करेंट अफेयर्स टेस्ट क्विज (MCQ)-एकदिवसीय परीक्षा 2-14 जून, 2024

FOR: UPPCS, BPSC, JPSC, MPPSC, UKPPSC, RPSC, HPSC, CGPSC, NDA, CDS, SSC, RAILWAYM BANKING ETC EXAMINATIONS. (WhatsApp: 9818187354/7428811251 for monthly pdf)

प्रश्न: वैश्विक लैंगिक अंतराल सूचकांक 2024 के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. सूचकांक में भारत 129वें स्थान पर है।
2. यह सूचकांक विश्व आर्थिक मंच द्वारा जारी किया गया।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
उत्तर (c)

प्रश्न: ग्लोबल जेंडर गैप इंडेक्स 2024 में किस देश को पहला स्थान मिला?
(a) नॉर्वे
(b) स्वीडन
(c) आइसलैंड
(d) न्यूजीलैंड
उत्तर (c)

प्रश्न: G7 शिखर सम्मेलन 2024 के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. यह इटली के अपुलिया में आयोजित किया गया।
2. यह G7 का 50वां शिखर सम्मेलन था।
3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शिखर सम्मेलन में भाग लिया।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 3
(d) 1, 2 और 3
उत्तर (d)

प्रश्न: अंतर्राष्ट्रीय क्वांटम विज्ञान और प्रौद्योगिकी वर्ष के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. संयुक्त राष्ट्र ने 2025 को ‘क्वांटम विज्ञान और प्रौद्योगिकी का अंतर्राष्ट्रीय वर्ष’ के रूप में नामित किया है।
2. यह घोषणा मई 2023 में भारत द्वारा प्रस्तुत संकल्प का परिणाम है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
उत्तर (a)

प्रश्न: नागास्त्र-1 के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. यह मानव-पोर्टेबल आत्मघाती ड्रोन है।
2. इसे DRDO द्वारा विकसित किया गया है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
उत्तर (a)

प्रश्न: किस राज्य की कोसियाकुटोली तहसील का नाम बदलकर परगना श्री कैंची धाम तहसील कर दिया गया है, जो नीम करोली बाबा के कैंची धाम आश्रम के लिए प्रसिद्ध है?
(a) राजस्थान
(b) हरियाणा
(c) उत्तराखंड
(d) हिमाचल प्रदेश
उत्तर (c)

प्रश्न: पंडित राजीव तारानाथ, जिनका हाल ही में निधन हो गया, कौन थे?
(a) तबला वादक
(b) सरोद वादक
(c) संतूर वादक
(d) वायलिन वादक
उत्तर (b)

PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की PDF के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्न: मंगल ग्रह पर नए खोजे गए मुरसान क्रेटर का नाम किस राज्य के शहर के नाम पर रखा गया है?
(a) तमिलनाडु
(b) ओडिशा
(c) उत्तर प्रदेश
(d) केरल
उत्तर (c)

प्रश्न: मंगल ग्रह पर हाल ही में खोजे गए हिलसा क्रेटर का नाम किस राज्य के एक शहर के नाम पर रखा गया है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) ओडिशा
(c) मध्य प्रदेश
(d) बिहार
उत्तर (d)

प्रश्न: मंगल ग्रह पर नए खोजे गए “लाल क्रेटर” का नाम किसके नाम पर रखा गया है?
(a) किशोरी सरन लाल
(b) ब्रज बासी लाल
(c) देवेंद्र लाल
(d) आत्मा राम लाल
उत्तर (c)

प्रश्न: 2019 के बाद से भारत में बर्ड फ्लू के H9N2 स्ट्रेन से दूसरा मानव संक्रमण किस राज्य में दर्ज किया गया?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) महाराष्ट्र
(c) केरल
(d) गुजरात
उत्तर (a)

