करेंट अफेयर्स टेस्ट क्विज (MCQ)-एकदिवसीय परीक्षा 24 & 25 जनवरी 2025
FOR: UPPCS, BPSC, JPSC, MPPSC, UKPPSC, RPSC, HPSC, CGPSC, NDA, CDS, SSC, RAILWAY, BANKING ETC EXAMINATIONS. (WhatsApp: 9818187354/7428811251 for monthly pdf)
प्रश्न: ‘राजकोषीय स्वास्थ्य सूचकांक (Fiscal Health Index: FHI) 2025’ के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. इसे भारतीय रिजर्व द्वारा जारी किया गया है।
2. यह रिपोर्ट पांच प्रमुख उप-सूचकांकों के आधार पर राज्यों की राजकोषीय स्थिति का आकलन प्रदान करती है।
3. राजकोषीय स्थिति के मामले में ओडिशा शीर्ष स्थान पर है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 2
(d) 1, 2 और 3
उत्तर (b)
प्रश्न: किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश ने क्षेत्र के चिनार के पेड़ों के संरक्षण के लिए “ट्री आधार” मिशन शुरू किया है?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) उत्तराखंड
(c) जम्मू-कश्मीर
(d) अरुणाचल प्रदेश
उत्तर (c)
प्रश्न: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. मैडिसन कीज़ ने आर्यना सबलेंका को हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन महिला एकल 2025 जीता।
2. मैडिसन कीज़ ऑस्ट्रेलियन ओपन महिला एकल जीतने वाली सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है / हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
उत्तर (a)
प्रश्न: निम्नलिखित में से कौन सा वर्ष, 2025 में संयुक्त राष्ट्र वर्ष के रूप में नहीं मनाया जा रहा है?
(a) अंतर्राष्ट्रीय शांति और विश्वास वर्ष
(b) अंतर्राष्ट्रीय क्वांटम विज्ञान और प्रौद्योगिकी वर्ष
(c) अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष
(d) अंतर्राष्ट्रीय रेंजलैंड्स और चरवाहा वर्ष
उत्तर (d)
प्रश्न: हाल ही में, भारत के रक्षा मंत्री ने ‘संजय’ को हरी झंडी दिखाई, जो है:
(a) युद्धक्षेत्र निगरानी प्रणाली
(b) हल्का परिवहन विमान
(c) लंबी दूरी की एंटी-शिप मिसाइल
(d) स्टील्थ पनडुब्बी
उत्तर (a)
प्रश्न: ‘हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान’ के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. यह भारतीय संविधान की 75वीं वर्षगांठ और भारत के एक गणराज्य के रूप में स्थापना के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है।
2. इसे 24 जनवरी 2024 को भारत के उपराष्ट्रपति द्वारा आधिकारिक रूप से लॉन्च किया गया था।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
उत्तर (c)
प्रश्नः जनवरी 2025 में पंगसौ दर्रा अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव (Pangsau Pass International Festival) किस राज्य में मनाया गया?
(a) सिक्किम
(b) मेघालय
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) असम
उत्तर (c)
प्रश्न: ‘सूर्य, अंतरिक्ष मौसम और सौर-तारकीय कनेक्शन’ (Sun, Space Weather, and Solar-Stellar Connections) पर सम्मेलन के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. यह तिरुवनंतपुरम में आयोजित किया गया।
2. यह कोडईकनाल सौर वेधशाला की 125वीं वर्षगांठ मनाने के लिए आयोजित किया गया था।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
उत्तर (b)
प्रश्न: पराक्रम दिवस के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. यह 23 जनवरी को मनाया जाता है।
2. नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
उत्तर (c)
प्रश्न: निम्नलिखित में से किस पुष्प प्रजाति को “कॉर्प्स फ्लावर” (corpse flower) के रूप में भी जाना जाता है?
(a) रोजा सिमोसा
(b) एमोर्फोफैलस टाइटेनम
(c) प्रूनस लॉरोसेरसस
(d) बोनेलिया मैक्रोकार्पा
उत्तर (b)
प्रश्न: अमेरिकी संविधान में कौन सा संशोधन अमेरिकी धरती पर पैदा हुए किसी भी बच्चे को नागरिकता देने का वादा करता है?
(a) 10वाँ संशोधन
(b) 12वाँ संशोधन
(c) 14वाँ संशोधन
(d) 20वाँ संशोधन
उत्तर (c)
प्रश्न: बेंगलुरु स्थित स्टार्टअप ने भारत की पहली उड़ने वाली टैक्सी का प्रोटोटाइप पेश किया है, जिसका नाम है:
(a) पुष्पक
(b) ऐरावत
(c) गगन
(d) शून्य
उत्तर (d)
प्रश्न: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. रोहित शर्मा को ICC पुरुष T20I टीम ऑफ द ईयर 2024 का कप्तान बनाया गया है।
2. जसप्रीत बुमराह ICC की टेस्ट टीम ऑफ द ईयर 2024 में नामित एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है / हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
उत्तर (a)
PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की कम्पाईल्ड PDF के लिए यहाँ क्लिक करें
ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। पूरे 30 दिनों का प्रश्न एक PDF में व्याख्या सहित: 60 रुपये (ONE MONTH), एक साल के लिए SUBSCRIPTION: 600 रुपये (PDF for 12 months ). Pay directly to 9818187354 (Google Pay or Paytm or Phone pe) and WHATAPP to 9818187354/7428811251 (E-Mail: [email protected]). ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES