करेंट अफेयर्स टेस्ट क्विज (MCQ)-एकदिवसीय परीक्षा-2 दिसंबर, 2023

ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। पूरे 30 दिनों का प्रश्न एक PDF में व्याख्या सहित: 55 रुपये (ONE MONTH), एक साल के लिए SUBSCRIPTION: 600 रुपये (PDF+ DAILY EXPLANAITON VIEW ON GIVEN LINK). WhatsApp: 7428811251 (E-Mail: [email protected]). ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES

GS TIMES मासिक करेंट अफेयर्स (OBJECTIVE) क्विज व्याख्या सहित PDF DOWNLOAD करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः किस देश ने UNFCCC के 28वें कॉन्फ्रेंस ऑफ पार्टीज (COP28) में “ग्रीन क्रेडिट प्रोग्राम (GCP)” की घोषणा की?
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) यूनाइटेड किंगडम
(c) भारत
(d) संयुक्त अरब अमीरात
उत्तर (c)

प्रश्न: 16वें वित्त आयोग की सिफारिशें किस तिथि से शुरू होने वाले पांच वर्षों की अवधि को कवर करेंगी?
(a) 1 अप्रैल, 2024
(b) 1 अप्रैल, 2025
(c) 1 अप्रैल, 2026
(d) 1 अप्रैल, 2027
उत्तर (c)

प्रश्नः किस राज्य सरकार ने भारत के पहले सोलर एक्सप्रेसवे के लिए 1,700 हेक्टेयर भूमि की पहचान की है?
(a) महाराष्ट्र
(b) कर्नाटक
(c) उत्तर प्रदेश
(d) गुजरात
उत्तर (c)

UPSC प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा डेली करेंट अफेयर्स टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः किस शहर ने UNFCCC के 28वें कॉन्फ्रेंस ऑफ पार्टीज (COP28) की मेजबानी की ?
(a) दुबई
(b) दोहा
(c) कोपेनहेगन
(d) नैरोबी
उत्तर (a)

प्रश्नः दिसंबर 2023 में भारतीय रिजर्व बैंक ने क्लीयरिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (CCIL) से संबंधित सहयोग एवं सूचनाओं के आदान-प्रदान पर निम्नलिखित में से किसके साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए?
(a) यूरोपीय सेंट्रल बैंक
(b) फेडरल रिजर्व
(c) बैंक ऑफ इंग्लैंड
(d) बैंक ऑफ जापान
उत्तर (c)

प्रश्नः निम्नलिखित में से किसने डार्क पैटर्न की रोकथाम और विनियमन के लिए दिशानिर्देश, 2023 को अधिसूचित किया है?
(a) भारतीय रिजर्व बैंक
(b) भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड
(c) प्रसार भारती
(d) केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण
उत्तर (d)

UPSC प्रारंभिक परीक्षा वीकली करेंट अफेयर्स टेस्ट (45 प्रश्न) के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः निम्नलिखित में से किसने “गजराज सुरक्षा” नामक एक नई तकनीक की घोषणा की है?
(a) पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय
(b) भारतीय रेलवे
(c) प्रकृति संरक्षण के लिए अंतर्राष्ट्रीय संघ
(d) वर्ल्ड वाइड फंड फॉर नेचर
उत्तर (b)

प्रश्नः महिला स्वयं सहायता समूहों (SHG) को ड्रोन उपलब्ध कराने की योजना के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. यह  केंद्रीय क्षेत्र की एक योजना है।
2. इस योजना का लक्ष्य 15,000 चयनित महिला स्वयं सहायता समूहों को ड्रोन प्रदान करना है।
3. ये ड्रोन कृषि उद्देश्यों के लिए किसानों को किराये पर प्रदान किए जाएंगे।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
उत्तर (d)

प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने एम्प्लीफाई 2.0 (Amplifi 2.0) लॉन्च किया है?
(a) इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय
(b) आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय
(c) शिक्षा मंत्रालय
(d) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
उत्तर (b)

प्रश्नः किस संगठन ने “एलाइड क्लाइमेट पार्टनर्स (ACP)” प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है?
(a) अंतर्राष्ट्रीय वित्त निगम
(b) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(c) यूरोपीय सेंट्रल बैंक
(d) आर्थिक सहयोग और विकास संगठन
उत्तर (a)

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की PDFके लिए यहाँ क्लिक करें

करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं व्याख्या की पीडीएफ माह के अंत में उपलब्ध होती है। आप इसे 60 रुपये का भुगतान कर एक महीने के लिए या 600 रुपये का भुगतान कर एक साल के लिए अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं। CLICK HERE

E-Mail: [email protected]/WhatsApp: 7428811251

error: Content is protected !!