प्रश्न: WHO ने राष्ट्रीय भारतीय चिकित्सा सम्पदा संस्थान (NIIMH) को “पारंपरिक चिकित्सा में मौलिक और साहित्यिक अनुसंधान” (CC IND-177) के लिए WHO सहयोगी केंद्र के रूप में नामित किया है। राष्ट्रीय भारतीय चिकित्सा विरासत संस्थान (NIIMH) कहाँ स्थित है:
(a) अहमदाबाद
(b) कोच्चि
(c) हैदराबाद
(d) जयपुर
उत्तर (c)

प्रश्न: किस देश का पैंटानल वेटलैंड जंगल की आग के कारण चर्चा में था?
(a) चिली
(b) यूएसए
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) ब्राजील
उत्तर (d)

प्रश्न: जून 2024 में किस मंदिर के चारों द्वार भक्तों के लिए खोल दिए गए?
(a) सोमनाथ मंदिर
(b) कोणार्क मंदिर
(c) जगन्नाथ मंदिर
(d) सबरीमाला मंदिर
उत्तर (c)

प्रश्न: 2024 का कावली पुरस्कार किन तीन क्षेत्रों में दिया गया?
(a) भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित
(b) खगोल भौतिकी, नैनो विज्ञान और तंत्रिका विज्ञान
(c) कॉस्मेटोलॉजी, नैनो प्रौद्योगिकी और जैव प्रौद्योगिकी
(d) कॉस्मेटोलॉजी, पारिस्थितिकी और भूविज्ञान
उत्तर (b)

प्रश्नः हाल ही में, क्षेत्र में ग्रेट (GREAT) योजना के तहत 7 स्टार्टअप प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है?
(a) नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र
(b) तकनीकी वस्त्र क्षेत्र
(c) कृषि आधारित उद्योग
(d) शिक्षा क्षेत्र
उत्तर (b)

प्रश्नः हाल ही में, किस राज्य के बिनसर वन्यजीव अभयारण्य में जंगल की आग में चार वन विभाग के कर्मचारियों की मौत हो गई?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) ओडिशा
(c) उत्तराखंड
(d) मध्य प्रदेश
उत्तर (c)

प्रश्न: किस केंद्रीय मंत्रालय ने अनिगमित क्षेत्र उद्यमों का वार्षिक सर्वेक्षण (ASUSE) जारी किया है?
(a) वित्त मंत्रालय
(b) एमएसएमई मंत्रालय
(c) वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय
(d) सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय
उत्तर (d)

प्रश्न: एन. चंद्रबाबू नायडू के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. जून 2024 में, एन चंद्रबाबू नायडू ने चौथे कार्यकाल के लिए आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।
2. जून 2024 में, एन चंद्रबाबू नायडू ने आंध्र प्रदेश के विभाजन के बाद पहली बार राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
उत्तर (a)

प्रश्नः हाल ही में पवन कल्याण को किस राज्य का उपमुख्यमंत्री बनाया गया है?
(a) कर्नाटक
(b) तेलंगाना
(c) आंध्र प्रदेश
(d) केरल
उत्तर (c)

प्रश्न: मोहन चरण माझी के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. उन्होंने ओडिशा की पहली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।
2. वह संथाली जनजाति से हैं।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
उत्तर (c)

प्रश्न: प्रवती परिदा किस राज्य की पहली महिला उपमुख्यमंत्री बनीं हैं?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) सिक्किम
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) ओडिशा
उत्तर (d)

प्रश्न: कंटेनर पोर्ट प्रदर्शन सूचकांक 2023 (CPPI 2023) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. मुंद्रा पोर्ट शीर्ष 20 रैंकिंग में शामिल भारत का एकमात्र बंदरगाह है।
2. CPPI 2023 को अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन द्वारा जारी किया गया है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1  न ही 2
उत्तर (d)

