करेंट अफेयर्स टेस्ट क्विज (MCQ)-एकदिवसीय परीक्षा 19 & 20 जनवरी 2025

FOR: UPPCS, BPSC, JPSC, MPPSC, UKPPSC, RPSC, HPSC, CGPSC, NDA, CDS, SSC, RAILWAY, BANKING ETC EXAMINATIONS. (WhatsApp: 9818187354/7428811251 for monthly pdf)

  प्रश्न: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. 27वां अंतर्राष्ट्रीय ग्लास कांग्रेस (ICG), 2025 कोलकाता में आयोजित किया गया।
2. जनवरी 2025 में, भारत ने पहली बार अंतर्राष्ट्रीय ग्लास कांग्रेस (ICG) की मेज़बानी की।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर: (a)

प्रश्न: मिशन SCOT के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. मिशन SCOT दुनिया का पहला व्यावसायिक अंतरिक्ष स्थिति जागरूकता (SSA) उपग्रह है।
2. इसे ISRO द्वारा प्रक्षेपित किया गया है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर: (a)

प्रश्न: वैश्विक जोखिम रिपोर्ट 2025 किस संस्था ने जारी की गई है?
(a) विश्व बैंक
(b) IMF
(c) विश्व आर्थिक मंच
(d) नव विकास बैंक
उत्तर: (c)

प्रश्न: खो-खो वर्ल्ड कप 2025 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. भारतीय महिला खो-खो टीम ने नेपाल को हराकर 2025 का खिताब जीता।
2. भारतीय पुरुष खो-खो टीम ने बांग्लादेश को हराकर 2025 का खिताब जीता।
3. पहला खो-खो वर्ल्ड कप 2025 हैदराबाद में आयोजित हुआ।
उपर्युक्त से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
उत्तर: (a)

 प्रश्न: एंटिटी लॉकर के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. इसे केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा लॉन्च किया गया है।
2. इसे व्यवसायों/संगठनों के दस्तावेजों के सत्यापन के लिए लॉन्च किया गया है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर: (b)

प्रश्न: एक्सरसाइज ला पेरूज़ 2025 के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. यह भारत और फ्रांस के बीच एक संयुक्त नौसैनिक अभ्यास था।
2. इसे अरब सागर में आयोजित किया गया।
उपर्युक्त से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर: (d)

प्रश्न: जनवरी 2025 में, मॉडल रेजिलिएंट विलेज की आधारशिला सिल/सुनानी में रखी गई। यह स्थान किस राज्य में है?
(a) ओडिशा
(b) उत्तराखंड
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) महाराष्ट्र
उत्तर: (c)

प्रश्न: त्राजन 155 मिमी टोव्ड आर्टिलरी गन सिस्टम के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:
1. इसे भारत और फ्रांस द्वारा संयुक्त रूप से विकसित किया गया है।
2. आर्मेनिया ने इसे भारत से खरीदने का निर्णय लिया है।
इनमें से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर: (c)

प्रश्न: हाल ही में कॉफी पर आई एक रिपोर्ट के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. भारत अब विश्व में चौथा सबसे बड़ा कॉफी उत्पादक देश बन गया है।
2. भारत कॉफी का निर्यात नहीं करता।
उपर्युक्त से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर: (d)

प्रश्न: नेशनल ब्रॉडबैंड मिशन (NBM) 2.0 के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. इसे केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय द्वारा लॉन्च किया गया है।
2. NBM 2.0 का मुख्य उद्देश्य देश के शेष 1.7 लाख गांवों को जोड़ना है।
उपर्युक्त से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर: (b)

प्रश्न: जनवरी 2025 में, किस देश ने अपना पहला स्वदेशी प्रेक्षण उपग्रह PRSC-EO1 लॉन्च किया?
(a) फिलीपींस
(b) पोलैंड
(c) उत्तर कोरिया
(d) पाकिस्तान
उत्तर: (d)

PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की कम्पाईल्ड PDF के लिए यहाँ क्लिक करें

ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। पूरे 30 दिनों का प्रश्न एक PDF में व्याख्या सहित: 60 रुपये (ONE MONTH), एक साल के लिए SUBSCRIPTION: 600 रुपये (PDF for 12 months ). Pay directly to 9818187354 (Google Pay or Paytm or Phone pe) and WHATAPP to 9818187354/7428811251 (E-Mail: [email protected]). ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES

error: Content is protected !!