करेंट अफेयर्स टेस्ट क्विज (MCQ)-एकदिवसीय परीक्षा 26 जून 2024
FOR: UPPCS, BPSC, JPSC, MPPSC, UKPPSC, RPSC, HPSC, CGPSC, NDA, CDS, SSC, RAILWAY, BANKING ETC EXAMINATIONS. (WhatsApp: 9818187354/7428811251 for monthly pdf)
प्रश्न: स्पेस मैत्री के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. यह भारतीय और फ्रांसीसी अंतरिक्ष कंपनियों के बीच एक मिशन का नाम है।
2. यह मिशन 2026 में ऑप्टिमस अंतरिक्ष यान लॉन्च करेगा।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा सही है / हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
उत्तर (b)
प्रश्न: जून 2024 में, किस देश की संसद की इमारत को टैक्स वृद्धि का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने आंशिक रूप से जला दिया?
(a) नाइजीरिया
(b) केन्या
(c) इथियोपिया
(d) अंगोला
उत्तर (b)
UPSC प्रारंभिक + मुख्य परीक्षा डेली करेंट अफेयर्स टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः हाल ही में, केंद्रीय खान मंत्रालय ने भारत का पहला लिथियम ब्लॉक, कटघोरा, मैकी साउथ माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड को प्रदान किया। कटघोरा लिथियम ब्लॉक किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में स्थित है?
(a) जम्मू और कश्मीर
(b) कर्नाटक
(c) छत्तीसगढ़
(d) ओडिशा
उत्तर (c)
प्रश्न: किस तिमाही में भारत ने 5.7 बिलियन डॉलर का चालू खाता अधिशेष दर्ज किया?
(a) वित्त वर्ष 2023-24 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही
(b) वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही
(c) वित्त वर्ष 2023-24 की अप्रैल-जून तिमाही
(d) वित्त वर्ष 2023-24 की जुलाई-सितंबर तिमाही
उत्तर (b)
प्रश्न: जून 2024 में, विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे अमेरिकी सेना से जुड़े गुप्त दस्तावेज मामले में रिहा किए जाने के बाद किस देश में वापस लौट आए?
(a) इक्वाडोर
(b) स्वीडन
(c) नॉर्वे
(d) ऑस्ट्रेलिया
उत्तर (d)
UPSC प्रारंभिक परीक्षा वीकली करेंट अफेयर्स टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्न: होपेक्स (HOPEX) 2024 अभ्यास किन देशों के बीच आयोजित किया गया?
(a) भारत और थाईलैंड
(b) भारत और दक्षिण अफ्रीका
(c) भारत और USA
(d) भारत और मिस्र
उत्तर (d)
प्रश्न: स्पेस वेरिएबल ऑब्जेक्ट्स मॉनिटर (SVOM) उपग्रह के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. इसे चीन और फ्रांस ने संयुक्त रूप से विकसित किया है।
2. इसे गामा-रे बर्स्ट का अध्ययन करने के लिए लॉन्च किया गया।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 ही 2
उत्तर (c)
PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की PDF के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (ISA) में पूर्ण सदस्य के रूप में शामिल होने वाला 100वां देश कौन सा है?
(a) पराग्वे
(b) ब्राजील
(c) केन्या
(d) इक्वाडोर
उत्तर (a)
प्रश्न: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. ओम बिरला मत विभाजन द्वारा 18वीं लोकसभा के अध्यक्ष चुने गए।
2. ओम बिरला दूसरे कार्यकाल पाने वाले पहले लोक सभा अध्यक्ष हैं।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
उत्तर (a)
ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। पूरे 30 दिनों का प्रश्न एक PDF में व्याख्या सहित: 60 रुपये (ONE MONTH), एक साल के लिए SUBSCRIPTION: 600 रुपये (PDF for 12 months ). Pay directly to 9818187354 (Google Pay or Paytm or Phone pe) and WHATAPP to 9818187354/7428811251 (E-Mail: [email protected]). ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES
PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की PDFके लिए यहाँ क्लिक करें