करेंट अफेयर्स क्विज (MCQ) 24 & 25 अक्टूबर 2022
ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। आज ही सब्सक्राइब करें व अपनी सफलता सुनिश्चित करें। TOTAL 300 MCQ PDF IN ONE MONTH. पूरे 30 दिनों का प्रश्नः 60 रुपये, एक साल के लिएः 600 रुपये (PDF) Contact: 07428811251 (E-Mail: [email protected]) ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। [email protected]
सितंबर 2021 से सितंबर 2022 तक के मासिक करेंट अफेयर्स क्विज के लिए यहाँ क्लिक करें
Whatsapp-7428811251, (CLICK HERE TO DOWONLOAD MONTHLY PDF)
प्रश्नः एलवीएम3-एम2 (LVM3-M2) प्रक्षेपण से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह 36 संचार उपग्रहों को ले जाने वाला सबसे भारी रॉकेट था।
2. यह एक विदेशी ग्राहक वनवेब के लिए एक समर्पित वाणिज्यिक मिशन था,
3. यह LVM3 का पहला वाणिज्यिक मिशन था।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
उत्तर (d) विस्तृत व्याख्या और उत्तर: यहां क्लिक करें
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः LVM3-M2 मिशन ने 36 वनवेब उपग्रहों को किस कक्षा में स्थापित किया?
(a) भूस्थैतिक कक्षा
(b) मध्यम पृथ्वी कक्षा
(c) निम्न पृथ्वी कक्षा
(d) सूर्य-तुल्यकालिक कक्षा
प्रश्नः द्वितीय विश्व युद्ध की समाप्ति के बाद इटली की पहली महिला प्रधानमंत्री के रूप में किसने शपथ ली?
(a) मोनिका फेन्ज़िक
(b) कार्ला गिउलिआनो
(c) स्टेफानिया जियानिनी
(d) जॉर्जिया मेलोनी
उत्तर (d)
प्रश्नः विश्व अंडर-23 चैंपियनशिप 2022 में चैंपियन बनने वाले पहले भारतीय पहलवान कौन बने हैं?
(a) अमन शेरावत
(b) सत्यव्रत कादियान
(c) विशाल कालीरमन
(d) परवीन चाहर
उत्तर (a)
प्रश्नः वीनू मांकड़ ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट 2022 किस टीम ने जीता?
(a) पंजाब
(b) सौराष्ट्र
(c) विदर्भ
(d) हरियाणा
प्रश्नः सातवें आयुर्वेद दिवस की थीम क्या थी?
(a) आयुर्वेद प्रकृति है
(b) हर दिन हर घर आयुर्वेद
(c) आयुर्वेद जीवन का तरीका है
(d) हर जीवन आयुर्वेद
CLICK HERE FOR UPSC PRELIMS CURRENT AFFAIRS DAILY TEST QUIZ HINDI
प्रश्नः किस शहर ने इंडियन अर्बन हाउसिंग कॉन्क्लेव (IUHC) 2022 की मेजबानी की?
(a) चेन्नई
(b) अगरतला
(c) लखनऊ
(d) राजकोट
उत्तर (d)
प्रश्नः प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी पुरस्कार 2021 में किन राज्यों को क्रमश: प्रथम और द्वितीय स्थान का पुरस्कार प्रदान किया गया?
(a) तमिलनाडु और मध्य प्रदेश
(b) राजस्थान और आंध्र प्रदेश
(c) उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश
(d) उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु
उत्तर (c)
प्रश्नः पर्यावरण कार्यकर्ता सुजीत पटवर्धन, जिनका हाल में निधन हो गया, किसके संस्थापक थे?
(a) परिवेश
(b) परिसर
(c) सतपुड़ा
(d) कल्पवृक्ष
प्रश्नः अक्टूबर 2022 में किस विषय पर लाइक माइंडेड डेवलपिंग कन्ट्रीज (LMDC) की मंत्रिस्तरीय बैठक आयोजित की गई ?
(a) खाद्य सुरक्षा
(b) जलवायु परिवर्तन
(c) संयुक्त राष्ट्र सुधार
(d) वैक्सीन बौद्धिक संपदा अधिकार
प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की PDFके लिए यहाँ क्लिक करें
करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं व्याख्या की पीडीएफ माह के अंत में उपलब्ध होती है। आप इसे 60 रुपये का भुगतान कर एक महीने के लिए या 600 रुपये का भुगतान कर एक साल के लिए अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं। CLICK HERE
E-Mail: [email protected]/WhatsApp: 7428811251