करेंट अफेयर्स टेस्ट क्विज (MCQ)-एकदिवसीय परीक्षा-21 दिसंबर, 2023
ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। पूरे 30 दिनों का प्रश्न एक PDF में व्याख्या सहित: 55 रुपये (ONE MONTH), एक साल के लिए SUBSCRIPTION: 600 रुपये (PDF+ DAILY EXPLANAITON VIEW ON GIVEN LINK). WhatsApp: 7428811251 (E-Mail: [email protected]). ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES
GS TIMES मासिक करेंट अफेयर्स (OBJECTIVE) क्विज व्याख्या सहित PDF DOWNLOAD करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः भारत सरकार के अनुसार, भारत का एकमात्र बाघ अभयारण्य कौन सा है जहां “मेलानिस्टिक बाघ” प्राप्त होते हैं?
(a) बांदीपुर टाइगर रिजर्व
(b) पेरियार टाइगर रिजर्व
(c) मेलघाट टाइगर रिजर्व
(d) सिमिलिपाल टाइगर रिजर्व
उत्तर (d)
प्रश्नः किस हवाई अड्डे के टर्मिनल 2 (T2) को यूनेस्को के 2023 प्रिक्स वर्साय विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
(a) सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
(b) छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
(c) इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डा
(d) केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
उत्तर (d)
प्रश्नः संसद द्वारा पारित नये विधेयक के अनुसार भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त एवं अन्य चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति के लिए गठित चयन समिति में निम्नलिखित में से कौन सदस्य नहीं होंगे?
(a) प्रधान मंत्री
(b) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(c) विरोध करने वाले नेता
(d) केंद्रीय कैबिनेट मंत्री
उत्तर (b)
प्रश्नः मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) और अन्य चुनाव आयुक्त (EC) (नियुक्ति, सेवा की शर्तें और कार्यावधि) विधेयक, 2023 के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. CEC का वेतन और भत्ते कैबिनेट सचिव के बराबर होंगे।
2. राष्ट्रपति एक चयन समिति की सिफारिश के आधार पर CEC और EC की नियुक्ति करेंगे।
3. केंद्र सरकार के सचिव के समकक्ष पद पर रहे लोगों को ही CEC नियुक्त किया जाएगा।
उपर्युक्त कथनों में से कौन से सही हैं?
(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 2
(d) 1, 2 और 3
उत्तर (b)
UPSC प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा डेली करेंट अफेयर्स टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्न: NASA के TEMPO मिशन का उद्देश्य क्या है?
(a) एक्सोप्लैनेट की खोज करना
(b) सूर्य के कोरोना का अध्ययन करना
(c) वायुमंडलीय प्रदूषण को मापना
(d) समुद्र स्तर में परिवर्तन की निगरानी करना
उत्तर (c)
प्रश्नः हाल ही में भारतीय वायुसेना ने अपने समर (SAMAR) का सफल परीक्षण किया है, जो हैः
(a) रात्रि दृष्टि वाला एक ड्रोन
(b) हवा से ज़मीन पर मार करने वाला हथियार
(c) वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली
(d) एक रडार
उत्तर (c)
UPSC प्रारंभिक परीक्षा वीकली करेंट अफेयर्स टेस्ट (45 प्रश्न) के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने “पाट-मित्रो” ऐप लॉन्च किया है?
(a) संस्कृति मंत्रालय
(b) शिक्षा मंत्रालय
(c) कपड़ा मंत्रालय
(d) जनजातीय कार्य मंत्रालय
उत्तर (c)
प्रश्नः संसद की सुरक्षा में सेंध की घटना के बाद किस अर्धसैनिक बल को नई दिल्ली में संसद भवन की सुरक्षा जिम्मेदारी संभालने के लिए कहा गया है?
(a) राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड
(b) केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल
(c) केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल
(d) भारत-तिब्बत सीमा पुलिस
प्रश्नः दिसंबर 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वर्वेद महामंदिर का उद्घाटन कहां किया?
(a) ऋषिकेश
(b) वाराणसी
(c) उज्जैन
(d) अगरतला
उत्तर (b)
प्रश्नः हाल ही में किस केंद्रीय मंत्रालय ने RAMP कार्यक्रम के तत्वावधान में तीन उप-योजनाएं शुरू की हैं?
(a) MSME मंत्रालय
(b) वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय
(c) वित्त मंत्रालय
(d) कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय
उत्तर (a)
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की PDFके लिए यहाँ क्लिक करें
करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं व्याख्या की पीडीएफ माह के अंत में उपलब्ध होती है। आप इसे 60 रुपये का भुगतान कर एक महीने के लिए या 600 रुपये का भुगतान कर एक साल के लिए अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं। CLICK HERE
E-Mail: [email protected]/WhatsApp: 7428811251