करेंट अफेयर्स टेस्ट क्विज (MCQ)-एकदिवसीय परीक्षा-25 & 26 दिसंबर, 2023
ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। पूरे 30 दिनों का प्रश्न एक PDF में व्याख्या सहित: 55 रुपये (ONE MONTH), एक साल के लिए SUBSCRIPTION: 600 रुपये (PDF+ DAILY EXPLANAITON VIEW ON GIVEN LINK). WhatsApp: 7428811251 (E-Mail: [email protected]). ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES
GS TIMES मासिक करेंट अफेयर्स (OBJECTIVE) क्विज व्याख्या सहित PDF DOWNLOAD करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः शोधकर्ताओं ने किस क्षेत्र में अमन्या नामक विश्व के सबसे पुराने किले की खोज की है?
(a) अमेजन वन
(b) तस्मानिया
(c) साइबेरिया
(d) अलास्का
उत्तर (c)
प्रश्नः हाल ही में खोजी गई ‘पेंटोइया टैगोरी’ क्या है?
(a) पौधा के विकास में सहायक बैक्टीरिया
(b) ऑर्किड पौधे की एक नई प्रजाति
(c) मेंढक की एक नई प्रजाति
(d) छिपकली की एक नई प्रजाति
उत्तर (a)
प्रश्नः KAPP-4 700-MWe परमाणु ऊर्जा रिएक्टर, जिसने हाल ही में क्रिटीकेलिटी प्राप्त की है, कहां स्थित है?
(a) कर्नाटक
(b) गुजरात
(c) राजस्थान
(d) केरल
उत्तर (b)
प्रश्नः दिसंबर 2023 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने किस देश के खिलाफ अपनी पहली टेस्ट मैच जीत दर्ज की?
(a) इंग्लैंड
(b) वेस्ट इंडीज
(c) दक्षिण अफ्रीका
(d) ऑस्ट्रेलिया
उत्तर (d)
UPSC प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा डेली करेंट अफेयर्स टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः किस देश में 300 भारतीय नागरिकों को ले जा रहे एक विमान को मानव तस्करी के संदेह में रोका गया था?
(a) कनाडा
(b) जर्मनी
(c) फ्रांस
(d) यूएसए
उत्तर (c)
प्रश्न: विश्व के पहले नेता कौन बन गए हैं जिनका निजी यूट्यूब चैनल के सब्सक्राइबर्स की संख्या 20 मिलियन पहुंच गई है?
(a) जो बाइडेन
(b) जियोर्जिया मेलोनी
(c) बराक ओबामा
(d) नरेंद्र मोदी
उत्तर (d)
प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने VIKAS या वेरिएबल एंड इमर्सिव कर्मयोगी एडवांस्ड सपोर्ट नामक एक नया मिश्रित शिक्षण कार्यक्रम लॉन्च किया है?
(a) गृह मंत्रालय
(b) शिक्षा मंत्रालय
(c) सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय
(d) कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय
उत्तर (d)
UPSC प्रारंभिक परीक्षा वीकली करेंट अफेयर्स टेस्ट (45 प्रश्न) के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः हाल ही में किस देश ने इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन ऑफ फ्रैंकोफोन नेशंस (ओआईएफ) के साथ सभी सहयोग निलंबित कर दिए हैं?
(a) बुर्किना फासो
(b) गैबॉन
(c) नाइजर
(d) सेनेगल
उत्तर (c)
प्रश्नः दिसंबर 2023 में किस राज्य सरकार ने कुष्ठ रोग को राज्य में रिपोर्ट करने योग्य बीमारी घोषित किया?
(a) बिहार
(b) ओडिशा
(c) पश्चिम बंगाल
(d) झारखंड
उत्तर (b)
प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने “मेडटेक मित्र” पहल शुरू की है?
(a) आयुष मंत्रालय
(b) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(c) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
(d) वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय
उत्तर (c)
QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की PDFके लिए यहाँ क्लिक करें
करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं व्याख्या की पीडीएफ माह के अंत में उपलब्ध होती है। आप इसे 60 रुपये का भुगतान कर एक महीने के लिए या 600 रुपये का भुगतान कर एक साल के लिए अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं। CLICK HERE
E-Mail: [email protected]/WhatsApp: 7428811251