करेंट अफेयर्स टेस्ट क्विज (MCQ)-एकदिवसीय परीक्षा 23 जनवरी 2025
FOR: UPPCS, BPSC, JPSC, MPPSC, UKPPSC, RPSC, HPSC, CGPSC, NDA, CDS, SSC, RAILWAY, BANKING ETC EXAMINATIONS. (WhatsApp: 9818187354/7428811251 for monthly pdf)
प्रश्न: संस्थागत श्रेणी में सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार 2025 किस संगठन को प्रदान किया गया है?
(a) केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण
(b) भारतीय मौसम विभाग
(c) INCOIS
(d) 60 पैराशूट फील्ड हॉस्पिटल, उत्तर प्रदेश
उत्तर (c):
प्रश्न: सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. इसे केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा स्थापित किया गया है।
2. यह पुरस्कार ₹1 करोड़ की नकद राशि प्रदान करता है।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
उत्तर (a)
प्रश्न: हाल ही में, सुप्रीम कोर्ट ने कई उच्च न्यायालयों में अस्थायी रूप से सेवानिवृत्त न्यायाधीशों को तदर्थ (ad hoc) आधार पर नियुक्त करने का सुझाव दिया है। भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद उच्च न्यायालयों में तदर्थ न्यायाधीशों की नियुक्ति के लिए प्रावधान करता है?
(a) अनुच्छेद 211A
(b) अनुच्छेद 218A
(c) अनुच्छेद 224A
(d) अनुच्छेद 231A
उत्तर (c):
प्रश्न: SEBI किस उद्देश्य से “When-Listed” प्लेटफॉर्म लॉन्च करने की योजना बना रहा है?
(a) नए निवेशकों को ट्रेडिंग सीखने में मदद करने के लिए
(b) खुदरा निवेशकों को IPO में आवेदन करने में मदद करने के लिए
(c) ग्रे मार्केट गतिविधि को रोकने के लिए
(d) इनसाइडर ट्रेडिंग को रोकने के लिए
उत्तर (c):
प्रश्न: केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री, पीयूष गोयल, ने 10,000 भौगोलिक संकेतक (GI) टैग देने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य किस वर्ष तक रखा है?
(a) 2026
(b) 2028
(c) 2030
(d) 2032
उत्तर (c):
प्रश्न: 85वां अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन (AIPOC) कहां आयोजित किया गया था?
(a) चेन्नई
(b) गुवाहाटी
(c) भुवनेश्वर
(d) पटना
उत्तर (d):
प्रश्न: “महिला स्वास्थ्य अंतर को पाटने की ब्लूप्रिंट: सभी के जीवन और अर्थव्यवस्था में सुधार कैसे लाया जाए” (Blueprint to Close the Women’s Health Gap: How to Improve Lives and Economies for All) नामक रिपोर्ट किस संगठन ने जारी की है?
(a) विश्व बैंक
(b) विश्व आर्थिक मंच
(c) UN Women
(d) विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)
उत्तर (b):
प्रश्न: हाल ही में किस संगठन ने म्यूचुअल फंड्स की ‘सैशेटाइजेशन’ पर एक परामर्श पत्र जारी किया है?
(a) RBI
(b) SEBI
(c) EPFO
(d) PFRDA
उत्तर (b):
प्रश्न: खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2025 (KIWG 2025) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये :
1. KIWG 2025 का पहला भाग जम्मू और कश्मीर में आयोजित हुआ।
2. KIWG 2025 का दूसरा भाग लद्दाख में आयोजित हुआ।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
उत्तर (d):
प्रश्न: MALE RPAS (यूरोड्रोन प्रोग्राम) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. भारत इस कार्यक्रम में एक पर्यवेक्षक (observer) राज्य के रूप में शामिल हुआ है।
2. इसे यूरोपीय संघ (European Union) द्वारा शुरू किया गया है।
उपर्युक्त से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
उत्तर (a):
PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की कम्पाईल्ड PDF के लिए यहाँ क्लिक करें
ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। पूरे 30 दिनों का प्रश्न एक PDF में व्याख्या सहित: 60 रुपये (ONE MONTH), एक साल के लिए SUBSCRIPTION: 600 रुपये (PDF for 12 months ). Pay directly to 9818187354 (Google Pay or Paytm or Phone pe) and WHATAPP to 9818187354/7428811251 (E-Mail: [email protected]). ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES