करेंट अफेयर्स टेस्ट क्विज (MCQ)-एकदिवसीय परीक्षा- 18 & 19 फरवरी 2024
प्रश्नः ‘निर्देशक की सर्वश्रेष्ठ डेब्यू फिल्म के लिए इंदिरा गांधी पुरस्कार’ का नाम क्या रखा गया है?
(a) निर्देशक की सर्वश्रेष्ठ डेब्यू राष्ट्रीय फिल्म
(b) निर्देशक की सर्वश्रेष्ठ डेब्यू फिल्म
(c) निर्देशक की सर्वश्रेष्ठ डेब्यू फिल्म के लिए भारत पुरस्कार
(d) निर्देशक की सर्वश्रेष्ठ डेब्यू फिल्म के लिए लता मंगेशकर पुरस्कार
उत्तर (b)
प्रश्नः दादा साहब फाल्के पुरस्कार की पुरस्कार राशि 10 लाख रुपये से बढ़ाकर कितनी कर दी गई है?
(a) 12 लाख रुपये
(b) 15 लाख रुपये
(c) 20 लाख रुपये
(d) 25 लाख रुपये
उत्तर (b)
प्रश्नः भारत सरकार ने भारतीय खाद्य निगम (FCI) की अधिकृत पूंजी 10,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर कितनी कर दी है?
(a) 15,000 करोड़ रुपये
(b) 21,000 करोड़ रुपये
(c) 25,000 करोड़ रुपये
(d) 28,000 करोड़ रुपये
उत्तर (b)
UPSC प्रारंभिक परीक्षा वीकली करेंट अफेयर्स टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः फरवरी 2024 में किस देश में ब्यूबोनिक प्लेग के मानव संक्रमण की पुष्टि हुई?
(a) फ्रांस
(b) स्पेन
(c) यूएसए
(d) यूनाइटेड किंगडम
उत्तर (c)
प्रश्नः मिलन अभ्यास का 12वां संस्करण कहां आयोजित हुआ?
(a) गोवा
(b) विशाखापत्तनम
(c) चेन्नई
(d) कोच्चि
उत्तर (b)
प्रश्नः भारत ने टेस्ट क्रिकेट में रनों के लिहाज से अपनी सबसे बड़ी जीत किस देश के खिलाफ दर्ज की?
(a) इंग्लैंड
(b) दक्षिण अफ्रीका
(c) अफगानिस्तान
(d) न्यूजीलैंड
उत्तर (a)
UPSC प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा डेली करेंट अफेयर्स टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः भारतीय बैडमिंटन महिला टीम ने किसे हराकर पहली बार एशिया टीम चैंपियनशिप का खिताब जीता है?
(a) मलेशिया
(b) सिंगापुर
(c) चीन
(d) थाईलैंड
उत्तर (d)
प्रश्नः पंडारम भूमि पर हालिया विवाद किस संदर्भ में खबरों में था?
(a) उत्तराखंड
(b) तमिलनाडु
(c) लक्षद्वीप
(d) गोवा
उत्तर (c)
प्रश्नः स्टेट ऑफ इंडियाज डिजिटल इकोनॉमी रिपोर्ट, 2024 के अनुसार, भारत हैः
(a) दुनिया का सबसे बड़ा डिजिटलीकृत देश
(b) दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा डिजिटलीकृत देश
(c) दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा डिजिटलीकृत देश
(d) दुनिया का चौथा सबसे बड़ा डिजिटलीकृत देश
उत्तर (c)
प्रश्नः प्रवासी प्रजातियों और वन्यजीवों के संरक्षण पर कन्वेंशन (CMS) का COP14 कहां आयोजित किया गया?
(a) समरकंद
(b) अहमदाबाद
(c) काठमांडू
(d) लंदन
उत्तर (a)
ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। पूरे 30 दिनों का प्रश्न एक PDF में व्याख्या सहित: 60 रुपये (ONE MONTH), एक साल के लिए SUBSCRIPTION: 600 रुपये (PDF for 12 months ). Pay directly to 9818187354 (Google Pay or Paytm or Phone pe) and WHATAPP to 9818187354/7428811251 (E-Mail: [email protected]). ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES
PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की PDFके लिए यहाँ क्लिक करें