित्व करते हैं। ICN एक स्वैच्छिक, सर्वसम्मति-आधारित संगठन है।
प्रश्न: भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) ने ISI 7017 (भाग 2/धारा 7): 2023 नामक नया मानक किसके लिए जारी किया है?
(a) मोबाइल चार्जर
(b) जैविक खाद्य पदार्थ
(c) हल्के इलेक्ट्रिक वाहन
(d) सिम कार्ड
उत्तर (c)
भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) ने स्कूटर, बाइक और ई-रिक्शा जैसे हल्के इलेक्ट्रिक वाहनों (LEVs) के लिए स्वदेशी AC और DC संयुक्त चार्जिंग कनेक्टर स्टैण्डर्ड को मंजूरी दी है। इलेक्ट्रिक वाहन (EV) चार्जिंग कनेक्टर स्टैण्डर्ड कांसेप्चुअली मोबाइल फोन के लिए चार्जिंग कनेक्टर स्टैण्डर्ड के समान हैं, जैसे USB Type-C चार्जर या एप्पल का लाइटनिंग चार्जर। EV के लिए नया मानक, ISI7017 (Part 2 / Sec 7): 2023 को नीति आयोग, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माता एथर एनर्जी और विभिन्न अन्य सरकारी और उद्योग हितधारकों के बीच सहयोग के माध्यम से विकसित किया गया है। स्वदेशी रूप से विकसित चार्जिंग स्टैण्डर दुनिया में ऐसा पहला स्टैण्डर्ड है जो LEV के लिए अल्टरनेटिंग करंट (AC) और डायरेक्ट करंट (DC) को जोड़ता है।
प्रश्नः प्रोफेसर सलीमुल हक, जिनका हाल ही में निधन हो गया, कौन थे?
(a) पुरातत्वविद्
(b) खाद्य वैज्ञानिक
(c) माइक्रोफाइनेंस विशेषज्ञ
(d) जलवायु परिवर्तन विशेषज्ञ
उत्तर (d)
प्रख्यात जलवायु परिवर्तन विशेषज्ञ, इंटरनेशनल सेंटर फॉर क्लाइमेट चेंज एंड डेवलपमेंट के निदेशक प्रोफेसर सलीमुल हक (Saleemul Huq) का ढाका में निधन हो गया। सलीमुल हक इंडिपेंडेंट यूनिवर्सिटी बांग्लादेश (आईयूबी) में प्रोफेसर थे। वह सबसे गरीब विकासशील देशों में जलवायु परिवर्तन के अनुकूलन के विशेषज्ञ थे और जलवायु परिवर्तन पर अंतर सरकारी पैनल (IPCC) की तीसरी, चौथी और पांचवीं मूल्यांकन रिपोर्ट के प्रमुख लेखक थे। वे जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन (UNFCCC) में अल्पविकसित देशों (LDC) समूह के सलाहकार भी थे।
प्रश्नः 29 अक्टूबर, 2023 को कोच्चि के निकट निम्नलिखित में से किस संप्रदाय की प्रार्थना सभा में सिलसिलेवार विस्फोटों में तीन लोगों की मौत हो गई?
(a) लैटर डे सेंट
(b) यहोवा विटनेस
(c) चर्च ऑफ गॉड जनरल कॉन्फ्रेंस
(d) वननेस पेंटेकोस्टलिज्म
उत्तर (b)
कोच्चि के पास यहोवा विटनेस (Jehovah’s Witnesses) सेक्ट की प्रार्थना सभा में 29 अक्टूबर 2023 को सिलसिलेवार विस्फोटों के बाद तीन लोग मारे गए और कई घायल हो गए। यह घटना कलामासरी के जमरा इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्जीबिशन सेंटर में हुई। यहोवा विटनेस ईसाई धर्म का एक उप-संप्रदाय हैं। यह सेक्ट ईसाई धर्म की पारंपरिक होली ट्रिनिटी (यह सिद्धांत कि ईश्वर फादर, सन (यीशु मसीह) और होली स्पिरिट के तीन समान व्यक्तियों में मौजूद है) में विश्वास नहीं करते हैं। वे यहोवा की प्रार्थना “एक सच्चे और सर्वशक्तिमान गॉड, सर्जक” के रूप में करते हैं, जो “अब्राहम, मूसा और यीशु का ईश्वर” है। वे यीशु मसीह को परमेश्वर के राज का राजा मानते हैं, लेकिन सर्वशक्तिमान गॉड के रूप में नहीं। वे अपनी मान्यताओं को केवल बाइबल के टेक्स्ट पर आधारित करते हैं, जिसे वे गॉड के वचन के रूप में देखते हैं। वे क्रिसमस या ईस्टर नहीं मनाते, क्योंकि उनका मानना है कि ऐसे त्योहार बुतपरस्त परंपराओं से प्रेरित हैं। इस सेक्ट की उत्पत्ति 1870 के दशक में अमेरिकी पादरी चार्ल्स टेज़ रसेल द्वारा शुरू किए गए बाइबिल स्टूडेंट मूवमेंट में निहित है। आज, यहोवा विटनेस का शासी निकाय वारविक, न्यूयॉर्क में स्थित है।
प्रश्नः अक्टूबर, 2023 में किस राज्य के वन विभाग ने होस्टाइल एक्टिविटी वॉच कर्नेल (HAWK) लॉन्च किया?
(a) असम
(b) ओडिशा
(c) तमिलनाडु
(d) कर्नाटक
उत्तर (d)
कर्नाटक वन विभाग ने भारतीय वन्यजीव ट्रस्ट के साथ मिलकर वन और वन्यजीव अपराध के सभी पहलुओं पर निगरानी रखने के लिए एक विशेष सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म “होस्टाइल एक्टिविटी वॉच कर्नेल (Hostile Activity Watch Kernel: HAWK) प्रणाली लॉन्च की है। यह प्रणाली पहली बार लगभग दो साल पहले केरल में शुरू की गई थी और अब इसे कर्नाटक वन विभाग के लिए तैयार की गयी है। डिजिटल सेवा कंपनी NTT डेटा द्वारा समर्थित, यह प्रणाली विभाग को वन्यजीवों की मौत, संदिग्ध आपराधिक गतिविधियों और संदिग्ध वाहनों की आवाजाही जैसी गतिविधियों पर नजर रखने में मदद करेगी। इनसे संबंधित घटनाओं के बारे में जानकारी एक केंद्रीकृत प्रणाली में डाली जाएगी ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सकें। HAWK प्रणाली वन विभाग को रियल टाइम में राज्य भर में वन और वन्यजीव अपराध से संबंधित डेटा का प्रबंधन और निगरानी करने में मदद करेगी। इससे वन्यजीव अपराध से जुड़े मामलों के प्रबंधन में वन विभाग की ओवरऑल एफिसिएंसी में वृद्धि होगी।