प्रश्न: जर्नल अर्थ सिस्टम साइंस डेटा में प्रकाशित एक हालिया अध्ययन के अनुसार, कौन से देश नाइट्रस ऑक्साइड (N2O) के सबसे बड़े और दूसरे सबसे बड़े स्रोत हैं?
(a) चीन और यूएसए
(b) ब्राजील और भारत
(c) चीन और भारत
(d) यूएसए और ब्राजील
उत्तर (c)

प्रश्न: हाल ही में किस देश ने सामूहिक सुरक्षा संधि संगठन (CSTO) की सदस्यता छोड़ने की घोषणा की?
(a) बेलारूस
(b) कजाकिस्तान
(c) किर्गिस्तान,
(d) आर्मेनिया
उत्तर (d)

प्रश्न: किस देश में कैटलन एमनेस्टी कानून जून 2024 में लागू हुआ?
(a) फ्रांस
(b) कनाडा
(c) ब्राजील
(d) स्पेन
उत्तर (d)

प्रश्न: किस देश की एरियार्न टिटमस ने महिलाओं की 200 मीटर फ्रीस्टाइल तैराकी में विश्व रिकॉर्ड बनाया?
(a) कनाडा
(b) यूनाइटेड किंगडम
(c) यूएसए
(d) ऑस्ट्रेलिया
उत्तर (d)

प्रश्न: जून 2024 में किस देश के मंगफ क्षेत्र में “श्रमिक आवास” में लगी घातक आग में लगभग 45 भारतीयों की जान चली गई?
(a) कतर
(b) ओमान
(c) कुवैत
(d) यूएई
उत्तर (c)

प्रश्न: फ्रेंच ओपन महिला एकल खिताब 2024 किसने जीता?
(a) जैस्मीन पाओलिनी
(b) एम एंड्रीवा
(c) इगा स्वियाटेक
(d) सी गौफ
उत्तर (c)

प्रश्न: फ्रेंच ओपन पुरुष एकल खिताब 2024 किसने जीता?
(a) कार्लोस अल्काराज़
(b) अलेक्जेंडर ज़ेवरेव
(c) राफेल नडाल
(d) नोवाक जोकोविच
उत्तर (a)

प्रश्न: पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक (EPI)  2024 के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. यह सूचकांक UNEP द्वारा जारी किया गया।
2. स्वीडन को सर्वोच्च रैंकिंग दी गई है।
3. भारत 176वें स्थान पर है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
उत्तर (b)

 प्रश्न: घरेलू उपभोग व्यय: 2022-23 के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. मुद्रास्फीति के समायोजन के बाद ग्रामीण क्षेत्र में औसत मासिक प्रति व्यक्ति उपभोग व्यय 2022-23 में 2,008 रुपये था।
2. मुद्रास्फीति के के समायोजन के बाद शहरी क्षेत्र में औसत मासिक प्रति व्यक्ति उपभोग व्यय 2022-23 में 3,510 रुपये था।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
उत्तर (a)

प्रश्न: घरेलू उपभोग व्यय पर सर्वेक्षण के अनुसार 2022-23 में ग्रामीण भारत में खाद्य पदार्थों पर खर्च कितना था?
(a) 42.28 प्रतिशत
(b) 46.38 प्रतिशत
(c) 54.48 प्रतिशत
(d) 57.58 प्रतिशत
उत्तर (b)

प्रश्न: किस राज्य के नागी और नकटी पक्षी अभयारण्यों को रामसर आर्द्रभूमि स्थल में शामिल किया गया है?
(a) बिहार
(b) उत्तर प्रदेश
(c) ओडिशा
(d) पश्चिम बंगाल
उत्तर (a)

प्रश्न: अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2024 के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. भाजपा ने 60 सदस्यीय अरुणाचल प्रदेश विधानसभा में 46 सीटें जीतीं।
2. पेमा खांडू ने लगातार तीसरी बार अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
उत्तर (c)

PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की PDF के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्न: जून 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में निम्नलिखित में से कौन शामिल नहीं हुए?
(a) मालदीव के राष्ट्रपति
(b) श्रीलंका के राष्ट्रपति
(c) नेपाल के राष्ट्रपति
(d) बांग्लादेश की प्रधानमंत्री
उत्तर (c)

प्रश्न: आम चुनाव 2024 (18वीं लोकसभा) में मतदान प्रतिशत कितना था?
(a) 64.56%
(b) 65.79%
(c) 67.40%
(d) 68.21%
उत्तर (b)

प्रश्न: लोकसभा चुनाव 2024 के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. लक्षद्वीप में सबसे अधिक मतदान हुआ।
2. उत्तर प्रदेश में सबसे कम मतदान हुआ।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
उत्तर (a)

प्रश्न: 18वीं लोकसभा चुनाव 2024 के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प सही है?
(a) भाजपा-237, कांग्रेस-99, सपा-34
(b) भाजपा-240, कांग्रेस-99, सपा-37
(c) भाजपा-240, कांग्रेस-95, सपा-37
(d) भाजपा-243, कांग्रेस-95, सपा-35
उत्तर (b)

प्रश्न: जून 2024 में नव-नियुक्त नरेंद्र मोदी सरकार का पहला निर्णय कौन सा था?
(a) राज्यों को करों का हस्तांतरण
(b) तीन करोड़ घरों का निर्माण
(c) पीएम किसान निधि की किस्त जारी करना
(d) प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का विस्तार
उत्तर (c)

प्रश्न: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल में आयोजित किया गया।
2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह 9 जून को आयोजित किया गया।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
उत्तर (b)

प्रश्न: नए केंद्रीय मंत्रिमंडल में, निम्नलिखित में से कौन से मंत्री किसी राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री नहीं रहे हैं?
(a) जीतन राम मांझी
(b) एचडी कुमारस्वामी
(c) सर्बानंद सोनोवाल
(d) किरेन रिजिजू
उत्तर (d)

प्रश्न: भारतीय नौसेना की पहली महिला हेलीकॉप्टर पायलट कौन बनीं?
(a) अनामिका बी. राजीव
(b) सारिका उपाध्याय
(c) पूनम आचार्य
(d) धन्या के. सुरेश
उत्तर (a)

प्रश्न: जून 2024 में प्रेम सिंह तमांग ने सिक्किम के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली:
(a) पहली बार
(b) दूसरी बार
(c) तीसरी बार
(d) चौथी बार
उत्तर (b)

प्रश्न: जून 2024 में, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पाकिस्तानी नागरिक मोहम्मद आरिफ द्वारा दायर दया याचिका को खारिज कर दिया, जिसे किस मामले में मौत की सजा सुनाई गई है?
(a) भारतीय संसद पर आतंकवादी हमला
(b) लाल किले पर आतंकवादी हमला
(c) अक्षरधाम मंदिर पर आतंकवादी हमला
(d) मुंबई ट्रेन बम विस्फोट
उत्तर (b)

प्रश्न: ए.जे.टी. जॉनसिंह, जिनका हाल ही में निधन हो गया, कौन थे?
(a) अभिनेता
(b) कृषि वैज्ञानिक
(c) लेखक
(d) पर्यावरणविद्
उत्तर (d)

प्रश्न: निम्नलिखित में से किसने ‘विद्युत रक्षक -इंटरनेट ऑफ थिंग्स-सक्षम एकीकृत जनरेटर निगरानी, ​​सुरक्षा और नियंत्रण प्रणाली” लॉन्च किया है?
(a) भारतीय सेना
(b) इसरो
(c) BARC
(d) BHEL
उत्तर (a)

प्रश्न: किस कंपनी ने घोषणा की है कि उसने सेलुलर नेटवर्क पर दुनिया की पहली लाइव इमर्सिव वॉयस और ऑडियो कॉल की है?
(a) सैमसंग
(b) नोकिया
(c) एप्पल
(d) गूगल
उत्तर (b)

