करेंट अफेयर्स टेस्ट क्विज (MCQ)-एकदिवसीय परीक्षा-15 & 16 दिसंबर, 2023
ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। पूरे 30 दिनों का प्रश्न एक PDF में व्याख्या सहित: 55 रुपये (ONE MONTH), एक साल के लिए SUBSCRIPTION: 600 रुपये (PDF+ DAILY EXPLANAITON VIEW ON GIVEN LINK). WhatsApp: 7428811251 (E-Mail: [email protected]). ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES
GS TIMES मासिक करेंट अफेयर्स (OBJECTIVE) क्विज व्याख्या सहित PDF DOWNLOAD करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः डीआरडीओ ने किस जगह से ऑटोनॉमस फ्लाइंग विंग टेक्नोलॉजी डिमॉन्स्ट्रेटर का सफलतापूर्वक उड़ान परीक्षण किया है?
(a) चित्रदुर्ग, कर्नाटक
(b) चांदीपुर, ओडिशा
(c) जयपुर, राजस्थान
(d) अंबाला, हरियाणा
उत्तर (a)
प्रश्नः टैक्स इंस्पेक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स द्वारा किस देश में शुरू किए गए एक कार्यक्रम के लिए भारत को भागीदार प्रशासन के रूप में चुना गया है?
(a) बारबाडोस
(b) सूरीनाम
(c) सेंट लूसिया
(d) एंटीगुआ और बारबुडा
उत्तर (c)
प्रश्नः हाल ही में भारतीय नौसेना ने आईएनएस तरमुगली का जलावतरण किया। यह है:
(a) एक अटैक सबमरीन
(b) एक लैंडिंग शिप टैंक
(c) एक फास्ट अटैक क्राफ्ट
(d) एक निर्देशित मिसाइल विध्वंसक
उत्तर (c)
UPSC प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा डेली करेंट अफेयर्स टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः मनुष्यों द्वारा याक को पालतू बनाए जाने का अब तक का सबसे पुराना रिकॉर्ड बंग्गा में पाया गया है, जो एक बस्ती है:
(a) अरुणाचल प्रदेश में
(b) लद्दाख में
(c) जम्मू और कश्मीर में
(d) तिब्बत में
उत्तर (d)
प्रश्नः भजन लाल शर्मा ने किस राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली?
(a) मध्य प्रदेश
(b) छत्तीसगढ़
(c) राजस्थान
(d) हिमाचल प्रदेश
उत्तर (c)
प्रश्नः भारत की सबसे तेज सोलर-इलेक्ट्रिक बोट का क्या नाम है?
(a) डोरैडो
(b) सैल्मन
(c) ब्लैक मार्लिन
(d) बाराकुडा
उत्तर (d)
UPSC प्रारंभिक परीक्षा वीकली करेंट अफेयर्स टेस्ट (45 प्रश्न) के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः निम्नलिखित में से किसने भारत का पहला पूर्ण-स्टैक कृत्रिम बुद्धिमत्ता समाधान “कृत्रिम” लॉन्च किया है?
(a) इंफोसिस
(b)ओला
(c) रिलायंस जियो
(d) टीसीएस
उत्तर (b)
प्रश्नः भारत सरकार के अनुसार वर्तमान में भारत में ऊर्जा बास्केट में प्राकृतिक गैस की हिस्सेदारी कितनी है?
(a) 3.9%
(b) 6.7%
(c) 10.1%
(d) 13.6%
उत्तर (b)
प्रश्नः राज्यसभा ने 13 दिसंबर, 2023 को किस राज्य में सम्मक्का सरक्का केंद्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए केंद्रीय विश्वविद्यालय (संशोधन), विधेयक, 2023 पारित किया?
(a) कर्नाटक
(b) ओडिशा
(c) आंध्र प्रदेश
(d) तेलंगाना
उत्तर (d)
प्रश्नः दिसंबर 2023 में किस देश के सुल्तान हैथम बिन तारिक भारत की तीन दिवसीय यात्रा पर आये थे?
(a) यूएई
(b) कतर
(c) कुवैत
(d) ओमान
उत्तर (d)
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की PDFके लिए यहाँ क्लिक करें
करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं व्याख्या की पीडीएफ माह के अंत में उपलब्ध होती है। आप इसे 60 रुपये का भुगतान कर एक महीने के लिए या 600 रुपये का भुगतान कर एक साल के लिए अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं। CLICK HERE
E-Mail: [email protected]/WhatsApp: 7428811251