करेंट अफेयर्स टेस्ट क्विज (MCQ)-एकदिवसीय परीक्षा-22 & 23 दिसंबर, 2023
ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। पूरे 30 दिनों का प्रश्न एक PDF में व्याख्या सहित: 55 रुपये (ONE MONTH), एक साल के लिए SUBSCRIPTION: 600 रुपये (PDF+ DAILY EXPLANAITON VIEW ON GIVEN LINK). WhatsApp: 7428811251 (E-Mail: [email protected]). ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES
GS TIMES मासिक करेंट अफेयर्स (OBJECTIVE) क्विज व्याख्या सहित PDF DOWNLOAD करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः भारतीय न्याय (द्वितीय) संहिता, 2023 के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. इसने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी), 1860 का स्थान ली है।
2. इसमें 358 धाराएं हैं।
3. यह सजा के रूप में “सामुदायिक सेवा” का प्रावधान करता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
उत्तर (d)
प्रश्नः भारतीय नागरिक सुरक्षा (द्वितीय) संहिता, 2023 के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. इसने दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 (सीआरपीसी) का स्थान लिया है।
2. इसमें 484 धाराएं हैं।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
उत्तर (a)
प्रश्नः किसने अपने उपन्यास ‘ ‘रेक्युम इन रागा जानकी’ के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार-2023 जीता है?
(a) नीलम सरन गौर
(b) अनिल कुमार अनेजा
(c) बृंदा बोस
(d) मकरंद आर. परांजपे
उत्तर (a)
UPSC प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा डेली करेंट अफेयर्स टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः किसने अपनी पुस्तक ’मुझे पहचानो’ के लिए हिंदी भाषा में साहित्य अकादमी पुरस्कार-2023 जीता है?
(a) नीलम सरन गौर
(b) अनिल कुमार अनेजा
(c) गरिमा श्रीवास्तव
d) संजीव
उत्तर (d)
प्रश्नः दिसंबर 2023 में किस देश ने ओपेक की सदस्यता छोड़ने की घोषणा की?
(a) अल्जीरिया
(b) लीबिया
(c) अंगोला
d) ईरान
उत्तर (c)
प्रश्न: WHO की प्रीक्वालिफाइड टीकों की सूची में शामिल मलेरिया का दूसरा टीका कौन सा है?
(a) R21//मैट्रिक्स-M
(b) S23/मैट्रिक्स-M
(c) T22/मैट्रिक्स-M
(d) P24/मैट्रिक्स-M
उत्तर (a)
UPSC प्रारंभिक परीक्षा वीकली करेंट अफेयर्स टेस्ट (45 प्रश्न) के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः दिसंबर 2023 में किस देश में फाग्राडल्सफजाल ज्वालामुखी प्रणाली में ज्वालामुखी विस्फोट हुआ?
(a) डेनमार्क
(b) स्वीडन
(c) नॉर्वे
(d) आइसलैंड
उत्तर (d)
प्रश्न: किस देश को “आग और बर्फ की भूमि” (लैंड ऑफ फायर एंड आइस) का उपनाम दिया गया है?
(a) डेनमार्क
(b) स्वीडन
(c) रूस
(d) आइसलैंड
उत्तर (d)
प्रश्नः डॉ. वी मोहिनी गिरि, जिनका हाल ही में निधन हो गया, किसकी पूर्व अध्यक्ष थीं?
(a) राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग
(b) अखिल भारतीय महिला सम्मेलन
(c) राष्ट्रीय महिला आयोग
(d) राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग
उत्तर (c)
प्रश्नः हाल में संसद में पारित भारतीय साक्ष्य (द्वितीय) विधेयक, 2023 (BSB2) में कितनी धाराएं हैं?
(a) 170 धाराएं
(b) 258 धाराएं
(c) 303 धाराएं
(d) 358 धाराएं
उत्तर (a)
प्रश्नः हाल में संसद में पारित भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत निम्नलिखित में से कौन सा कृत्य अपराध की श्रेणी में शामिल नहीं है?
(a) मॉब लिंचिंग
(b) आत्महत्या का प्रयास
(c) व्यभिचार
(d) देशद्रोह
उत्तर (c)
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की PDFके लिए यहाँ क्लिक करें
करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं व्याख्या की पीडीएफ माह के अंत में उपलब्ध होती है। आप इसे 60 रुपये का भुगतान कर एक महीने के लिए या 600 रुपये का भुगतान कर एक साल के लिए अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं। CLICK HERE
E-Mail: [email protected]/WhatsApp: 7428811251