प्रश्न: निम्नलिखित में से किसने नया ग्रीनिंग करिकुलम गाइडेंस शुरू किया है?
(a) UNEP
(b) UNESCO
(c) विश्व बैंक
(d) IUCN
उत्तर (b)

प्रश्न: UFC लुइसविले 2024 में अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप (UFC) में फाइट जीतने वाली पहली भारतीय के रूप में किसने इतिहास रचा?
(a) बबीता सचान
(b) संगीता राठी
(c) पूजा तोमर
(d) प्रीति दहिया
उत्तर (c)

प्रश्न: डिजिटल पेमेंट्स इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म के लिए डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित करने के विभिन्न पहलुओं की जांच करने के लिए, RBI ने किसकी अध्यक्षता में एक समिति गठित की है?
(a) टी. रबी शंकर
(b) एम. राजेश्वर राव
(c) श्री ए. पी. होता
(d) एम. डी. पात्रा
उत्तर (c)

प्रश्न: हाल ही में 1970 के दशक के बाद किस देश को पहली बार संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अस्थायी सदस्य के रूप में  चुना गया है?
(a) सूडान
(b) केन्या
(c) सोमालिया
(d) बांग्लादेश
उत्तर (c)

प्रश्न: हाल ही में, निम्नलिखित में से किसने बायोफार्मास्युटिकल एलायंस लॉन्च किया है?
(a) भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और फ्रांस
(b) दक्षिण कोरिया, भारत, अमेरिका, जापान और यूरोपीय संघ
(c) भारत, दक्षिण कोरिया, जापान और फ्रांस
(d) यूरोपीय संघ, भारत, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी और अमेरिका
उत्तर (b)

प्रश्न:  प्राकृतिक संसाधन आकलन के लिए हाई-रिज़ॉल्यूशन थर्मल इन्फ्रारेड इमेजिंग सैटेलाइट (TRISHNA) मिशन किनकी संयुक्त पहल है?
(a) इसरो और JAXA की
(b) इसरो और NASA की
(c) इसरो और ESA की
(d) इसरो और CNES की
उत्तर (d)

प्रश्न: जून 2024 में, सुनीता विलियम्स किस अंतरिक्ष यान पर सवार होकर अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पहुँची?
(a) न्यू शेपर्ड
(b) क्रू ड्रैगन
 (c) सोयुज
(d) स्टारलाइनर
उत्तर (d)

प्रश्न: जनता को परेशान करने के कारण किस देश ने अगले छह महीनों में दस लाख भारतीय कौवों (इंडियन क्रो) को मारने का फैसला किया है?
(a) इंडोनेशिया
(b) केन्या
(c) चीन
(d) ऑस्ट्रेलिया
उत्तर (b)

प्रश्न: समृद्धि के लिए इंडो-पैसिफिक आर्थिक फ्रेमवर्क  (IPEF) स्वच्छ अर्थव्यवस्था निवेशक फोरम का उद्घाटन कहाँ हुआ?
(a) यूएसए
(b) सिंगापुर
(c) भारत
(d) ऑस्ट्रेलिया
उत्तर (b)

प्रश्न: कुछ पर्यावरणविदों ने किस बाघ अभयारण्य के भीतर भारत का पहला बायोस्फीयर बनाया है?
(a) बांदीपुर टाइगर रिजर्व
(b) पेरियार टाइगर रिजर्व
(c) मुदुमलाई टाइगर रिजर्व
(d) राजाजी टाइगर रिजर्व
उत्तर (d)

प्रश्न: एवियन इन्फ्लूएंजा के H5N2 स्ट्रेन से मानव की मृत्यु की पहली घटना कहाँ दर्ज की गई है?
(a) मेक्सिको
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) ब्राज़ील
(d) चीन
उत्तर (a)

