करेंट अफेयर्स टेस्ट क्विज (MCQ)-एकदिवसीय परीक्षा 17 अगस्त, 2024

FOR: UPPCS, BPSC, JPSC, MPPSC, UKPPSC, RPSC, HPSC, CGPSC, NDA, CDS, SSC, RAILWAY, BANKING ETC EXAMINATIONS. (WhatsApp: 9818187354/7428811251 for monthly pdf)

प्रश्न: हाल ही में लॉन्च किया गया कृषि-डीएसएस (Krishi-DSS) क्या है?
(a) यह भारत में कृषि के इतिहास को प्रदर्शित करने वाला एक संग्रहालय है।
(b) यह पीएम-किसान सम्मान निधि योजना के लिए AI  चैटबॉट है।
(c) यह कृषि क्षेत्र के लिए एक भू-स्थानिक प्लेटफार्म है।
(d) यह विशेष रूप से कृषि सेवाओं के लिए लॉन्च किया गया एक नया उपग्रह है।
उत्तर (c)

प्रश्न: किस संगठन ने “बहुआयामी भेद्यता सूचकांक” (MVI) जारी किया है?
(a) विश्व बैंक
(b) विश्व आर्थिक मंच
(c) संयुक्त राष्ट्र महासभा
(d) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
उत्तर (c)

प्रश्न: अगस्त 2024 में निम्नलिखित में से किस रेशम (सिल्क) को ओको-टेक्स प्रमाणन प्राप्त हुआ?
(a) मुगा सिल्क
(b) भागलपुरी सिल्क
(c) मलबरी सिल्क
(d) एरी सिल्क
उत्तर (d)

प्रश्न: राम नारायण अग्रवाल, जिनका हाल ही में निधन हो गया, को अक्सर किस रूप में जाना जाता है?
(a) अग्नि मिसाइल के जनक
(b) पृथ्वी मिसाइल के जनक
(c) भारत की वायु रक्षा प्रणाली के जनक
(d) अर्जुन टैंक के जनक
उत्तर (a)

प्रश्न: किस केंद्रीय मंत्रालय ने हाल ही में आधिकारिक तौर पर ग्रीन टग ट्रांजिशन प्रोग्राम (GTTP) के लिए  SOP लॉन्च किया?
(a) पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय
(b) वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय
(c) जल शक्ति मंत्रालय
(d) पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय
उत्तर (d)

प्रश्न: हाल ही में, दुनिया का सबसे पुराना चंद्र-सौर कैलेंडर किस देश के गोबेकली टेपे (Gobekli Tepe) में खोजा गया है?
(a) सीरिया
(b) ईरान
(c) मेक्सिको
(d) तुर्की
उत्तर (d)

प्रश्न: 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में निम्नलिखित में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार किसे दिया गया?
(a) ऊंचाई
(b) कांतारा
(c) आट्टम
(d) कच्छ एक्सप्रेस
उत्तर (c)

प्रश्न: 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही नहीं है?
(a) सर्वश्रेष्ठ अभिनेता: ऋषभ शेट्टी
(b) सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री: नित्या मेनन और मानसी पारेख
(c) सर्वश्रेष्ठ निर्देशन: सूरज बड़जात्या
(d) सर्वश्रेष्ठ नॉन-फीचर फिल्म: रंगा विभोग
उत्तर (d)

प्रश्न: अफ्रीकी महाद्वीप के बाहर किसी व्यक्ति में एमपॉक्स क्लेड Ib स्ट्रेन की पुष्टि करने वाला पहला देश कौन सा है?
(a) स्पेन
(b) चीन
(c) यूनाइटेड किंगडम
(d) स्वीडन
उत्तर (d)

प्रश्न: किस देश ने 17 अगस्त, 2024 को अपनी नई राजधानी नुसंतारा में पहली बार स्वतंत्रता समारोह मनाया?
(a) कंबोडिया
(b) थाईलैंड
(c) इंडोनेशिया
(d) मलेशिया
उत्तर (c)

प्रश्न: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के हालिया आदेश के अनुसार, ड्यूटी के दौरान स्वास्थ्य देखभाल कर्मी के खिलाफ किसी भी तरह की हिंसा की स्थिति में, संस्थान का प्रमुख अधिकतम कितने समय के भीतर संस्थागत एफआईआर दर्ज करने के लिए जिम्मेदार होगा?
(a) दो घंटे
(b) चार घंटे
(c) छह घंटे
(d) दस घंटे
उत्तर (c)

PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की कम्पाईल्ड PDF के लिए यहाँ क्लिक करें

ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। पूरे 30 दिनों का प्रश्न एक PDF में व्याख्या सहित: 60 रुपये (ONE MONTH), एक साल के लिए SUBSCRIPTION: 600 रुपये (PDF for 12 months ). Pay directly to 9818187354 (Google Pay or Paytm or Phone pe) and WHATAPP to 9818187354/7428811251 (E-Mail: [email protected]). ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES

error: Content is protected !!