करेंट अफेयर्स क्विज (MCQ) 26 अक्टूबर 2022

ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। आज ही सब्सक्राइब करें व अपनी सफलता सुनिश्चित करें। TOTAL 300 MCQ PDF IN ONE MONTH. पूरे 30 दिनों का प्रश्नः 60 रुपये, एक साल के लिएः 600 रुपये (PDF) Contact: 07428811251 (E-Mail: [email protected]) ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। [email protected]

सितंबर 2021 से सितंबर 2022 तक के मासिक करेंट अफेयर्स क्विज के लिए यहाँ क्लिक करें

Whatsapp-7428811251, (CLICK HERE TO DOWONLOAD MONTHLY PDF)

प्रश्नः ऋषि सुनक से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. वह 210 वर्षों में सबसे कम उम्र के ब्रिटिश प्रधान मंत्री हैं।
2. उनके पिता का जन्म केन्या में हुआ था।
3. वह इंफोसिस के संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति के दामाद हैं।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 3
(d) 1, 2 और 3
उत्तर (d) विस्तृत व्याख्या और उत्तर: यहां क्लिक करें

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः किस देश ने आनुवंशिक रूप से संशोधित भारतीय सरसों की प्रजाति ‘ब्रैसिका जंसिया’ की व्यावसायिक खेती को मंजूरी दी है?
(a) बांग्लादेश
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) इंडोनेशिया
(d) दक्षिण अफ्रीका
उत्तर (b)

प्रश्नः यूनीलीवर पीएलसी ने किस रसायन से दूषित होने के कारण अमेरिकी बाजार से  एयरोसोल ड्राई शैम्पू के लोकप्रिय ब्रांड को वापस ले लिया है?
(a) फॉसजीन
(b) डायलड्रिन
(c) बेंजीन
(d) एंड्रीन

प्रश्नः किस देश ने चक्रवात सी-तरंग का नाम दिया था?
(a) थाईलैंड
(b) श्रीलंका
(c) मालदीव
(d) पाकिस्तान
उत्तर (a)

प्रश्न: क्रिकेट में,  फ़्री हिट बॉल पर केवल चार तरीके से बल्लेबाज आउट हो सकता है। निम्नलिखित में से कौन-सा  उन चार तरीकों में शामिल नहीं है?
(a) रन आउट
(b) गेंद को हाथ से छूना
(c) एलबीडब्ल्यू
(d) गेंद को दो बार मारना

CLICK HERE FOR UPSC PRELIMS CURRENT AFFAIRS DAILY TEST QUIZ HINDI

प्रश्नः किस राज्य ने  बच्चों के खिलाफ होने वाले साइबर अपराधों को रोकने के लिए ‘कुंज-एप’ (Kunjapp) लॉन्च किया है?
(a) तमिलनाडु
(b) ओडिशा
(c) कर्नाटक
(d) केरल
उत्तर (d)  

प्रश्नः अक्टूबर 2022 में ‘अफ्रीका में शांति और सुरक्षा पर डकार अंतर्राष्ट्रीय मंच’ के उद्घाटन सत्र में किसने भाग लिया?
(a) एस जयशंकर
(b) श्री जी के रेड्डी
(c) वी मुरलीधरन
(d) मीनाक्षी लेखी

प्रश्नः किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश ने ‘समृद्धि 2022-23’ नामक एकमुश्त संपत्ति कर माफी योजना की घोषणा की है?
(a) महाराष्ट्र
(b) दिल्ली
(c) कर्नाटक
(d) तमिलनाडु
उत्तर (b)

प्रश्नः डर्टी बम के बारे में कौन सा कथन सही नहीं है?
(a) यह एक परमाणु बम है।
(b) एक डर्टी बम से विस्फोट पारंपरिक विस्फोटकों द्वारा उत्पन्न होता है।
(c) एक  डर्टी बम में यूरेनियम जैसे रेडियोधर्मी पदार्थ होते हैं।
(d) अब तक एक भी डर्टी बम विस्फोट नहीं किया गया है।

आज के प्रश्नों (26 OCTOBER 2022) के उत्तर-व्याख्या के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की PDFके लिए यहाँ क्लिक करें

करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं व्याख्या की पीडीएफ माह के अंत में उपलब्ध होती है। आप इसे 60 रुपये का भुगतान कर एक महीने के लिए या 600 रुपये का भुगतान कर एक साल के लिए अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं। CLICK HERE

E-Mail: [email protected]/WhatsApp: 7428811251

error: Content is protected !!