प्रश्न: आम चुनाव 2024 के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. भारत ने 2024 के आम चुनावों में लोकसभा के लिए 74 महिला सांसदों को चुना है।
2. भारत ने 2019 की तुलना में 2024 के चुनाव में लोकसभा के लिए अधिक महिला सांसदों को चुना है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
उत्तर (a)

प्रश्न: जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप (JWST) ने सबसे पुरानी ज्ञात आकाशगंगा को रिकॉर्ड किया है। इस आकाशगंगा का नाम क्या है?
(a) JADES-GS-z14-0
(b) JADES-AS-z24-0
(c) JADES-PS-x24-0
(d) JADES-FS-x14-0
उत्तर (a)

प्रश्न: जून 2024 में जारी वैश्विक  विस्थापन रुझान रिपोर्ट के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. यह रिपोर्ट विश्व बैंक द्वारा जारी की गई है।
2. 2023 के अंत तक जबरन विस्थापित लोगों की संख्या रिकॉर्ड 117.3 मिलियन थी।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है / हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
उत्तर (b)

प्रश्न: किस देश में सुंध्नुक्सगिगर के नाम से जाना जाने वाला ज्वालामुखी में दिसंबर 2023 से पांचवीं बार विस्फोट हुआ है?
(a) आइसलैंड
(b) पापुआ न्यू गिनी
(c) इंडोनेशिया
(d) पेरू
उत्तर (a)

प्रश्न: कौन सा अंतरिक्ष यात्री अंतरिक्ष में कुल 1,000 दिन बिताने वाला पहला व्यक्ति बन गया?
(a) माइकल कोट्स
(b) ओलेग कोनोनेंको
(c) व्लादिमीर एन. डेझुरोव
(d) यूरी गिडज़ेंको
उत्तर (b)

प्रश्न: प्रतिष्ठित वार्षिक हिंदी साहित्य भारती पुरस्कार 2024 से किसे सम्मानित किया गया है?
(a) श्यामा मिश्रा
(b) प्रकाश होल्कर
(c) अमोल आचार्य
(d) कृष्ण प्रकाश
उत्तर (d)

प्रश्न: किस संगठन ने “महासागर की स्थिति रिपोर्ट 2024” जारी की है?
(a) UN-Water
(b) UNEP
(c) WMO
(d) UNESCO
उत्तर (d)

प्रश्नः हाल ही में किस संगठन ने कथित तौर पर ‘पंप एंड डंप’ योजना संचालित करने के लिए 11 व्यक्तियों पर 7.75 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया?
(a) RBI
(b) IRDAI
(c) PFRDA
(d) SEBI
उत्तर (d)

प्रश्न: QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 में किस भारतीय संस्थान ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया है?
(a) IIT दिल्ली
(b) IIT मद्रास
(c) IIT बॉम्बे
(d) IISc, बेंगलुरु
उत्तर (c)

प्रश्न: QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 में किस संस्थान को विश्व में सर्वश्रेष्ठ संस्थान घोषित किया गया?
(a) ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय
(b) कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय
(c) मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
(d) स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय
उत्तर (c)

प्रश्न: 2023-24 में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. भारत को 44.42 बिलियन डॉलर का FDI इक्विटी प्रवाह प्राप्त हुआ।
2. भारत को 2023-24 में मॉरीशस से सबसे अधिक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) प्राप्त हुआ।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
उत्तर (a)

प्रश्न: डॉ. हेलेन मैरी रॉबर्ट्स ने किस मुस्लिम बहुल देश में ब्रिगेडियर का पद प्राप्त करने वाली ईसाई और अल्पसंख्यक समुदाय की पहली महिला बनकर इतिहास रच दिया है?
(a) बांग्लादेश
(b) पाकिस्तान
(c) इंडोनेशिया
(d) सऊदी अरब
उत्तर (b) 

