करेंट अफेयर्स क्विज (MCQ) 22 & 23 अक्टूबर 2022
ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। आज ही सब्सक्राइब करें व अपनी सफलता सुनिश्चित करें। TOTAL 300 MCQ PDF IN ONE MONTH. पूरे 30 दिनों का प्रश्नः 60 रुपये, एक साल के लिएः 600 रुपये (PDF) Contact: 07428811251 (E-Mail: [email protected]) ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। [email protected]
सितंबर 2021 से सितंबर 2022 तक के मासिक करेंट अफेयर्स क्विज के लिए यहाँ क्लिक करें
Whatsapp-7428811251, (CLICK HERE TO DOWONLOAD MONTHLY PDF)
प्रश्नः लिज़ ट्रस के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. वह ब्रिटिश इतिहास में सबसे कम कार्यकाल वालीं प्रधान मंत्री हैं।
2. वह केवल चार सप्ताह के लिए ब्रिटिश प्रधान मंत्री थीं।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर (a) विस्तृत व्याख्या और उत्तर: यहां क्लिक करें
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः किस राज्य ने भारत की पहली ‘प्रवासन निगरानी प्रणाली’ शुरू की है?
(a) पंजाब
(b) गुजरात
(c) महाराष्ट्र
(d) केरल
उत्तर (c)
प्रश्नः निम्नलिखित में से किस अमेरिकी शहर ने 2023 से पब्लिक स्कूलों के लिए दिवाली पर अवकाश की घोषणा की है?
(a) ऑस्टिन
(b) इंडियानापोलिस
(c) न्यूयॉर्क
(d) लॉस एंजिल्स
उत्तर (c)
प्रश्नः किस आयु वर्ग के बच्चों के लिए फाउंडेशनल स्टेज की नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क (NCF) लॉन्च की गई है?
(a) 3-8 साल
(b) 3-9 साल
(c) 6-10 साल
(d) 2-10 साल
CLICK HERE FOR UPSC PRELIMS CURRENT AFFAIRS DAILY TEST QUIZ HINDI
प्रश्नः नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क (NCF) ने शिक्षा के लिए जिस ‘पंचकोष’ अवधारणा का उल्लेख किया है, उसे कहां से ली गयी है?
(a) बृहदारण्यक उपनिषद
(b) छांदोग्य उपनिषद
(c) कठ उपनिषद
(d) तैत्तिरीय उपनिषद
प्रश्नः किस उत्पाद को खाद्य श्रेणी में ‘सर्वाधिक लोकप्रिय जीआई’ का पुरस्कार मिला है?
(a) तिरुपति लड्डू
(b) बांग्लार रसगुल्ला
(c) हैदराबादी हलीम
(d) बीकानेरी भुजिया
उत्तर (c)
प्रश्नः किस उत्पाद को कृषि श्रेणी में ‘सर्वाधिक लोकप्रिय जीआई’ का पुरस्कार मिला है?
(a) मालाबार काली मिर्च
(b) कंधमाल हल्दी
(c) इलाहाबाद सुरखा अमरूद
(d) मलिहाबादी दशहरी आम
उत्तर (b)
प्रश्नः अक्टूबर 2022 में किस देश को फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) की ‘ब्लैक लिस्ट’ में शामिल किया गया?
(a) रूस
(b) पाकिस्तान
(c) म्यांमार
(d) बुर्किना फासो
प्रश्नः अक्टूबर 2022 में पाकिस्तान को फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स की किस सूची से हटा दिया गया?
(a) रेड लिस्ट
(b) ब्लैक लिस्ट
(c) एम्बर लिस्ट
(d) ग्रे लिस्ट
उत्तर (d)
प्रश्नः भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने किस संगठन पर कई बाजारों में अपने प्रभुत्व का दुरुपयोग करने के लिए 1,337.76 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है?
(a) एप्पल
(b) माइक्रोसॉफ्ट
(c) गूगल
(d) अमेज़ॅन
प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की PDFके लिए यहाँ क्लिक करें
करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं व्याख्या की पीडीएफ माह के अंत में उपलब्ध होती है। आप इसे 60 रुपये का भुगतान कर एक महीने के लिए या 600 रुपये का भुगतान कर एक साल के लिए अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं। CLICK HERE
E-Mail: [email protected]/WhatsApp: 7428811251