करेंट अफेयर्स टेस्ट क्विज (MCQ)-एकदिवसीय परीक्षा-17 जनवरी 2024
ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। पूरे 30 दिनों का प्रश्न एक PDF में व्याख्या सहित: 60 रुपये (ONE MONTH), एक साल के लिए SUBSCRIPTION: 600 रुपये (PDF for 12 months ). Pay directly to 9818187354 (Google Pay or Paytm or Phone pe) and WHATAPP to 9818187354/7428811251 (E-Mail: [email protected]). ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES
प्रश्नः ईरान ने पाकिस्तानी क्षेत्र में हवाई हमले के दौरान निम्नलिखित में से किस समूह को निशाना बनाया?
(a) जैश अल-अदल
(b) हुती
(c) बलूचिस्तान लिबरेशन फ्रंट
(d) अल कायदा
उत्तर (a)
प्रश्नः भारत के पहले ग्राफीन केंद्र “इंडिया इनोवेशन सेंटर फॉर ग्राफीन (IICG)” का उद्घाटन किस शहर में किया गया?
(a) कोच्चि
(b) हैदराबाद
(c) बेंगलुरु
(d) चेन्नई
उत्तर (a)
प्रश्नः हाल ही में निम्नलिखित में से किस संगठन ने प्वाइंट ऑफ प्रेजेंस (PoP) विनियम 2023 को अधिसूचित किया?
(a) RBI
(b) SEBI
(c) TRAI
(d) PFRDA
उत्तर (d)
UPSC प्रारंभिक परीक्षा वीकली करेंट अफेयर्स टेस्ट (45 प्रश्न) के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः जनवरी 2024 में पक्के पागा हॉर्नबिल फेस्टिवल (PPHF) का 9वां संस्करण किस राज्य में आयोजित किया गया?
(a) नागालैंड
(b) मिजोरम
(c) मेघालय
(d) अरुणाचल प्रदेश
उत्तर (d)
प्रश्नः ग्लोबल फायरपावर रैंकिंग 2024 में भारत की रैंकिंग क्या है?
(a) तीसरी
(b) चौथी
(c) पांचवीं
(d) छठी
उत्तर (b)
प्रश्नः शिक्षा की वार्षिक स्थिति रिपोर्ट (ASER) 2023, जिसका शीर्षक ‘बियॉन्ड बेसिक्स’ है, किसके द्वारा जारी की गई?
(a) केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय
(b) सीबीएसई
(c) नीति आयोग
(d) प्रथम
उत्तर (d)
UPSC प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा डेली करेंट अफेयर्स टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः जनवरी 2024 में निम्नलिखित में से किस संगठन ने अपना पहला जापानी येन ग्रीन बांड जारी किया?
(a) REC
(b) NTPC
(c) SBI
(d) IREDA
उत्तर (a)
प्रश्नः हाल ही में शोधकर्ताओं को किस राज्य के वडनगर में 800 ईसा पूर्व पुरानी मानव बस्ती के प्रमाण मिले हैं?
(a) हरियाणा
(b) उत्तर प्रदेश
(c) गुजरात
(d) ओडिशा
उत्तर (c)
प्रश्नः ग्लोबल कोऑपरेशन बैरोमीटर 2024 रिपोर्ट किसके द्वारा जारी की गई?
(a) विश्व बैंक
(b) ओईसीडी
(c) विश्व आर्थिक मंच
(d) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
उत्तर (c)
PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की PDFके लिए यहाँ क्लिक करें
करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं व्याख्या की पीडीएफ माह के अंत में उपलब्ध होती है। आप इसे 60 रुपये का भुगतान कर एक महीने के लिए या 600 रुपये का भुगतान कर एक साल के लिए अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं। Pay directly to 9818187354 (Google Pay or Paytm or Phone pe) and WHATAPP to 9818187354/7428811251 (E-Mail: [email protected]). ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। CLICK HERE
E-Mail: [email protected]/WhatsApp: 7428811251