प्रश्न: हाल ही में किस संगठन ने PI-CheCK परियोजना का पहला चरण पूरा किया है?
(a) इसरो
(b) सीएसआईआर
(c) डीआरडीओ
(d) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय
उत्तर (b)

प्रश्न: निम्नलिखित में से किसने बैंक क्लिनिक लॉन्च किया है?
(a) RBI
(b) FICCI
(c) अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ
(d) नाबार्ड
उत्तर (c)

प्रश्न: चांग’ई-6 मिशन के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. यह चंद्रमा के फार साइड वाले हिस्से पर उतरा।
2. यह अपोलो क्रेटर के अंदर उतरा।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
उत्तर (c)

प्रश्न: प्रवाह सॉफ्टवेयर के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. इसे विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र द्वारा लॉन्च किया गया है।
2. इसे अंतरिक्ष स्टार्ट-अप का समर्थन करने के लिए विकसित किया गया है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा सही है / हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
उत्तर (a)

प्रश्न: हाल ही में, भारत ने किस जगह पर 46वीं अंटार्कटिक संधि परामर्श बैठक (ATCM-46) की मेजबानी की?
(a) कोच्चि
(b) नई दिल्ली
(c) गोवा
(d) चेन्नई
उत्तर (a)

प्रश्न: हाल ही में किस देश के उपराष्ट्रपति सौलोस क्लॉस चिलिमा की विमान दुर्घटना में मृत्यु हो गई?
(a) रवांडा
(b) नाइजीरिया
(c) मलावी
(d) आर्मेनिया
उत्तर (c)

प्रश्न: 2023 में ब्रिक्स विस्तार के बाद जून 2024 में पहली मंत्रिस्तरीय बैठक कहाँ आयोजित की गई?
(a) चीन
(b) रूस
(c) भारत
(d) दक्षिण अफ्रीका
उत्तर (b)

प्रश्न: जापान-भारत समुद्री अभ्यास 2024 (JIMEX 24) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. यह JIMEX का आठवां संस्करण था।
2. यह गोवा में आयोजित किया गया।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
उत्तर (a)

प्रश्न: WSIS+20 (विश्व सूचना समाज शिखर सम्मेलन) फोरम का उच्च स्तरीय कार्यक्रम 2024 कहाँ आयोजित किया गया?
(a) दुबई
(b) पेरिस
(c) नैरोबी
(d) जिनेवा
उत्तर (d)

प्रश्न: दूसरे अग्रिम अनुमान के अनुसार, 2023-24 में देश में बागवानी उत्पादन कितना होने का अनुमान है?
(a) लगभग 322.33 मिलियन टन
(b) लगभग 342.56 मिलियन टन
(c) लगभग 352.23 मिलियन टन
(d) लगभग 372.77 मिलियन टन
उत्तर (c)

प्रश्न: विश्व मात्स्यिकी और जलीय कृषि की स्थिति 2024 के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. यह रिपोर्ट UN-FAO द्वारा जारी की गई।
2. रिपोर्ट के अनुसार, 2022 में मनुष्यों द्वारा पकड़े गए जलीय जानवरों की शीर्ष 10 प्रजातियों में कतला भी शामिल थी।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
उत्तर (c)

प्रश्न: चौधरी रामोजी राव, जिनका हाल ही में निधन हो गया, किस क्षेत्र से संबंधित थे?
(a) अंतरिक्ष विज्ञान
(b) मीडिया
(c) स्वास्थ्य क्षेत्र
(d) कृषि
उत्तर (b)

ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। पूरे 30 दिनों का प्रश्न एक PDF में व्याख्या सहित: 60 रुपये (ONE MONTH), एक साल के लिए SUBSCRIPTION: 600 रुपये (PDF for 12 months ). Pay directly to 9818187354 (Google Pay or Paytm or Phone pe) and WHATAPP to 9818187354/7428811251 (E-Mail: [email protected]). ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES

PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की PDFके लिए यहाँ क्लिक करें

error: Content is protected !!