करेंट अफेयर्स टेस्ट क्विज (MCQ)-एकदिवसीय परीक्षा 19 सितंबर, 2024

FOR: UPPCS, BPSC, JPSC, MPPSC, UKPPSC, RPSC, HPSC, CGPSC, NDA, CDS, SSC, RAILWAY, BANKING ETC EXAMINATIONS. (WhatsApp: 9818187354/7428811251 for monthly pdf)

प्रश्न: ‘श्वेत क्रांति 2.0’ के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. इसका उद्देश्य महिला किसानों को सशक्त बनाना है।
2. इसका उद्देश्य सहकारी समितियों के नेतृत्व में दूध की खरीद को वर्तमान 660 लाख लीटर प्रतिदिन से बढ़ाकर 1,000 लाख लीटर करना है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
उत्तर (c)

प्रश्न: पर्यटन व्यापार मेला IFTM टॉप रेसा 2024 कहाँ आयोजित किया गया?
(a) पेरिस
(b) बर्लिन
(c) मैड्रिड
(d) दुबई
उत्तर (a)

प्रश्न: नेक्स्ट जनरेशन लॉन्च व्हीकल (NGLV) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. इसे पृथ्वी की निचली कक्षा में 100 टन की अधिकतम पेलोड क्षमता स्थापित करने के लिए डिज़ाइन किया जाएगा।
2. इसमें एक पुन: उपयोग वाला पहला चरण भी शामिल होगा।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
उत्तर (b)

प्रश्न: एनएचएस ब्लड एंड ट्रांसप्लांट (NHSBT) वैज्ञानिकों के नेतृत्व में अनुसंधान दल ने किस नए रक्त समूह की खोज की है?
(a) MAL
(b) BAL
(c) TAL
(d) SAL
उत्तर (a)

प्रश्न: हाल ही में स्वीकृत चंद्रयान-4 मिशन के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. यह चंद्रमा पर सफलतापूर्वक उतरने के बाद पृथ्वी पर वापस आएगा।
2. यह चंद्रमा के नमूने एकत्र करेगा।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
उत्तर (c)

प्रश्न: भारत के वीनस ऑर्बिटर मिशन (VOM) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. VOM शुक्र की सतह पर उतरने का प्रयास करेगा।
2. इस मिशन को मार्च 2028 तक लॉन्च करने का लक्ष्य रखा गया है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
उत्तर (b)

प्रश्न: भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन (BAS) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. यह गगनयान कार्यक्रम का विस्तार है।
2. इसमें 2035 तक एक भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन बनाने की परिकल्पना की गई है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
उत्तर (c)

प्रश्न: संशोधित पीएम-आशा योजना के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अधिसूचित दलहन, तिलहन की खरीद इन अधिसूचित फसलों के राष्ट्रीय उत्पादन के 25% पर होगी।
2. बाजार मूल्य पर दालों की खरीद उपभोक्ता मामले विभाग (DOCA) द्वारा की जाएगी।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
Ans (c)  

प्रश्न: वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (FATF) ने अपनी पारस्परिक मूल्यांकन रिपोर्ट में भारत को किस श्रेणी में रखा है?
(a) एनहांस्ड फॉलो अप
(b) रेगुलर फॉलो अप
(c) ग्रे सूची श्रेणी
(d) काली सूची श्रेणी
उत्तर (b)

प्रश्न: एशिया की सबसे बड़ी नगरपालिका ठोस अपशिष्ट-आधारित सुविधा प्रतिदिन 17,000 किलोग्राम बायो-सीएनजी का उत्पादन कर रही है। यह कहाँ स्थित है?
(a) इंदौर
(b) मैसूर
(c) अहमदाबाद
(d) कोच्चि
उत्तर (a)

PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की कम्पाईल्ड PDF के लिए यहाँ क्लिक करें

ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। पूरे 30 दिनों का प्रश्न एक PDF में व्याख्या सहित: 60 रुपये (ONE MONTH), एक साल के लिए SUBSCRIPTION: 600 रुपये (PDF for 12 months ). Pay directly to 9818187354 (Google Pay or Paytm or Phone pe) and WHATAPP to 9818187354/7428811251 (E-Mail: [email protected]). ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES

error: Content is protected !!